Baroda Digital Pre-Approved Personal Loan: सिर्फ मोबाईल नंबर और आधार कार्ड पर मिल रहा 50 हजार से 5 लाख का लोन, सबसे कम इंटेरेस्ट रेट पर

Photo of author

Reported by Shiv Nagar

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

Baroda Digital Pre-Approved Personal Loan: दोस्तों यदि आप बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक और आप बिना अधिक दस्तवेजीकरण के लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो आपके लिए यह खबर बेहद ही काम की है। बैंक ऑफ बड़ौदा अपने ग्राहकों की व्यक्तिगत जरूरतों के लिए Baroda Digital Pre-Approved Personal Loan की सुविधा ऑफर कर रहा है। बैंक के प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन के जरिए ग्राहक बेहद ही कम ब्याज दर पर 50 हजार रूपये से 5 लाख रूपये तक का लोन आसानी से ले सकेंगे। इस लोन के लिए वेतनभोगी या स्व-नियोजित व्यक्ति दोनों ही घर बैठे अप्लाई कर सकते हैं, बीओबी प्री-अप्रूव्ड लोन की आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह पेपरलेस यानी डिटिजल है।

ऐसे में बैंक के ग्राहक जो बड़ौदा डिजिटल प्री-अप्रूव्ड लोन लेना चाहते हैं, वह किस तरह इस लोन के लिए आवेदन कर सकेंगे? लोन के लिए इसकी योग्यता, जरुरी दस्तावेज, ब्याज दर और अन्य शुल्क क्या होगा इससे संबंधित सभी जानकारी आप हमारे लेख के माध्यम से जान सकेंगे, जिसके लिए आप इस लेख को पूरा अवश्य पढ़ें।

Baroda Digital Pre-Approved Personal Loan: सिर्फ मोबाईल नंबर और आधार कार्ड पर मिल रहा 50 हजार से 5 लाख का लोन, सबसे कम इंटेरेस्ट रेट पर

बड़ौदा डिजिटल प्री-अप्रूव्ड लोन क्या है?

बड़ौदा डिजिटल प्री-अप्रूव्ड लोन बैंक की और से दिया जाने वाला एक ऐसा लोन है, जिसके तहत बैंक की और से ग्राहक के लिए लोन का प्रस्ताव दिया जाता है, यानी ग्राहक द्वारा लोन के लिए अप्लाई करने से पहले ही लोन का ऑफर आ जाता है। प्री-अप्रूव्ड लोन ऑफर उन ग्राहकों के लिए दिए जाते हैं, जिन्होंने पहले किसी ऋणदाता से ऋण लिया हो और उसके भुगतान में एक अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड बनाए रखा हो, यह ऑफर ऋणदाता द्वारा ग्राहक की क्रेडिट वॉर्थीनेस की जाँच के बाद ही दिया जाता है।

ऐसे में बड़ौदा डिजिटल प्री-अप्रूव्ड लोन ग्राहकों को डिजिटल माध्यम से मोबाइल नंबर और आधार कार्ड जैसे बेहद ही कम दस्तावेजों पर 50 हजार से 5 लाख तक का लोन फ्लेक्सिबल भुगतान अवधि के लिए ऑफर करता है। आपको बता दें प्री-अप्रूव्ड लोन नियमित लोन की तुलना भिन्न होता है, क्योंकि नियमित लोन में ग्राहक खुद से अपनी आवश्यकता अनुसार लोन राशि का चयन कर सकता है, जिसे आपकी पात्रता के आधार पर ऋणदाता द्वारा दिया जाता है। वहीं प्री-अप्रूव्ड लोन के मामले में ऋण राशि पहले से ही निर्धारित की गई होती है।

लोन के लिए योग्यता (Eligibility)

बड़ौदा डिजिटल प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन बैंक इसकी निर्धारित योग्यता पूरी करने वाले ग्राहकों को प्रदान करता है, जिनकी जानकारी निम्नलिखित है।

  • यह लोन वेतनभोगी और स्व-रोजगार दोनों व्यक्तियों को दिया जाता है।
  • इस लोन के लिए अनिवासी भारतीय (एनआरएलएस) और स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) पात्र नहीं है।
  • लोन के लिए आवेदन करते समय आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और कार्यकाल के आखिर में अधिकतम 60 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

Instant 52,000 Loan without Income Proof and Cibil: आखिर इसी एप से क्यूँ ले रहे सब 52000 का लोन, जानें ऐसा क्या है एप में?

RBI Approved Loan Apps in India 2024; यहाँ से लाखों का लोन आरबीआई की देख रेख में, सबसे ज्यादा और तेज लोन देने वाली संस्थाएं

बड़ौदा डिजिटल प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन आवश्यक दस्तावेज

इस लोन के लिए आपको कुछ जरुरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, ऐसे सभी दस्तावेज कुछ इस प्रकार है।

