Union Ashiyana Personal Loan: होम लोन नही 15 लाख का पर्सनल लोन लेकर बनाओ अपना घर, बिना किसी सिक्युरिटी के

Photo of author

Reported by Praveen Singh

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

अपना खुद का घर खरीदना हर किसी का सपना होता है। महंगाई के इस दौर में हर कोई अपनी सैलरी से बचाये गए पैसों से मकान नहीं खरीद पाता है ऐसे में लोग होम लोन का विकल्प चुनते हैं। लेकिन बैंक भी आपके घर की पूरी कीमत का लोन नहीं देते हैं क्योंकि साल 2010 में रिजर्व बैंक (RBI) ने एक प्रावधान बनाया था कि होम लोन देने वाले बैंक आपको घर की कीमत का 80 फीसदी रकम ही लोन दे सकते हैं। घर की लागत का शेष पैसा आपको मार्जिन मनी के रूप स्वयं खर्च करना पड़ता है।

होम लोन की रकम के अलावा प्रॉपर्टी के रजिस्ट्रेशन से लेकर अन्य खर्च भी आपको अपनी जेब से ही करना होता है। इसके अलावा आपको अपने घर के दैनिक और निजी खर्चों के लिए भी पैसों की जरुरत पड़ेगी। ऐसे में अगर होम लेते समय पर्याप्त अतिरिक्त पैसा नहीं है तो अपना घर बनाने का सपना पूरा करने में आपको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। आप अपने इस सपने को Union Ashiyana Personal Loan की मदद से पूरा कर सकते हैं। यूनियन बैंक से होम लोन नही 15 लाख का पर्सनल लोन लेकर बनाओ अपना घर वो भी बिना किसी सिक्युरिटी के।

अपने इस आर्टिकल में हम आपको Union Ashiyana Personal Loan की विशेषताएं, लाभ, पात्रता, आवेदन करने हेतु जरुरी डाक्यूमेंट्स, ब्याज दर तथा आवेदन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं। अगर आप भी होम लोन के साथ या बाद में यूनियन बैंक से 15 लाख का पर्सनल लोन लेकर अपना घर बनाना चाहते हैं हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें और Union Ashiyana Personal Loan के बारे में पूरी जानकारी आसान भाषा में सूचीबद्ध और व्यवस्थित तरीके से पाएं।

Union Ashiyana Personal Loan: होम लोन नही 15 लाख का पर्सनल लोन लेकर बनाओ अपना घर, बिना किसी सिक्युरिटी के

Union Ashiyana Personal Loan 2024

आर्टिकलUnion Ashiyana Personal Loan
ऋण की श्रेणीव्यक्तिगत ऋण (पर्सनल लोन)
बैंक का नामयूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया
लोन की राशिअधिकतम 15 लाख तक
अवधि (Tenure)84 महीने तक
लाभार्थीExisting और New होम लोन Borrower
ब्याज दर11.75% से 12.50% के बीच
आवेदन का तरीकाऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://www.unionbankofindia.co.in/
Join Our Telegram GroupJharkhand Post

Indian Bank Shishu Mudra Loan; कभी सुना है -1 सिबिल स्कोर पर लोन, जी हाँ! यह बैंक दे रहा है 10000 से 50000 का लोन, घर बैठे ही मिलेगा पैसा

Care Pre Disease Insurance Scheme – तबीयत रहती है खराब तो लेलो 25 लाख से 6 करोड़ का इंश्योरेंस, सिर्फ इतने रुपये रोज के हिसाब से

यूनियन आशियाना पर्सनल लोन क्या है?

Union Ashiyana Personal Loan एक विशेष प्रकार का व्यक्तिगत ऋण है जो होम लोन के लोन साथ भी मिल सकता है और होम लोन के बाद भी मिल सकता है। इसके अंतर्गत आप 15 लाख तक का लोन ले सकते हैं। यह लोन आपको 7 साल (84 महीने) तक की लम्बी अवधि के लिए मिलता है। यूनियन आशियाना पर्सनल लोन (UAPL) के वार्षिक ब्याज दरों की शुरूआत 11.75 प्रतिशत से होती है। इस लोन स्कीम की एक विशेषता यह भी है कि आप बिना किसी पेनाल्टी के ही इस लोन का समय पूर्व भुगतान (Prepayment) कर सकते हैं।

यह लोन आपको बिना किसी सिक्युरिटी के मिलता है हालांकि होम लोन के लिए गारंटर के रूप में सह-आवेदक की जरुरत पड़ेगी। लेकिन अगर आपका सैलरी अकाउंट यूनियन बैंक में है तो आपको किसी गारंटर की भी जरुरत नहीं पड़ेगी। इस लोन का प्रमुख उद्देश्य और लाभ निम्नलिखित हैं।

  • होम लोन ग्राहकों के निजी वित्तीय जरूरतों को पूरा करना।
  • नए होम लोन Borrower को प्रॉपर्टी के रजिस्ट्रेशन से सम्बंधित खर्चों या किसी अन्य आकस्मिक खर्च के लिए Financial Backup देना।
  • किसी अन्य बैंक के लोन के भुगतान के लिए पैसे उपलब्ध कराना।
  • होम लोन की क़िस्त अदा करने के दौरान ग्राहक की निजी जरूरतों जैसे बच्चों की शादी, ट्रेवल प्लान, घरेलु सामान (Consumer Durables) खरीदने इत्यादि के लिए आर्थिक मदद देना।

UAPL हेतु पात्रता (Eligibility)

Union Ashiyana Personal Loan हेतु बैंक द्वारा निम्नलिखित पात्रता शर्तें निर्धारित की गई हैं।

