Low Cibil Sore Hero Fincorp Instant Loan – कम सिबिल स्कोर पर ढूंढ़ रहे इन्स्टेन्ट लोन, हीरो फिनकॉर्प देगा 5 लाख तक का पर्सनल लोन, सस्ती ब्याज दर पर

Photo of author

Reported by Shiv Nagar

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

Low Cibil Sore Hero Fincorp Instant Loan – अगर आपको अर्जेंट वित्तीय जरूरत के लिए पैसों की आवश्यकता है लेकिन आपका सिबिल स्कोर कम होने के कारण आपको बैंक से लोन नही मिल पा रहा है तो अब आपको लोन के लिए इधर-उधर भटकने या परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप हीरो फिनकॉर्प जो एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) है इससे कम सिबिल स्कोर (Low Cibil Sore Hero Fincorp Instant Loan) पर भी पर्सनल लोन प्राप्त कर सकेंगे, हीरो फिनकॉर्प इंस्टेंट लोन के तहत कंपनी ग्राहकों की अर्जेंट वित्तीय जरूरतों के लिए उन्हें कम ब्याज दर पर अधिकतम 5 लाख रूपये तक का लोन ऑफर करता है।

ऐसे में अगर आपका भी सिबिल स्कोर पहले पूर्व में लिए गए ऋण का समय पर भुगतान नहीं करने के कारण खराब हो गया है और आपको लोन मिलने में समस्या हो रही रही है ,तो आप कम सिबिल स्कोर पर हीरो फिनकॉर्प इंस्टेंट लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको Low Cibil Sore Hero Fincorp Instant Loan के तहत किस तरह लोन प्राप्त किया जा सकता है? लोन की ब्याज दर, भुगतान अवधि आदि से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे, जिसके लिए आप लेख को पूरा अवश्य पढ़ें।

Low Cibil Sore Hero Fincorp Instant Loan - कम सिबिल स्कोर पर ढूंढ़ रहे इन्स्टेन्ट लोन, हीरो फिनकॉर्प देगा 5 लाख तक का पर्सनल लोन, सस्ती ब्याज दर पर

Low Cibil Sore Hero Fincorp Instant Loan

हीरो फिनकॉर्प ग्राहकों की वित्तीय जरूरतों के लिए उन्हें विभिन्न प्रकार के पर्सनल लोन ऑफर करता है। इन्ही में से एक लोन यह एनबीएफसी कम सिबिल स्कोर वाले ग्राहक जिन्हे अर्जेंट पैसों की आवश्यकता है, उन्हें कम सिबिल स्कोर हीरो फिनकॉर्प इंस्टेंट लोन के नाम से प्रदान करता है। यह लोन एक तरह कोलैट्रल फ्री पर्सनल लोन है, जिसके लिए आपको किसी तरह की सुरक्षा या गारंटी देने की आवश्यकता नहीं होती है।

हीरो फिनकॉर्प इंस्टेंट लोन के तहत ग्राहक आसानी से 5 लाख रूपये तक का ऋण बिना अधिक दस्तावेजीकरण और कम ब्याज दर पर प्राप्त कर सकते हैं, इंस्टेंट पर्सनल लोन के भुगतान के लिए 6 से 24 महीने की फ्लेक्सिबल भुगतान अवधि का समय दिया जाता है। इस लोन के लिए हीरो फिनकॉर्प पर्सनल लोन ऐप (जिसे सिंपलीकैश के नाम से भी जाना जाता है) की सुविधा उपलब्ध की गई है, ग्राहक इस ऐप को डाउनलोड करके लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

गलती से हो गया सिबिल में डिफॉल्ट और नहीं मिल रहा लोन? तो यहाँ से मिलेगा 2 लाख का लोन, जानें तरीका

कभी भी कहीं से मिलेगा 20 लाख का सरकारी लोन, सिर्फ 15 मिनट मे पैसा आपके पास

सिबिल स्कोर क्या है?

सिबिल स्कोर आपके क्रेडिट इतिहास की तीन अंकों की संख्या है, जो 300 से 900 तक होती है। किसी भी बैंक या वित्तीय संस्थान से लोन के लिए व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर एक अहम भूमिका निभाता है यह व्यक्ति के लोन लेने की योग्यता को दर्शाता है। जब भी कोई व्यक्ति लोन लेने या क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करता है तो लोन देने वाली संस्थान आवेदक के लोन देने के जोखिम का मूल्यांकन उसके सिबिल स्कोर के आधार पर करती है।

कम क्रेडिट स्कोर क्रेडिट प्रबंधन को दर्शाता है, 500 या उससे कम का सिबिल स्कोर खराब श्रेणी में आता है, जिसपर आपको लोन मिलने की संभावना बेहद ही कम होती है, वहीं दूसरी तरफ उच्च स्कोर आपको क्रेडिट योग्य उधारकर्ता के रूप में प्रस्तुत करता है। 700 या उससे अधिक का स्कोर अच्छी श्रेणी में आता है, जिसमे आपको कम ब्याज पर लोन मिलने की संभावना भी अधिक रहती है।

