Herofincorp Urgent Cash Loan without Documents; अचानक से पड़ गई है पैसों की जरूरत तो, लेलों 5 लाख तक का कैश लोन, बिना किसी डॉक्युमेंट्स के

Photo of author

Reported by Shiv Nagar

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

Herofincorp Urgent Cash Loan without Documents: बैंक या किसी अन्य वित्तीय संस्था से लोन लेने के लिए अधिक दस्तावेजीकरण और लंबी प्रक्रिया के चलते कभी-कभी लोन अप्रूव होने में काफी समय लग जाता है। ऐसे में जिन लोगों को अर्जेंट पैसों की आवश्यकता होती है यदि उनके पास पूरे दस्तावेज नहीं हो तो लोन मिलने में समस्या आ सकती है या लोन रिजेक्ट भी हो सकता है। हालांकि इस स्थिति में क्या लोन मिलेगा या नहीं यह सोचकर परेशान होने की जरूरत नही है आपको बता दें Herofincorp आपको बिना दस्तावेजों के अर्जेंट लोन (Herofincorp Urgent Cash Loan without Documents) प्राप्त करने की सुविधा दे रहा है, जिसके तहत आप 5 लाख रूपये तक का लोन आसानी से प्राप्त कर सकेंगे।

यह लोन हीरो फिनकॉर्प की और से दिया जाने वाला एक कोलैट्रल फ्री लोन है, जो आपको पूरी तरह डिजिटल प्रक्रिया के साथ एक घंटे में ऋण प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करता है। ऐसे में अगर भी हीरो फिनकॉर्प कैश लोन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आप किस तरह लोन के लिए अप्लाई कर सकेंगे? इस लोन की योग्यता जरुरी दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी आप हमारे लेख के माध्यम से जान सकेंगे।

Herofincorp Urgent Cash Loan without Documents; अचानक से पड़ गई है पैसों की जरूरत तो, लेलों 5 लाख तक का कैश लोन, बिना किसी डॉक्युमेंट्स के

हीरो फिनकॉर्प अर्जेंट कैश लोन

हीरो फिनकॉर्प जो एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) है, यह भारत में ग्राहकों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्सनल लोन की सुविधा प्रदान करती है। यह लोन ग्राहक आपातकालीन पैसों की जरूरत जैसे मेडिकल इमरजेंसी, शिक्षा, घर के रिनोवेशन, ट्रेवल आदि खर्चों के लिए ले सकते हैं। हीरो फिनकॉर्प अर्जेंट कैश लोन के तहत यह कंपनी लोगों को बिना अधिक दस्तावेजों के 5 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन 100% डिजिटल प्रक्रिया के साथ ऑफर कर रही है यानी इस लोन के लिए आपको किसी कागजी कार्यवाही या फिजिकल वेरिफिकेशन की आवश्यकता नहीं होगी। इस लोन के माध्यम से ऋण आवेदन के कुछ ही मिनटों मे आपके बैंक खाते में लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाती है। इस लोन के लिए आप फिनकॉर्प की ऑफिसियल वेबसाइट या मोबाइल ऐप को डाउनलोड करके भी आवेदन कर सकते हैं।

Phone Pe Instant Loan 2024; इस से सस्ता तो कहीं मिलेगा ही नहीं, 5 लाख का अर्जेंट लोन, खुद ही चेक कर लो

Bajaj Finserv Urgent Cash Loan without Documents; 1 हजार से 40 लाख का लोन वो भी बिना किसी कागज पत्तर के, आवेदन की प्रक्रिया तो और भी आसान

Herofincorp Urgent Cash Loan विशेषताएं एवं लाभ

  • हीरो फिनकॉर्प ग्राहकों को आपातकालीन पैसो की जरूरत के लिए बिना दस्तावेजों के हीरो फिनकॉर्प कैश लोन ऑफर कर रहा है।
  • इस लोन के तहत ग्राहक 5 लाख रूपये का लोन अपने विभिन्न नियोजित और अनियोजित खर्चों को कवर करने के लिए ले सकते हैं।
  • इस लोन के लिए आपको किसी कोलैट्रल यानी गारंटी के की आवश्यकता नहीं होती है।
  • हीरो फिनकॉर्प पर्सनल लोन 11% से शुरू होने वाले प्रतिस्पर्धी ब्याज दरों पर प्रदान किया जाता है।
  • यह लोन 100% डिजिटल ऋण प्रक्रिया के साथ मिनटों में त्वरित स्वीकृति के साथ जारी किया जाता है।
  • इस लोन के भुगतान के लिए आपको 60 महीने की लचीली भुगतान अवधि का समय दिया जाता है।
  • Herofincorp Urgent Cash Loan पर ऋण राशि का 2.5 से 3.5% प्रक्रमण संसाधन शुल्क लागू होता है।
  • कंपनी से लोन के लिए किसी भी शाखा या कागजी कार्यवाही की जरूरत नहीं होती है।

हीरो फिनकॉर्प अर्जेंट कैश लोन की पात्रता

हीरो फिनकॉर्प अर्जेन्ट कैश लोन के लिए आपको इसकी निर्धारित योग्यताओं को पूरा करना होगा, जिसे पूरा करने पर ही आपको लोन मिल सकेगा, ऐसी सभी पात्रताओं की जानकारी निम्नलिखित है।