  • इस लोन आवेदन के लिए आपकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। नौकरीपेशा लोगों के लिए अधिकतम आयु रिटायरमेंट की उम्र है जबकि स्वरोजगार करने वालों के लिए 65 वर्ष है। अधिकतम आयु की गणना लोन अवधि को शामिल करते हुए की जाएगी। अर्थात लोन के अंतिम क़िस्त के भुगतान की तिथि पर आवेदक की अधिकतम आयु मानी जाएगी।
  • UAPL हेतु आवेदन करने के लिए या तो आपने पहले से ही यूनियन बैंक से होम लोन लिया हो या वर्तमान से आप होम लोन के साथ ही इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  • अगर आप यूनियन बैंक के Existing Home Loan Customer हैं तो यूनियन आशियाना पर्सनल लोन हेतु आवेदन के लिए तभी पात्र होंगे जब आपने बिना किसी डिफ़ॉल्ट के अपने होम लोन की पिछली 6 किस्तें जमा कर लिया होगा।
  • अगर आप अपने होम लोन के साथ ही यूनियन आशियाना पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर रहे हैं तो UAPL का पैसा आपके बैंक खाते में तभी ट्रांसफर किया जायेगा जब आपका घर पूरी तरह से बनकर तैयार हो जायेगा और आप उस पर कब्ज़ा (Possession) ले लेंगे।

ShriRam Finance Instant Loan; प्रभू श्रीराम की कृपा से, सिर्फ 3 स्टेप में मिल रहा 15 लाख तक का इंस्टेंट लोन, जल्दी से लेलो

Central Bank Of India Personal Loan; बड़ा लोन चाहिए, तो लेलो 20 लाख का पर्सनल लोन, यह सरकारी बैंक देगा मिनटों मे पैसा

आवेदन हेतु जरुरी दस्तावेज (Documents)

  • पूर्ण रूप से भरा हुआ लोन आवेदन फॉर्म।
  • KYC डाक्यूमेंट्स (पैन कार्ड, आधार कार्ड इत्यादि)
  • एड्रेस प्रूफ।
  • 2 पासपोर्ट साइज फोटो।
  • इनकम टैक्स रिटर्न (ITR)
  • सैलरी स्लिप (For salaried)
  • बैंक स्टेटमेंट।
  • प्रॉपर्टी के कागजात (Property Documents)

ब्याज दर (Interest Rate)

Union Ashiyana Personal Loan की वार्षिक ब्याज दरें 11.75% से 12.50% के बीच हैं जो ग्राहक के रोजगार के प्रकार और सिबिल स्कोर पर करती है। नौकरी करने वाले ग्राहकों के लिए UAPL की वार्षिक ब्याज दरें 11.75 प्रतिशत से 12.00% के बीच हैं। जबकि स्वरोजगार करने वाले ग्राहकों से 12.25 प्रतिशत से 12.50 प्रतिशत की दर ब्याज लिया जाता है। ग्राहक के सिबिल स्कोर के अनुसार यूनियन आशियाना पर्सनल लोन की ब्याज दरों का विवरण नीचे टेबल में दिया जा रहा है।

ग्राहक श्रेणीसिबिल स्कोर /क्रेडिट स्कोरलागू वार्षिक ब्याज दर
नौकरी करने वाले (Salaried)700 या उससे अधिक11.75%
700 से कम12.00%
स्वरोजगार करने वाले (Self Employed)700 या उससे अधिक12.25%
700 से कम12.50%

अप्लाई करने का तरीका

आप यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के Union Ashiyana Personal Loan के लिए अपने होम लोन के साथ और होम लोन के बाद भी आवेदन कर सकते हैं। वर्तमान में आपको इस लोन के लिए बैंक की शाखा में जाकर ऑफलाइन आवेदन ही करना पड़ेगा। क्योकि बैंक ने अभी तक इस स्कीम के अंतर्गत लोन लेने हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को नहीं शुरू किया है।

Gpay Instant Loan – बिना नौकरी वालों को भी मिलेगा 8 लाख तक का लोन, ना कोई इंतजार और पेपर वर्क के

Google Pay Instant Loan, गूगल का बेहतरीन ऑफर, हर महीने मात्र 111 रुपये देकर मिलेगा 15 हजार का लोन, ऐप से सीधा पैसा खाते में

यह आर्टिकल Union Ashiyana Personal Loan के बारे में सामान्य जानकारी के लिए है। आर्टिकल में उपलब्ध जानकारी यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया की ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध सूचनाओं के अनुसार दी गई है। हम किसी भी प्रकार के लोन की सुविधा नहीं प्रदान करते है। आपसे अपेक्षा है की UAPL स्कीम के अंतर्गत लोन हेतु अप्लाई करने से पहले बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर लोन से सम्बंधित सभी नियम और शर्तों को सावधानी पूर्वक पढ़ और समझ लें।

आपके लोन आवेदन की प्रक्रिया में हुई किसी भी प्रकार के आर्थिक अथवा अन्य नुकसान के लिए हमारी अथवा हमारे टीम की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। इस आर्टिकल के आधार पर लोन से सम्बंधित किसी भी निर्णय के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।

About the author

Praveen Singh

नमस्कार दोस्तों! मेरा नाम प्रवीण कुमार सिंह है और मै इस वेबसाइट का एडमिन और लेखक हूँ। मैंने 2011 में अपना बी.एड पूरा करने के बाद से ही ऑनलाइन लेखन का काम शुरू कर दिया था, और इस वेबसाइट का बनाने का उद्देश्य भी मेरा यही था कि मैं अपने लेखन से उन सभी लोगो की मदद कर सकूँ जो इंटरनेट पर कुछ जानकारी लेने आते हैं।

Leave a Comment