बिहार सरकार द्वारा राज्य के पशुपालकों को प्रोत्साहन देने के लिए बिहार पशु शेड योजना की शरूआत की गई है। इस योजना के माध्यम से सरकार पशुपालकों को उनके पशुओं के रखरखाव और उनकी देखभाल करने के लिए पशु शेड निर्माण हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करती है, जिससे वह बिना किसी समस्या के अपने पशुओं की बेहतर देखभाल कर सकेंगे।
इसके लिए बिहार के जो किसान बिहार के निवासी हैं और पशु शेड निर्माण हेतु योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो इस लेख के माध्यम से बिहार पशु शेड योजना क्या है? योजना के लाभ, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे, इसके लिए आप लेख को पूरा अवश्य पढ़ें।
बिहार पशु शेड योजना 2023
राज्य के पशुपालकों को पशुपालन के लिए आर्थिक रूप से सहयोग प्रदान करने के उद्देश्य से बिहार सरकार द्वारा बिहार पशु शेड योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के माध्यम से सरकार पशुपालकों को उनके पशुओं की बेहतर देखभाल हेतु उचित जगह बनाने या पशु शेड निर्माण के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। इस योजना के अंतर्गत पशुपालकों को यह लाभ सरकार द्वारा उनके पशुओं की संख्या के आधार पर प्रदान किया जाएगा, इसके लिए आवेदक जिनके पास तीन पशु हैं उन्हें 75,000 रूपये से लेकर 80,000 रूपये की आर्थिक सहायता दी जाती है।
वहीं ऐसे नागरिक जिनके पास 4 पशु हैं उन्हें 1,16,000 रूपये और जिनके पास चार से अधिक पशु हैं उन्हें 160000 रूपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। इससे लाभार्थी अपनी पशुओं के लिए शेड निर्माण, सुविधाजनक भूमि, हवादार छत आदि की व्यवस्था बिना किसी आर्थिक समस्या के कर सकेंगे साथ ही उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और उनकी आय में भी वृद्धि हो सकेगी।
वर्तमान वर्ष | 2023 |
माध्यम | ऑनलाइन/ऑफलाइन प्रक्रिया |
लाभार्थी | राज्य के सभी पशुपालक |
उद्देश्य | पशुपालकों को पशु शेड निर्माण हेतु आर्थिक सहयोग प्रदान करना |
श्रेणी | राज्य सरकारी योजना |
आधिकारिक वेबसाइट | nrega.nic.in |
पशु शेड योजना बिहार के लाभ
बिहार पशु शेड योजना के तहत नागरिकों को मिलने वाले लाभ की जानकारी कुछ इस प्रकार है।
- बिहार सरकार द्वारा राज्य के पशुपालकों को पशु शेड निर्माण हेतु पशु शेड योजना का लाभ दिया जाएगा।
- इस योजना का लाभ प्राप्त कर नागरिक पशुओं के देखभाल बेहतर तरीके से कर सकेंगे।
- राज्य के ऐसे पशु पालक जिनके पास कम से कम तीन पशु हैं वह योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए इसमें ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- पशुपालक जो भैंस, मुर्गी, बकरी आदि का पालन करते हैं, वह शेड निर्माण हेतु आवेदन कर सकते हैं।
- पशु शेड योजना को भारत सरकार द्वारा देश के चार राज्य उत्तर प्रदेश, एमपी, पंजाब एवं बिहार में लागू किया गया है, जिसे जल्द ही अन्य राज्यों में भी लागू किया जाएगा।
- योजना के अंतर्गत नागरिक यदि आवेदक के पास तीन पशु हैं उन्हें 75,000 रूपये से लेकर 80,000 रूपये की आर्थिक सहायता दी जाती है।
- वहीं यदि पशुपालक के पास 4 पशु हैं तो उन्हें 116000 रूपये और जिनके पास चार से अधिक पशु हैं उन्हें 160000 रूपये की आर्थिक सहायता दी जाती है।
- इस योजना के अंतर्गत पशु शेड निर्माण के लिए आवेदक के पास समतल भूमि होनी आवश्यक है।
- इस योजना का लाभ प्राप्त कर पशुपालक अपने पशुपन के रहने हेतु एक अच्छे शेड का निर्माण कर सकेंगे और इससे बदलते मौसम या बिमारी से पशुओं को बचाया जा सकेगा।
