मुख्यमंत्री जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना 2024: देश में बच्चों को शिक्षा में प्रोत्साहन देने के लिए केंद्र और राज्य सरकारे मिलकर कई तरह की योजनाओं की शुरुआत कर बच्चों को उनकी शिक्षा पूरी करने में सहयोग प्रदान करती है, ऐसी ही एक योजना की शुरुआत मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान जी द्वारा प्रदेश के असंगठित क्षेत्रों में कार्य करने वाले कामगारों के बच्चों की शिक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना (Mukhyamantri Jankalyan Siksha Protsahan Yojana) के नाम से की गई है। इस योजना के तहत सरकार मध्य प्रदेश सरकार के श्रम विभाग में पंजीकृत असंगठित क्षेत्रों के कर्मचारियों के बच्चों को स्नातक, पॉलिटेक्निक, आईटीआई या डिप्लोमा आदि पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने पर आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
मुख्यमंत्री जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना
ऐसे में अगर आप भी मध्य प्रदेश के निवासी हैं और असंगठित क्षेत्रों में कामगार हैं तो अपने बच्चों को योजना का लाभ दिलाने के लिए योजना से संबंधित सभी जानकारी जसी मुख्यमंत्री जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना क्या है ? योजना के तहत मिलने वाले लाभ, आवेदन हेतु पात्रता एवं आवश्यक दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया तो इसकी सम्पूर्ण जानकारी आप हमारे लेख के माध्यम से जान सकेंगे।
योजना का नाम | मुख्यमंत्री जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना |
शुरू की गई | मध्य प्रदेश सरकार द्वारा |
विभाग | तकनिकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग, मध्यप्रदेश |
वर्तमान वर्ष | 2024 |
आवेदन माध्यम | ऑनलाइन प्रक्रिया |
योजना का प्रकार | राज्य सरकारी योजना |
लाभार्थी | राज्य के असंगठित क्षेत्र के कामगारों के बच्चे |
उद्देश्य | कमजोर परिवार के बच्चों को उच्च शिक्षा हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करना |
ऑफिसियल वेबसाइट | www.mptechedu.org |
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा देश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग परिवार के बच्चों को उनकी उच्च शिक्षा पूरी करने में सहयोग देने के लिए राज्य सरकार जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत राज्य के असंगठित क्षेत्र के कामगारों के बच्चों को स्नातक, आईटीआई, पॉलिटेक्निक और डिप्लोमा कोर्सों प्रवेश लेने पर शिक्षण शुल्क (प्रवेश शुल्क और वास्तविक शुल्क) का वाहन खुद से करती है। जिससे राज्य के लाखों छात्र जो हर साल उच्च शिक्षा के लिए अपने मनचाहे कॉलेज में प्रवेश लेना चाहते हैं, लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण प्रवेश नहीं ले पाते वह भी अब योजना का लाभ प्राप्त कर बिना किसी समस्या के अपनी उच्च शिक्षा पूरी कर सकेंगे।
एमपी जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना का उद्देश्य
राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना को आरम्भ करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के ऐसे छात्र जिनके परिवार की आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं होने के कारण वह अपनी शिक्षा पूरी नहीं कर पाते और प्रतिभा होने के बाद भी उन्हें अपनी पढ़ाई बीच में छोड़नी पड़ती है उन्हें उनकी शिक्षा पूरी करने में सहयोग देने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है। जिससे ऐसे कमजोर आय वर्ग या असंगठित क्षेत्र के परिवार के होनहार बच्चे भी अपनी शिक्षा बिना किसी आर्थिक समस्या के पूरी कर सकेंगे, जिन्हे अक्सर परिवार को सहयोग करने के लिए अपनी शिक्षा छोड़नी पड़ती है और वह रोजगार के विभिन्न क्षेत्रों अवसरों से वंचित रह जाते हैं। ऐसे सभी छात्र अब योजना का लाभ प्राप्त कर विभिन्न पाठ्यक्रमों में एडमिशन प्राप्त कर अपनी शिक्षा पूरी कर भविष्य में बेहतर रोजगार प्राप्त कर सकेंगे।
Also Check: बागेश्वर धाम कैसे जाएँ; जाने का रास्ता पूरी जानकारी
जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना के लाभ
मुख्यमंत्री जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत नागरिकों को मिलने वाले लाभ की जानकारी कुछ इस प्रकार है।
- मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना की शुरुआत राज्य के असंगठित कामगार श्रमिकों के बच्चों को उनकी शिक्षा में सहायता प्रदान करने के लिए किया गया है।
