Low Cibil Score L&T Finance Personal Loan – सिबिल स्कोर कम है और इनकम प्रूफ भी नहीं है, फिर भी मिलेगा 7 लाख तक का लोन, मिनटों मे पैसा आपके पास

Photo of author

Reported by Praveen Singh

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

सम्मानित पाठक साथियों इस आर्टिकल में हम आपको कम सिबिल स्कोर पर L&T फाइनेंस से पर्सनल लोन (Low Cibil Score L&T Finance Personal Loan) लेने का तरीका बताएँगे। जिन लोगों का सिबिल स्कोर अच्छा होता है और उनके पास इनकम प्रूफ होता है उन्हें तो आसानी से कोई भी बैंक लोन दे देता है। लेकिन कम सिबिल स्कोर वाले ग्राहकों को बिना किसी इनकम प्रूफ के बैंकों से पर्सनल लोन मिलना मुश्किल होता है। लेकिन ऐसा नहीं है कि कम सिबिल स्कोर वालों को पर्सनल लोन मिलेगा ही नहीं।

अगर आपका सिबिल स्कोर कम है और इनकम प्रूफ भी नहीं है, फिर भी मिलेगा 7 लाख तक का लोन, मिनटों मे पैसा आपके पास। जी हाँ, ये बिलकुल सच है, निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित फाइनेंस कंपनी, L&T Finance कम सिबिल स्कोर वाले ग्राहकों को दे रहा है सात लाख तक का पर्सनल लोन वो भी बिना किसी इनकम प्रूफ के। इस फाइनेंस कंपनी के पूर्णतः डिजिटल लोन प्रक्रिया के कुछ ही मिनटों में पर्सनल लोन की राशि आपके बैंक खाते ट्रांसफर कर दी जाती है।

इस आर्टिकल में हम आपको Low Cibil Score L&T Finance Personal Loan हेतु पात्रता, जरूरी दस्तावेज, ब्याज दर और अन्य चार्जेज, प्रमुख विशेषताएं और आवेदन करने के प्रक्रिया बारे में पूरी जानकरी उपलब्ध कराएँगे। अगर आप भी लो सिबिल स्कोर पर बिना किसी इनकम प्रूफ के सात लाख तक का लोन लेना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

Low Cibil Score L&T Finance Personal Loan - सिबिल स्कोर कम है और इनकम प्रूफ भी नहीं है, फिर भी मिलेगा 7 लाख तक का लोन, मिनटों मे पैसा आपके पास

Low Cibil Score L&T Finance Personal Loan

L&T Finance निजी क्षेत्र का एक प्रतिष्ठित फाइनेंसियल इंस्टिट्यूट है। इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार कंपनी ने अभी तक 4 लाख से अधिक ग्राहकों को 5 हजार करोड़ से ज्यादा का पर्सनल लोन दिया है। प्रतिष्ठित रेटिंग एजेंसियों CRISIL, ICRA, CARE & India द्वारा इस कंपनी को AAA रेटिंग दी गई है। इस L&T Finance कंपनी के पास 2.3 करोड़ से भी अधिक ग्राहकों का डाटा (Customer Database) उपलब्ध है। जिसके माध्यम से कोई भी ग्राहक इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर अपना मोबाइल नंबर और नाम सबमिट करके लोन हेतु पात्रता की जांच कर सकते हैं।

यह फाइनेंस कंपनी अच्छे सिबिल स्कोर वाले ग्राहकों को 15 लाख तक का पर्सनल लोन देती है। L&T फाइनेंस अपने ग्राहकों को सात लाख तक का पर्सनल लोन बिना किसी इनकम प्रूफ के ही देता है। इस कंपनी के द्वारा कोई भी पात्र ग्राहक न्यूनतम 50 हजार से लेकर 7 लाख का लोन ले सकता है। यह लोन आपको 1 साल लेकर से 4 साल तक की अवधि के लिए मिलता है। यह फाइनेंस कंपनी नौकरी करने वाले (Salaried) तथा अपना रोजगार करने वाले (Self Employed) दोनों ही श्रेणी के लोगों को पर्सनल लोन देती है।

आर्टिकलLow Cibil Score L&T Finance Personal Loan
श्रेणीव्यक्तिगत ऋण (Personal Loan)
लोन की राशि50 हजार से 7 लाख तक
अवधि (Tenure)12 महीने से 48 महीने तक
ब्याज दर12% की वार्षिक दर से शुरू
विशेषताबिना किसी इनकम प्रूफ के पर्सनल लोन और 3 दिन का फ्री लुक पीरियड
मोबाइल ऐप का नामPLANET by L&T Finance-Loan App
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://www.ltfs.com/

EMI बाउन्स होने पर सिबिल हो गया 500-600, फिर भी ये बैंक देंगे आपको मनचाहा लोन, जानें क्या करना होगा

मोदी सरकार का तौफा, बिना किसी गारंटी के दे रहे 50 हजार से 10 लाख का लोन, अभी नहीं लिए तो कभी नहीं

L & T Finance Personal Loan की पात्रता शर्तें

इस फाइनेंस कंपनी की पर्सनल लोन की पात्रता (L&T Finance Personal Loan Eligibility) की शर्तें निम्नलिखित हैं।

  • यह लोन केवल भारतीय नागरिकों को ही मिलेगा।
  • आवेदक की न्यूनतम आयु 23 वर्ष होनी जबकिअधिकतम आयु 58 वर्ष होनी चाहिए।
  • नौकरी करने वाले (Salaried) तथा अपना रोजगार करने वाले (Self Employed) दोनों ही श्रेणी के लोग इस पर्सनल लोन हेतु पात्र है।