  • इस लोन के लिए भारतीय नागरिक आवेदन के पात्र होंगे।
  • लोन के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 58 वर्ष होनी चाहिए।
  • इस लोन के लिए आवेदक की मासिक आय 15000 रूपये प्रति माह होनी जरुरी है।
  • हीरो फिनकॉर्प लोन के लिए वेतनभोगी कर्मचारी को न्यूनतम छह महीने और स्व-रोजगार पेशवरों को दो वर्षों का कार्य अनुभव होना चाहिए।

जरुरी दस्तावेज (Required Documents)

हीरो फिनकॉर्प कैश लोन के लिए बेहद ही न्यूनतम दसातावेजीकरण के साथ आवेदन किया जा सकता है, ऐसे सभी दस्तावेजों की जानकारी निम्नलिखित है।

  • आवेदक का पहचान प्रमाण (आधार कार्ड, वोटर आईडी, पैनकार्ड, डीएल)
  • एड्रेस प्रूफ (पासपोर्ट, आधार कार्ड, राशन कर्दम उपयोगिता बिल)
  • आय प्रमाण
    • वेतनभोगी: पिछले छह महीने की वेतन पर्ची, पिछले छह महीने का वेतन खाता विवरण और फॉर्म-16
    • नौकरी की निरंतरता का प्रमाण, जैसे वर्तमान नियोक्ता से नियुक्ति पत्र या पिछले नियोक्ता से अनुभव प्रमाण पत्र
    • स्व-नियोजित: पिछले छह महीने के बैंक स्टेटमेंट और लगातार पिछले दो वर्षों का आईटीआर
  • स्वामित्व प्रमाण
    • वेतनभोगी: निवास स्वामित्व प्रमाण (बिजली बिल, रखरखाव बिल या संपत्ति दस्तावेज)
    • -नियोजित: व्यवसाय के अस्तित्व का प्रमाण, जैसे दुकान स्थापना प्रमाण, कर पंजीकरण की प्रति या कंपनी पंजीकरण प्रमाण पत्र

5 Best Student Loan App Without Pan Card; स्कूल या कॉलेज सभी छात्र ले सकते है इन ऍप्स से लोन, बिना किसी पैनकार्ड के

Old Currency : ट्रैक्टर वाला 5 रुपए का नोट बना देगा मालामाल, जानिए बेचने का तरीका

ब्याज दर

हीरो फिनकॉर्प पर्सनल लोन की ब्याज दरें 11% प्रतिवर्ष से शुरू होती है, हालांकि Herofincorp Urgent Cash Loan पर ब्याज दर आवेदनकर्ता की क्रेडिट हिस्ट्री, पात्रता, पुनर्भुगतान क्षमता, पेशेवर स्थिति और अन्य कई कारणों पर भी निर्भर करता है। यह सभी कारक आपके लोन आवेदन को मंजूरी देने और आपके लोन की ब्याज दर का निर्धारण करने में मदद करते हैं।

Herofincorp Urgent Cash Loan आवेदन प्रक्रिया

हीरो फिनकॉर्प अर्जेन्ट कैश लोन के लिए आवेदक यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर आवेदन कर सकते हैं।

  • इसके लिए सबसे पहले आवेदक गूगल प्ले स्टोर से हीरोफिनकॉर्प मोबाइल ऐप इंस्टॉल करें।
  • मोबाइल ऐप इंस्टॉल करके मोबाइल नंबर से लॉगिन कर दें।
  • अब ऐप में लोन के लिए आपको Loans के सेक्शन में जाकर अपना अमाउंट एंटर करें और ईएमआई का विकल्प चुने।
  • इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गई जानकारी जैसे आपका नाम, आय और पैन संबंधित जानकारी भरकर केवाईसी करनी होगी।
  • केवाईसी करके आपको अपनी अकाउंट डिटेल्स दर्ज करनी होगी।
  • जिसके बाद आपको डिजिटल हस्ताक्षर करके सबमिट करना होगा।
  • अब आखिर में आपके द्वारा दर्ज जानकारी का वेरिफिकेशन किया जाएगा।
  • वेरिफिकेशन सफलतापूर्वक हो जाने के बाद लोन राशि आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

हीरो फिनकॉर्प अर्जेंट कैश से जुड़े प्रश्न/उत्तर

Herofincorp Urgent Cash Loan के लिए अप्लाई करने के कितने समय बाद लोन राशि मिलती है?

इस लोन के लिए अप्लाई करने के एक घंटे के भीतर लोन राशि आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है।

हीरो फिनकॉर्प कैश लोन के लिए कौन-कौन अप्लाई कर सकते हैं?

हीरो फिनकॉर्प कैश लोन के लिए वेतनभोगी कर्मचारी और स्व-नियोजित पेशेवर दोनों ही अप्लाई कर सकते हैं।

क्या लोन के लिए किसी फिजिकल वेरिफिकेशन की जरूरत होगी?

जी नहीं, हीरो फिनकॉर्प अर्जेंट कैश लोन की आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल है तो इसके लिए किसी फिजिकल वेरिफिकेशन की जरूरत नहीं होगी।

About the author

Shiv Nagar

Leave a Comment