- इस योजना के तहत छात्रों को स्नातक, आईटीआई, पॉलिटेक्निक और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने पर शिक्षण शुल्क का भुगतान राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा।
- इस योजना के तहत सभी असंगठित क्षेत्र के कामगारों के बच्चों को उच्च शिक्षा पूरी करने में मदद मिल सकेगी।
- निजी संस्थानों में प्रवेश लेने पर छात्रों को एक लाख 50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
- मेडिकल संस्थानों में प्रवेश लेने पर छात्र-छात्राओं को निजी एवं सरकारी संस्थानों हेतु ट्यूशन फीस लेने की सुविधा प्राप्त हो जाएगी।
- CLAT आदि के लिर राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय एवं देलगी विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने पर पाठ्यक्रम शुल्क राशि योजना के अंतर्गत छात्रों को प्राप्त होगी।
- शाश्कीय चिकिस्ता महाविद्यालय एवं उसके अधीन संचालित सभी पैरा मेडिकल साइंस के डिप्लोमा डिग्री सर्टिफिकेट कोर्स हेतु छात्रों को सहायता राशि प्राप्त होगी।
- ग्रेजुएशन प्रोग्राम जैसे – इंटीग्रेटेड पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम एवं ड्यूल डिग्री कोर्स (जिसमे मास्टर डिग्री के साथ बैचलर डिग्री भी शामिल हो) उन्हें इस पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने पर आर्थिक सहायता राशि का लाभ दिया जाएगा।
- पॉलिटेक्निक आईटीआई एवं समस्त उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले पाठ्यक्रों में प्रवेश लेने के लिए छात्रों को सहायता दी जाएगी।
MMJKY में उपलब्ध कोर्स
योजना के अंतर्गत उपलब्ध पाठय्रकमों की सूची दी गई है, जिनके माध्यम से भी उम्मीदवार मनचाहे पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकते हैं, इसके लिए सभी पाठ्यक्रमों की सूची इस प्रकार है।
- ग्रेजुएशन कोर्स
- आईटीआई कोर्स
- डिप्लोमा कोर्स
- पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स
- सर्टिफिकेट कोर्स
- ड्यूल डिग्री कोर्स
- पोस्ट पीजी डॉक्टरेट
- एवं अन्य प्रकार के सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेज
एमपी जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना हेतु पात्रता
जनकल्याण योजना में आवेदन के लिए आवेदक को इसकी निर्धारित पात्रताओं को पूरा करना होगा, जिसके बाद भी वह योजना में आवेदन कर सकेंगे, योजना में पात्रता की जानकारी कुछ इस प्रकार है।
- आवेदक मध्य प्रदेश के स्थाई निवासी होने चाहिए।
- योजना में आवेदन हेतु आवेदक के माता-पिता असंगठित क्षेत्र के श्रमिक होने चाहिए।
- जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना में आवेदन के लिए श्रमिक परिवार श्रम विभाग से पंजीकृत होने अनिवार्य हैं।
- किसी भी मान्यता प्राप्त स्नातक, पॉलिटेक्निक, आईटीआई और डिप्लोमा कोर्सेज में प्रवेश प्राप्त करने वाले छात्र योजना में आवेदन के पात्र होंगे।
- योजना में आवेदन के लिए आवेदक छात्र के पास सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक हैं।
- आवेदक छात्र का बैंक में अकाउंट होना चाहिए, जो उनके आधार कार्ड से लिंक हो।
Jankalyan Shiksha Protsahan Yojana में आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज
जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना में आवेदन हेतु आवेदक के पास कुछ महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक हैं जिनके माध्यम से वह योजना में आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे, ऐसे सभी दस्तावेजों की जानकारी कुछ इस प्रकार है।
- आवेदक का आधारकार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- परिवार का आय प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- प्रवेश परीक्षा (NEET, JEE MAINS, CLAT आदि)
- शैक्षणिक दस्तावेज
- मोबाइल नंबर
- बैंक अकाउंट पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
Also Read: मध्य प्रदेश में श्रमिक कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना 2024 आवेदन प्रक्रिया
एमपी जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना 2024 के लिए आवेदन हेतु असंगठित श्रमिक श्रेणी के अंतगर्त आने वाले जो भी छात्र/छात्रा आवेदन करना चाहते हैं, वह योजना में आवेदन की प्रक्रिया यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।
