अटल पेंशन योजना 2024 Atal Pension Yojana: केंद्र सरकार द्वारा देश के सभी वर्ग के नागरिकों के लिए कल्याण हेतु समय-समय पर कई तरह योजनाएं चलाई जाती हैं। ऐसी ही एक योजना की शुरुआत सरकार द्वारा राज्य के असंगठित क्षेत्रों में कार्यरत नागरिकों को वृद्धावस्था में पेंशन की सुविधा प्रदान करने के लक्ष्य से वर्ष 2015 में अटल पेंशन योजना (APY) के नाम से की गई थी।
इस योजना के तहत सरकार देश के सभी 60 वर्ष या इससे अधिक आयु के वृद्धि नागरिकों को प्रतिमाह 1000 रूपये से लेकर 5000 रूपये पेंशन के रूप में मिलेगी, जिससे रिटायरमेंट के बाद उन्हें अपने आर्थिक खर्चों के लिए किसी पर आश्रित नहीं रहना पडेगा। ऐसे में Atal Pension Yojana का लाभ प्राप्त करने के लिए 18 से 40 वर्ष की आयु से नागरिक योजना में आवेदन कर सकते हैं, ऐसे सभी नागरिकों को रिटारयमेंट के बाद पेंशन का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।
ऐसे में अगर आप भी अटल पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए योजना की पूरी जानकारी जैसे अटल पेंशन योजना क्या है ? योजान में आवेदन के लाभ, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानना चाहते हैं तो योजना से संबंधित सभी जानकारी आप हमारे लेख के माध्यम से जान सकेंगे।
अटल पेंशन योजना 2024
देश के वृद्धा नागरिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा अटल पेंशन योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के माध्यम देश के असंगठित क्षेत्रों में कार्यरत नागरिकों को रिटारयमेंट के बाद पेंशन की सुविधा प्रदान की जाती है, यह सुविधा लाभार्थी को 60 साल की उम्र में उसके द्वारा योजना में दिए गए योगदान के आधार पर 1000 से 5000 रूपये प्रतिमाह गारंटीड पेंशन के रूप में दी जाती है, इस धनराशि का चयन लाभार्थी स्वयं से कर सकता है। एपीवाई के अंतर्गत यदि व्यक्ति की किसी कारणवर्ष मृत्यु हो जाती है तो पेंशन का लाभ उसके नॉमिनी को दिया जाता है।
आपको बता दें अटल पेंशन योजना का संचालन पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (PFRDA) द्वारा किया जाता है। योजना के अंतर्गत 18 से 40 वर्ष के युवा आवेदन कर सकते हैं, यदि आवेदक 18 वर्ष की आयु में योजना से जुड़ते हैं तो उन्हें इसमें प्रतिमाह 210 रूपये और यदि 40 वर्ष की आयु में योजना से जुड़ने पर प्रतिमाह 297 रूपये से लेकर 1454 रूपये तक की धनराशि जमा करवानी होगी, ऐसा करने पर रिटायरमेंट के बाद पेंशन का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा, APY के अंतर्गत पांच वर्षों में कुल 2.23 करोड़ लोग योजना से जुड़ चुके हैं और अभी तक लाभार्थियों को कुल संख्या 2 करोड़ 23 लाख से अधिक हो चुकी है। एपीवाई के अंतर्गत आवेदन के लिए आवेदक अपने नजदीकी डाक घर या बैंक शाखा के माध्यम से आवेदन कर योजना में शामिल हो सकते हैं।
योजना का नाम | अटल पेंशन योजना (APY) |
शुरुआत की गई | केंद्र सरकार द्वारा |
शुरुआत करने की तिथि | 1 जून, 2015 |
वर्ष | 2024 |
लाभार्थी | देश के वृद्धा नागरिक |
उद्देश्य | वृद्ध नागरिकों को सामाजिक सुरक्षा देने के लिए पेंशन सहायता प्रदान करना |
योजना श्रेणी | राज्य सरकारी योजना |
आधिकारिक वेबसाइट | www.npscra.nsdl.co.in |
अटल पेंशन योजना का उद्देश्य
APY को आरम्भ करने का मुख्य उद्देश्य देश के असंगठित क्षेत्रों में कार्य कर रहे नागरिकों को वृद्धावस्था में पेंशन की सुविधा प्रदान करना है, इससे जहाँ देश के संगठित क्षेत्रों के नागरिक जिन्हे रिटार्यमेंट के बाद जीवन यापन के लिए पेंशन का लाभ प्राप्त होता है उसी तरह असंगठित क्षेत्र में कार्यरत नागरिकों को भी योजना में निर्धारित समय तक निवेश करने पर पेंशन का लाभ मिल सकेगा। इससे ऐसे सभी नागरिकों के पास वृद्धावस्था में पेंशन का स्रोत बना रहेगा और वह अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति बिना दूसरों पर निर्भर रहे पूरी कर सकेंगे।
