किसान विकास पत्र योजना 2024: जानें क्या है ब्याज दर?, सुविधाएँ और लाभ

Photo of author

Reported by Praveen Singh

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

किसान विकास पत्र योजना (KVP) से लाभ, किसान विकास पत्र कैसे खरीदें, KVP सर्टिफिकेट के प्रकार, KVP योजना की सुविधाएँ और लाभ, आवेदन की प्रक्रिया, Maturity डेट, किसान विकास पत्र हेतु आवश्यक दस्तावेज, Kisan Vikas Patra से लोन, किसान विकास पत्र निकासी नियम इत्यादि के बारे में पूरी जानकारी सरल और स्पष्ट भाषा में जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

एसबीआई बैंक डेबिट कार्ड कैसे अप्लाई करे

Table of Contents

Kisan Vikas Patra Yojana 2024

देश के आम नागरिकों में बचत की आदत को प्रोत्साहन देने के लिए हमारे देश की सरकार समय-समय पर विभिन्न प्रकार की योजनाओं को शुरू करती रहती है। किसान विकास पत्र योजना ऐसी ही एक बचत योजना है। किसान विकास पत्र योजना की शुरुआत India Post द्वारा 1988 में की गयी थी। एक सरकारी समिति के सुझाव पर 2011 में इस योजना को बंद कर दिया गया था। भारत सरकार द्वारा 2014 में किसान विकास पत्र योजना को पुनः शुरू किया गया। इस योजना का लाभ उठाने के लिए लम्बी अवधि के लिए निवेश करना पड़ता है। यह योजना उन लोगों के लिए सबसे अच्छी है जो बिना जोखिम के अच्छा रिटर्न पाना चाहते हैं। किसान विकास पत्र योजना में निवेश पर सामान्य निवेश की अपेक्षा अधिक ब्याज मिलता है। इसमें ब्याज की गणना चक्रवृद्धि ब्याज से होती है।

किसान विकास पत्र क्या है?

यह एक ऐसी बचत योजना है जिसमें निवेश की गयी राशि, निवेश की अवधि पूरी हो जाने के बाद दोगुना हो जाती है। इस योजना का लाभ लेने के लिए आप किसी सरकारी बैंक या पोस्ट ऑफिस के द्वारा आवेदन करके किसान विकास पत्र खरीद सकते हैं। वर्तमान में दिनांक 01.04.2023 से लागू ब्याज दर से किसान विकास पत्र योजना में निवेश की गई राशि 115 माह (9 वर्ष एवं 7 माह) में दोगुनी हो जाती है।

किसान विकास पत्र योजना (KVP Scheme) का उद्देश्य

इस योजना का प्राथमिक उद्देश्य दीर्घकालिक वित्तीय अनुशासन (Financial Discipline) को प्रोत्साहन देना है। इससे देश के नागरिकों में बचत की भावना को प्रोत्साहन मिलेगा। क्योकि इस योजना में सामान्य बचत खाते से अधिक ब्याज मिलता है और एक निश्चित अवधि के बाद उनकी निवेश की राशि दोगुना हो जाती है। इस कारण बड़ी संख्या में लोग इस किसान विकास पत्र योजना में निवेश करने हेतु प्रेरित होंगे और अपनी आय से यथासंभव बचत का प्रयास करेंगे। किसान विकास पत्र योजना 2024 में 115 महीनों के लिए निवेश करना होगा और इस निवेश पर देश के नागरिकों को 7.5 प्रतिशत की वार्षिक दर से चक्रवृद्धि ब्याज दिया जाता है। इस योजना से लोगों की आर्थिक स्थिति में भी सुधार हो रहा है।

पात्रता

किसान विकास पत्र योजना के नाम में किसान शब्द जुड़ा से यह नहीं मान लेना चाहिए कि केवल किसान ही निवेश कर सकते है। इस योजना में देश का कोई भी इच्छुक नागरिक निवेश कर सकता है। किसान विकास पत्र योजना 2024 के लिए आवेदक को किसान विकास पत्र का प्रमाण पत्र खरीदना होगा। इसमें न्यूनतम 1000 रुपये से निवेश की शुरुआत की जा सकती है। इस योजना में अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है।

