Poonawalla Fincorp Personal Loan: सिर्फ पैन और आधार कार्ड से लेलो 30 लाख तक का पर्सनल लोन, ₹0 Foreclosure Charges के साथ

Photo of author

Reported by Shiv Nagar

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

Poonawalla Fincorp Personal Loan: पूनावाला फिनकॉर्प लिमिटेड एक पूनावाला ग्रुप नॉन-बैंकिंग कंपनी है, जिसे पहले Magma Fincorp के नाम से जाना जाता था। ये फर्म ग्राहकों को उनकी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए विभिन्न प्रकार के लोन ऑफर करता है, इनमे बिजनेस लोन, पर्सनल लोन, होम लोन, प्रोफेशनल लोन आदि शामिल है। इन्ही लोन सुविधाओं में से आज हम बात करने जा रहे हैं Poonawalla Fincorp Personal Loan की, इस लोन के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है, आप घर बैठे ही अपने पैन और आधार कार्ड के जरिए पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इसके साथ ही फर्म द्वारा पूनावाला फिनकॉर्प एप्लीकेशन की भी सुविधा दी गई है, इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर में वर्ष 2022 में लांच किया गया था आप चाहें तो एप्लीकेशन डाउनलोड करके भी लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

ऐसे में अगर आपको भी अर्जेंट पैसों की जरूरत है और बैंक से लोन मिलने में समय लग रहा है तो आप किस तरह पूनावाला फिनकॉर्प पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकेंगे, इस लोन के लिए आपको किन पात्रता और दस्तावेजों की जरूरत होगी इससे संबंधित सभी जानकारी आप हमारे लेख के माध्यम से जान सकेंगे।

Poonawalla Fincorp Personal Loan: पैन और आधार कार्ड से लेलो 30 लाख तक का पर्सनल लोन, ₹0 Foreclosure Charges के साथ

पूनावाला फिनकॉर्प पर्सनल लोन

पूनावाला फिनकॉर्प ग्राहकों को विभिन्न प्रकार के पर्सनल लोन ऑफर करता हैं जिसका उपयोग ग्राहक अपनी वित्तीय जरूरतों जैसे मेडिकल एमरजेंसी, ट्रेवल आदि खर्चों को पूरा करने के लिए कर सकते हैं। Poonawalla Fincorp Personal Loan के लिए ब्याज दरें 9.99% प्रतिवर्ष से शुरू होती है इस लोन के तहत कंपनी ग्राहकों को पैन और आधार कार्ड जैसे जरुरी दस्तावेजों को जमा करने पर 30 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन 1 से 5 वर्ष की भुगतान अवधि के लिए प्रदान करती है। हालांकि इस पर्सनल लोन की ब्याज दरें आवेदक के क्रेडिट स्कोर, मासिक आय, नियोक्ता की प्रोफइल, नौकरी प्रोफाइल आदि कारकों के आधार पर अलग-अलग हो सकती है।

Poonawalla Fincorp Personal Loan के प्रकार

यह फर्म ग्राहकों की जरूरत अनुसार उन्हें विभिन्न प्रकार के पर्सनल लोन ऑफर करता है, जिनकी जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • डॉक्टरों के लिए पर्सनल लोन – यह लोन डॉक्टरों के लिए खासतौर पर दिया जाने वाला पर्सनल लोन है, जिसके तहत कंपनी ग्राहक को 30 लाख रूपये का लोन 5 वर्ष की भुगतान अवधि के लिए प्रदान करती है। इस लोन का उपयोग ग्राहक अपनी व्याकगतिगत जरूरत जैसे क्लिनिक के विस्तार, घर के रेनोवेशन, बच्चों की शिक्षा आदि के लिए कर सकते हैं।
  • सरकारी कर्मचारियों के लिए पर्सनल लोन – यह लोन सरकारी कर्मचारी अपनी व्यक्तिगत जरूरत जैसे ट्रेवल, मेडिकल इमरजेंसी आदि को पूरा करने के लिए ले सकते हैं, इसके तहत 30 लाख रूपये का लोन 5 वर्ष की भुगतान अवधि के लिए प्रदान किया जाता है।
  • नौकरीपेशा कर्मचारियों के लिए पर्सनल लोन – इस लोन को नौकरीपेशा कर्मचारी अपनी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए ले सकते हैं, इसके तहत 30 लाख रूपये का लोन 5 वर्ष की भुगतान अवधि के लिए प्रदान किया जाता है।
  • मेडिकल इमरजेंसी के लिए पर्सनल लोन – यह लोन ग्राहक मेडिकल इमरजेंसी पड़ने पर ले सकते हैं, इसके तहत 30 लाख रूपये का लोन 5 वर्ष की भुगतान अवधि के लिए प्रदान किया जाता है।
  • महिलाओं के लिए पर्सनल लोन – इस लोन का इस्तेमाल महिलाएं शिक्षा, मेडिकल इमरजेंसी, शादी के खर्च या किसी अन्य जरूरत को पूरा करने के लिए किया जा सकता है, महिलाओं के लिए पर्सनल लोन के तहत 30 लाख रूपये का लोन 5 वर्ष की अवधि के लिए प्रदान करती है।
  • शादी के लिए पर्सनल लोन – शादी संबंधी खर्चों को पूरा करने के लिए कंपनी 30 लाख रूपये का लोन 5 वर्ष की अवधि के लिए प्रदान करती है।
  • चार्टर्ड अकाउंटेंट के लिए पर्सनल लोन – यह लोन चार्टर्ड अकाउंटेंट अपनी व्यक्तिगत जरूरतों को पूरा करने के लिए ले सकते हैं, इस लोन के तहत 30 लाख रूपये का लोन 5 वर्ष की भुगतान अवधि के लिए प्रदान किया जाता है।

