केंद्र सरकार समय-समय पर नई योजनाओं की शुरुआत कर देश के आर्थिक रूप से कमजोर एवं जरूरतमंद वर्ग के नागरिकों के जीवन में सुधार के लिए कई प्रयास करती रहती है। ऐसी ही एक योजना की शुरुआत मोदी सरकार द्वारा देश के शादीशुदा जोड़ों को लाभांवित करने के लिए खासतौर पर शुरू की गई है, इस स्कीम की शुरुआत पीएम वय वंदना योजना के नाम से की गई है, PMVVY एक सोशल सिक्योरिटी प्लान है जिसके अंतर्गत निर्धारित समय तक निवेश करने पर शादीशुदा लोगों को 18500 रूपये का फायदा मिलेगा। ऐसे में यदि आप भी हर महीने कमाई का एक बेहतर विकल्प प्राप्त करना चाहते हैं, तो यह स्कीम आपके लिए बेहद ही फायदेमंद साबित हो सकती है, ऐसे में चलिए जानते हैं PMMVVY में आवेदन के लिए इसके लाभ, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया से संबंधित सभी जानकारी।
पीएम वय वंदना योजना क्या है?
पीएम वय वंदना योजना केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई एक बीमा पॉलिसी-सह-पेंशन योजना है, जो वरिष्ठ नागरिकों को भविष्य में सुरक्षा प्रदान करती है। इस योजना का संचालन भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) द्वारा किया जा रहा है, PMVVY के अंतर्गत शादीशुदा जोड़ा निर्धारित समय तक निवेश करके अपने दाम्पत्य जीवन को सुरक्षित बना सकते हैं। इसके लिए योजना के अंतर्गत अधिकतम 15 लाख रूपये तक का निवेश किया जा सकता है, योजना में पहले केवल 7.5 लाख रूपये तक का ही निवेश किया जा सकता था, जिसे बाद में बढ़ाकर 15 लाख रूपये कर दिया गया। पीएम वय वंदना योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस या बैंक में जाकर अपना खाता खुलवा सकते हैं, इसके लिए यदि आप योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आप 30 अप्रैल तक योजना में आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
योजना का नाम | पीएम वय वंदना योजना (PMVVY) |
शुरू की गई | प्रधानमंत्री जी द्वारा |
वर्तमान वर्ष | 2024 |
आवेदन माध्यम | ऑफलाइन प्रक्रिया |
श्रेणी | केंद्र सरकारी योजना |
लाभार्थी | देश के सभी नागरिक |
Also Read- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से क्या फायदा होगा
पीएम वय वंदना योजना के लाभ
PMVVY के अंतर्गत नागरिकों को मिलने वाले लाभ की जानकारी कुछ इस प्रकार है।
- पीएम वय वंदना योजना के माध्यम से शादीशुदा लोग निर्धारित समय तक निवेश करके भविष्य में पेंशन का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
- PMVVY एक सामाजिक सुरक्षा योजना, जिसके अंतर्गत आवेदक वार्षिक, त्रैमासिक या मासिक पेंशन देने का प्रावधान है।
- योजना के अंतर्गत आवेदक को 10 साल की अवधि तक निवेश करना होता है, जिसके बाद आपको सालाना या मासिक पेंशन दी जाती है।
- PM Vay Vandana Yojana में निवेश करने पर लाभार्थियों को 7.40 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ मिलता है।
- इस योजना में लाभार्थियों को 1,000 से लेकर 9,250 रूपये प्रतिमाह तक का फायदा मिल सकता है।
- योजना के अंतर्गत यदि पति-पत्नी दोनों ही खाता खुलवाते हैं तो उन्हें 9250 रूपये के आधार पर 18500 रूपये का पूरा लाभ मिलेगा, यानी आप दोगुना पेंशन का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
- केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए गए इस प्लान के अंतर्गत वरिष्ठ नागरीकों को अन्य योजना की तुलना अधिक ब्याज दर प्राप्त होता है।
PM Vay Vandana Yojana हेतु पात्रता
योजना में आवेदन के लिए आवेदक को इसकी निर्धारित पात्रताओं को पूरा करना होगा, जिनकी जानकारी कुछ इस प्रकार है।
- PMVVY के अंतर्गत आवेदन के लिए आवेदक भारतीय नागरिक होने चाहिए।
- योजना में शादीशुदा जोड़ा यानी पति-पत्नी दोनों ही खुलवा सकते हैं।
- ऐसे लोग जिनकी आयु 60 वर्ष या इससे अधिक है आवेदन के पात्र होंगे।
आवश्यक दस्तावेज
PMVVY में आवेदन के लिए आवेदक के पास कुछ महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक हैं, जिनकी जानकारी कुछ इस प्रकार है।
- आवेदक का आधार कार्ड
- पैनकार्ड
- वोटर आईडी
- बैंक की पासबुक
- चालू मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
Also Read- प्रधानमंत्री उज्जवला योजना फ्री गैस कनेक्शन कैसे ले सकते हैं
PMVVY में ऐसे करें आवेदन
पीएम वय वंदना योजना में आवेदन के लिए आवेदक ऑफलाइन माध्यम से आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं, इसके लिए आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले आवेदक अपने नजदीकी बैंक या पोस्ट ऑफिस में सभी दस्तावेजों को लेकर जाएं।
- यहाँ आपको पीएम वय वंदना योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को दर्ज करें।
- सारी जानकारी भरकर फॉर्म में मांगे गए सभी दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच कर लें।
- अब आखिर में फॉर्म की जांच करके इसे बैंक या पोस्ट ऑफिस में ही जमा करवा दें।
- इस तरह आपकी योजना में आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
योजना में आवेदन करने पर क्या लाभ प्राप्त होंगे?
योजना में आवेदन करने पर लाभार्थी को वार्षिक, त्रैमासिक या मासिक पेंशन देने का प्रावधान है, जिसके तहत लाभार्थियों को 1,000 से लेकर 9,250 रूपये प्रतिमाह तक का फायदा मिल सकता है।
PMVVY के तहत निवेश कर पर कितना फीसदी ब्याज प्रदान किया जाता है?
निवेश करने पर 7.40 फीसदी की दर से ब्याज प्रदान किया जाता है।
योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए इसमें आवेदन की क्या प्रक्रिया है?
इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक बैंक शाखा या पोस्ट ऑफिस में अपना अकाउंट खुलवा सकते हैं।