मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2024: आवेदन ऑनलाइन, लिस्ट @edudbt.bih.nic.in

देश में बालिकाओं को शिक्षा में प्रोत्साहन देने और उनकी स्थिति को बेहतर करने के उद्देश्य से केंद्र एवं राज्य द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं जैसे अभियान के अंतर्गत कई लाभकारी योजनाओं की शुरुआत की जाती है। ऐसी ही एक योजना के माध्यम से बालिकाओं के उत्थान के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार यादव

Photo of author

Reported by Shiv Nagar

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

देश में बालिकाओं को शिक्षा में प्रोत्साहन देने और उनकी स्थिति को बेहतर करने के उद्देश्य से केंद्र एवं राज्य द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं जैसे अभियान के अंतर्गत कई लाभकारी योजनाओं की शुरुआत की जाती है। ऐसी ही एक योजना के माध्यम से बालिकाओं के उत्थान के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार यादव जी द्वारा मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (Mukhyamantri Kanya Uthan Yojana) की शुरुआत की गई है।

इस योजना के माध्यम से सरकार राज्य की बालिकाओं को आत्मनिर्भर व शसक्त बनाने के लिए उन्हें आर्थिक रूप सहयोग प्रदान करेगी इसके लिए बेटी के जन्म से लेकर उच्च शिक्षा पूरी होने तक उसे आर्थिक सहायता दी जाएगी। ऐसे में अगर आप भी बिहार के निवासी है और अपनी बेटी को योजना का लाभ दिलाना चाहते हैं तो आप बिहार सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना

बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ प्रदेश की बालिकाओं को ही दिया जाएगा, ऐसे में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए नागरिकों को इसकी किन पात्रता एवं दस्तावेजों की आवश्यकता होगी और वह किस तरह योजना में आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे, इसकी पूरी जानकारी आप हमारे लेख के माध्यम से जान सकेंगे।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना
Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Online Apply

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana: Details

योजना का नाम बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना
शरू की गई मुख्यमंत्री नितीश कुमार यादव द्वारा
विभाग महिला कल्याण विभाग
वर्तमान वर्ष 2024
आवेदन माध्यम ऑनलाइन प्रक्रिया
लाभार्थी राज्य की बालिकाएं
उद्देश्य बालिकाओं को उच्च शिक्षा पूरी
करने के लिए आर्थिक सहयोग देना
आधिकारिक वेबसाइट edudbt.bih.nic.in

बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2024

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की शुरुआत बिहार सरकार द्वारा राज्य में बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से की गई है, इस योजना के तहत सरकार बालिकाओं को जन्म से लेकर स्कूली शिक्षा पूरी होने तक अलग-अलग किस्तों में आर्थिक सहायता प्रदान करती है, वहीं स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद उन्हें एकमुश्त 25000 रूपये की धनराशि का आवंटन किया जाता है। इस योजना का लाभ एक परिवार की दो बेटियों को दिया जाता है, इसके लिए योजान का लाभ उठाने हेतु उम्मीदवारों को ऑनलाइन योजना में ऑनलाइन पंजीकरण करना होता है, जिसके बाद लाभार्थी के को बैंक खाते के माध्यम से प्रोत्साहन राशि दी जाती है।

आपको बता दें बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत राज्य की लगभग 1.60 करोड़ बालिकाओं को योजना में सम्मिलित किया जाएगा, इसके लिए उन्हें योजना में आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा, जिसके बाद उन्हें योजना के माध्यम से अपनी शिक्षा पूरी करने के लिए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। योजना का लाभ प्राप्त कर राज्य में अधिक से अधिक बालिकाएं अपनी उच्च शिक्षा पूरी कर सकेंगे, इससे प्रदेश में साक्षरता दरों में भी वृद्धी होगी और पढ़-लिखकर बालिकाएं भविष्य में आत्मनिर्भर बन सकेंगी।

