10 साल में 1100% से ज्‍यादा रिटर्न, ऐसा क्या है इन 3 म्‍यूचुअल फंड स्‍कीमों में, सभी लोग हो रहे मालामाल!

Photo of author

Reported by Praveen Singh

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

जहाँ एक तरफ म्‍यूचुअल फंड में निवेश पर काफी जोखिम है वही पिछले एक दशक में म्‍यूचुअल फंड में निवेशकों की दिलचस्‍पी काफी बढ़ी है। कई म्‍यूचुअल फंड हाउस से अपने कुशल प्रबंधन और बेहतरीन निवेश नीतियों से म्‍यूचुअल फंड में निवेशकों के भरोसे को कायम रखते हुए बहुत अच्छा रिटर्न दिया है। इस आर्टिकल से Mutual Fund की उन 3 स्‍कीमों के बारे में जानेंगे जिन्होंने 10 साल में 1000% से ज्‍यादा रिटर्न दिया और निवेशकों को मालामाल कर दिया!

10 साल में 1100% से ज्‍यादा रिटर्न, ऐसा क्या है इन 3 म्‍यूचुअल फंड स्‍कीमों में, सभी लोग हो रहे मालामाल!

म्‍यूचुअल फंड (Mutual Fund) क्या होता है?

यह एक विशेष प्रकार के निवेश की स्कीम है जहाँ बड़ी संख्या में निवेशकों के समूह द्वारा अपना पैसा एक जगह जमा किया जाता है और इस फंड से म्‍यूचुअल इन्वेस्टमेंट की सर्विस देने वाली कंपनी बाज़ार में स्टॉक, बांड अथवा अन्य में पैसा निवेश करती है। इसके आप लम्बी अवधि के लिए निवेश कर सकते हैं। म्यूचुअल फंड को एसेट मैनेजमेंट कंपनियों (AMC) द्वारा संचालित किया जाता है। प्रत्येक AMC में प्रायः कई म्यूचुअल फंड स्कीम होती हैं। म्‍यूचुअल फंड की इन 3 स्‍कीमों ने मालामाल कर दिया! इनमे निवेश करने वाले ग्राहकों को 10 साल में 1000% से ज्‍यादा रिटर्न मिला है।

क्या आप भी बार बार चेक कर रहे अपना सिबिल स्कोर? जानें कितनी बड़ी गलती कर रहे

सिर्फ मोबाईल नंबर और आधार कार्ड पर मिल रहा 50 हजार से 5 लाख का लोन, सबसे कम इंटेरेस्ट रेट पर

10 साल में 1000% से ज्‍यादा रिटर्न देने वाली म्‍यूचुअल फंड स्कीम्स

1. निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड – डायरेक्ट प्लान – ग्रोथ

Nippon India Small Cap Fund डायरेक्ट प्लान – ग्रोथ को 01 जनवरी 2013 को लांच किया गया था। म्‍यूचुअल फंड की यह स्‍कीम मुख्य रूप से स्मॉल-कैप कंपनियों में निवेश करती है। यह स्‍कीम डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो और अनुभवी प्रबंधन टीम का दावा करती है। 10 साल में इसका रिटर्न 1205.29 फीसदी रहा है।

2. क्‍वांट ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड – डायरेक्ट प्लान – ग्रोथ

म्‍यूचुअल फंड की इस स्‍कीम के प्रबंधन का जिम्‍मा अंकित ए. पांडे पर है। यह इक्विटी फंड लॉन्‍ग टर्म ग्रोथ का लक्ष्य रखते हुए टैक्‍स-सेविंग बेनिफिट की पेशकश करता है। बीते 10 में इसने निवेशकों को 1020.85 फीसदी रिटर्न दिया है। यह स्‍कीम इक्विटी एक्सपोजर के साथ टैक्‍स-एफिशियंट निवेश के महत्व पर जोर देती है।

यह ट्रैक्टर वाला 5 रुपए का नोट बना देगा आपको मालामाल, जानिए बेचने का तरीका

सिर्फ एक बार करो इतने का खर्चा, फिर जिंदगी भर बिजली होगी फ्री

3. एसबीआई स्मॉल कैप फंड – डायरेक्ट प्लान – ग्रोथ

इस स्‍कीम का प्रबंधन एसबीआई म्यूचुअल फंड करता है। इस स्कीम को 01 जनवरी 2013 को लांच किया गया था। वर्तमान में 31 जनवरी तक इसका फण्ड साइज 24861.53 करोड़ है। इस स्कीम में न्यूनतम निवेश की शुरुआत 5 हजार रुपये से होती है। अतिरिक्त निवेश के रूप में आप न्यूनतम 1000 रुपये से निवेश कर सकते हैं। भारतीय स्टेट बैंक की यह म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम हाई ग्रोथ पोटेंशियल वाली स्मॉल-कैप कंपनियों में निवेश करती है। बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद एसबीआई स्मॉल कैप फंड ने 10 साल में 1108.12 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है, जो इसकी निवेश रणनीति की महारत को दिखाता है।

About the author

Praveen Singh

नमस्कार दोस्तों! मेरा नाम प्रवीण कुमार सिंह है और मै इस वेबसाइट का एडमिन और लेखक हूँ। मैंने 2011 में अपना बी.एड पूरा करने के बाद से ही ऑनलाइन लेखन का काम शुरू कर दिया था, और इस वेबसाइट का बनाने का उद्देश्य भी मेरा यही था कि मैं अपने लेखन से उन सभी लोगो की मदद कर सकूँ जो इंटरनेट पर कुछ जानकारी लेने आते हैं।

Leave a Comment