यदि आप किसान विकास पत्र योजना में 50 हज़ार रुपये से ज्यादा का निवेश करते हैं तो आपको अपना पैन नंबर भी देना होगा। अगर कोई भी नागरिक 10 लाख या उससे ज्यादा का निवेश इस योजना में करता है तो उसे अपनी आय का श्रोत भी बताना पड़ेगा जिससे की मनी लॉन्ड्रिंग को रोका जा सके। किसान विकास पत्र योजना में NRI (Non Resident Indian) निवेश नहीं कर सकते हैं। किसान विकास पत्र को निम्नलिखित लोग खरीद सकते हैं।

  • एक वयस्क नागरिक
  • संयुक्त खाता के रूप में अधिकतम 3 वयस्क
  • अवयस्क अथवा मंदबुद्धि के लिए अभिभावक के रूप में कोई व्यक्ति
  • 10 वर्ष से अधिक उम्र का अवयस्क स्वयं के नाम से

Kisan Vikas Patra Scheme से लाभ

किसान विकास पत्र योजना 2024 में निवेश करने से आप को निम्नलिखित लाभ प्राप्त होगा।

  • यह भारत सरकार की योजना है और बाजार जोखिमों के अधीन नहीं है। इसलिए इस योजना में निवेश करने वाले लोगों को रिटर्न की गारंटी मिलती है।
  • यह एक जोखिम रहित निवेश है जिसमे वर्षभर समान दर से उच्च ब्याज मिलता है।
  • इस योजना में अधिकतम निवेश की कोई भी सीमा नहीं है। जिससे आप इस योजना में जितना चाहें उतना निवेश कर सकते हैं।
  • किसान विकास पत्र योजना में 2 साल 6 माह के लॉक-इन पीरियड के साथ प्री-मैच्योर विड्राल की सुविधा मिलती है। जिससे किसी आपात स्थिति में आप परिपक्वता तिथि से पहले भी अपना पैसा निकल सकते हैं।
  • किसान विकास पत्र योजना को किसी भी योग्य व्यक्ति को ट्रांसफर किया जा सकता है।
  • वर्तमान में दिनांक 01.04.2023 से चालू वित्त वर्ष में इस योजना में 7.5 प्रतिशत की वार्षिक दर से चक्रवृद्धि ब्याज दिया जाता है।
  • पूरे वर्ष भर एक व्यक्ति इस योजना के अंतर्गत जितनी बार चाहे उतना किसान विकास पत्र खरीद सकता है।
  • किसान विकास पत्र को कैश, चेक, पे आर्डर अथवा डिमांड ड्राफ्ट द्वारा भी ख़रीदा जा सकता है।
  • किसान विकास पत्र को आवास आदि के लिए लोन लेने हेतु गारंटी के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।

किसान विकास पत्र (KVP) प्रमाणपत्र के प्रकार (Types of Kisan Vikas Patra)

किसान विकास पत्र योजना द्वारा जारी किसान विकास पत्र तीन प्रकार का होता है। जो सिंगल होल्डर टाइप सर्टिफिकेट (Single Holder Type Certificate), संयुक्त ए टाइप प्रमाण पत्र (Joint A Type Certificate), संयुक्त बी टाइप प्रमाण पत्र (Joint B Type Certificate) के रूप में जारी किया जाता है। आइये जानते हैं कि यह अलग अलग प्रमाण पत्र किन लाभार्थियों को जारी किया जाता है।

