मुझे तुरंत लोन चाहिए! 5000 से 50000 तक का लोन बस 5 मिनट में, ये ऐप और बैंक देंगे लोन

Photo of author

Reported by Shiv Nagar

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

आज के समय में लोगों की वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कई बैंक, गैर-वित्तीय बैंकिंग कंपनियां और ऑनलाइन ऐप विभिन्न प्रकार के लोन उपलब्ध करवा रहे हैं। ऐसे में कौन सा बैंक और ऐप ग्राहकों को इंस्टेंट या सुरक्षित पर्सनल लोन उपलब्ध करवाता है, इसका पता लगना आसान नहीं होता है, हालांकि बहुत से ऐसे बैंक और ऑनलाइन ऐप उपलब्ध हैं जो ग्राहकों को उनकी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए कम समय में इंस्टेंट लोन उपलब्ध करवाते हैं।

इस लेख के माध्यम से हम आपको तुरंत लोन कैसे मिलेगा? ऐसे ऐप या बैंक की जानकारी जो आपको तुरंत लोन की जरुरत पर 5000 से लेकर 50000 तक का लोन बस 5 मिनट में प्रदान करते हैं, इससे संबंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे, जिसके लिए आप लेख को पूरा अवश्य पढ़ें।

जाने 5000 से 50000 तक का लोन बस 5 मिनट में

देश के विभिन्न बैंक एवं ऑनलाइन ऐप्स ग्राहकों को उनकी आर्थिक जरूरतों जैसे व्यक्तिगत खर्चे, बिजनेस शुरू करने, घर की मरम्म्मत, बिल भुगतान, हॉलिडे आदि को पूरा करने के लिए इंस्टेंट पर्सनल लोन की सुविधा उपलब्ध करवाते है, जिनका उपयोग ग्राहक अपनी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए कर सकते हैं।

इस सुविधा के जरिए जहाँ बैंक या अन्य वित्तीय फाइनेंशियल कंपनी से लोन लेने के लिए ग्राहकों को अधिकतम दस्तावेजीकरण की प्रक्रिया से होकर गुजरना पड़ता है, वहीं अब ऑनलाइन ऐप और बैंकों के इंस्टेंट लोन के जरिए ग्राहकों को केवल 5 मिनट में 5000 से 50000 तक का लोन उपलब्ध हो जाता है, तो चलिए जानते हैं, यह लोन देने वाले ऐप और बैंक की पूरी जानकारी।

मुझे तुरंत लोन चाहिए 5000 से 50000 तक का

तुरंत लोन देने वाले बैंक, एनबीएफसी एवं ऑनलाइन ऐप्स

जिन ग्राहकों को तुरंत लोन चाहिए वह इन चुनिंदा बैंकों, ऐप्स या एनबीएफसी के जरिए आसानी से पर्सनल लोन ले सकेंगे, जिनकी जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • तुरंत लोन देने वाले कुछ चुनिंदा बैंक : HDFC बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, कोटक महिंद्रा बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक
  • तुरंत लोन देने वाले कुछ ऐप्स: Money Tap, Lazypay, CASHe, ZestMoney, Stashfin, Navi, Money view, Fibe आदि शामिल है जो ग्राहकों को इंस्टेंटल लोन प्रदान करते हैं।
  • तत्काल लोन देने वाले फाइनेंस कंपनियां: टाटा कैपिटल, मुथूट फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, IIFL फाइनेंस, L&T फाइनेंस आदि शामिल है, इन वित्तीय कंपनियों के माध्यम से ग्राहक पर्सनल लोन, बिजनेस लोन, प्रॉपर्टी लोन या बिजनेस लोन आसानी से ले सकते हैं।

Also Read- 1 लाख तक का लोन तुरंत, जानें पूरी प्रक्रिया

ऑनलाइन तुरंत लोन देने वाले ऐप्स

तुरंत लोन देने वाले ऐप्स की लिस्ट कुछ इस प्रकार है।

Kissht

Kissht ऐप जिसका अर्थ है “उधार देना” यह एक ऑनलाइन इंस्टेंट लोन देने वाला मोबाइल एप्लीकेशन है, जो देश में तुरंत ऐप की सुविधा प्रदान करता है। इस ऐप के जरिए आवेदक आधार कार्ड से लोन प्राप्त कर सकते हैं।

क़िस्त ऐप के जरिए लिए जाने वाले लोन की प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल है जिसके जरिए तुरंत लोन मल जाता है। इस ऑनलाइन इंस्टेंट लोन के लिए कोई भी भारतीय नागरिक जिनकी आयु 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीचहै और उनके पास अपना आधार कार्ड और बैंक खाता है वह आवेदन कर सकते हैं।