  • वैध मोबाइल नंबर, जो आपके बैंक खाता नंबर से जुड़ा हुआ हो।
  • वैध पैनकार्ड नंबर
  • ई-स्टम्पिंग और ई-साइन के लिए ओटीपी प्राप्त करने हेतु आधार नंबर आपके मोबाइल नंबर से जुड़ा हुआ हो।
  • पिछले छह महीनों के लिए नेट बैंकिंग क्रेडेंशियल/ डिजिटल बैंक स्टेटमेंट
  • पिछले दो वर्षों के लिए आईटीआर ई-फाइलिंग क्रेडेंशियल/ डिजिटल आयकर रिटर्न (स्व-रोजगार)
  • पिछले एक वर्ष (स्व-रोजगार) के लिए जीएसटी पोर्टल क्रेडेंशियल/ डिजिटल जीएसटी रिटर्न
  • तस्वीरें क्लिक करने और वीडियो केवाईसी करने के लिए वेब कैमरा

बीओबी प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन की विशेषताएं

  • बीओबी ग्राहकों की वित्तीय जरूरतों के लिए प्री-अप्रूव पर्सनल लोन ऑफर करता है।
  • इस लोन के तहत ग्राहक 50 हजार रूपये से 5 लाख रूपये तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।
  • बैंक के प्री-अप्रूव लोन की ब्याज दरें 11.75% प्रतिवर्ष से शुरू होती हैं, जो अधिकतम 16% प्रतिवर्ष तक हो सकती है।
  • Baroda Digital Pre-Approved Personal Loan के भुगतान के लिए 9 से 18 महीने, वहीं पूर्व अनुमोदित लघु व्यक्तिगत ऋण के लिए 18 से 36 महीने की अवधि का समय दिया जाता है।
  • लोन पर किसी तरह का प्री-पेमेंट चार्ज लागू नहीं होता है।
  • इस लोन के लिए आवेदक घर बैठे ही अप्लाई कर सकते हैं लोन की आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह पेपरलेस है।
  • बैंक के तहत दी जाने वाली लोन राशि का प्रत्यक्ष संवितरण (Direct Disbursement) किया जाता है।

50000 Loan with Zero Cibil Score; “0” सिबिल स्कोर का मसला खत्म! 50 हजार का लोन जीरो सिबिल पर भी, जानें कैसे

Get Instant Loan Without CIBIL Score; 0 सिबिल है तो क्या हुआ फिर भी मिलेगा 50000 का लोन बिना किसी सिबिल स्कोर के

Baroda Digital Pre-Approved Personal Loan आवेदन प्रक्रिया

बड़ौदा डिजिटल प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन के लिए जो आवेदक आवेदन करना चाहते हैं, वह यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे।

  • इसके लिए सबसे पहले आप बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब होम पेज पर आपको Loans के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको कई सारे विकल्प दिखाई देंगे, यहाँ आपको Personal Loan के अंदर Baroda Digital Pre-Approved Personal Loan के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • BOB Pre-approved instant loan
  • अब नए पेज में अपना मोबाइल नंबर और ओटीपी दर्ज करके Submit OTP के ऑप्शन पर क्लिक करें। Baroda pre-approved personal loan apply
  • अब आपको अपनी कुछ बेसिक डिटेल्स जैसे अकाउंट होल्डर का नाम, वैल्यू, अकाउंट नंबर और रजिस्टर मोबाइल पर आए ओटीपी को दर्ज करके Submit OTP के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • Baroda personal loan apply
  • जिसके बाद लोन ऑफर आपकी स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा यहाँ आप Continue के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • अब आपको लोन राशि, अवधि और लोन लेने का उद्देश्य दर्ज करना होगा। Baroda Personal loan apply
  • इसके बाद आपकी बेसिक डिटेल्स जैसे आपका नाम, एड्रेस, जन्म तिथि आपकी स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगी।
  • अब आपको अपनी कॉरेस्पॉडेंस एड्रेस और ब्रांच का नाम और ब्रांच का एड्रेस दर्ज करके Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। Baroda Personal loan apply
  • अब आपकी लोन रिक्वेस्ट को सेंट्रलाइजेड टीम के पास वेरिफिकेशन के लिए भेजा जाएगा।
  • इसके बाद आपको लोन एग्रीमेंट ई-साइन के लिए अपनी सहमति देनी होगी।
  • अब अपना आधार नंबर दर्ज करके Send OTP के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। BOB Pre-Approved personal loan online
  • अब आपको e-Sign करने के लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज कर दें।
  • जिसके बाद आपके बैंक अकाउंट में लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी। BOB Pre-Approved personal loan online
  • इस तरह आपके बड़ौदा डिजिटल प्री-अप्रूव्ड लोन की आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

बड़ौदा डिजिटल प्री-अप्रूव्ड पर्सनल फीस और शुल्क

  • ब्याज दर – 11.75% से 16% प्रतिवर्ष, ऋण राशि, सिबिल स्कोर और आंतरिक स्कोर के आधार पर
  • प्रोसेसिंग शुल्क पूर्व अनुमोदित सूक्ष्म व्यक्तिगत ऋण के लिए शून्य एयर पूर्व अनुमोदित लघु व्यक्तिगत ऋण के लिए ऋण राशि का 2% + लागू जीएसटी (1,000 रूपये से 10,000 रूपये तक)
  • स्टाम्प शुल्क – राज्य के आधिकार क्षेत्र के अनुसार
  • प्री-क्लोजर शुल्क – शून्य
  • पीनल इंटरेस्ट – अतिदेय राशि/ नियम और शर्तों का अनुपालन न करने पर 2% की दर से दंडात्मक ब्याज लगाया जाएगा
About the author

Shiv Nagar

Leave a Comment