मुख्यमंत्री समेकित चौर विकास योजना 2024; जानें इसके लाभ और पात्रता

देश में मत्स्य पालन का व्यवसाय काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है, ऐसे में केंद्र एवं राज्य सरकारें मिलकर नागरिकों को अपने रोजगार की शुरुआत हेतु मत्स्य पालन करने के लिए सब्सिडी के रूप में प्रोत्साहन दे रही हैं। इसी कड़ी में बिहार सरकार द्वारा भी राज्य में कृषि के साथ-साथ मत्स्य पालन को

Photo of author

Reported by Shiv Nagar

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

देश में मत्स्य पालन का व्यवसाय काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है, ऐसे में केंद्र एवं राज्य सरकारें मिलकर नागरिकों को अपने रोजगार की शुरुआत हेतु मत्स्य पालन करने के लिए सब्सिडी के रूप में प्रोत्साहन दे रही हैं। इसी कड़ी में बिहार सरकार द्वारा भी राज्य में कृषि के साथ-साथ मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नागरिकों के लिए मुख्यमंत्री समेकित चौर विकास योजना की शुरुआत की गई है इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा किसानों को मत्स्य पालन हेतु तालाब निर्माण के लिए अनुदान दिया जाएगा।

ऐसे में यदि आप भी मत्स्य पालन का व्यवसाय की शुरुआत करना चाहते हैं तो इसके लिए मुख्यमंत्री समेकित चौर विकास योजना की किन पात्रताओं को पूरा करना होगा। इस योजना के तहत आपको क्या लाभ प्राप्त होंगे और आप किस तरह इसकी आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे इसकी संपूर्ण जानकारी आप हमारे लेख के माध्यम से जान सकेंगे।

मुख्यमंत्री समेकित चौर विकास योजना
Bihar Sametik Chaur Vikas Yojana Online Apply

मुख्यमंत्री समेकित चौर विकास योजना 2024

बिहार सरकार द्वारा राज्य में किसानों एवं मछली पालन पालन करने वाले नागरिकों को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री समेकित चौर विकास योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा राज्य में बड़े पैमाने पर उपलब्ध निजी चौर जल क्षेत्र भूमि में मतस्य पालन के लिए तालाबों का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए समेतिक चौर विकास योजना के माध्यम से तालाब निर्माण हेतु लाभार्थी को 70% तक अनुदान राशि दी जाएगी। मत्स्य पालन के साथ-साथ कृषि, बागवानी एवं कृषि वानिकी को भी विकसित करने का कार्य किया जाएगा, जिसके लिए सरकार अलग से अनुदान देगी। इस योजन के अंतर्गत विभाग द्वारा 50 हेक्टेयर में तालाब निर्माण के लिए 2.48 करोड़ रूपये के अनुदान का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

वर्तमान वर्ष 2024
माध्यम ऑनलाइन प्रक्रिया
लाभार्थी राज्य के सभी नागरिक
उद्देश्य मत्स्य पालन हेतु तालाब निर्माण
के लिए नागरिकों को अनुदान देना
अनुदान राशि 70% तक
आधिकारिक वेबसाइट fisheries.bihar.gov.in

इसे भी पढ़ें – बिहार कुशल युवा प्रोग्राम 2024; युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, आवेदन प्रक्रिया

मुख्यमंत्री समेतिक चौर विकास योजना के लाभ

  • राज्य में मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार द्वारा समेतिक चौर विकास योजना की शुरुआत की गई है।
  • इस योजना के माध्यम से सरकार मत्स्य पालन के लिए तालाब निर्माण हेतु किसानों एवं मछली पालन करने वाले नागरिकों को 70% अनुदान प्रदान करेगी।
  • योजना के तहत मत्स्य पालने के साथ-साथ कृषि, बागवानी और कृषि वानिकी का विकास किया जाएगा।
  • राज्य में बेरोजगारी की समस्या से परेशान निजी चौर जल क्षेत्र के ग्रामीणों को रोजगार प्राप्त हो सकेगा और इससे उनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा।
  • योजना के तहत तालाब निर्माण होने पर लाभुक को दो वित्तीय वर्ष तक मत्स्य इनपुट की अन्य योजनाओं से प्राथमिकता के आधार पर अनुदान की अनुमन्यता होगी।
  • राज्य में मछली पालन को बढ़ावा मिलेगा और नागरिकों को आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी।

योजना हेतु पात्रता

योजना में आवेदन के लिए आवेदक को इसकी निर्धारित पात्रताओं को पूरा करना होगा, जिनकी जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • मुख्यमंत्री समेतिक चौर विकास योजना में आवेदन के लिए आवेदक बिहार के निवासी होने चाहिए।
  • राज्य के किसान एवं मछुआरें योजना में आवेदन हेतु पात्र होंगे।
  • योजना के अंतर्गत व्यक्तिगत/समूह में आवेदन किया जा सकता है।
  • एक समूह में कम से कम 5 सदस्य होने जरूरी है

आवश्यक दस्तावेज

मुख्यमंत्री समेतिक चौर विकास योजना में आवेदन हेतु आवेदक को कुछ महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, जिनके माध्यम से वह योजना में आवेदन कर सकेंगे ऐसे सभी दस्तावेजों की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • भूमि प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • लीज इकरारनामा
  • जीएसटी
  • व्यक्तिगत/समूह लाभुकों के द्वारा स्व-अभिप्रमाणित दो पासपोर्टसाइज फोटो
  • विगत तीन वर्षों का अंकेक्षण एवं आयकर रिटर्न
  • समूह में कार्य करने की सहमति
  • उद्यमी लाभुकों के द्वारा स्व अभिप्रमाणित निबंधन प्रमाण पत्र

इसे भी पढ़ें – Bihar Har Ghar Bijli Yojana Online Apply Process

मुख्यमंत्री समेकित चौर विकास योजना आवेदन प्रक्रिया

मुख्यमंत्री समेकित चौर विकास योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर इसकी आवेदन पक्रिया को पूरा कर सकेंगे।

  • इसके लिए सबसे पहले आवेदक समेकित चौर विकास योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ होम पेज पर आपको मत्स्य योजनाओं हेतु आवेदन का विकल्प मिलेगा, इस पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आपको मत्स्य योजनाओं में आवेदन हेतु पंजीकरण करें के लिंक पर क्लिक करना होगा। Mukhyamantri Sametik Chaur Vikas Yojana Apply
  • अब आपके सामने योजना का पंजीकरण फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ आप पंजीकरण फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी भरकर इसे सबमिट कर दें।
  • पंजीकरण हो जाने के बाद लॉगिन के विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • अब अपने रजिस्ट्रेशन एवं पासवर्ड नंबर को दर्ज करके लॉगिन के विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • लॉगिन होने के बाद आप समेकित चौर विकास योजना में आवेदन कर सकते हैं।
About the author

Shiv Nagar

Leave a Comment