इस पेंशन योजना के तहत वृद्ध नागरिकों को रिटायरमेंट के बाद प्रतिमाह पेंशन का लाभ मिलता रहेगा, जो उन्हें एक तरह की सामाजिक सुरक्षा प्रदान करेगा। इससे देश में वृद्धा नागरिकों के साथ उनके परिवार द्वारा किए जाने वाले बुरे व्यवहार को रोकने के लिए और उन्हें आर्थिक एवं सामजिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य के पेंशन का लाभ दिया जाता है, जिससे वह भी अपना जीवन यापन बिना किसी आर्थिक समस्या या निराश्रित होकर कर सकेंगे।
Atal Pension Yojana 2024 की विशेष्ताएं
- Atal Pension Yojana की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा देश के नागरिकों को वृद्धावस्था में पेंशन का लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से की गई है।
- इस योजना के अंतर्गत असंगठित क्षेत्र में कार्य कर रहे 18 से 40 वर्ष के नागरिक आवेदन कर याजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
- योजना में लाभार्थी को नियमित रूप से भुगतान करने पर रिटायमेंट के बाद 1000 से 5000 रूपये पेंशन प्रतिमाह मिलनी शुरू हो जाएगी।
- अटल पेंशन योजना के तहत अगर आवेदक की मृत्यु किसी कारणवर्ष हो जाती है तो उनके जीवनसाथ और अगर जीवनसाथी ही है तो उनके बच्चों को पेंशन का लाभ दिया जाएगा।
- आवेदक अपने नजदीकी बैंक शाखा या पोस्ट ऑफिस के माध्यम से योजना में पंजीकरण कर सकते हैं।
- योजान के अंतर्गत आवेदक को कम से कम 20 वर्षों तक निवेश करना होगा।
- आवेदक चाहे तो योजना में किस्त काटने की राशि को बदल सकते हैं, इसके लिए आवेदक चाहे तो हर महीने, तिमाही या छमाही के आधार पर भी अपनी सुविधानुसार राशि का भुगतान कर सकते हैं।
- अटल पेंशन योजना की खास बात यह है की इसमें अगर कोई नागरिक लंबी या गंभीर बिमारी की चलते अपने इलाज के लिए पैसे निकालना चाहता है, तो वह 60 वर्ष से पहले ही पैसे विड्रॉल कर सकता है लेकिन इस पर उन्हें उसमे मिलने वाला ब्याज नहीं दिया जाता।
- आवेदक द्वारा योजना में दिए जाने वाले अंशदान के साथ सरकार की तरफ से भी उसे उसका 50% या 1000 रूपये का सहयोग दिया जाता है।
- योजना के अंतर्गत धनराशि निर्धारित समय पर जमा नहीं करने पर 6 महीने बाद व्यक्ति का अकाउंट डिफॉल्टर मानकर उसे फ्रीज कर दिया जाता है, वहीं एक साल तक अकाउंट कुछ समय के लिए डिएक्टिवेट और 2 साल बाद उसे पूरी तरह बंद कर दिया जाता है।
APY 2024 योजना के लाभ
APY योजना के तहत आवेदक को मिलने वाले लाभ की जानकरी इस प्रकार है।
- अटल पेंशन योजना के तहत आवेदक लाभार्थी को 60 साल के बाद प्रतिमाह पेंशन का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।
- इस योजान के तहत आवेदक द्वारा जमा की गई राशि पर इनकम टैक्स नहीं लगता, उन्हें इनकम टैक्स के सेक्शन 80 CCD (1B) के अंतर्गत टैक्स पर छूट मिलती है।
- योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक घर बैठे ही ऑफिसियल वेबसाइट से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर उसे भरकर बैंक शाखा में जमा करा सकते हैं।
- पेंशन योजना का लाभ आवेदक मोबाइल ऐप के माध्यम से भी ले सकते हैं।
- लाभार्थी को 1000 से 5000 रूपये तक की पेंशन रिटायमेंट के बाद मिलनी शुरू हो जाएगी, जिसका चयन वह खुद से कर सकेंगे।
- योजना में यदि लाभार्थी की 60 वर्ष से पहले या इसके बाद मृत्यु हो जाती है तो उसके बाद उसके जीवनसाथी जो जीवनभर पेंशन मिलती रहेगी।
- लाभार्थी के बाद उसके नॉमिनी को योजना के तहत मिलने वाली राशि 1 लाख 70 हजार से 8 लाख 50 हजार रूपये तक हो सकती है।
- इस योजना में जल्दी शुरुआत करने पर आवेदक को कम राशि का अंशदान करना होता है, इससे उनपर अधिक बोझ भी नहीं बढ़ता और अच्छी खासी पेंशन बन जाती है।
- अटल पेंशन योजान के तहत दी जाने वाली पेंशन से वृद्धा नागरिकों को सामाजिक व आर्थिक सुरक्षा मिल सकेगी।
