Personal Loan With Low Cibil Score – सब जगह से हो रहा रिजेक्ट, तो यहाँ से लो 5 लाख तक का इन्स्टेन्ट पर्सनल लोन, सिम्पल केवाईसी से होगा काम

Photo of author

Reported by Shiv Nagar

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

Personal Loan With Low Cibil Score: अगर आपको अर्जेंट पैसों की आवश्यकता है, लेकिन आपका सिबिल स्कोर कम होने के कारण आपको बैंक या वित्तीय संस्थान से लोन नही मिल पा रहा है। तो आपको लोन के लिए इधर-उधर भटकने की आवश्यकता नही है, इस लेख के माध्यम से हम आपको कम सिबिल स्कोर पर पर्सनल लोन (Personal Loan With Low Cibil Score) देने वाले ऐसे ऑनलाइन ऐप्स की जानकारी प्रदान करेंगे जो आपको पूरी तरह सुरक्षित लोन प्रदान कर रहे हैं। इन ऐप्स के जरिए आप सिम्पल केवाईसी करके आसानी से लोन प्राप्त कर सकेंगे।

देश में मौजूद बहुत से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ऐसे हैं जो ग्राहकों को कम सिबिल स्कोर पर भी पर्सनल लोन मुहैया करवा रहे हैं। यह ऑनलाइन ऐप्स आरबीआई द्वारा अप्रूव्ड एनबीएफसी रजिस्टर्ड होते हैं जिसके चलते यह लोन लेने के लिए पूरी तरह सुरक्षित माने जाते हैं, ऐसे में अगर आप भी कम सिबिल स्कोर पर पर्सनल लोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप किस तरह लोन के लिए अप्लाई कर सकेंगे, लोन की ब्याज दर, फीस, जरूरी दस्तावेज आदि से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी आप हमारे लेख के माध्यम से जान सकेंगे।

Personal Loan With Low Cibil Score

कोई बैंक या वित्तीय संस्थान लोन देने से पहले उधरकर्ता के सिबिल स्कोर की जांच करना एक अहम कारक मानते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि सिबिल स्कोर 300 से 900 तक तीन अंकों की वह संख्या है, जो व्यक्ति के लोन लेने की योग्यता को दर्शाती है। यदि सिबिल स्कोर 750 या उससे अधिक होता है, तो ऐसी स्थिति में आपको कम ब्याज पर आसानी से लोन मिल जाता है। वहीं यदि आप पुराने लोन का भुगतान समय पर नहीं करते हैं या अपने क्रेडिट कार्ड का अधिक उपयोग करते हैं तो इससे आपका सिबिल स्कोर खराब हो सकता है और आपको बैंक से लोन मिलने में समस्या हो सकती है।

हालांकि ऐसा नही है की आपको लोन नही मिल सकता, आप देश में मौजूद लोन देने वाले ऐप्स के जरिए अधिकतम 5 लाख रुपये तक पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं। इस लोन के लिए आपको अधिक दस्तावेजीकरण की आवश्यकता नही होती आप केवल सिम्पल केवाईसी करके कम सिबिल स्कोर पर पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं ऑनलाइन लोन देने वाले ऐप्स की पूरी लिस्ट।

Personal Loan With Low Cibil Score - सब जगह से हो रहा रिजेक्ट, तो यहाँ से लो 5 लाख तक का इन्स्टेन्ट पर्सनल लोन, सिम्पल केवाईसी से होगा काम
ऐप्स के नाम लोन राशि ब्याज दर
IIFL Finance5000 से 5 लाख रूपये12.75% से 33.75% प्रतिवर्ष
MoneyView5000 से 5 लाख रूपये1.33% प्रतिमाह से शुरू
MoneyTap3000 से 5 लाख रूपये1.08% प्रतिमाह
PaySense5000 से 5 लाख रूपये1.4% से 2.3% प्रतिमाह
Kishht1000 से 5 लाख रूपये14% से 36% प्रतिवर्ष
Fibe5000 से 5 लाख रूपये9 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से
EarlySalary5000 से 5 लाख रूपये16% प्रतिवर्ष
Navi5000 से 5 लाख रूपये9.90% प्रतिवर्ष से शुरू
HomeCredit10000 से 5 लाख रूपये2% प्रतिमाह से शुरू
Zest5 लाख रुपये14% प्रतिवर्ष
Stashfin1000 से 5 लाख रूपये11.99% प्रतिवर्ष से शुरू
Upwards5 लाख रुपये9% प्रतिवर्ष से शुरू
PayMeIndia500 से 5 लाख रुपये1.5% प्रतिमाह से शुरू

फ्री मे लेलो कोटक से 50000 से 40 लाख का लोन, पुराने उधार हो या शुरू करना है कोई काम, सबके लिए है लोन

सिर्फ 76 रुपये की ईएमआई देकर मिल रहा 15 लाख तक का लोन, इतनी जल्दी कोई नहीं देगा

कम सिबिल स्कोर पर्सनल लोन जरूरी योग्यता

कम सिबिल स्कोर पर पर्सनल लोन के लिए आवेदक को इसकी निर्धारित योग्यताओं को पूरा करना होगा, जिसे पूरा करने पर ही आपको लोन मिल सकेगा, ऐसी सभी योग्यताओं की जानकारी निम्नलिखित है।