  • Single Holder Type Certificate: यह KVP प्रमाण पत्र किसी एक वयस्क को उसके स्वयं के नाम अथवा किसी अवयस्क (नाबालिक) के अभिवावक को जारी किया जाता है।
  • Joint A Type Certificate: यह किसान विकास पत्र सर्टिफिकेट 2 वयस्क लोगों को संयुक्त रूप से जारी किया जाता है। इस प्रमाणपत्र की Maturity राशि दोनों लोगों को संयुक्तरूप से अथवा उनके उत्तराधिकारी को दी जाती है।
  • Joint B Type Certificate: यह KVP प्रमाणपत्र 2 वयस्क लोगों को संयुक्त रूप से जारी किया जाता है। लेकिन प्रमाणपत्र की Maturity राशि दोनों में से किसी एक को या उनके उत्तराधिकारी को दी जाती है।

KVP सर्टिफिकेट की Maturity Date

वर्तमान में 1 अप्रैल 2023 को जारी किसान विकास पत्र योजना 2024 की नयी ब्याज दर से अनुसार किसान विकास पत्र की मैच्योरिटी पीरियड 115 माह (9 वर्ष एवं 7 माह) है। KVP सर्टिफिकेट की Maturity Date पर किसान विकास पत्र का मूलधन दोगुना हो जाता है। किसान विकास पत्र योजना के खाते में से कुछ विशेष परिस्थितियों में KVP सर्टिफिकेट की Maturity Date के पहले भी पैसा निकाल सकते हैं। इस योजना की शुरुआत से अब तक किसान विकास पत्र के मैच्योरिटी पीरियड की सूची निम्नलिखित है।

सेतकपरिपक्वता अवधि (Maturity Period)
02-02-199331-12-19985 साल 6 महीने
01-01-199914-01-20006 साल​
15-01-200028-02-20016 साल 6 महीने
01-03-200128-02-20027 साल 3 महीने
01-03-200228-02-20037 साल 8 महीने
01-03-200330-11-20118 साल 7 महीने
(बंद करना)
23-09-201431-03-20168 साल 4 महीने
(पुन: प्रस्तुत)
01-04-201630-09-20169 साल 2 महीने
01-10-201631-03-20179 साल 4 महीने
01-04-201730-06-20179 साल 5 महीने
01-07-201731-12-20179 साल 7 महीने
01-01-201830-09-20189 साल 10 महीने
01-10-201831-12-20189 साल 4 महीने
01-01-201930-06-20199 साल 4 महीने
01-07-201930-09-20199 साल 5 महीने
01-10-201931-03-20209 साल 5 महीने
01-04-202030-09-202010 साल 4 महीने
01-10-202231-12-202210 साल 0 महीने
01-01-202331-03-202310 साल 0 महीने
01-04-2023वर्तमान9 वर्ष एवं 7 माह

इसे भी पढ़ें – यह बैंक गरीब किसानों को दे रहा 2 लाख रुपये, खाते में आएगा तुरंत पैसा

किसान विकास पत्र योजना हेतु आवेदन की प्रक्रिया

किसान विकास पत्र को भारत के किसी भी पोस्ट ऑफिस या चुनिंदा पब्लिक सेक्टर के बैंक के माध्यम से ख़रीदा जा सकता है। KVP हेतु ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। केवीपी योजना हेतु ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

KVP Yojana में आवेदन हेतु जरूरी दस्तावेज (Documents Required For Kisan Vikas Patra)

किसान विकास पत्र योजना में आवेदन हेतु निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता पड़ेगी।

  1. पहचान पत्र (PAN Card, Aadhaar Card, Voter’s ID, Driving License or Passport आदि में से कोई एक)
  2. पता हेतु प्रमाण पत्र (Aadhaar Card, Voter’s ID, Driving License or Passport इत्यादि में से कोई एक)
  3. 50 हजार से अधिक निवेश पर पैन नंबर
  4. 10 लाख या उससे अधिक का निवेश करने पर आय के श्रोत का प्रमाण (Salary Slips, Bank Statement or ITR Document)
  5. आवेदक की आयु (Age) का प्रमाणपत्र
  6. आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

