बिहार सरकार द्वारा छात्रों को शिक्षा में प्रोत्साहन देने के लिए कई तरह की लाभकारी योजनाओं की शुरआत की जाती है। ऐसी ही एक योजना के माध्यम से राज्य के छात्र जो सिविल सर्विस परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं, उन्हें सहयोग प्रदान करने के लिए बिहार सरकार द्वारा सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत सरकार यूपीएससी या राज्य लोक सेवा आयोग (BPSC) की प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करती है।
ऐसे में यदि आप भी बिहार के निवास हैं और सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के तहत आपको किस तरह लाभ प्राप्त हो सकेगा, इसके लिए योजना में आवेदन के लाभ, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया से संबंधित संपूर्ण जानकारी आप हमारे लेख के माध्यम से जान सकेंगे।
बिहार सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना 2024
बिहार सरकार द्वारा राज्य के सिविल सेवा परीक्षा जैसे UPSC और BPSC उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना का आरंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम से सरकार राज्य के अधिसूचित अत्यंत पिछड़े वर्ग की श्रेणी के नागरिकों जिन्होंने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है, उन्हें आगे की तैयारी के लिए प्रोत्साहन राशि प्रदान करती है, इससे युवा बिना किसी आर्थिक समस्या के अपनी तैयारी पूरी कर सकेंगे। इसके लिए योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को इसमे आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा, जिसके बाद ही उन्हें प्रोत्साहन राशि मिल सकेगी।
वर्तमान वर्ष | 2024 |
माध्यम | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
श्रेणी | राज्य सरकारी योजना |
लाभार्थी | राज्य के सिविल सेवा की तैयारी कर रहे युवा |
उद्देश्य | सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण छात्रों को प्रोत्साहन देना |
आधिकारिक वेबसाइट | state.bihar.gov.in |
इसे भी पढ़ें – बिहार राशन कार्ड से डिलीट करें किसी भी सदस्य का नाम, जाने पूरी प्रक्रिया?
सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के लाभ
- बिहार सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत युवाओं को सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने के लिए सरकार आर्थिक सहयोग प्रदान करेगी।
- इस योजन के अंतर्गत सरकार द्वारा 22 महिला उम्मीदवारों को लाभ दिया गया है।
- सिविल सेवा परीक्षा के अंतर्गत अधिसूचित अत्यंत पिछड़े वर्ग के छात्रों को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
- इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को कुल बीपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण करने पर 50 हजार रूपये और यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने पर 1,000,00 रूपये की कुल प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
- योजना के माध्यम से महिला उम्मीदवारों को 50,000 रूपये की राशि प्रदान की जाएगी।
- सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के तहत दी जाने वाली राशि आवेदक के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी।
- इस योजना का लाभ प्राप्त कर छात्रों को सिविल परीक्षा की तैयारी के लिए प्रेरणा मिल सकेगी।
- राज्य के छात्रों को अपनी तैयारी में किसी तरह की आर्थिक समस्या का सामना नहीं करना पडेगा और वह तैयारी कर परीक्षा में सफल हो सकेंगे।
आवेदन हेतु पात्रता
योजना में आवेदन के लिए आवेदक को इसकी निर्धारित पात्रताओं को पूरा करना होगा, जिनकी जानकारी कुछ इस प्रकार है।
- सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना में आवेदन करने वाले आवेदक बिहार के स्थाई निवास होने चाहिए।
- योजना में आवेदन के लिए आवेदक एक बार ही योजना में आवेदन के पात्र होंगे।
- राज्य सरकार द्वारा अधिसूचित अत्यंत पिछड़े वर्ग की श्रेणी के सदस्य आवेदन कर सकेंगे।
- बिहार सिविल सेवा परीक्षा को उत्तीर्ण किया गया हो।
- अगर आवेदक द्वारा किसी भी सामान योजना का पूर्व लाभ प्राप्त किया गया है, तो वह सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु पात्र नहीं होंगे।
आवश्यक दस्तावेज
बिहार सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना में आवेदन के लिए आवेदक को कुछ महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, जिनके माध्यम से आप योजान में आवेदन कर सकेंगे, ऐसे सभी दस्तावेजों की जानकारी कुछ इस प्रकार है।
- आवेदक का आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक की पासबुक
इसे भी पढ़ें – पशु शेड योजना लाभ और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना 2024 आवेदन प्रक्रिया
बिहार सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए इसमें आवेदन हेतु आवेदक यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर आवेदन की प्रक्रिया जान सकेंगे।
- योजना में आवेदन के लिए आवेदक सबसे पहले सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ होम पेज में आपको New registration का विकल्प दिखाई देगा, जिस पर आप क्लिक कर दें।
- अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुल जाएगा, यहाँ आपको पूछी गई सभी जानकारी सही से भरनी होगी।
- जैसे आपका नाम, लिंग, पिता का नाम, जन्म तिथि, श्रेणी, जाति, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, पासवर्ड आदि।
- सारी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
- अब आपको registered user click here to login के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर लॉगिन फॉर्म आ जाएगा।
- यहाँ आपको फॉर्म में अपनी यूजर आईडी, पासवर्ड और दिए गए कैप्चा कोड को भरना होगा।
- सारी जानकारी भरकर सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर पंजीकरण फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ पूछी गई सभी जानकारी भरकर फॉर्म में दस्तावेजों को अपलोड करके सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इस तरह आपकी सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।