ये इंस्टिट्यूट भी दे रहा अच्छा लोन –सिर्फ 76 रुपये की EMI पर लो 25 हजार से 15 लाख का तत्काल पर्सनल लोन

Poonawalla Fincorp Personal Loan की योग्यता

इस लोन के लिए आवेदक को इसकी निर्धारित योग्यताओं को पूरा करना होगा, जिसके बाद ही वह पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकेंगे, ऐसी सभी योग्यताओं की जानकारी निम्नलिखित है।

  • पूनावाला फिनकॉर्प लिमिटेड पर्सनल लोन के लिए आवेदक भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  • इस लोन के लिए केंद्र/ राज्य सरकार, पीएसयू, बहुराष्ट्रीय कंपनियों, लिस्टेड /नॉन-लिस्टेड पब्लिक लिमिटेड कंपनियों, प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों, एलएलपी स्कूल और कॉलेजों में फुलटाइम जॉब करने वाले आवेदक आवेदन कर सकते हैं।
  • लोन के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 22 वर्ष और लोन मैच्योरिटी के समय अधिकतम आयु 58 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदनकर्ता की मासिक आय 20000 रूपये होनी चाहिए।
  • लोन के लिए आवेदनकर्ता को न्यूनतम एक साल का कार्य अनुभव होना चाहिए, जिसमे मौजूदा कंपनी में दो महीने से काम कर रहे हैं।

30 लाख तक का लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज

पूनावाला फिनकॉर्प पर्सनल लोन के लिए आवेदक के पास कुछ महत्तपूर्ण दस्तावेज होने जरुरी है, ऐसे सभी दस्तावेजों की जानकारी निम्नलिखित है।

  • केवाईसी दस्तावेज (आधार कार्ड, पैनकार्ड, वोटर आईडी)
  • एड्रेस प्रूफ (पासपोर्ट, बिजली बिल, रेंट एग्रीमेंट, अन्य यूटिलिटी बिल)
  • रोजगार प्रमाण (आधिकारिक ईमेल आईडी कंफर्मेशन/ कर्मचारी का आईडी कार्ड (अगर आधिकारिक मेल आईडी कंफर्मेशन नहीं है)
  • आय प्रमाण (नवीन सैलरी स्लिप)
  • बैंक स्टेटेमेंट (पिछले तीन महीने की सैलरी क्रेडिट दिखाता हुआ बैंक स्टेटमेंट)

बिज़नेस शुरू करने ले लिए लोन देख रहे तो इसे पढ़े – 30 लाख के लोन पर 35% की माफ़ी, जानें कैसे मिलेगा ये कम ब्याज वाला सरकारी लोन?

Poonawalla Fincorp 30 Lakh Rupees Personal Loan Application Process

पूनावाला फिनकॉर्प पर्सनल लोन के लिए आवेदक यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

  • इसके लिए सबसे पहले आप पूनावाला फिनकॉर्प की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब होम पेज पर आपको वेबसाइट में Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब एप्लीकेशन में मांगी गई सभी जानकारी भरकर अपना केवाईसी करें।
  • इसके बाद फॉर्म में सभी जरुरी दस्तावेजों को अपलोड करें।
  • जानकारी भरने के बाद फॉर्म को सबमिट कर दें।
  • जिसके बाद आपके द्वारा दर्ज जानकारी को वेरिफाई किया जाएगा।
  • वेरिफिकेशन होने के बाद यदि आप पर्सनल लोन के लिए पात्र जाते हैं, तो आपका लोन अप्रूव हो जाएगा और लोन राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

Poonawalla Fincorp Personal Loan फीस और चार्जेस

  • प्रोसेसिंग फीस- लोन राशि का 2% तक
  • प्रीपेमेंट फीस– शून्य
  • फोरक्लोजर फीस– शून्य
  • पार्ट-प्रीपेमेंट फीस- शून्य
  • लेट पेमेंट फीस– 2% प्रतिमाह
About the author

Shiv Nagar

Leave a Comment