Aadhar Card Se 50000 Loan: ना झंझट, ना परेशानी, सिर्फ आधार कार्ड पर 50000 का लोन, 2 मिनट में पैसा आपके पास

Photo of author

Reported by Praveen Singh

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

अगर आपको तत्काल कम पैसों की जरुरत है तो हम आपको Aadhar Card Se 50000 Loan लेने का तरीका बताने जा रहे हैं। बैंकों के माध्यम से लोन लेने के लिए आपको कई प्रकार के दस्तावेजों को देना पड़ता है जिनको इकठ्ठा करने में परेशानी होती है। जिससे आपको समय से लोन नहीं मिल पता है। अपने आर्टिकल में हम आपको कई ऐसे ऑनलाइन लोन ऐप के बारे में बताने वाले हैं जो KYC के रूप में आधार कार्ड/पैन कार्ड के माध्यम से लोन देते हैं।

इस आर्टिकल में आगे आपको ऐसे ऋणदाताओं (Lenders) का नाम बताया गया है जहाँ ना झंझट, ना परेशानी, सिर्फ आधार कार्ड पर 50 हजार का लोन मिल जायेगा और सिर्फ 2 मिनट में पैसा आपके पास बैंक खाते में पहुँच जायेगा। अपने आर्टिकल में हम आपको Aadhar Card Se 50000 Loan लेने के लिए पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन का तरीका, ब्याज दर और प्रोसेसिंग फीस के बारे में विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं।

अगर आप भी आधार कार्ड के माध्यम से बिना किसी झंझट और परेशानी के पचास हजार का लोन लेना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

Aadhar Card Se 50000 Loan: ना झंझट, ना परेशानी, सिर्फ आधार कार्ड पर 50000 का लोन, 2 मिनट में पैसा आपके पास

Aadhar Card Se 50000 Loan Kaise Milega

साथियों आपको बता दें कि आधार कार्ड द्वारा लोन लेने की प्रक्रिया में यह KYC के रूप में काम करेगा लेकिन आधार कार्ड को KYC के रूप में देने के अलावा आपको पैन कार्ड और अपने बैंक अकाउंट की पिछले 3 से 6 महीने की स्टेटमेंट भी देना पड़ेगा। जिससे लोन देने वाला आपके लोन जमा कर पाने की क्षमता (Loan Repayment Capacity) का आकलन कर सके। क्योकि कोई भी ऋणदाता ग्राहक की Loan Repayment Capacity का आकलन किये बिना लोन नहीं देता है।

आपको आधार कार्ड से पचास हजार का लोन तभी मिल सकता है जब आपके नियमित आय का कोई स्रोत हो। अर्थात या तो आप कहीं नौकरी कर रहें हों या अपना स्वयं का कोई व्यवसाय कर रहें (Self Employed) हों। अगर इन दोनों में से कोई भी Condition आपके साथ लागू नहीं है। तो आपको लोन तभी मिल सकता है जब आप Pre-approved Loan के लिए पात्र हों। अन्य किसी भी स्थिति में आपको आधार कार्ड से पर्सनल लोन नहीं मिल सकता है। फिर आपको सिक्योर्ड लोन के लिए ही अप्लाई करना पड़ेगा।

सामान्यतः लोन ऐप ऐसे लोगों को आसानी से आधार कार्ड पर पचास हजार का लोन (Aadhar Card Se 50000 Loan) दे देते हैं जिनका सिबिल स्कोर 750 या उससे अधिक होता है। लेकिन यहाँ हम आपको कई ऐसे लोन ऐप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ अगर आपका सिबिल स्कोर 600 भी है तब भी आप 50 हजार तक का लोन ले सकते हैं। बस इसके लिए आपको अधिक दर पर ब्याज का भुगतान करना पड़ सकता है।

Axis Bank Instant Personal Loan; एक्सिस बैंक ने खोला पिटारा! दे रहा 50,000 से 10 लाख का पर्सनल लोन, बस ये करना होगा

आधार कार्ड पर लोन देने वाले ऐप और उनकी ब्याज दर

ऋणदातान्यूनतम सिबिल स्कोरब्याज दरप्रोसेसिंग फीस
Moneyview650+1.33 प्रतिशत प्रति महीना से शुरूलोन राशि का 2 से 8 प्रतिशत तक
हीरो फाइनेंस750+25 प्रतिशत की वार्षिक दर से शुरू2.5 प्रतिशत
SMFG India Credit750+11.99% की वार्षिक दर से शुरू
Buddy Loan600+11.99% वार्षिक दर से शुरुआत1 से 2 प्रतिशत
बजाज फाइनेंस685+11 से 36% की वार्षिक दर पर3.93%
पीरामल फाइनेंसलो सिबिल स्कोर वाले के लिए
भी उच्च ब्याज दर पर
12.99% से शुरू5 प्रतिशत
IIFL फाइनेंस12.75 से 44% तक2 से 6 प्रतिशत तक
Fibe18 प्रतिशत से शुरू2 प्रतिशत
टाटा कैपिटल600+10.99 से 35 प्रतिशत के बीच5.5 प्रतिशत
Navi App9.9% से 45% के बीच
CASHe30 प्रतिशत से शुरू
KreditBee12.24% से 29.88% के बीच
Mobikwik17.99% से 35.99% के बीच
Zype700+1.5 प्रतिशत प्रति महीना की दर से शुरुआत2% से 6% तक