  • इस लोन के लिए आवेदक भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  • आवेदनकर्ता की आयु 21 वर्ष से 59 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास मासिक आय का नियमित स्रोत होना जरूरी है।
  • यदि NACH अप्रूवल की जरूरत होगी, तो आपको इंटरनेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड की आवश्यकता होगी।
  • पर्सनल लोन के लिए आधार से लिंक मोबाइल नंबर होना जरूरी है।

जरूरी दस्तावेज (Required Documents)

कम सिबिल स्कोर पर्सनल लोन के लिए आवेदक को कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, ऐसे सभी दस्तावेजों की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • आवेदक का आधारकार्ड
  • पैनकार्ड
  • ऑनलाइन सेल्फी
  • लोन एग्रीमेंट ई-साइन करने के लिए आधार ओटीपी चाहिए होगा

Personal Loan With Low Cibil Score ऐसे करें आवेदन

यदि आप कम सिबिल स्कोर पर पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो लोन के लिए आप बताए गए ऑनलाइन ऐप्स के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आप यहां बताए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।

  • पर्सनल लोन के लिए आवेदक जिस ऐप से लोन लेना चाहते हैं, उसे गूगल प्ले स्टोर से इंस्टाल कर लें।
  • अब लॉगिन के लिए उसमे अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और उसे वेरिफाई कर दें।
  • इस तरह लॉगिन हो जाने के बाद होम पेज में आपको Instant Personal Loan का ऑप्शन मिलेगा, इसपर क्लिक करें।
  • अब आपको लोन के लिए फॉर्म में मांगी गई जानकारी जैसे आपका नाम, जन्मतिथि आदि सही से दर्ज करनी होगी।
  • इसके बाद आपको आधार नंबर और पैनकार्ड दर्ज करके केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
  • अब आपको आपके क्रेडिट स्कोर के आधार पर क्रेडिट लिमिट दी जाएगी।
  • जिसके बाद आप अपना बैंक अकाउंट विवरण भरकर अपने अकाउंट को ऑटो नेच कनेक्ट कर लें।
  • सारी जानकारी भर जाने के बाद आवेदन के वेरिफिकेशन का थोड़ा इंतजार करें।
  • अब जैसे की आपका लोन अप्रूव हो जाता है तो आपके बैंक अकाउंट में लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।
  • इस तरह आपके कम सिबिल स्कोर पर पर्सनल लोन की आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

बड़ा लोन चाहिए, तो लेलो 20 लाख का पर्सनल लोन, यह सरकारी बैंक देगा मिनटों मे पैसा

Home Loan लेने की सोच रहे? पहले चेक करें ये 5 गलतियां जो सब करते हैं

कम सिबिल स्कोर लोन लेने के अन्य तरीके

कम सिबिल स्कोर पर लोन के लिए आवेदक ऐप्स के अलावा अन्य तरीकों से भी लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं, यहां निम्नलिखित लोन लेने के तरीकों की जानकारी प्रदान की गई है, जो आपको बैंक या वित्तीय संस्थान से लोन दिलाने में मदद करेंगे।

  • सह-आवेदक के साथ अप्लाई करें
  • सुरक्षित ऋण के लिए आवेदन करें
  • छोटी राशि वाले लोन के लिए अप्लाई करें
  • आय प्रमाण प्रस्तुत करें

Personal Loan With Low Cibil Score से जुड़े प्रश्न/उत्तर

कम सिबिल स्कोर पर इंस्टेंट लोन के लिए कैसे अप्लाई करें?

कम सिबिल स्कोर पर इंस्टेंट लोन के लिए आप ऊपर बताए गए ऐप्स में किसी एक को इंस्टाल कर लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

सिबिल स्कोर में सुधार किस तरह किया जा सकता है?

अगर आप अपने सिबिल स्कोर में सुधार करना चाहते हैं तो पहले पुराने लोन का समय पर भुगतान करें सके बाद यदि आप नया लोन लेना चाहते हैं तो कम रकम का लोन लेकर उसकी ईएमआई समय पर भरें और अपने क्रेडिट कार्ड का लिमिट अधिक उपयोग ना करें ऐसा करने पर आपका सिबिल स्कोर सुधारने लगेगा।

About the author

Shiv Nagar

4 thoughts on “Personal Loan With Low Cibil Score – सब जगह से हो रहा रिजेक्ट, तो यहाँ से लो 5 लाख तक का इन्स्टेन्ट पर्सनल लोन, सिम्पल केवाईसी से होगा काम”

  1. Koi nahi deta loan bas inquiry badh jati hai aur cibil pahle hi lockdown me kharab ho gaya hai buri tarike se ab lockdown laga. To kya humari galti thi humare business band kar diye us samay rent ka shop rent ka ghar sab Dena pada koi income nahi tha us samay Ghar chalana bhi mushkil tha us chai Wale chokidar ko kya pata kaise Ghar chalate hai jo khud ka ghar nahi chala paya Puri family disturb ho gai hai abhi bhi us halat se nikal nahi rahe aur na koi help kar raha hai koi loan nahi deta ek bar cibil defaulter ho gaye to na koi reletive help karta hai yah bakwas band karo faltu ke lubhavan ki Mai kahi samay se try kar Raha hu lekin koi loan nahi deta bas faltu ke loan file ke nam se paise barbad hote hai aur kuch nahi 🙏

    Reply

Leave a Comment