Patanjali 2 KW Solar Panel – छोटे परिवार के लिए चाहिए सोलर पैनल, तो पतंजलि का 2 kw का पैनल लगवाओ, भारी सब्सिडी पर

Photo of author

Reported by Shiv Nagar

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

Patanjali 2 KW Solar Panel – पतंजलि आयुर्वेद जो एक भारतीय बहुराष्ट्रीय समूह होल्डिंग कंपनी है, इसकी स्थापना रामदेव बाबा और बालकृष्ण द्वारा वर्ष 2006 में की गई थी। यह कंपनी आयुर्वेदिक दवा, खाद्य उत्पाद, सौंदर्य प्रसाधन और खाद्य उत्पादों आदि का निर्माण करती है। इसके अलावा अब पतंजलि देश में सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए Patanjali 2 KW Solar Panel की सुविधा उपलब्ध करवा रहा है। इस योजना के माध्यम से नागरिक अपने घर की छतो पर सोलर पैनल लगवा सकते हैं, इसके लिए उन्हे पतंजलि की और से 2 kw का पैनल लगवाने पर सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाएगा।

ऐसे में यदि आप भी Patanjali 2 KW Solar Panel की स्थापना कर पारंपरिक बिजली के बिलों से राहत पाना चाहते हैं तो आप किस तरह पतंजलि 12 किलोवाट सोलर पैनल की खरीद कर सकेंगे? पतंजलि सोलर पैनल क्या है? सोलर पैनल पर मिलने वाली सब्सिडी आदि से संबंधित सभी जानकारी आप हमारे लेख के माध्यम से जान सकेंगे, जिसके लिए आप लेख को पूरा अवश्य पढ़ें।

Patanjali 2 KW Solar Panel - छोटे परिवार के लिए चाहिए सोलर पैनल, तो पतंजलि का 2 kw का पैनल लगवाओ, भारी सब्सिडी पर

पतंजलि 2 kw सोलर पैनल

आज हर व्यक्ति का जीवन विद्युत उपकरणों जैसे टीवी, फ्रिज, इलेक्ट्रिक बल्ब आदि से घिरा हुआ है। यह सुविधाएं जितना जीवन को आसान और सुलभ बनाती हैं, उतना ही बिजली के उपयोग व्यक्ति की जेब भी ढीली कर देती हैं। ऐसे में पारंपरिक बिजली बिलों से राहत पाने के लिए नागरिक अपने घरों में पतंजलि पतंजलि 2 KW सोलर पैनल की स्थापना कर सकते हैं। यह सोलर पैनल हर दिन मौसम के अनुकूल होने पर 8 से 10 यूनिट तक की बिजली का उत्पादन करता है, जिसके लिए सोलर पैनल की खरीद पर पतंजलि की और से भारी सब्सिडी भी प्रदान की जाती है।

पतंजलि सोलर पैनल की स्थापना से बिजली के बिल में भारी छूट का लाभ प्रात होता है। इसके साथ ही एक बार सोलर पैनल स्थापित करने के बाद कई सालों तक इससे फ्री बिजली भी उत्पन्न होती हैं, जिसे आप विद्युत विभाग में भी बेच सकते हैं। सील पैनल से उत्पन्न होने वाली बिजली पूरी तरह प्रायवरण के अनुकूल है, जिससे प्रायवरण पूरी तरह संरक्षित रखता है।

सिर्फ एक बार करो इतने का खर्चा, फिर जिंदगी भर बिजली होगी फ्री

Free Solar Rooftop Panel Yojana; 2024 से फ्री करें अपने घर की बिजली, फ्री रूफटॉप सोलर पैनल लगवा कर

पतंजलि 2 kw सोलर सिस्टम में सोलर इन्वर्टर और बैटरी

पतंजलि के दो किलोवाट सोलर पैनल या सोलर बैटरी में सोलर इन्वर्टर की मदद से प्राप्त होने वाली दृष्टि धारा (डीसी) और प्रत्यावर्ती धारा (ऐसी) में परिवर्तित करने का कार्य किया जाता है। पतंजलि पिडब्ल्यूएम और MPPT तकनीक के सोलर इन्वर्टर का निर्माण करता है, इसके साथ ही पतंजलि सोलर इन्वर्टर पर दो साल की वरातनी प्रदान की जाती है। पतंजलि PRE 2500 सोलर इन्वर्टर का प्रयोग दो किलोवाट के सोलर सिस्टम में किया जा सकता है। इस सोलर इन्वर्टर की कीमत लगभग 8,500 रूपये है।

इस पिडब्ल्यूएम तकनीक का सोलर सोलर द्वारा दो किलोवाट के लोड को आसानी से संचालित किया जा सकता है, इस इन्वर्टर की बैटरी वोल्टेज 24 V है और इसपर दो बैटरियों को जोड़ा जा सकता है।