Also Read: बागेश्वर धाम कैसे जाएँ; जाने का रास्ता पूरी जानकारी

बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लाभ

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत आवेदक बालिका को मिलने वाले लाभ की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • बिहार के मुख्यमंत्री जी द्वारा राज्य में बालिकाओं का विकास करने और उन्हें उनकी उच्च शिक्षा को पूरा करने में सहयोग देने के लिए कन्या उत्थान योजना की शुरूआत की गई है।
  • इस योजना के तहत सरकार बालिका को जन्म से लेकर स्नातक की शिक्षा पूरी होने तक कुल 54100 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान करती है।
  • सरकार द्वारा बालिका को दी जाने वाली सहायता राशि अलग-अलग किस्तों में कक्षा के अनुसार जारी की जाएगी।
  • आवेदक बालिकाओं को योजना के तहत इंटरमीडिएट पास करने पर 10000 रूपये और स्नातक पूरा करने पर 25000 रूपये आर्थिक सहायता जारी की जाएगी।
  • योजना माध्यम से बेटियों के प्रति हो रहे भेद-भाव को खत्म करने और उन्हें शिक्षित होकर भविष्य में आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया जाएगा।
  • कन्या उत्थान योजना के तहत प्रदेश की 1.60 करोड़ बालिकाओं को योजना का लाभ दिया जाएगा।
  • सरकार द्वारा 4 वर्षों में योजना के तहत में लगभग 95102 स्नातक उत्तीर्ण कन्याओं को लाभ दिया गया है।
  • कन्या उत्थान योजना के बेहतर संचालन के लिए सरकार ने कुल 900 करोड़ रूपये का आवंटन किया था, जिसमे से अब तक 237.75 करोड़ रूपये लाभार्थियों को दिए जा चुके हैं।
  • राज्य सरकार के इस प्रयास से प्रदेश में बेटियों की स्थिति में सुधार होगा, इसके साथ ही बाल-विवाह जैसी कुप्रथा, भ्रूण हत्या, साक्षरता दर में कमी जैसी समस्या को खत्म किया जाए सकेगा।
  • योजना के जरिए बेटियों के प्रति लोगों की नकारात्मक सोच में बदलाव होगा, इसके साथ ही वह भी अपनी बेटियों को बेटों की तरह की शिक्षित करने के लिए आगे शिक्षित होने के लिए प्रोत्साहन दे सकेंगे।
  • इस योजना के जरिए बालिकाएं शिक्षित होकर आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से साष्टक हो सकेंगी और उन्हें अपनी आवश्यकताओं के लिए किसी और पर निर्भर नहीं रहना पडेगा।

कन्या उत्थान योजना का उद्देश्य

बिहार सरकार द्वारा कन्या उत्थान योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य प्रदेश की बालिकाओं की स्थिति को बेहतर कर उन्हें उच्च शिक्षा पूरी करने में आर्थिक रूप से सहयोग प्रदान करना है। जैसा की सभी जानते हैं देश में बहुत से ऐसे परिवार हैं जिनकी आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं होने की वजह से वह अपनी बेटियों की शिक्षा पर अधिक खर्चा नहीं करते या उन्हें पढ़ने के लिए भी स्कूल नहीं भेजते और समय से पहले ही उन्हें बाल विवाह जैसी कुप्रथा में धकेल देते है, जिससे बहुत सी बेटियां खुद से आत्मनिर्भर नहीं होने के कारण जीवनभर कई तरह की समस्याओं का सामना करती है और उन्हें केवल दूसरों पर निर्भर रहना पड़ता है। इस स्थिति में सुधार के लिए बिहार सरकार राज्य की बालिकाओं को जन्म से लेकर उनकी उच्च शिक्षा पूरी होने तक कन्या उत्थान योजना के तहत आर्थिक सहायता प्रदान करती है।

इससे बेटियों के प्रति हो रहे भेदभाव को खत्म करके उन्हें भी बेटों की ही तरह शिक्षा मिल सकेगी, साथ ही बालिकाएं भी अपनी उच्च शिक्षा पूरी करके भविष्य में बेहतर रोजगार प्राप्त कर पाएंगी। इसके साथ-साथ अपने और अपने परिवार का भी भरण-पोषण खुद से आत्मनिर्भर होकर करके समाज में गर्व से जीवन जी सकेंगी।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत दी जाने वाली किस्त