- देश के सभी असंगठित क्षेत्र के नागरिक भी पेंशन का लाभ प्राप्त कर वृद्धावस्था में बिना किसी समस्या के अपना जीवन यापन कर सकेंगे और उन्हें अपने खर्चों के लिए दूसरों पर निर्भर नहीं रहना पडेगा।
अटल पेंशन योजना में आवेदन हेतु पात्रता
अटल पेंशन योजना में आवेदन के लिए आवेदक को इसकी निर्धारित पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा, जिसके बाद ही उन्हें योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा।
- योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार भारतीय निवासी होने चाहिए।
- असंगठित क्षेत्रों में कार्यरत कर्मचारी योजना में आवेदन के पात्र होंगे।
- 18 से 40 वर्ष की आयु के नागरिक योजना में आवेदन के पात्र होंगे।
- यदि आवेदक किसी सरकारी कार्यालय या अन्य संगठित क्षेत्र में कार्यरत है तो वह अटल पेंशन योजना में आवेदन के पात्र नहीं होंगे।
- आवेदन के लिए आवेदक के आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र जैसे सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक है।
- आवेदक का बैंक में खाता होना चाहिए, जो उनके आधार कार्ड से लिंक हो।
APY में कौन नहीं खुलवा सकते खाता
अटल पेंशन योजना के अंतर्गत ऐसे नागरिक जो पहले से किसी अन्य सामाजिक सुरक्षा योजना का लाभ या सह-समन्वय प्राप्त कर रहे हैं वह योजना का लाभ नहीं उठा सकेंगे, जिनकी जानकारी निमानुसार है।
- कर्मचारी भविष्य निधि और विविध प्रावधान अधिनियम 1952
- सीमन्स प्रोविडेंट फंड एक्ट, 1996
- कोयल खान भविष्य निधि और विविध प्रावधान अधिनियम 1948
- असम चाय बागान भविष्य निधि और विविध प्रावधान 1955
- जम्मू कश्मीर कर्मचारी भविष्य न निधि और विविध प्रावधान 1961
- कोई अन्य वैधानिक सामाजिक सुरक्षा योजना
Atal Pension Yojana के दस्तावेज
योजना में आवेदन के लिए आवेदक के पास कुछ महत्तवपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक हैं, जिनके माध्यम से वह योजना में आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे, ऐसे सभी दस्तावेजों की जानकारी इस प्रकार है।
- आवेदक का आधारकार्ड
- पहचान पत्र (पैनकार्ड)
- निवास प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- परिवार का आय प्रमाण पत्र
- श्रमिक प्रमाण पत्र
- बैंक खाता पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
APY अकाउंट डिफॉल्ट होने पर निर्धारित शुल्क/पेनल्टी
योजना के अंतर्गत यदि आवेदक समय पर अकाउंट में निर्धारित राशि का भुगतान नहीं करते हैं, तो उन्हें राशि के साथ पेनल्टी शुल्क का भुगतान करना होगा, जो इस प्रकार है।
- 100 रूपये महीना निवेश करने वाले को 1 रूपये शुल्क का भुगतान
- 101 से 500 रूपये महीना निवेश करने वाले को 2 रूपये शुल्क का भुगतान
- 101 से 1000 रूपये महीना निवेश करने वाले को 3 रूपये शुल्क का भुगतान
- 1001 रूपये महीना निवेश करने वाले को 10 रूपये शुल्क का भुगतान
अटल पेंशन योजना 2024 आवेदन प्रक्रिया
अटल पेंशन योजना के तहत पेंशन का लाभ प्राप्त करने के लिए योजना में आवेदन की प्रक्रिया आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।
- योजना में आवेदन के लिए सबसे पहले आपको जिस बैंक में आपका खाता है वहां जाना होगा, यदि आपका बैंक में अभी तक कोई खाता नहीं है, तो जरूर खुलवा लें।
- अब आपको बैंक से अटल पेंशन योजना में आवेदन के लिए आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा।
- इसके बाद आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारी जैसे आपका नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर और बैंक डिटेल आदि ध्यानपूर्वक भर लें।
- अब फॉर्म में मांगे गए सभी दस्तावेजों को उसके साथ अटैच करके उसकी अच्छे से जांच कर लें।
- इसके बाद फॉर्म को बैंक में ही जमा करवा दें।
- इस तरह अटल पेंशन योजना में आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