आवश्यक डाक्यूमेंट्स

Low Cibil Score L&T Finance Personal Loan हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी।

  • आधार कार्ड।
  • पैन कार्ड।
  • वर्तमान पते का प्रमाण पत्र (Current Address Proof)
  • बैंक खाते की डिटेल्स।

ब्याज दर और अन्य चार्ज

इसके पर्सनल लोन की वार्षिक दरों (L&T Finance Personal Loan Interest Rate) की शुरुआत 12 प्रतिशत से होती है। L&T Finance अपने ग्राहकों को Reducing Balance Method से Fixed Rate पर पर्सनल लोन देता है। इस पर्सनल लोन पर आपको 1.75% से 3% तक प्रोसेसिंग फीस देना पड़ता है। प्रोसेसिंग फीस और GST को आपके लोन की राशि से ही काट लिया जाता है, आपको अलग से प्रोसेसिंग फीस नहीं देना पड़ता है।

आप लोन अवधि से पहले भी लोन की पूरी राशि का भुगतान कर सकते हैं। इसके लिए आपको बकाया लोन राशि का 5 प्रतिशत Fore-closure Charge के रूप में जमा करना पड़ेगा। आप अपने लोन का आंशिक पूर्व-भुगतान (Part Pre-payment) भी कर सकते हैं इसके लिए आपको आंशिक भुगतान राशि का 5 प्रतिशत Part Prepayment Charges देना पड़ेगा। लोन के आंशिक पूर्व-भुगतान की सुविधा लोन डिस्बर्सल के 6 महीने बाद ही मिलेगी, जिसका लाभ एक साल में अधिकतम 2 बार लिया जा सकता है। अगर आप समय से पर्सनल लोन की किस्तों का भुगतान नहीं करते हैं तो आपको EMI की राशि पर 2 प्रतिशत का अतिरिक्त ब्याज भी देना पड़ेगा।

Union Bank Instant Loan – यहाँ से लोन लिया तो सब चंगा, 15 लाख का इंस्टेंट लोन, बिना किसी सिक्युरिटी के

बंधन से जोड़ो नाता सिर्फ 5 मिनट में मिलेगा 50 हजार तक का लोन लेकर – जानें ऑनलाइन/ऑफलाइन प्रक्रिया

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया (L&T Finance Personal Loan Apply Online)

  • स्टेप-1 सबसे पहले L&T Finance की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें।
  • स्टेप-2 वेबसाइट के होमपेज पर Personal Loan के बैनर के नीचे Know More के लिंक पर क्लिक करें।
Personal Loan
  • स्टेप-3 अब जो पेज खुलकर आएगा उसमें Apply Now के लिंक पर क्लिक करें।
Apply Now
  • स्टेप-4 अब लोन हेतु पात्रता चेक करने का विकल्प खुलकर आएगा जहाँ आपको अपना नाम और मोबाइल नंबर लिखकर Check Eligibility के लिंक पर क्लिक कर देना है।
Check Eligibility
  • स्टेप-5 लोन हेतु पात्रता चेक करने के बाद लोन राशि सेलेक्ट करने के बाद अपनी KYC डिटेल्स को भरना पड़ेगा।
  • स्टेप-6 इसके बाद लोन की क़िस्त के Auto Debit को चालु करने के लिए Mandate Registration की प्रक्रिया को पूरा करना पड़ेगा।
  • स्टेप-7 इसके बाद अंतिम स्टेप में लोन की सभी शर्तों को सावधानी पूर्वक पढ़कर Loan Agreement Sign कर देना है। अब जैसे ही आपका लोन अप्रूव होगा आपके बैंक खाते में लोन की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।

Conclusion

यह आर्टिकल Low Cibil Score L&T Finance Personal Loan के बारे में सामान्य जानकारी के लिए है। आर्टिकल में उपलब्ध जानकारी L&T Finance की ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध सूचनाओं के अनुसार दी गई है। हम किसी भी प्रकार के लोन की सुविधा नहीं प्रदान करते है। आपसे अपेक्षा है की इस पर्सनल लोन हेतु अप्लाई करने से पहले L & T Finance की ऑफिसियल वेबसाइट पर लोन से सम्बंधित सभी नियम और शर्तों को सावधानी पूर्वक पढ़ और समझ लें।

आपके लोन आवेदन की प्रक्रिया में हुई किसी भी प्रकार के आर्थिक अथवा अन्य नुकसान के लिए हमारी अथवा हमारे टीम की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। इस आर्टिकल के आधार पर लोन से सम्बंधित किसी भी निर्णय के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।

About the author

Praveen Singh

नमस्कार दोस्तों! मेरा नाम प्रवीण कुमार सिंह है और मै इस वेबसाइट का एडमिन और लेखक हूँ। मैंने 2011 में अपना बी.एड पूरा करने के बाद से ही ऑनलाइन लेखन का काम शुरू कर दिया था, और इस वेबसाइट का बनाने का उद्देश्य भी मेरा यही था कि मैं अपने लेखन से उन सभी लोगो की मदद कर सकूँ जो इंटरनेट पर कुछ जानकारी लेने आते हैं।

2 thoughts on “Low Cibil Score L&T Finance Personal Loan – सिबिल स्कोर कम है और इनकम प्रूफ भी नहीं है, फिर भी मिलेगा 7 लाख तक का लोन, मिनटों मे पैसा आपके पास”

Leave a Comment