Instant Loan for 550-600 Cibil Score: क्या आपका भी सिबिल स्कोर 500-600 है; तो जानें कौन सा बैंक और कितना पर्सनल लोन देगा?

Photo of author

Reported by Shiv Nagar

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

Instant Loan for 550-600 Cibil Score: किसी भी बैंक से लोन के लिए व्यक्ति की मासिक आय, आयु, कार्य अनुभव आदि के साथ-साथ उनका क्रेडिट स्कोर एक अहम भूमिका निभाता है। क्रेडिट स्कोर किसी भी व्यक्ति के क्रेडिट हिस्ट्री की तीन अंकों की संख्या है जो लोन के लिए उसकी योग्यता को दर्शाती है, ऐसे में अच्छा सिबिल स्कोर लोन के लिए ऋणदाता पर एक अच्छा प्रभाव डालता है। 750 या उससे अधिक का क्रेडिट स्कोर एक अच्छी श्रेणी में आता है, जिसपर आपको कम ब्याज पर आसानी से लोन मिल जाता है, वहीं 550 या उससे कम का सिबिल स्कोर होने पर आपको लोन मिलने में समस्या हो सकती है।

ऐसे में अगर आप वित्तीय जरूरत के लिए लोन लेना चाहते हैं लेकिन आपका सिबिल स्कोर 550-600 तक है तो आपको बैंक से लोन मिलने में परेशानी हो सकती है। हालांकि ऐसा नहीं है की आपको कहि से लोन नहीं मिल सकता। देश में ऐसे कई सारे एनबीएफसी प्लेटफॉर्म मौजूद है जो ग्राहकों को कम सिबिल स्कोर पर भी पर्सनल लोन ऑफर करते हैं, जिससे आप आसानी से घर बैठे ही लोन प्राप्त सकते हैं।

इस लेख के माध्यम से हम आपको Instant Loan for 550-600 Cibil Score क्या है और आप किस तरह कम सिबिल स्कोर पर भी लोन प्राप्त कर सकेंगे, इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे, जिसके लिए आप लेख को पूरा अवश्य पढ़ें।

Instant Loan for 550-600 Cibil Score: क्या आपका भी सिबिल स्कोर 500-600; तो जानें कौन सा बैंक और कितना पर्सनल लोन देगा?

550-600 सिबिल स्कोर पर इंस्टेंट लोन

अगर आपका लोन आवेदन कम सिबिल स्कोर होने की वजह से बार-बार रिजेक्ट हो रहा है तो अब आपको और परेशान होने या बैंक के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं है। अब आप घर बैठे ही एनबीएफसी रजिस्टर लोन देने वाले ऐप्स के जरिए कम सिबिल स्कोर पर भी इंस्टेंट लोन प्राप्त कर सकते हैं। ऑनलाइन लोन प्लेटफॉर्म ग्राहकों को बेहद ही कम दस्तावेजीकरण और त्वरित संवितरण के साथ इंस्टेंट लोन ऑफर करते हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं ऐसे कुछ ऑनलाइन लोन देने वाले प्लेटफॉर्म की पूरी जानकारी।

लोन ऐप्स लोन राशि ब्याज दर अवधि
Dhani1000 से 15 लाख रूपये 13.99% प्रतिवर्ष3 महीने से 2 साल
Kreditzy 1000 से 2 लाख रूपये0% से 29.95% प्रतिवर्ष62 दिन से 15 महीने
Home Credit 1,000 से 5 लाख रूपये24% से 49.5% प्रतिवर्ष3 से 51 महीने
Money View 10,000 से 5 लाख रूपये16% से 39% प्रतिवर्ष3 महीने से 5 साल
CASHe1000 से 4 लाख रूपये30.42% प्रतिवर्ष3 से 18 महीने
Kissht10,000 से 1 लाख रूपये14% से 28% प्रतिवर्ष3 से 24 महीने
PaySense 5,000 से 5 लाख रूपये16% से 39% प्रतिवर्ष3 से 60 महीने
MoneyTap 10,000 से 5 लाख रूपये12% से 36% प्रतिवर्ष3 से 36 महीने
Navi20 लाख रूपये9.99% से 45% प्रतिवर्ष3 से 72 महीने
Credy10,000 से 1 लाख रूपये12% से 18% प्रतिवर्ष3 महीने से 2 साल
Buddy Loan 10,000 से 15 लाख रूपये11.99% प्रतिशत से शुरू6 महीने से 5 साल
TATA Neu5,000 से 10 लाख रूपये10.50% से 24% प्रतिवर्ष12 महीने 6 साल
PayMe India 2000 से 2 लाख रूपये18% से 36% प्रतिवर्ष3 से 24 महीने
EarlySalary8,000 से 5 लाख रूपये0% से 30% प्रतिवर्ष3 महीने से 2 साल