वहीं पतंजलि के सोलर बैटरी की बात करें तो पतंजलि के इस दो किलोवाट के सोलर सिस्टम में प्रयोग किए जाने वाले सोलर इन्वर्टर पर दो बैटरी लगाई जाती है। इसमें पतंजलि 150 Ah/ 12 वोल्ट बैटरी की कीमत लगभग 11,500 रूपये है और दूसरा 200 Ah/ 12 वोल्ट बैटरी की कीमत लगभग 13,500 रूपये है। पतंजलि बैटरियों पर पांच साल की वारंटी प्रदान की जाती है।

Patanjali 2 KW Solar Panel पर कुल खर्चा

पटांजली दो किलोवाट सोलर पैनल पर लगने वाला खर्च पैनल पर उपयोग होने वाले उपकरणों के अनुसार कम या ज्यादा हो सकता है, यहां है आपको उपभोक्ता के स्थान अनुसार 2 KW Solar Panel पर लगने वाले खर्च की जानकारी प्रदान कर रहे हैं, जो कुछ इस प्रकार है।

पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल के प्रयोग पर मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल के प्रयोग पर
पतंजलि सोलर उपकरण और अन्य प्राइसप्राइस
2 किलोवाट सोलर पैनल60,000 रूपये70,000 रूपये
पतंजलि PRE 2500 सोलर इन्वर्टर8,500 रूपये8,500 रूपये
2 X 150 Ah सोलर बैटरी23,000 रूपये27,000 रूपये
अन्य खर्चे10,000 रूपये10,000 रूपये
कुल खर्चा1,01,000 रूपये1,15,500 रूपये

खुशखबरी! यहाँ के लोगों को मिल रही 300 यूनिट फ्री बिजली, जाने क्या करना होगा

पतंजलि 2 kw सोलर सिस्टम में पैनल

पतंजलि के दो किलोवाट के पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल जिसकी कीमत लगभग 60 हजार रुपये है आप इसका प्रयोग कर सकते हैं, इसके अलावा यदि आप इस 400 वॉट के सोलर पैनल को नही लगवाना चाहते तो आप किस अन्य क्षमता के पैनल को भी स्थापित कर सकते हैं, जिनकी कीमत कुछ इस प्रकार है।

प्रांजलि सोलर पैनल (मॉडल)विक्रय मूल्य कीमत प्रति वाट
50 वाट2,250 रूपये45 रूपये
75 वाट3,375 रूपये45 रूपये
100 वाट4,000 रूपये40 रूपये
150 वाट6,000 रूपये40 रूपये
200 वाट7,000 रूपये35 रूपये
250 वाट8,750 रूपये35 रूपये
300 वाट9,600 रूपये32 रूपये
350 वाट11,200 रूपये32 रूपये
400 वाट12,400 रूपये31 रूपये
450 वाट13,950 रूपये31 रूपये

पतंजलि 2 किलोवाट क्षमता के मोनोक्रिस्टलाइन PERC सोलर पैनल की कीमत 70 हजार रुपए तक है, इसमें 350 बात के 6 सोलर पैनल का प्रयोग किया जा सकता हैं। मोनो पीईआरसी सोलर पैनल की कीमत कुछ इस प्रकार है।

प्रांजलि सोलर पैनल (मॉडल)विक्रय मूल्य कीमत प्रति वाट
350 वाट13,300 रुपये38 रूपये
355 वाट13,490 रूपये38 रूपये
360 वाट13,320 रूपये37 रूपये
365 वाट13,505 रूपये37 रूपये
370 वाट13,690 रूपये37 रूपये
375 वाट13,875 रूपये37 रूपये
380 वाट14,060 रूपये37 रूपये

सोलर सिस्टम में होने वाले अतिरिक्त खर्च

सोलर सिस्टम की स्थापना में उपयोग होने वाले उपकरणों के अतिरिक्त अन्य छोटे उपकाराओं की कीमत भी सम्मिलित होती है। सोलर सिस्टम में उपयोग होने वाले इन उपकरणों में पैनल स्टैंड, सोलर सिस्टम में कनेक्शन स्थापित करने के लिए अनेक प्रकार की वायर का भी प्रयोग किया जाता है। वहीं इस दो किलोवाट के सोलर सिस्टम में अतिरिक्त खर्चे की बात करें तो इसमें लगभग 10,000 रूपये तक का खर्च हो सकता है।

पतंजलि 2 kw सोलर पैनल पर सब्सिडी

राष्ट्रीय सौर ऊर्जा संस्थान भारत सरकार की और से नागरिकों को दो किलोवाट के सोलर पैनल स्थापित करने पर 40% की सब्सिडी का लाभ प्रदान करती है, इस पैनल को स्थापित करने के लिए ऑनग्रिड सोलर सिस्टम स्थापित करना होता है। ऑनग्रिड सोलर सिस्टम सब्सिडी के साथ प्राप्त करने पर 60 से 80 हजार रूपये में स्थापित हो सकता है।

About the author

Shiv Nagar

2 thoughts on “Patanjali 2 KW Solar Panel – छोटे परिवार के लिए चाहिए सोलर पैनल, तो पतंजलि का 2 kw का पैनल लगवाओ, भारी सब्सिडी पर”

  1. Mujhe apne Ghar per solar system lagana hai
    Add.:- city – Nagpur 440013, maharashtra
    Mera mobile number 7709908556

    Reply

Leave a Comment