- आप चाहे तो अपना आवेदन बैंक के अलावा पोस्ट ऑफिस भी करवा सकते हैं, इसके लिए आपका वहां सेविंग अकाउंट होना चाहिए।
Also Read: झारखंड में राशन कार्ड बनवाने के लिए क्या करना होता है?
APY ऑनलाइन फॉर्म डाउनलोड प्रक्रिया
आप चाहे तो अटल पेंशन योजना में आवेदन के लिए आवेदन फॉर्म इसकी ऑफिसियल वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं, इसके लिए आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- आवेदन फॉर्म डाउनलोड के लिए NSDL की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
- अब होम पेज पर आपको Atal Pension Yojana (APY) के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब अगले पेज में Form के ऑप्शन पर क्लिक करके आप APY Subscribe Registration Form के विकल्प पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर अटल पेंशन योजना आवेदन फॉर्म का पीडीएफ खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ आप फॉर्म को डाउनलोड कर इसका प्रिंटआउट अपने पास निकालकर सुरक्षित रख लें।
- इस तरह आप आवेदन फॉर्म डाउनलोड करके उसे भरकर बैंक में जमा करवा सकते हैं।
कंट्रीब्यूशन चार्ट ऐसे करें डाउनलोड
APY योजना में कंट्रीब्यूशन चार्ट डाउनलोड करने के लिए आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- इसके लिए सबसे पहले आप योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
- अब होम पेज पर आपको अटल पेंशन योजना कंट्रीब्यूशन चार्ट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर APY सब्सक्राइबर कंट्रीब्यूशन चार्ट खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ से आप इस चार्ट को डाउनलोड कर सकेंगे।
APY हेतु PRAN कार्ड का स्टेटस ऐसे करें चेक
पोर्टल पर अपने PRAN कार्ड का स्टेटस चेक करने के लिए आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- इसके लिए सबसे पहले एनएसडीएल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
- अब होम पेज पर आपको Track PRAN Card Status (NPS Regular) के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद नए पेज में आपको तीन विकल्प “New Registered PRAN, Re-issued PRAN और Re-issued Password/T-PIN” दिखाई देंगे।
- यहाँ आपको अपने अनुसार दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प का चयन करना होगा।
- इसके बाद PRAN और इसकी जानकारी को दर्ज कर दें।
- अब दिए गए कैप्चा कोड को भरकर Submit के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- जिसके बाद आपके PRAN कार्ड स्टेट्स से संबंधित जानकारी आपकी स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगी।
- इस तरह आप अपने PRAN कार्ड का स्टेटस चेक कर सकेंगे।
APY में किए गए अंशदान की डिटेल जाने
योजना में किए गए भुगतान की सूचना आवक को उनके पंजीकृत मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से प्राप्त हो जाती हैं, ऐसे में आप चाहें तो इसके अलावा मोबाइल पर इसकी एप्लीकेशन ही इनस्टॉल करके इस एप्लीकेशन से अपने मोबाइल में पिछले 5 भुगतान राशि की सभी किस्तें देख सकते हैं। ऐसे में अगर आप यह जानना चाहते हैं तो अभी तक आपने कितना लेनदेन किया है और कितनी किस्तें भरी हैं तो जिसकी जानकारी आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।
- इसके लिए सबसे पहले आप एनएसडीएल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
- अब होम पेज पर आपको अटल पेंशन योजना के अंतर्गत लॉगिन करना होगा।
- लॉगिन के लिए आपको e-PRAN नंबर और बचत खाते का नंबर संबंधित जानकारी देनी होगी।
- अगर आपके पास PRAN नंबर नहीं है, तो ऐसे में आप अपने नाम, खाता नंबर या जन्म तिथि के आधार पर भी लॉगिन कर सकते हैं।
- PRAN नंबर पर्मानेंट रेटारयेमेंट अकाउंट नंबर है।
- अब आप के बाद अपने अंशदान से संबंधित सभी जानकारी देख आसानी से देख सकते हैं।
Also Read: झारखण्ड राज्य में फसल राहत योजना से कैसे लाभ लें?