Kissht instant loan

तुरंत लोन kissht ऐप डिटेल

  • लोन राशि: आवेदक की पात्रता के आधार पर 10000 रूपये से लेकर 30000 रूपये क की लोन राशि प्रदान की जाती है।
  • ब्याज दर: ऐप पर लिए जाने वाले लोन पर 14% से 28% प्रतिवर्ष तक का ब्याज दर लागू होता है।
  • लोन अवधि: लोन पर 3 महीने से लेकर 24 महीने टी
  • प्रोसेसिंग फीस: लोन राशि का 2.5% से 4% तक का एक बार की प्रोसेसिंग फीस 235 रूपये

Home Credit

होम क्रेडिट एक अंतराष्ट्रीय नॉन बैंकिंग वित्तीय संस्थान (NBFC) है, जो खासकर कम या बिना क्रेडिट हिस्ट्री वाले लोगों को पर्सनल लोन प्रदान करती है। यह कंपनी भारत, चीन, इंडोनेशिया, फिलीपींस सहित कुल 8 देशों में पर्सनल लोन सहित विभिन्न प्रकार के लोन ऑफर करता है। होम क्रेडिट पर्सनललोन का उपयोग ग्राहक चिकिस्ता आपात, शादी, यात्रा, शिक्षा आदि के खर्चों को पूरा करने के लिए ले सकते हैं।

इस लोन के लिए होम क्रेडिट बेहद ही सरल पात्रता मानदंड निर्धारित करा है, जिसमे लोन के लिए वेतनभोगी या स्व-नियोजित या पेंशन भोगी जिनकी आयु 19 वर्ष से 68 बीच के बीच है आवेदन कर सकते हैं, इसके लिए उनके पास दस्तावेजों में आईडी प्रूफ या एड्रेस प्रूफ और एक सक्रिय बैंक खाता होना चाहिए।

तुरंत लोन Home Credit ऐप डिटेल

  • लोन राशि: इस लोन के तहत नए कस्टमर को 25000 रूपये से 2 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन और मौजूदा ग्राहकों को 10000 रूपये से 5 लाख रूपये की लोन राशि प्रदान करता है।
  • ब्याज दर लोन पर 18% से 24% प्रतिवर्ष है।
  • लोन अवधि: होम क्रेडिट लोन पर 6 महीने से शुरू और 48 महीने तक जा सकती है।
  • प्रोसेसिंफ फीस: होम क्रेडिट एक बार की प्रोसेसिंग फीस लेता है, जो लोन के लिए आवेद करते समय तय होती है।

Zest Money

Zest Money एक एक विस्तारित फिनटेक कंपनी है, जो मुख्य रूप से देश में उपभोक्ता ऋण देने का काम करती है। इस कंपनी के Zest Money ऐप ग्राहकों को इंस्टेंट लोन की सुविधा प्रदान करता है, इस ऐप की प्ले स्टोर पर 4.6 रेटिंग है, जो इसे बेहद ही भरोसेमंद लोन ऐप की श्रेणी में रखता है, इस ऐप के जरिए लिए जाने वाले लोन की एक खासियत यह भी है की इस ऐप से लिए गए लोन का रीपेमेंट तीन पार्ट में करने पर आपको 0% ब्याज लगता है।

इस ऐप के पर्सनल लोन पर आवेदक को किसी क्रेडिट स्कोर की आवश्यकता नहीं होती है और यह लोन केवाईसी को पूरा करने पर 5 मिनट में आवेदक के बैंक खाते में हस्तांतरित कर दिया जाता है।

ZestMoney mobile App

तुरंत लोन Zest Money ऐप डिटेल

  • लोन राशि: अधिकतम 10 लाख रूपये
  • ब्याज दर: 36% प्रतिवर्ष
  • लोन अवधि: Zest Money पर्सनल लोन पर आवेदक को 3 से 24 महीने की भुगतान अवधि का समय दिया जाता है।

Money View

Money View भारत में एक इंस्टेंट पर्सनल लोन देने वाला मोबाइल एप्लीकेशन है, यह लोन प्रदान वाली एक ऐसी विश्वाश्नीय ऐप्लिकेशन है जो गैर-बैंकिंग वित्तीय संसथान से रजिस्टर्ड है। इस ऐप को प्ले स्टोर पर 4.5 रेटिंग मिली है, जरिए ग्राहक कवल 5 मिनट में 10000 रूपये से 5 लाख रूपये तक का लोन ले सकते है, मनीव्यू ऐप से लोन लेना बहुत आसान है।

इसके लिए आवेदक को ऐप पर मूल विवरण प्रदान करके लोन पात्रता की जाँच करना आवश्यक है, जिसके बाद आप कुल राशि और ऋण भुगतान अवधि को दर्ज करके केवाईसी पूरा करना है, अब बैंक विवरण दर्ज करने पर आपके बैंक अकाउंट में दो मिनट में ऋण ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

