महाराष्ट्र मुख्यमंत्री सौर कृषि पंप योजना 2024: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, अर्ज स्थिती

Photo of author

Reported by Shiv Nagar

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

महाराष्ट्र सरकार द्वारा राज्य में किसानों को कृषि में बढ़ावा देने और सौर ऊर्जा के माध्यम से सिंचाई की सुविधा प्रदान करने के लिए महाराष्ट्र मुख्यमंत्री सौर कृषि पंप योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के माध्यम से सरकार राज्य के किसानों को खेतों में सिंचाई के लिए डीजल व बिजली से चलने वाले सिंचाई पंपों के बदले सोलर पंप प्रदान करेगी, जिससे किसान डीजल व बिजली से चलने वाले पंप के उपयोग पर उसमे लगने वाली लागत से राहत प्राप्त कर सकेंगे। मुख्यमंत्री सौर कृषि पंप योजना के तहत सोलर पंप की खरीद पर सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा, इससे राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर किसान जो कृषि उपकरण नहीं होने के कारण सिंचाई नहीं कर पाते जिसके कारण उनकी फसलें बर्बाद हो जाती हैं, वह अब सोलर पंप का उपयोग कर वह बिना किसी समस्या के सिंचाई कर सकेंगे।

ऐसे में यदि आप भी महाराष्ट्र के किसान हैं और मुख्यमंत्री सौर कृषि पंप योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर पंजीकरण करना होगा, जिसके बाद ही आपको योजना का लाभ मिल सकेगा, इस लेख के माध्यम से हम आपको महाराष्ट्र मुख्यमंत्री सौर कृषि पंप योजना क्या है? योजना के लाभ, पात्रता, जरुरी दस्तावेज एवं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से जुडी संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे जिसके लिए आप लेख को पूरा अवश्य पढ़ें।

महाराष्ट्र मुख्यमंत्री सौर कृषि पंप योजना 2023: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, अर्ज स्थिती
Mukhaymantri Saur Krishi Pump Yojana Online Apply

महाराष्ट्र मुख्यमंत्री सौर कृषि पंप योजना 2024

महाराष्ट्र मुख्यमंत्री सौर कृषि पंप योजना की शुरुआत राज्य सरकार द्वारा किसानों को सिंचाई के लिए सोलर पंप उपलब्ध करवाने के लक्ष्य से शुरू की गई योजना है इस योजना को अटल सौर कृषि पंप योजना भी कहा जाता है। इस योजना के माध्यम से सरकार किसानों को सिंचाई के लिए सोलर पंप की खरीद पर सब्सिडी का लाभ प्रदान करेगी, इसके लिए राज्य सरकार द्वारा योजना के तहत 3 साल में एक लाख से भी अधिक सोलर पंप लगवाने का ऐलान किया गया है। महाराष्ट्र सरकार द्वारा योजना में 31 जनवरी, 2019 में मुख्यमंत्री सौर पंप योजना के लाभार्थियों की लिस्ट की घोषणा की गई और इस योजना में फरवरी महीने के पहले हफ्ते से पंप लगाने का कार्य पूरा किया गया, इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए किसान घर बैठे ही ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।

शुरू की गईमहाराष्ट्र सरकार द्वारा
वर्तमान वर्ष2024
आवेदन माध्यमऑनलाइन प्रक्रिया
लाभार्थीराज्य के सभी किसान
उद्देश्यकिसानों को सिंचाई के लिए सोलर पंप उपलब्ध करवाना
श्रेणीराज्य सरकारी योजना
आधिकारिक वेबसाइटwww.mahadiscom.in

इसे भी पढ़े – PM Kusum Yojana पात्रता व लाभ

महाराष्ट्र मुख्यमंत्री सौर कृषि पंप योजना के लाभ

  • महाराष्ट्र मुख्यमंत्री सौर कृषि योजना के माध्यम से सरकार राज्य के किसानों की सिंचाई के लिए सोलर पंप उपलब्ध करवाएगी जिसके माध्यम से किसानों को कृषि में प्रोत्साहन मिल सकेगा।
  • इस योजना के तहत किसानों को बिजली और डीजल से चलने वाले सिंचाई पंप की जगह सोलर पंप का उपयोग करने के लिए बढ़ावा दिया जाएगा, जिसके लिए सरकार किसानों को सोलर पंप पर सब्सिडी भी प्रदान करेगी।
  • इस योजना के तहत सरकार द्वारा 3 साल में एक लाख से भी अधिक सोलर पंप लगवाने का ऐलान किया गया है।
  • योजना के तहत यह सोलर पंप कृषि जल स्रोत जैसे नदी, तालाब, खेत, खोदा गया कुआँ, नाला आदि की जगह पर लगवाए जाएंगे।
  • मुक्यमंत्री सौर कृषि पंप योजना के तहत सरकार लाभार्थियों को तीन चरणों में सोलर पंप प्रदान करेगी, जसिमे पहले समय में 25000 पंप दूसरे चरण में 50000 सोलर पंप और तीसरे चरण में 25000 सोलर पंप उपलब्ध करवाएगी।
  • राज्य के जिन किसानों की कृषि खेती है उन्हें सोलर पंप का लाभ दिया जाएगा।
  • योजना के तहत सोलर पंप के उपयोग को बढ़ावा मिलेगा, जिससे बिजली की खपत को कम किया जा सकेगा।
  • मुख्यमंत्री सौर कृषि पंप योजना के तहत सोलर पंप के भुगतान का 95% राज्य सरकार और 5% का भुगतान आवेदक किसान को करना होता है।
  • किसान लाभार्थी जो पूरी तरह कृषि पर निर्भर होते हैं वह योजना का लाभ प्राप्त कर सोलर पंप के माध्यम से सिंचाई करके खेती में लाभ अर्जित कर सकेंगे, जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार हो सकेगा।