पेंशन राशि को अपग्रेड या डाउनग्रेड प्रक्रिया
APY के अंतर्गत अंशदान लाभार्थी अंशदान के दौरान अपनी पेंशन को अपग्रेड या डाउनग्रेड भी कर सकते हैं, यानी अगर वह चाहें तो मिलने वाली पेंशन राशि को बढ़ा या जरुरत के हिसाब से कम भी कर सकते हैं, ऐसा वह वर्ष में एक ही बार कर सकते हैं। इसके लिए पेंशन अपग्रेड या डाउनग्रेड के लिए आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ होम पेज पर आपको Atal Pension Yojana पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद अगले पेज में Forms के विकल्प पर क्लिक कर दें।
- अब आप Subscriber maintenance पर क्लिक करें।
- इसके बाद अगले विकल्पों में से आप forms to upgrade downgrade pension amount under APY के विकल्प पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ से फॉर्म का प्रिंट निकालकर इस आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक भर दें।
- अब फॉर्म में मांगे गए सभी दस्तावेजों को अटैच करके संबंधित बैंक/एपीवाई-एसपी शाखा में जमा कर दें।
- इस तरह आपकी पेंशन राशि को अपग्रेड या डाउनग्रेड करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
APY और NPS लाइट ऐप ऐसे करें डाउनलोड
योजना में आवेदन के लिए आप APY और NPS लाइट ऐप को डाउनलोड कर आवेदन की सकेंग, इसके लिए आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- मोबाइल ऐप डाउनलोड के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर ओपन करें।
- अब आपको APY and NPS Lite टाइप करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने APY और NPS लाइट ऐप खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ आपको इनस्टॉल पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके मोबाइल में ऐप डाउनलोड हो जाएगा, जिसे आप लॉगिन करके उपयोग कर सकेंगे।
अटल पेंशन योजना 2024 से जुड़े प्रश्न/उत्तर
APY योजना में आवेदक को कितनी राशि प्रतिमाह निवेश करनी होती है ?
APY योजना में आवेदक को 18 वर्ष की आयु में योजना से जुड़ने पर प्रतिमाह 210 रूपये और यदि 40 वर्ष की आयु में प्रतिमाह 297 रूपये से लेकर 1454 रूपये तक की धनराशि जमा करवानी होगी।
अटल पेंशन योजना के क्या लाभ हैं ?
इस योजना के तहत लाभार्थी को रिटायमेंट के बाद पेंशन प्रतिमाह 1000 से 5000 रूपये तक पेंशन का लाभ दिया जाता है, इसके साथ व्यक्ति की मृत्यु होने पर उसके जीवनसाथी या बच्चों को पेंशन क लाभ मिलता है, इसके अलावा आवेदक को राशि जमा करने पर इनकम टैक्स के सेक्शन 80 CCD (1B) के अंतर्गत टैक्स पर छूट मिलती है।
योजना में कौन-कौन आवेदन के पात्र हैं ?
योजना में आवेदक को भारतीय निवासी हैं और असंगठित क्षेत्र में कार्यरत हैं वह योजना में आवेदन के पात्र होंगे।