Moneyview Personal loan app

तुरंत लोन Money View ऐप डिटेल

  • लोन राशि: अधिकतम 5 लाख रूपये तक
  • ब्याज दर: 16% प्रतिवर्ष
  • लोन अवधि: 3 से 60 महीने तक

Bajaj Finserv – फाइनेंस & पर्सनल लोन ऐप

बजाज फाइनेंस लोन की बात करें तो बजाज फिनसर्व देश का लोन देने वाला सबसे बेहतर ऐप है। इस ऐप के जरिए ग्राहकों को विभिन्न प्रकार के लोन जैसे पर्सनल लोन, बिजनेस लोन, होम लोन, विवाह लोन आदि की सुविधा प्रदान की जाती है।

बजाज फिनसर्व कंपनी ग्राहकों को उनकी आवश्यकता अनुसार 12% से 34% ब्याज दर पर लोन ऑफर करती है, जिसके लिए आवेदक के पास जरुरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर आदि होने आवश्यक है। Bajaj Finserv loan

तुरंत लोन Money View ऐप डिटेल

  • लोन राशि: 30,000 रु से 25 लाख रूपये तक
  • ब्याज दर: 12% से 34% प्रतिवर्ष
  • लोन अवधि: 12 से 84 महीने
  • प्रोसेसिंग फीस: 500 रु से 2000 रु तक

Navi App

नवी ऐप एक इंस्टेंट पर्सनल लोन देने वाला मोबाइल एप्लीकेशन है, जिसे Navi फिनसर्व प्राइवेट लिमिटेड द्वारा वर्ष 2020 में लांच किया गया था। यह कंपनी ग्राहकों को विभिन्न प्रकार के लोन जैस कैश लोन, पर्सनल लाओं, होम लोन से लेकर हेल्थ इंश्योरेंस आदि की भी सुविधा प्रदान करता है।

नवी ऐप के जरिए आपको मोबाइल के जरिए ऑनलाइन लोन के लिए अप्लाई करने पर 5 मिनट में लोन मिल सकता है, इसके लिए आपके पास आईडी प्रूफ जैसे पैनकार्ड, आधार कार्ड या आय का प्रूफ होना चाहिए।

Navi app download

तुरंत लोन Navi App ऐप डिटेल

  • लोन राशि: 20 लाख रूपये तक
  • ब्याज दर: 9.9% तक
  • लोन अवधि: 72 महीने (6 वर्ष)

TATA Capital

टाटा कैपिटल टाटा कंपनी द्वारा ग्राहकों को इंस्टेंट लोन देने वाला एक मोबाइल ऐप है, यह ऐ ग्राहकों को अधिकतम एक लाख रूपये तक का ऑनलाइन तुरंत लोन आकर्षक ब्याज दर और लचीली भुगतान अवधि के लिए प्रदान करता है।

टाटा कैपिटल के इस लोन पर कोई प्रोसेसिंग फीस शामिल है, इस ऐप के जरिए मिलने वाला प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन उन ग्राहकों को भी उपलब्ध किया जाता है, जिनका क्रेडिट स्कोर बेहद ही कम है या नहीं है। टाटा कैपिटल इंस्टेंट लोन के लिए आवेदक के पास जरुरी दस्तावेज जैसे आईडी प्रूफ, सैलरी स्लिप, बैंक स्टेटमेंट एम्प्लोयी सर्टीफिकै आदि होने आवश्यक है।

  • लोन राशि: 40000 रूपये से 1 लाख रूपये तक
  • ब्याज दर: 10.99% प्रतिवर्ष
  • लोन अवधि: 6 वर्ष तक

Also Read- Tata Capital Se घर बैठे मिल रहा ₹40,000 – ₹35 लाख का लोन

PaySense- Best Loan App

PaySense एक मोबाइल से लोन देने वाला एक ऐप है, जिसे पेंशन पर्सनल लोन के तौर पर भी जाना जाता है। PaySense ग्राहकों को विभिन्न प्रकार के लोन जैसे मोबाइल लोन, बिजनेस लोन, माइज लोन, इमरजेंसी लोन, पर्सनल लोन, घर रिनोवेशन आदि प्रकार के इंस्टेंट लोन ऑफर करता है।

इस ऐप की मदद से ग्राहक अधिकतम 5,00,000 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं। इसके लिए आवेदक की न्यूनतम मासिक आय 15,000 रूपये प्रतिमाह होनी आवश्यक है। Paysense personal loan