SBI Simply Click Credit Card: गाड़ी में पेट्रोल डीजल खत्म? कैश नहीं इस कार्ड से करो पेमेंट, 100% मिलेगा इंस्टेंट कैश बैक

विशेषताएं और लाभ

Aadhar Card Se 50000 Loan की निम्नलिखित विशेषताएं और लाभ हैं।

  • पूरी तरह से डिजिटल लोन प्रोसेस, किसी पेपर वर्क की जरुरत नहीं।
  • बिना बैंक का चक्कर काटे, घर बैठे ही लोन मिल जाता है।
  • आकर्षक ब्याज दर।
  • बिना किसी गारंटर अथवा Collateral के ही लोन मिल जाता है।
  • लोन के पुनर्भुगतान हेतु Flexible टाइम चुनने के विकल्प।
  • Quick Loan Disbursal
  • Flexible Loan Amount
  • तत्काल लोन अप्रूव हो जाता है।

ये लोग हैं पात्र (Eligibility)

आधार कार्ड से लोन (Aadhar Card Se 50000 Loan) लेने के लिए आपको निम्नलिखित पात्रता शर्तों को पूरा करना पड़ेगा।

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आधार कार्ड से लोन लेने के लिए सामान्यतः सभी ऋणदाताओं द्वारा न्यूनतम आयु 21 वर्ष निर्धारित की गई है।
  • नौकरी करने वाले आवेदकों की न्यूनतम मासिक आय 13500 तथा अपना रोजगार करने वालों (Self Employed) के लिए 15000 महीना होने चाहिए।
  • पात्रता हेतु सिबिल स्कोर का विवरण ऊपर टेबल में दिया गया है।

Urgent Loan for Cibil Defaulters; सिबिल में डिफॉल्ट है और लोन चाहिए? यहाँ से मिलेगा 2 लाख का लोन, जानें तरीका

आवश्यक दस्तावेज (Documents)

  • आधार कार्ड।
  • आवेदक की फोटो।
  • पैन कार्ड।
  • बैंक स्टेटमेंट।
  • लोन Disbursal के लिए बैंक खाते का विवरण।
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर।

आधार कार्ड से 50 हजार के लोन हेतु अप्लाई करने का तरीका

साथियों आधार कार्ड पर पचास हजार का लोन आपको बहुत आसानी से मिल सकता है इसमें ना झंझट, ना परेशानी हैं। बस नीचे दिए तरीके को फॉलो करके Aadhar Card Se 50000 Loan के लिए अप्लाई करें और लोन अप्रूवल के बाद 2 मिनट में पैसा आपके पास, बैंक खाते में पहुंच जाता है।

  • सबसे पहले आप जिस ऐप के माध्यम से लोन लेना चाहते हैं उसके मोबाइल ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।
  • अपने मोबाइल नंबर के माध्यम से ऐप पर लॉगिन करें।
  • ऐप पर अपना आधार नंबर, पैन नंबर और अन्य जानकारी दर्ज करके KYC की प्रक्रिया को पूरा करें।
  • लोन ऑफर, ब्याज दर और ऐप के लोन सम्बन्धी नियम और शर्तों को पढ़कर Instant Personal Loan के सेक्शन में Apply Now पर क्लिक करें।
  • अपने बैंक खाते की डिटेल को वेरीफाई करें और वीडियो KYC को पूरा करें।
  • लोन की क़िस्त के भुगतान के लिए EMI auto-debit Setup को पूरा करें।
  • अब कुछ ही देर में आपके लोन का पैसा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जायेगा।

Hero Finance Personal Loan; Best Loan, Take Loan amount up to Rs.5 Lakh Today; For 36 Months

Conclusion

यह आर्टिकल Aadhar Card Se 50000 Loan के बारे में सामान्य जानकारी के लिए है। हम किसी भी प्रकार के लोन की सुविधा नहीं प्रदान करते है। आर्टिकल में दिए गए किसी भी ऐप के माध्यम से लोन हेतु आवेदन करने से पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर जाकर लोन से सम्बंधित सभी नियम और शर्तों को सावधानी पूर्वक पढ़ और समझ लें। आपके लोन आवेदन की प्रक्रिया में हुई किसी भी प्रकार के आर्थिक अथवा अन्य नुकसान के लिए हमारी अथवा हमारे टीम की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। इस आर्टिकल के आधार पर लोन से सम्बंधित किसी भी निर्णय के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।

About the author

Praveen Singh

नमस्कार दोस्तों! मेरा नाम प्रवीण कुमार सिंह है और मै इस वेबसाइट का एडमिन और लेखक हूँ। मैंने 2011 में अपना बी.एड पूरा करने के बाद से ही ऑनलाइन लेखन का काम शुरू कर दिया था, और इस वेबसाइट का बनाने का उद्देश्य भी मेरा यही था कि मैं अपने लेखन से उन सभी लोगो की मदद कर सकूँ जो इंटरनेट पर कुछ जानकारी लेने आते हैं।

Leave a Comment