- सबसे पहले उम्मीदवार शिक्षा प्रोत्साहन योजना पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ होम पेज पर आपको मुख्यमंत्री जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद अगले पेज में आपको Mukhyamantri Jankalyan Shiksha Protsahan Yojana से संबंधित आवश्यक जानकारी मिल जाएगी।
- योजना से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के बाद आपको Apply Online के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करते ही आपको दिए गए विकल्पों में से पंजीयन करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल (शिक्षा प्रोत्साहन) योजान का आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ आपको फॉर्म में पूछी गई सभी महत्त्वपूर्ण जानकारी जैसे Details of Father and Mother, Category/ Religion/ Mobile No./ e-Mail/ Aadhaar Details, कृपया पंजीयन की योजना चुने, Correspondence Address Details/छात्र/छात्रा का वर्तमान पता, Permanent Address/स्थाई पता आदि।
- सारी जानकारी भरने के बाद आपको Declaration बॉक्स में टिक करना होगा।
- इसके बाद आप दिए गए कैप्चा कोड को भरकर Check Form Validation के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
- इस तरह आपकी योजना में आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
मुख्यमंत्री जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना आवेदन स्थिति ऐसे देखें
जिन उम्मीदवारों ने योजना में आवेदन किया है, वह योजना में अपनी आवेदन स्थिति की जांच कर सकते हैं, आवेदन स्थिति की जांच के लिए आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- योजना में आवेदन स्थिति की जाँच के लिए सबसे फहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
- अब होम पेज पर आप Mukhyamantri Jankalyan (Shiksha Protsahan Yojana) के लिंक पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद आपको पंजीयन वाले सेक्शन में अपने आवेदन की स्थिति जाने के विकल्प का चयन करना होगा।
- अब अगले पेज में आपको अपने आवेदन स्थिति की जांच के लिए Application ID और Academic Year का चयन करना होगा।
- अब Show my application के विकल्प को चयन कर लें।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आवेदन संबंधित सभी जानकारी खुलकर आ जाएगी।
संबल योजना लॉगिन प्रक्रिया
मुख्यमंत्री जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना में लॉगिन के लिए उम्मीदवार यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर लॉगिन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
- पोर्टल पर लॉगिन के लिए सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
- अब होम पेज पर आपको लॉगिन का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर लॉगिन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ आपको फॉर्म में अपनी यूजर नेम और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
- अब आखिर में दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करके लॉगिन के बटन पर क्लिक कर दें।
- इस तरह आपकी लॉगिन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
JanKalyan Shiksha Protsahan Yojana कोर्स लिस्ट
जन कल्याण योजना के अंतर्गत शामिल पाठ्यक्रमों की सूची देखने के लिए आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- इसके लिए सबसे पहले उम्मीदवार योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
- अब होम पेज पर आपको पाठ्यक्रम के विकल्प का चयन करना होगा।
- इसके बाद अगले पेज में आप कोर्स प्रकार का चयन करें।
- अब दिए गए कैप्चा कोड को भरकर सर्च कोर्स के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद आपके द्वारा चुने गए कोर्स से संबंधित जानकारी आपकी स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगी।
- इस तरह आप पोर्टल पर पाठय्रकम सूची की जांच कर सकेंगे।
मुख्यमंत्री जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना से जुड़े प्रश्न/उत्तर
Mukhyamantri Jankalyan Shiksha Protsahan Yojana कब और किनके द्वारा शुरू की गई?
इसकी शुरुआत मध्य प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2018 में की गई थी
जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना का लाभ कीन्हे प्राप्त हो सकेगा?
इस योजना का लाभ उन सभी असंगठित क्षेत्र के श्रमिक परिवार के बच्चों को मिल सकेगा जो श्रम विभाग में पंजीकृत है और उन्होंने विभिन्न उच्च पाठ्यक्रमों में प्रवेश लिया है।