  • लोन राशि: 5000 रूपये से लेकर 5,00,000 लाख रूपये तक
  • ब्याज दर: 16% से 36% प्रतिवर्ष
  • लोन अवधि: 3 – 60 महीने तक
  • प्रोसेसिंग फीस: 2.5% + जीएसटी
  • फोरक्लोजर चार्जेस: 4%

CASHe

CASHe एक ऐप आधारित लैंडिंग प्लेटफार्म है, जो ग्राहकों को शार्ट-टर्म लोन प्रदान करता है। इस लोन की खासियत यह है की इसके लिए वह लोग भी आवेदन कर सकते हैं, जिनकी कोई क्रेडिट हिस्ट्री नहीं है।

इस ऐप के जरिए लिया गया लोन बेहद ही कम समय में आवेदक के बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाता है। यह ऐप ग्राहकों को आसान पुनर्भुगतान, सरल आवेदन, शून्य कागजी कार्यवाही और तेज वित्तरण सेवा के जरिए ग्राहकों को लोन प्रदान करता है।

  • लोन राशि: 40 लाख रूपये तक
  • ब्याज दर: 27% प्रतिवर्ष
  • लोन अवधि:15 से 540 दिन तक

KreditBee

KreditBee एक डिजिटल कंपनी है जो ऑनलाइन लोन ऑफर करती है, क्रेडिट बी मोबाइल ऐप के जरिए ग्राहकों को इंस्टेंट लोन ऑफर किया जाता है। यह ऐप वेतनभोगी या स्व-नियोजित कोई भी व्यक्ति हो उन्हें पर्सनल लोन की आवश्यकता होने पर बिना किसी कागजी कार्यवाही या भौतिक दस्तावेज के ऑनलइन आवेदन कर सकते हैं।

इस ऐप के जरिए ग्राहक 1000 रूपये से लेकर 4 लाख रूपये तक का लोन 1.02%- 2.49% प्रतिवर्ष की ब्याज दर पर प्रदान करता है, जिसके लिए उन्हें 62 दिन से लेकर 2 वर्ष की भुगतान अवधि का समय दिया जाता है।

क्रेडिट बी ऐप पर ग्राहकों के लिए विभिन्न प्रकार के लोन विकल्प मौजूद है, जिनकी जानकारी निम्नलिखित है।

  • फ्लेक्सी पर्सनल लोन: यह लोन ग्राहकों को 1,000 रूपये से लेकर 50,000 रूपये तक के क्रेडिट तक तुरंत पहुँच प्रदान करता है, जिसके भुगतान के लिए 2 महीने से 10 महीने की भुगतान अवधि का समय दिया जाता है।
  • स्व-रोजगार के लिए पर्सनल लोन: यह लोन व्यवसाय करने वाले सभी उद्यमियों के लिए बनाया गया है, जिसके तहत उन्हें 40,000 रूपये से लेकर 1,50,000 रूपये तक का लोन 3 से 12 महीने की भुगतान अवधि के लिए ऑफर किया जाता है।
  • वेतनभोगी के लिए पर्सनल लोन: यह लोन खास्तावर पर वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए बनाया गया है, इसके तहत ग्राहकों को 10,000 रूपये से लेकर 4,00,000 तक का लोन 3 से 24 महीने की भुगतान अवधि के लिए ऑफर किया जाता है।

तुरंत लोन देने वाले ऐप से लोन के लिए पात्रता मानदंड

यदि आप तुरंत लोन लेना चाहते हैं, तो लोन के लिए आपको इसकी निर्धारित पात्रताओं को पूरा करना होगा जिनकी जानकारी निम्नलिखित है।

  • ऐप्स के जरिए तरनत लोन के लिए आवेदनकर्ता भारतीय निवासी होने चाहिए।
  • इंस्टेंट लोन के लिए अधिकतर न्यूनतम आयु 18 वर्ष होती है वहीं कुछ ऐप्स के लिए उधारकर्ताओं की आयु 21 वर्ष होनी आवश्यक है।
  • तुरंत लोन के आवेदक के पास कुछ महत्त्वपूर्ण दस्तावेज जैसे पहचान प्रमाण पत्र, पते का प्रमाण, आय प्रमाण या ऐप द्वारा अनुरोधित अतिरिक्त दस्तावेज
  • कई ऐप्स बिना क्रेडिट स्कोर के ग्राहकों को लोन प्रदान करते हैं, वहीं कुछ ऐप्स इंस्टेंट लोन पात्रता का मूल्यांकन के लिए आवेदक की क्रेडिट हिस्ट्री और स्कोर पर विचार कर सकते हैं।
About the author

Shiv Nagar

1 thought on “मुझे तुरंत लोन चाहिए! 5000 से 50000 तक का लोन बस 5 मिनट में, ये ऐप और बैंक देंगे लोन”

Leave a Comment