किसान विकास पत्र हेतु भारत के किसी भी पोस्ट ऑफिस की CBS ब्रांच में या योजना से सम्बद्ध चुनिंदा पब्लिक सेक्टर के बैंक में ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। किसान विकास पत्र हेतु ऑनलाइन आवेदन के लिए पोस्ट ऑफिस की ऑफिसियल वेबसाइट से आपको KVP स्कीम का आवेदन पत्र डाउनलोड करना पड़ेगा। इसके बाद इस आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट उसे पूरी तरह से भरकर अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर जमा करना होगा। और इस आवेदन के साथ जरुरी डाक्यूमेंट्स को भी अटैच करना पड़ेगा। आपको बता दें की KVP को ऑनलाइन नहीं ख़रीदा जा सकता है केवल इस योजना का आवेदन फॉर्म ही ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है। केवीपी खरीदने के लिए पोस्ट ऑफिस की शाखा में ही जाना पड़ेगा।

किसान विकास पत्र हेतु ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया

  • सबसे पहले अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस अथवा बैंक शाखा पर जाएँ, जहाँ आपको KVP योजना में खाता खोलना है।
  • किसान विकास पत्र योजना का आवेदन फॉर्म और नामांकन फॉर्म लेना है।
KVP Form
  • आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को सही सही भरें। और फॉर्म में अपना फोटो निश्चित स्थान पर लगा दें। संयुक्त खाता खोलने के लिए सभी खाताधारक की फोटो लगाएं।
  • अपने आवेदन पत्र के साथ सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स की फोटोकॉपी को अटैच करें। जरूरी डाक्यूमेंट्स के बारे में इसी आर्टिकल में बताया गया है।
  • अब उस शाखा में निर्धारित कर्मचारी को अपना आवेदन फॉर्म और निवेश की राशि जमा कर दें। जिसके बाद आपके दस्तावेजों का मिलान करके कुछ देर बाद आपको किसान विकास पत्र योजना का प्रमाण पत्र प्रदान कर दिया जायेगा।

इसे भी पढ़ें – एम किसान FPO योजना 2024: सरकार किसानों को देगी 15 लाख रुपए

किसान विकास पत्र योजना में प्राप्त सुविधाएँ

किसान विकास पत्र में आपको अनेक सुविधाएँ प्रदान की जाती हैं। जिससे निवेशक सुविधाजनक तरीके से इस योजना में निवेश कर सकें। यदि आप अपने किसान विकास पत्र को Maturity के बाद पैसा निकलना भूल जाते जाते हैं तो Maturity के बाद भी आपको सामान्य बचत खाते पर लागू ब्याज दर से आपके निवेश राशि पर ब्याज मिलता रहता है। इस योजना में मिलाने वाली अन्य सुविधाएँ निम्नलिखित हैं।

ब्याज दर

1 अप्रैल 2023 से किसान विकास पत्र का ब्याज दर 7.5% वार्षिक हो गया है। इस योजना में ब्याज की गणना चक्रवृद्धि ब्याज (Compound Interest) से होती है।

Kisan Vikas Patra की Maturity डेट से पहले पैसा निकालने की सुविधा (Premature Withdrawal Of KVP)

इस योजना में निवेशकों को किसी भी समय अपनी निवेश राशि को निकलने की सुविधा मिलती है। योजना में निवेश के एक वर्ष से पहले धन निकासी पर आपको किसी भी प्रकार का ब्याज नहीं मिलेगा। तथा KVP स्कीम के नियम के अनुसार आपको जुर्माना भी भरना पड़ेगा। और यदि आप निवेश की तिथि से 1 वर्ष से अधिक किन्तु 2.5 वर्ष से पहले अपना निवेश किया गया पैसा निकालते हैं तो आपको उस अवधि में काम ब्याज दर से ब्याज सहित मूल राशि प्राप्त होगी। और यदि आप Lock-in Period पीरियड के बाद अर्थात 2.5 वर्ष के बाद और Maturity Date से पहले पैसा निकलते है तो आपको योजना हेतु लागू ब्याज दर से उस अवधि का पूरा ब्याज मूल राशि के साथ भुगतान किया जायेगा।