योजना के तहत प्रदेश की बालिकाओं को जन्म से लेकर स्नातक की डिग्री प्राप्त होने तक अलग-अलग किस्तों में आर्थिक सहायता राशि सरकार द्वारा जारी की जाती है, ऐसे सभी किस्तों की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • बेटी के जन्म पर – 2000 रूपये
  • 1 साल पूरा होने पर – 1000 रूपये
  • 2 साल पूरा होने पर (टीकाकरण के बाद)- 2000 रूपये
  • प्रतिवर्ष वर्ग (1-2 पोशाक) के लिए – 600 रूपये
  • प्रतिवर्ष वर्ग (3-5 पोशाक) के लिए – 700 रूपये
  • प्रतिवर्ष वर्ग (6-8 पोशाक) के लिए – 1000 + प्रतिवर्ष वर्ग (7-12 पोशाक) (किशोरी स्वास्थ्य सैनेटरी नैपकीन हेतु) – 300 रूपये
  • प्रतिवर्ष वर्ग (9+12 पोशाक) के लिए – 1500 रूपये
  • इंटरमीडिएट उत्तीर्ण करने पर – 10000 रूपये
  • स्नातक उत्तीर्ण करने पर – 25,000 रूपये

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana हेतु पात्रता

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में आवेदन के लिए आवेदक को इसकी निर्धारित पात्रताओं को पूरा करना होगा, जिसके बाद ही वह योजना में आवेदन कर सकेंगे, ऐसे सभी पात्रता की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • योजना में आवेदन करने वाली बालिका बिहार की स्थाई निवासी होनी चाहिए।
  • एक परिवार की दो बालिकाओं को योजना का लाभ मिल सकेगा, अगर पहले से दो बालिकाओं को योजना का लाभ मिल चुका है, तो तीसरी बालिका आवेदन के पात्र नहीं होगी।
  • कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत जो बालिकाऐं अविवाहित हैं वह आवेदन के पात्र मानी जाएगी, विवाहित वालिका आवेदन नहीं का होगी।
  • आवेदक बालिका खाता राष्ट्रीयकृत बैंक में होना आवश्यक है, जो उनके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2024 आवश्यक दस्तावेज

कन्या उत्थान योजना में आवेदन के लिए आवेदक को कुछ महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, जिनके माध्यम से वह योजना में आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे, ऐसे सभी दस्तावेजों की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • 12वीं की मार्कशीट
  • ग्रेजुएशन की मार्कशीट
  • बैंक की पासबुक
  • आवेदक के हस्ताक्षर
  • पासपोर्ट साइज फोटो (नवीनतम)
  • मोबाइल नंबर

Also Check: आयुष्मान भारत योजना से मिलने वाले लाभ 2024 में

बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2024 आवेदन प्रक्रिया

पंजीकरण प्रक्रिया

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए योजना में आवेदन के लिए आवेदक यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

  • योजना में आवेदन के लिए सबसे पहले ई-कल्याण पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ होम पेज पर आपको दिए गए लिंक 1 या लिंक 2 (For students registration and login only) में से किसी एक लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद अगले पेज में आपको “पंजीकरण के लिए यहाँ क्लिक करें” के लिंक पर क्लिक करना होगा।Mukhyamantri kanya utthan yojana registration
  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर पंजीकरण के लिए आवेदन पत्र खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही से भरनी होगी।
  • सारी जानकारी भरकर आप दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करके रजिस्टर करें के विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • इस तरह आपकी पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

आवेदन प्रक्रिया

  • आवेदन के लिए सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब होम पेज पर आपको बहुत से विकल्प दिखाई देंगे, इनमे से आपको “मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक+2) प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन के लिए आवेदन करें” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद नए लिंक में आपको Important Link के अनुभाग में Click here to Apply पर क्लिक करना होगा। kanya utthan yojana login form
  • अब अगले पेज में आपको पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि दर्ज करने होंगे।
  • अब आखिर में दिए गए कैप्चा कोड को भरकर लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म आ जाएगा, यहाँ आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी होगी।
  • सारी जानकारी भरकर आपको फॉर्म मर मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड कर दना होगा, साथ ही आपको अपने बैंक से संबंधित सभी जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • इसके बाद आपको फॉर्म में सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा।
  • इस तरह आपकी योजना में आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2024 लॉगिन प्रक्रिया

कन्या उत्थान योजना में लॉगिन के लिए आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • पोर्टल पर लॉगिन के लिए सबसे पहले ई-कल्याण विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब होम पेज पर आपको दो लिंक दिखाई देंगे। लिंक 1 और लिंक 2 (For students registration and login only).
  • आपको इन दोनों लिंक में से किसी एक लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर लॉगिन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ आपको लॉगिन फॉर्म में पूछी गई जानकारी जैसे आपका यूजर आईडी और पासवर्ड भरना होगा।
  • इसके बाद दिए गए कैप्चा कोड को भरकर लॉगिन के विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • इस तरह आपकी पोर्टल पर लॉगिन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