महाराष्ट्र मुख्यमंत्री सौर कृषि पंप योजना हेतु पात्रता

महाराष्ट्र मुख्यमंत्री सौर कृषि पंप योजना में आवेदन के लिए आवेदक को इसकी निर्धारित पात्रताओं को पूरा करना होगा, ऐसी सभी पात्रताओं की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • योजना में आवेदन के लिए आवेदक महाराष्ट्र के स्थाई निवासी होने चाहिए।
  • राज्य के पिछड़े क्षेत्र व जनजाति क्षेत्र के किसान योजना में आवेदन कर सकते हैं।
  • ऐसे किसान जो ग्रामीण क्षेत्र से हैं और उनके पास वन विभाग द्वारा नो ऑब्जेक्शन सर्टीफिकेट न होने कारण बिजली नहीं है वह आवेदन हेतु पात्र होंगे।
  • योजना के अंतर्गत वह किसान जो सिंचाई हेतु ऊर्जा पारंपरिक स्रोतों के लिए बिजली पंप के उपयोग नहीं करते हैं।
  • सौर कृषि पंप योजना के तहत पानी के सुनिश्चित स्रोत वाले किसान योजना के पात्र होंगे और जिन किसानों के पास बिजली कनेक्शन है उन्हें सोलर AG पंप का लाभ दिया जाएगा।
  • जिन किसानों के पास पांच एकड़ की भूमि है और उनके खेतों में 3 HP तथा जिनके पास पांच एकड़ से अधिक भूमि है और उनके खेतों में 5 HP डीसी पंप लगाए जाएंगे।

इसे भी पढें – Kisan Credit Card Online Offline Apply

Mukhaymantri Saur Krishi Pump Yojana हेतु जरुरी दस्तावेज

योजना में आवेदन के लिए आवेदक को कुछ महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, जिनके माध्यम से वह आवेदन कर सकेंगे, ऐसे सभी दस्तावेजों की जानकारी निम्नलिखित है।

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र (पैनकार्ड, वोटर आईडी)
  • पहचान प्रमाण पत्र
  • खेती के दस्तावेज
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  • बैंक की पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो

महाराष्ट्र मुख्यमंत्री सौर कृषि पंप योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

मुख्यमंत्री सौर कृषि पंप योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए जो आवेदक इसमें पंजीकरण करना चाहते हैं, वह यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • योजना में आवेदन के लिए आवेदक सबसे पहले महाराष्ट्र मुख्यमंत्री सौर कृषि पंप योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट पर होम पेज खुलकर आ जाएगा। Mukhaymantri saur krishi pump yojana
  • यहाँ होम पेज पर आपको Beneficiary Services के ऑप्शन पर जाना होगा।
  • बेनेफिशरी सर्विसेज के ऑप्शन में आप अप्लाई ऑनलाइन के ऑप्शन पर क्लिक कर दें, इसके बाद आपको New Customer पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर योजना का पंजीकरण फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ आपको फॉर्म में पूछी गई जानकार जैसे ऐड पेंडिंग AG कनेक्शन कस्टमर डिटेल्स, डिटेल्स ऑफ एप्लीकेशन एंड लोकेशन, नियरेस्ट MSEDCL, कस्टमर नंबर (जहाँ पंप लगाए जाएंगे), डिटेल्स ऑफ एलीकैंट रेजीडेंटल एड्रेस एंड लोकेशन आदि सही से भरनी होगी। Mukhyamantri krishi saur pump yojana apply
  • सारी जानकारी भरकर आप फॉर्म में मांगे गए सभी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को अपलोड कर दें।
  • इसके बाद फॉर्म की अच्छे से जांच करके सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
  • इस तरह आपके योजना में पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

योजना में आवेदन की स्थिति ऐसे जाने

राज्य के जिन नागरिकों द्वारा योजना में आवेदन किया गया है, वह अपने आवेदन स्थिति की जांच भी ऑनलाइन कर सकेंगे, इसके लिए आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • आवेदन स्थिति जानने के लिए आवेदक सबसे पहले योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब होम पेज में आपको Beneficiary Services के ऑप्शन पर जाना होगा।
  • बेनेफिशरी सर्विसेज के ऑप्शन में आप ट्रैक एप्लीकेशन स्टेटस के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर स्टेटस जानने के लिए नया पेज खुल जाएगा।
  • यहाँ आप एप्लीकेशन स्टेटस देखने के लिए बेनेरफिशरी आईडी भरकर सर्च के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • जिसके बाद आपके सामने योजना के आवेदन स्थिति की जानकारी खुलकर आ जाएगी।
  • इस तरह आप अपने आवेदन स्थिति की जांच कर सकेंगे।
About the author

Shiv Nagar

Leave a Comment