Pre Mature KVP Withdrawal हेतु पात्रता

KVP स्कीम का खाता समय से पूर्व केवल निम्नलिखित परिस्थितियों में ही बंद किया जा सकता है।

  • सिंगल खाता में खाताधारक की मृत्यु पर।
  • संयुक्त खाते में किसी एक या सभी खाताधारकों की मृत्यु पर।
  • गिरवी होने की स्थिति में राजपत्र अधिकारी द्वारा जब्त करने पर।
  • किसी न्यायालय द्वारा आदेश पर।
  • जमा की तारीख से 2 साल और 6 महीने बाद (Lock-in Period के बाद)

Pre Mature KVP Withdrawal हेतु आवेदन की प्रक्रिया

यदि आप Kisan Vikas Patra योजना की पात्रता शर्तों के अधीन KVP की Maturity डेट से पहले अपना पैसा निकलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको उस पोस्ट ऑफिस के पोस्ट मास्टर के पास Pre Mature KVP Withdrawal का फॉर्म भरकर आवेदन करना पड़ेगा, जहाँ से आपने Kisan Vikas Patra ख़रीदा था। इसके लिए आपको सम्बंधित पोस्ट ऑफिस से फॉर्म 7B भरना पड़ेगा। इस फॉर्म को आप इंडिया पोस्ट की ऑफिसियल वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं।

Premature Withdrawal Form

Pre Mature KVP Withdrawal पर कितना रिटर्न मिलता है?

किसान विकास पत्र को परिपक्क्वता तिथि से पहले पैसा निकालने पर मिलने वाले लाभ को नीचे दी गयी तालिका से समझते हैं। उदहारण के लिए मान लेते हैं कि आपने 1000 रुपये का किसान विकास पत्र ख़रीदा है तो उसके Pre Mature KVP Withdrawal का कितना पैसा मिलेगा उसे आप किसान विकास पत्र कैलकुलेटर लिस्ट द्वारा समझ सकते हैं।

Pre Mature KVP Withdrawal का समयप्राप्त होने वाली राशि (ब्याज सहित)
2.5 वर्ष लेकिन 3 वर्ष से कम₹ 1,176
3 वर्ष लेकिन 3.5 वर्ष से कम₹ 1,215
3.5 वर्ष लेकिन 4 वर्ष से कम₹ 1,255
4 वर्ष, लेकिन 4.5 वर्ष से कम₹ 1,296
4.5 वर्ष लेकिन 5 वर्ष से कम₹ 1,339
5 वर्ष लेकिन 5.5 वर्ष से कम₹ 1,383
5.5 वर्ष लेकिन 6 वर्ष से कम₹ 1,429
6 वर्ष लेकिन 6.5 वर्ष से कम₹ 1,476
6.5 वर्ष, लेकिन 7 वर्ष से कम₹ 1,524
7 वर्ष लेकिन 7.5 वर्ष से कम है₹ 1,575
7.5 वर्ष लेकिन 8 वर्ष से कम₹ 1,626
8 वर्ष लेकिन 8.5 वर्ष से पहले₹ 1,680
8.5 वर्ष लेकिन 9 वर्ष से कम₹ 1,735
9 वर्ष लेकिन मैच्योरिटी से पहले₹ 1,793

इसे भी पढ़ें – पीएम किसान योजना से जुड़े कुछ जरुरी प्रश्न और उत्तर

किसान विकास पत्र को दूसरे के नाम ट्रांसफर करने की सुविधा (Transfer Of KVP Account From One Person To Another Person)

किसान विकास पत्र योजना में आपको KVP प्रमाणपत्र को एक व्यक्ति से किसी दूसरे व्यक्ति के नाम ट्रांसफर करने की सुविधा मिलती है। जैसे यदि प्रमाण पत्र धारक की मृत्यु हो गई है तो उसके उत्तराधिकारी के नाम प्रमाणपत्र को ट्रांसफर करने की सुविधा, संयुक्त खाताधारक में किसी एक की मृत्यु हो जाने पर दूसरे खाताधारक के नाम ट्रांसफर की सुविधा इत्यादि सुविधाएँ इस योजना के अंतर्गत आपको प्राप्त होती हैं। इस सुविधा का लाभ लेने हेतु पात्रता और आवेदन की प्रक्रिया के बारे में आपको आगे बताया गया है।