BOI Star Personal Loan- सिर्फ 1105 की ईएमआई देकर लेलो 25 लाख का लोन, बिना किसी हिडन चार्ज के

अगर नही है कमाई का कोई साधन तो, यह बैंक देगा आपको 1 रुपये से 15 लाख का लोन, किसी सिक्युरिटी की जरूरत नहीं

550-600 सिबिल स्कोर लोन की योग्यता

यदि आपका सिबिल 550-600 है तो लोन के लिए आपको इसकी निर्धारित योग्यताओं को पूरा करना होगा, जिसके बाद ही आपको लोन मिल सकेगा, जिनकी जानकारी निम्नलिखित है।

  • इस लोन के लिए आवेदक भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  • स्व-रोजगार वाले व्यक्ति की आयु 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच और नौकरीपेशा आवेदक की आयु 18 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • लोन के लिए आवेदक की मासिक आय 15 हजार रूपये प्रतिमाह होनी चाहिए।
  • इंस्टेंट लोन अमाउंट ऑटो-नेच जोड़ने के लिए डेबिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग की जरूरत होगी।
  • स्व-रोजगार वाले व्यक्ति को दो साल का कार्य अनुभव होना चाहिए।

Instant 550-600 सिबिल स्कोर लोन के लिए जरुरी दस्तावेज

कम सिबिल स्कोर वाले ग्राहक जो बताए गए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं, उन्हें कुछ जरुरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, ऐसे सभी दस्तावेजों की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पैनकार्ड
  • खाता संख्या
  • सैलरी स्लिप
  • एक फोटो
  • पिछले छह महीनों का बैंक स्टेटमेंट

Shri Ram Finance Personal Loan 2024: सिर्फ 76 रुपये की ईएमआई देकर मिल रहा 15 लाख तक का लोन, इतनी जल्दी कोई नहीं देगा

PNB Personal Loan – बाप रे बाप! आपकी सैलरी से 24 गुना लोन देगा यह सरकारी बैंक, जिसको है जरूरत अभी करो आवेदन

550-600 सिबिल स्कोर पर इंस्टेंट लोन ऐसे करें आवेदन

यदि आपका सिबिल स्कोर कम है तो आप ऊपर बताए गए लोन ऐप्स में से किसी से भी इंस्टेंट लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं, लोन की आवेदन प्रक्रिया आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।

  • सबसे पहले आप जिस भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से लोन लेना चाहते हैं उसे अपने फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर लें।
  • अब अपने मोबाइल नंबर से ओटीपी दर्ज करके वेरिफाई कर लॉगिन कर लें।
  • इसके बाद आपको Instant Personal Loan के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब लोन आवेदन के लिए मांगी गई जानकारी जैसे आपका नाम, डेट ऑफ़ बर्थ आदि सही से दर्ज कर दें।
  • अब अपना आधार कार्ड नंबर और पैनकार्ड नंबर दर्ज करके केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा करें।
  • इसके बाद आपको क्रेडिट स्कोर के हिसाब से क्रेडिट लिमिट दी जाएगी।
  • अब आप अपने बैंक की जानकारी जैसे आईएफएससी कोड, बैंक डिटेल्स आदि भरकर खाते को Auto Nache कनेक्ट करें।
  • जानकारी भरने के बाद आपको कुछ समय इंतजार करना होगा।
  • जैसे की आपका लोन अप्रूव हो जाता है तो आपके अकाउंट में लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।
  • इस तरह आप इंस्टेंट लोन के लिए अप्लाई कर सकेंगे।

Cibil Score – आखिर कैसे घटता और बढ़ता है सिबिल स्कोर, जानें इसका रहस्य

550-600 सिबिल स्कोर कैसे बढ़ाएं

अक्सर कई लोग बैंक से लोन लेने के बाद उसकी ईएमआई का समय पर भुगतान नहीं करते, जिससे उनका सिबिल स्कोर कम हो जाता है और कई मामलों में बैंक ऐसे व्यक्तियों को डिफॉल्ट लिस्ट में शामिल कर देता है। ऐसे में दोबारा बैंक से लोन मिलना मुश्किल हो जाता है, 550-600 सिबिल स्कोर भी खराब श्रेणी में आता है जिससे लोन नहीं मिल पाता।

ऐसे में अगर आप दोबारा लोन लेना चाहते हैं तो अपने सिबिल स्कोर में सुधार के लिए आप कम राशि वाला लोन लेकर यदि उसका समय से भुगतान करते हैं तो आपके क्रेडिट स्कोर में धीरे-धीरे सुधार होने लगता है यह सुधार एकदम से नहीं होता लेकिन लोन लेने पर ईएमआई या क्रेडिट कार्ड के बिल भी समय से चुकाने पर आपका क्रेडिट स्कोर 550 से 750 या उससे अधिक हो सकता है।

About the author

Shiv Nagar

Leave a Comment