Kotak Mahindra Bank RD Rate: हर महीने 1000 रुपये की RD करने पर मिल रहा इतना ब्याज, देंखें

Photo of author

Reported by Shiv Nagar

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

कोटक महिंद्रा बैंक जो देश का तीसरा सबसे बड़ा निजी बैंक है, इसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है। यह बैंक अपने ग्राहकों को कई तरह की बैंकिंग सेवाएं प्रदान करता है। बैंक में ग्राहक बचत के लिए सेविंग अकाउंट, आवर्ती जमा (RD) या एफडी करवाना एक बेहतर विकल्प मानते हैं आपको बता दें कोटक महिंद्रा बैंक की आवर्ती जमा एक लाभकारी बचत योजना है जिसमें आपको प्रचलित ब्याज दरों पर अच्छा खासा रिटर्न प्राप्त होता है।

ऐसे में यदि आप भी कोटक महिंद्रा बैंक के ग्राहक हैं और बैंक में आरडी की ब्याज दरों के बारे में जानना चाहते हैं तो इस लेख के माध्यम से हम आपको Kotak Mahindra Bank RD Rate से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे, इसके लिए आप लेख को पूरा अवश्य पढ़ें।

Kotak Mahindra Bank RD Rate
Kotak Mahindra Bank RD Rate

Kotak Mahindra Bank RD Rate

जैसा की हमने बताया की कोटक महिंद्रा बैंक ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उन्हें कई तरह की सेवाओं के साथ-साथ RD यानी (Recurring Deposit) योजना का भी लाभ प्रदान करता है, आरडी के लिए बैंक आपको आरडी खाते के साथ मासिक क़िस्त राशि प्रदान करने के अलावा अवधि चुनने की भी अनुमति देता है। जिसके बाद अवधि पूरी हो जाने पर आपको कुल जमा और कुल ब्याज को मिलाकर गारंटीड रिटर्न मिलता है। इसके लिए आप कोटक महिंद्रा बैंक में 1000 रुपये में आरडी खुलवा सकते हैं। बैंक अपने ग्राहकों को 6 महीने से लेकर 10 साल तक के निवेश की पेशकश करता है, जिसके लिए बैंक ग्राहकों को 7.20 फीसदी तक ब्याज ऑफर करता है।

कोटक महिंद्रा बैंक RD हेतु पात्रता

बैंक में आवर्ती जमा खाता खुलवाने के लिए आवेदक को इसकी निर्धारित योग्यता शर्तों को पूरा करना होगा, जिनकी जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • आवर्ती जमा खाता बनवाने के लिए आवेदक भारतीय निवासी होने चाहिए।
  • योजना में हिंदू अविभाजित परिवार (HUF) और वरिष्ठ नागरिक आवर्ती जमा खाता खुलवा सकते हैं।
  • यदि आवेदक व्यस्क नहीं है तो माता-पिता की देखरेख में खाता खुलवाया जा सकता है।

Kotak Mahindra Bank विशेष सुविधाएं

कोटक महिंद्रा बैंक में आरडी खुलवाने पर कापको कई तरह की सुविधा का लाभ प्राप्त हो सकेगा, आवर्ती जमा खाता के लिए केवल 500 रूपये में यह खाता खुलवा सकते हैं। यह अकाउंट आप न्यूनतम 6 महीने से तीन महीने के गुणकों में अधिकतम 10 साल की अवधि के लिए खोल सकते हैं, जिसमे मैच्योरिटी पर आपको ब्याज का भुगतान किया जाता है। कोटक महिंद्रा बैंक की अधिकतम मासिक जमा राशि तीन साल या 36 महीने से अधिक की अवधि के लिए 25,000 रूपये तक सीमित है। इस स्कीम के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों को 0.50% अतिरिक्त ब्याज दर समान्य ग्राहकों के लिए लागू ब्याज दरों में अधिक मिलता है।

Also Read- पोस्ट ऑफिस की एफडी पर मिल रहा ज्यादा ब्याज दर

कोटक महिंद्रा बैंक की आरडी जमा ब्याज दरें

कोटक महिंद्रा बैंक की आवर्ती जमा या आदि पर अवधि के हिसाब से ब्याज प्रदान किया जाता है, ऐसे में बैंक के 1 करोड़ रूपये से कम जमा राशि पर लागू ब्याज दरें इस प्रकार है।

जमा अवधि सामान्य ग्राहकों के लिए ब्याज दरें (% प्रति वर्ष)सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दरें (% प्रति वर्ष)
6 महीने4.404.90
9 महीने4.404.90
12 महीने4.505
15 महीने4.755.25
18 महीने4.755.25
21 महीने4.755.25
24 महीने4.755.25
27 महीने4.755.25
30 महीने4.755.25
33 महीने4.755.25
3 साल से 4 साल4.755.25
4 साल से 5 साल4.755.25
5 साल से 10 साल4.505

कोटक महिंद्रा आवर्ती प्री-मैच्योर विड्रॉल

कोटक महिंद्रा बैंक में आवर्ती जमा की तय की गई अवधि से पहले ही खाताधारक जमा राशि को प्री-मैच्योर विड्रॉल कर सकते हैं, बैंक के अनुसार एक महीने के भीतर आरडी को समय से पहले बंद करने पर खाताधारक को केवल मूल राशि वापस की जाती है और जमा राशि पर लगने वाला ब्याज नहीं दिया जाता। आरडी के मैच्योरिटी से पहले निकासी पर ब्याज का भुगतान उस अवधि के लिए जमा की गई तारीख पर लागू दर पर तय किया जाता है। यह राशि 0.5 फीसदी के दंड शुल्क की कटौती के बाद जारी की जाती है।

Also Read- आयकर अधिनियम की धारा 80C क्या है?

आरडी क़िस्त भुगतान देरी पर लगने वाली पेनल्टी

आपको बता दें कोटक महिंद्रा बैंक आरडी खाते में क़िस्त भुगतान में देरी होने पर पेनल्टी लगाईं जाती है। जिसे लेकर बैंक की वेबसाइट के अनुसार आरडी की क़िस्त में देरी होने पर आपको 5 दिनों का ग्रेस पीरियड दिया जाता है, हालांकि छूट अवधि के बाद किसी भी क़िस्त के भुगतान में देरी होने पर आरडी ब्याज दर की देर से दण्डात्कम ब्याज दो फीसदी सालाना या बैंक द्वारा निर्देशित दर जो देरी वाले महीने के लिए लागू की जाएगी, जिसे आपको पैनल्टी के रूप में भरना होगा।

Kotak Mahindra Bank RD Rate से संबंधित सभी जानकारी हमने आपको अपने लेख के माध्यम से प्रदान कर दी है और हमे उम्मीद है की यह जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी होगी, इसके लिए यदि आपको हमारा लेख पसंद आए या इससे संबंधित कोई प्रश्न पूछना हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न पूछ सकते हैं, हम आपके प्रश्नों का उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे, इसके साथ ही इसी तरह की और भी संबंधित जानकारी के लिए आप हमारी साइट से जुड़े रह सकते हैं।

About the author

Shiv Nagar

Leave a Comment