KVP Transfer हेतु पात्रता

केवीपी को केवल निम्नलिखित परिस्थितियों में ही एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को स्थानांतरित किया जा सकता है।  

  • खाताधारक की मृत्यु पर नामित / कानूनी उत्तराधिकारी।
  • खाताधारक की मृत्य पर संयुक्त धारक (एस) को |
  • न्यायालय द्वारा आदेश देने पर।
  • सक्षम प्राधिकारी के पास खाते के गिरवी होने पर।

KVP Transfer हेतु आवेदन की प्रक्रिया

KVP प्रमाण पत्र धारक को किसी अन्य संयुक्त खाताधारक अथवा उसके उत्तराधिकारी के नाम ट्रांसफर कराने के लिए आपको अपने सम्बंधित पोस्ट ऑफिस के पोस्ट मास्टर के पास आवेदन करना पड़ेगा। तथा इसके साथ साथ आपको मूल KVP प्रमाणपत्र और ट्रांसफर की पात्रतासे सम्बंधित दस्तावेज की फोटोकॉपी को संलग्न करना पड़ेगा। ध्यान रहे यह फॉर्म प्रमाण पत्र गिरवी होने की स्थिति में होने वाले ट्रांसफर के लिए मान्य नहीं है। इसके अतिरिक्त सभी पात्रता परिस्थियों में नाम ट्रांसफर हेतु इस आवेदन का प्रयोग किया जा सकता है।

KVP Transfer form

किसान विकास पत्र की गिरवी रखकर लोन की सुविधा (Pledging Of Kisan Vikas Patra)

किसान विकास पत्र को गिरवी रखने के लिए आपको फॉर्म 7 भरना पड़ेगा। इस फॉर्म को भरकर अपने KVP प्रमाणपत्र को गारण्टी के रूप में गिरवी रखकर आप अपनी जरूरत के लिए पोस्ट ऑफिस से लोन प्राप्त कर सकते हैं। किसान विकास पत्र को गिरवी रखने के लिए निम्नलिखित अधिकारी ही अधिकृत हैं।

  • भारत के राष्ट्रपति / राज्य के राज्यपाल।
  • RBI / अनुसूचित बैंक / सहकारी समिति / सहकारी बैंक।
  • निगम (सार्वजनिक / निजी) / गवर्नमेंट कंपनी / स्थानीय प्राधिकरण।
  • हाउसिंग फाइनेंस कंपनी।

किसान विकास पत्र खाताधारक की मृत्यु के बाद पैसा निकालने की सुविधा (Application For Settlement Of Deceased Claim For KVP)

केवीपी स्कीम में खाताधारक की मृत्यु के बाद उसके निवेश की राशि को उसके द्वारा नामित व्यक्ति अथवा उसके क़ानूनी उत्तराधिकारी को भुगतान की सुविधा मिलती है। जिसके लिए KVP प्रमाणपत्र के खाताधारक द्वारा नामित व्यक्ति अथवा उसके क़ानूनी उत्तराधिकारी को सम्बंधित पोस्ट ऑफिस (जहाँ से KVP प्रमाणपत्र ख़रीदा गया है) के पोस्ट मास्टर के पास आवेदन फॉर्म जमा करना पड़ता है। इस आवेदन पत्र के साथ खाताधारक का मृत्यु प्रमाणपत्र और नामांकन न होने की स्थिति में परिवार रजिस्टर की नक़ल को भी संलग्न करना पड़ेगा।

Deceased Claim Form

किसान विकास पत्र के खाते को किसी दूसरे पोस्ट ऑफिस शाखा में ट्रांसफर करने की सुविधा

