How to Take 1GB Data Loan in Airtel 4G? जानें पूरी प्रक्रिया

Photo of author

Reported by Praveen Singh

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

How to Take 1GB Data Loan in Airtel 4G? एयरटेल अपने ग्राहकों को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए कई प्रकार की सर्विसेज ऑफर करता है। इन्ही सर्विस की लिस्ट में एक नाम एयरटेल डेटा लोन सर्विस का भी है। सामान्य रिचार्ज पैक में डेली 1 से 3 जीबी तक का डेटा मिलता है। आजकल आदमी के बहुत से काम टेक्नोलॉजी की मदद से बहुत ही आसानी से हो जाते हैं। इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल आप बिना डेटा के नहीं कर सकते हैं। कभी कभी आपका डेली डेटा पैक दिन में ही समाप्त हो जाता है। ऐसे में एयरटेल अपने ग्राहकों को इमरजेंसी में डेटा लोन की सेवा प्रदान करता हैं जिससे आप बिना किसी रूकावट के अपने ऑनलाइन काम को पूरा कर सकें।

एयरटेल का कोई भी ग्राहक एक नंबर डायल करके अथवा Airtel Thanks App की मदद से बहुत ही आसानी से डेटा लोन ले सकता है। आइये जानते हैं एयरटेल में 1GB का 4G डेटा लोन कैसे लेते हैं? और इस सर्विस के लिए कितना चार्ज देना पड़ेगा ? साथ में यह भी जानते हैं कि एयरटेल के कौन कौन से ग्राहक डेटा लोन लेने हेतु पात्र हैं? अतः आप सभी से अनुरोध है कि इस सर्विस के बारे में पूरी जानकारी के लिए हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

How to Take 1GB Data Loan in Airtel 4G? जानें पूरी प्रक्रिया

एयरटेल डेटा लोन सर्विस

अगर आप अपना कोई कोई जरुरी काम कर रहे हो और अचानक से आपका मोबाइल डेटा खत्म हो जाये और आपके आस-पास कोई हॉटस्पॉट देने वाला भी न हो तो आप क्या करेंगे? ऐसे में एयरटेल की एडवांस डेटा लोन सर्विस आपके बहुत काम आ सकती है। इसके माध्यम से आप तत्काल 1 GB का 4G डेटा लोन ले सकते हैं। यह डेटा 2 दिन के लिए वैलिड होता है उसके बाद स्वतः ही लैप्स हो जाता है। इसके लिए आपको तत्काल कोई भी सर्विस चार्ज नहीं देना पड़ेगा। डेटा लोन का पैसा अगले रिचार्ज के बाद आपके अकाउंट बैलेंस से काट लिया जाता है। एयरटेल की यह सर्विस आपके इमरजेंसी में डेटा की जरुरत को पूरा करने का सबसे अच्छा विकल्प है।

Also Read- Aadhaar Card से 10000 का लोन कैसे मिलेगा

कौन ले सकता है Airtel Data Loan?

एयरटेल डेटा लोन की सेवा केवल अपने ग्राहकों को ही उपलब्ध कराता है। नीचे दी गई 3 पात्रता शर्तों को पूरा करने वाले ग्राहकों को ही एयरटेल डेटा लोन सर्विस का लाभ मिल सकता है।

  • आपका एयरटेल नंबर Active होना चाहिए।
  • आप जिस एयरटेल नंबर पर डेटा लोन लेना चाहते हैं उस नंबर पर न्यूनतम 3 महीने से एयरटेल नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहें हो। अर्थात एयरटेल के 3 माह से पुराने नंबर पर डेटा लोन मिल सकता है।
  • आपके एयरटेल नंबर कोई भी पुराना Outstanding बैलेंस बकाया नहीं होना चाहिए। अर्थात अगर आपने पहले कोई डेटा लोन या टॉकटाइम लोन लिया हो हो उसका पैसा बकाया नहीं होना चाहिए।

डेटा लोन सर्विस का चार्ज

एयरटेल डेटा लोन की सेवा का लाभ उठाने के लिए आपको तत्काल किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं देना होना है। एयरटेल आपके अगले रिचार्ज में मिलने वाले अकाउंट बैलेंस से इस सर्विस का पैसा स्वतः ही काट लेता है।

Data Loan कैसे लें

एयरटेल के नंबर पर एडवांस डेटा लोन लेने के लिए आपको 3 विकल्प मिलते हैं जिसकी मदद से बहुत ही आसानी से 1 जीबी 4G डेटा का लोन ले सकते हैं। आइये इन तीनों तरीके के बारे में विस्तार से जानते हैं। इस सर्विस के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप एयरटेल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।

USSD कोड द्वारा

एयरटेल डेटा लोन के लिए USSD सबसे सरल तरीका है जिसकी मदद से आप तत्काल डेटा लोन की सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। USSD कोड के माध्यम से अपने एयरटेल नंबर पर एक जीबी का 4G डेटा लोन लेने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें।

  • अपने फ़ोन के Dialer को ओपन करें।
  • USSD कोड *141*567# को डायल करें और Response का इंतजार करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर नेटवर्क चुनने का विकल्प आएगा जिसमें 4G के विकल्प को चुनें।
  • अब आपके अकाउंट में 1 GB का डेटा क्रेडिट कर दिया जायेगा।

Also Read- मुझे 50000 का लोन चाहिए* Kaise Milega Jane?

कॉल द्वारा

आप इसके हेल्पलाइन पर कॉल करके भी डेटा लोन ले सकते हैं। इसके लिए आपको 52141 पर कॉल करना होगा और IVR में दिए गए निर्देशों का पालन करके आप बहुत ही आसानी से 1GB का 4G डेटा लोन ले सकते हैं।

एयरटेल ऐप द्वारा

  • सबसे पहले प्लेस्टोर से Airtel Thanks App को डाउनलोड करें।
  • अपने एयरटेल मोबाइल नंबर से ऐप पर रजिस्टर करें।
  • ऐप पर Services के विकल्प पर क्लिक करें।
  • Choose Services की लिस्ट में Advance Internet के लिंक पर क्लिक करें। अब दिए गए निर्देश का पालन करें।
Advance Internet
  • आप को बता दें कि वर्तमान में एयरटेल ने डेटा लोन की सर्विस को बंद (Discontinue) कर दिया है।
About the author

Praveen Singh

नमस्कार दोस्तों! मेरा नाम प्रवीण कुमार सिंह है और मै इस वेबसाइट का एडमिन और लेखक हूँ। मैंने 2011 में अपना बी.एड पूरा करने के बाद से ही ऑनलाइन लेखन का काम शुरू कर दिया था, और इस वेबसाइट का बनाने का उद्देश्य भी मेरा यही था कि मैं अपने लेखन से उन सभी लोगो की मदद कर सकूँ जो इंटरनेट पर कुछ जानकारी लेने आते हैं।

Leave a Comment