ऐसे करें आवेदन स्थिति की जांच

जिन उम्मीदवारों ने योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन किया है वह पोर्टल पर अपने आवेदन स्थिति की जांच भी कर सकेंगे, इसके लिए आप आवेदन स्थिति जानने की प्रक्रिया आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकते हैं।

  • इसके लिए सबसे पहले आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब होम पेज पर आपको “मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक+2) प्रोत्साहन योजना 2020 के लिए आवेदन करें” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको “click here to view application status” पर क्लिक करना होगा।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद नए पेज में आप पंजीकरण संख्या भरकर सर्च के विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर आवेदन की स्थिति खुलकर आ जाएगी।
  • इस तरह आप अपनी आवेदन स्थिति की जांच कर सकेंगे।

बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना नई अपडेट

  • योजना के तहत जिन उम्मीदवारों ने पोर्टल पर पंजीकरण किया है उनके पंजीकरण के बाद विभागिय तथा बैंक खाता के सत्यापन का इंतजार करना होगा।
  • यदि आपका सत्यापन सही पाया जाता है तो आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • इसके बाद आपको अपनी आईडी और पासवर्ड के जरिए अपने आवेदन को अंतिम रूप से पूरा करना होगा।
  • आवेदन हो जाने के बाद समय-समय पर अपने आवेदन की स्थिति की जांच करते रहे, अगर फॉर्म में किसी तरह की त्रुटि रहती है तो ई-मेल के माध्यम से सूचित करना है।
  • आवेदन को अंतिम रूप से पूरा करने के बाद उसे दस दिनों के अंतर्गत दिए गए बैंक खाते को पोर्टल पर जरूर जांच लें।
  • जिसके बाद शिक्षा विभाग द्वारा विज्ञापन प्रकाशित होने के बाद आपको अपने पंजीकरण मोबाइल नंबर पर यूजर आईडी और पासवर्ड भेज दिया जाएगा।
  • आपको बता दें बिहार विद्यालय से इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 में उत्तीर्ण होने वाली छात्राओं को अपने अविवाहित होने का प्रमाण पत्र पोर्टल पर अपलोड करना होगा, जिसके बाद ही उन्हें लाभ मिल सकेगा।
  • इसके साथ ही एनआईसी द्वारा विकसित पोर्टल को लॉगिन करने के लिए छात्र के पास संबंधित परीक्षा का रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ जन्म तिथि या इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल प्राप्तांक की आवश्यकता पड़ेगी।

हेल्पलाइन नंबर

बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2024 से संबंधित किसी तरह की शिकायत या आवेदन में समस्या होने पर आप इसके हेल्पलाइन नंबर: +91-8292825106, +91-9534547098, +91-8986294256 पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकेंगे।

बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना से जुड़े प्रश्न/उत्तर

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana का लाभ कीन्हे मिल सकेगा ?

इस योजना के अंतर्गत राज्य की सभी बालिकाओं को योजना का लाभ मिल सकेगा।

योजना के तहत लाभार्थी बालिका को स्नातक पूरा होने पर कितनी सहायता राशि दी जाएगी?

मुखयमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत लाभार्थी बालिका को स्नातक पूरा होने पर 25,000 रूपये की आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी।

कन्या उत्थान योजना का लाभ कितनी बालिकाओं को प्राप्त हो सकेगा ?

कन्या उत्थान योजना का लाभ एक परिवार की दो बालिकाओं को प्राप्त हो सकेगा, दो बालिकाओं को लाभ मिलने के बाद परिवार की तीसरी बालिका योजना में आवेदन के पात्र नहीं होगी।

योजना की आवेदन स्थिति देखने की क्या प्रक्रिया है ?

कन्या उत्थान योजना में जिन उम्मीदवारों द्वारा आवेदन किया गया है, उन्हें वेबसाइट पर लॉगिन करके आवेदन स्थिति देखने के लिए अपनी पंजीकरण संख्या दर्ज करनी होगी जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपकी आवेदन स्थिति खुलकर आ जाएगी।

About the author

Shiv Nagar

4 thoughts on “मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2024: आवेदन ऑनलाइन, लिस्ट @edudbt.bih.nic.in”

Leave a Comment