KVP प्रमाणपत्र को जिस पोस्ट ऑफिस द्वारा जारी किया गया है Maturity के समय उसी शाखा से आपको भुगतान लेना पड़ता है। किसान विकास पत्र योजना में लम्बी अवधि के लिए निवेश होता है। और कभी कभी व्यक्ति इस दौरान किसी दूसरे शहर में स्थानांतरित हो जाता है। जिससे Maturity का भुगतान प्राप्त करने में आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आम लोगों की इसी परेशानी का हल निकालने के लिए किसान विकास पत्र के खाते को ग्राहक की सुविधानुसार उसके नजदीक के किसी दूसरे पोस्ट ऑफिस शाखा में ट्रांसफर करने की सुविधा प्रदान की जाती है। आप अपने नजदीक के किसी भी पोस्ट ऑफिस के CBS शाखा में अपना KVP खाता ट्रांसफर करा सकते है। इसके लिए आपको अपने सम्बंधित पोस्ट ऑफिस (जहाँ से KVP प्रमाणपत्र ख़रीदा गया है) में ऑफलाइन आवेदन करना पड़ेगा। जिसका प्रारूप नीचे दिया गया है।

KVP Branch Transfer Form

किसान विकास पत्र सर्टिफिकेट की द्वितीय प्रति कैसे प्राप्त करें? (How To Apply For The Issue Of Duplicate KVP Certificate)

Kisan Vikas Patra के खो जाने, फट जाने पर या केवीपी सर्टिफिकेट के चोरी हो जाने पर खरीददार डुप्लीकेट किसान विकास प्रमाणपत्र के लिए आवेदन कर सकता है। इसके लिए आपको उसे KVP सर्टिफिकेट जारी करने के दौरान दी गई KVP पहचान पर्ची देनी पड़ेगी। डुप्लीकेट KVP सर्टिफिकेट लेने के लिए आपको अपने सम्बंधित पोस्ट ऑफिस की शाखा में ऑफलाइन आवेदन करना पड़ेगा। जिसका प्रारूप नीचे दिया गया है।

Duplicate KVP Issue Form

KVP पहचान पर्ची क्या है?

इस पर्ची में KVP प्रमाणपत्र क्रमांक, निवेश की राशि, Maturity Date और Maturity राशि दर्ज रहती है।

क्या KVP में नामांकन (Nomination) की सुविधा उपलब्ध है?

हाँ। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको फॉर्म C भरना पड़ेगा।

डुप्लीकेट किसान विकास पत्र ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें?

डुप्लीकेट किसान विकास पत्र को ऑनलाइन नहीं डाउनलोड किया जा सकता है। इसके लिए आपको अपने सम्बंधित पोस्ट ऑफिस में ऑफलाइन आवेदन करना पड़ेगा।

क्या किसान विकास पत्र से प्राप्त रिटर्न टैक्सेबल है?

हाँ।

क्या किसान विकास पत्र में वारिस (उत्तराधिकारी) का नाम बदल सकते हैं?

हाँ। इसके लिए आपको अपने पोस्ट में आवेदन फॉर्म भरकर जमा करना पड़ेगा।

किसान विकास पत्र को गिरवी रखने के लिए कौन सा फॉर्म भरना पड़ेगा।

KVP Pledging Form

किसान विकास पत्र को गिरवी रखने के लिए आपको फॉर्म 7 भरना पड़ेगा।

About the author

Praveen Singh

नमस्कार दोस्तों! मेरा नाम प्रवीण कुमार सिंह है और मै इस वेबसाइट का एडमिन और लेखक हूँ। मैंने 2011 में अपना बी.एड पूरा करने के बाद से ही ऑनलाइन लेखन का काम शुरू कर दिया था, और इस वेबसाइट का बनाने का उद्देश्य भी मेरा यही था कि मैं अपने लेखन से उन सभी लोगो की मदद कर सकूँ जो इंटरनेट पर कुछ जानकारी लेने आते हैं।

Leave a Comment