Hero Fincorp Instant Loan आवेदन प्रक्रिया

हीरो फिनकॉर्प इंस्टेंट लोन के लिए ग्राहक हीरो फिनकॉर्प पर्सनल लोन ऐप सिंपलीकैश को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं, लोन की आवेदन प्रक्रिया आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।

  • लोन के लिए आप हीरो फिनकॉर्प पर्सनल लोन ऐप को इंस्टॉल करके आप अपने मोबाइल पर ओपन कर लें। Hero Fincorp Instant Personal Loan Apply
  • अब ऐप आपसे कुछ जरुरी परमिशन मांगेगा, उसे Allow कर दें।
  • अब अपने मोबाइल नंबर और ओटीपी को वेरिफाई करके लॉगिन कर लें।
  • इसके बाद आपको लोन अमाउंट और ईएमआई का चयन करके Apply for Loan के विकल्प पर क्लिक करना होगा। Hero fincorp instant loan apply online
  • अब आपको तीन चरणों में लोन के लिए अप्लाई करना होगा, जिसके लिए आप अपनी बेसिक डिटेल्स जैसे पैन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर दें। Low cibil score instant loan
  • अब I agree बॉक्स पर टिक करके Continue के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद इसी तरह आपको अन्य जानकारी जैसे बैंक डिटेल्स, केवाईसी वेरिफिकेशन, वर्क डिटेल भरनी होगी, जिसके बाद आपको जितना लोन चाहिए उसके अप्रूवल का मैसज प्राप्त हो जाएगा।
  • Hero fincorp instant loan
  • री-पेमेंट सेटअप करके Proceed with Insurance यदि आपको इंश्योरेंस चाहिए तो उसपर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आपको E-sign करना होगा, जिसके लिए आपके आधार नंबर पर आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा, ओटीपी भरकर आपको वेरिफाई कर देना होगा।
  • इस तरह आपके लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और कुछ ही घंटों के भीतर लोन राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

कमाल हो गया! 3000 से 1.5 लाख का लोन सिर्फ 3 सेकंड मे, इस से जल्दी कोई नहीं देगा

₹1.65 लाख का लोन लेकर शुरू करें ये धांसू बिजनेस, हर महीने ₹60 हजार से ज्यादा कमाई

कम सिबिल स्कोर पर पर्सनल लोन लेने के अन्य तरीके

कम सिबिल स्कोर पर लोन के लिए आप बताए गए अन्य तरीकों से भी लोन एनबीएफसी के माध्यम से लोन प्राप्त कर सकते हैं, जो कुछ इस प्रकार है।

  • कम ऋण राशि के लिए आवेदन करें – कम सिबिल स्कोर होने पर यदि आप अधिक ऋण राशि के लिए आवेदन करते हैं तो इससे ऋण प्रदाता के लिए अधिक जोखिम बना रहा है, जिससे आपका लोन रिजेक्ट भी हो सकता है। ऐसे में यह बेहतर होगा की आप कम ऋण राशि के लिए आवेदन करें इससे ऋण पर कम जोखिम बना रहता है और आपको लोन मिलने की संभावना अधिक रहती है।
  • सह-आवेदक के साथ या एक गारंटर सुरक्षित करें – यदि आपका सिबिल स्कोर कम है तो आप अच्छे सिबिल स्कोर वाले गारंटर या सह-आवेदक को अपने साथ शामिल करके आसानी से ऋण प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए सह-आवेदक का सिबिल स्कोर 700 या उससे अधिक होना जरुरी है।
  • किसी भी त्रुटि को ठीक करने के लिए क्रेडिट रिपोर्ट की जांच करें – आपको सिबिल रिपोर्ट में पहचानम, क्रेडिट इतिहास, वित्तीय जानकारी या पुनर्भुगतान में गलती हो सकती है, ऐसी गलतियां आपके क्रेडिट स्कोर को कम कर सकती हैं। ऐसे में यह जरुरी है की आप क्रेडिट रिपोर्ट की बार-बार जांच करें और किसी ही त्रुटि की पहचान करके उसे समय पर ठीक करवाएं।
  • समय पर ईएमआई भुगतान सुनिश्चित करने के लिए एक अच्छी आय का प्रमाण दें – अगर आपके पास एक अच्छी आय का स्रोत है या आपके वेतन में हालिय बढ़ोतरी हुई है तो आप कम सिबिल स्कोर पर भी इंस्टेंट लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक स्थिर आय और स्थिर नौकरी का प्रमाण देना होगा, जिससे आपको लोन मिलने में आसानी होगी।
About the author

Shiv Nagar

Leave a Comment