- राज्य के किसान या पशुपालक पशुपालन बिना किसी आर्थिक समस्या के कर सकेंगे और इससे अधिक से अधिक पशुपालकों को बढ़ावा मिल सकेगा।
पशु शेड योजना का उद्देश्य
बिहार पशु शेड योजना को आरम्भ करने हेतु सरकार का मुख्य उद्देश्य राज्य में पशुपालन को बढ़ावा देना है। इससे जहाँ बहुत से पशुपालक जिन्हे अपने पशुओं की देखरेख या रखरखाव हेतु एक बेहतर शेड का निर्माण करने के लिए अधिक खर्च करना पड़ता है, वहीं पशु शेड योजना के तहत सरकार द्वारा उन्हें पशु शेड के निर्माण के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी। इससे बहुत से पशुपालक जो पशुओं को देखरेख में होने वाले खर्चे के चलते पशुपालन करना छोड़ देते हैं, उन्हें पशुपालन में प्रोत्साहन मिल सकेगा।
बिहार पशु शेड योजना आवेदन के लिए पात्रता
पशु शेड योजना में आवेदन के लिए आवेदक को इसकी निर्धारित पात्रताओं को पूरा करना होगा, जिसे पूरा करने पर ही उन्हें योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा, ऐसी सभी पात्रताओं की जानकारी कुछ इस प्रकार है।
- योजना में आवेदन हेतु आवेदक बिहार के स्थाई निवासी होने चाहिए।
- आवेदक पशुपालक, जिनके पास अपनी भूमि है वह आवेदन हेतु पात्र होंगे।
- आवेदन के लिए आवेदक के पास मनरेगा जॉब कार्ड होना आवश्यक है।
- पशुपालक के पास कम से कम तीन पशु होने आवश्यक है।
- गाय, भैंस, मुर्गी, बकरी आदि का पालन करने वाले नागरिक आवेदन हेतु पात्र माने जाएंगे।
- योजना में आवेदन करने वाले आवेदक का बैंक में खाता होना आवश्यक है, जो उनके आधार से लिंक हो।
Bihar Pashu Shed Yojana आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज
इस योजना में आवेदन के लिए आवेदक के पास सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक हैं, ऐसे सभी दस्तावेजों की जानकारी कुछ इस प्रकार है।
- आवेदक का आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- मनरेगा जॉब कार्ड
- भूमि के दस्तावेज
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक की पासबुक
बिहार पशु शेड योजना आवेदन प्रक्रिया
बिहार पशु शेड योजना में आवेदन के लिए आप आवेदन की प्रक्रिया यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- आवेदन हेतु आवेदक सबसे पहले योजना की ऑफिसियल वेबसाइट या अपने नजदीकी सरकारी बैंक से योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त करें।
- योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त करके आपको उसमे पूछी गई सभी जानकारी सही से भरनी होगी।
- सारी जानकारी भरकर आपको उसमे मांगे गए सभी दस्तावेजों को अटैच कर देना होगा।
- अब इस फॉर्म की जांच करके आप इसे बैंक में ही जमा कर दें।
- इसके बाद संबंधित आधिकारिक द्वारा आपके आवेदन पत्र और दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा।
- आवेदन फॉर्म की सफलतापूर्वक जांच के बाद आपको योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।
- इस तरह आपकी पशु शेड योजना में आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
बिहार पशु शेड योजना से जुड़े प्रश्न/उत्तर
कौन-कौन बिहार पशु शेड योजना में आवेदन हेतु पात्र होंगे?
कौन-कौन बिहार पशु शेड योजना में आवेदन हेतु राज्य के किसान एवं पशुपालक जिनके पास अपनी भूमि है और वह मनरेगा कार्ड धारक है वह पात्र होंगे।
Bihar Pashu Shed Yojana में आवेदन के लिए कहाँ जाना होगा?
Bihar Pashu Shed Yojana में आवेदन के लिए आवेदक इसकी ऑफिसियल वेबसाइट या अपने नजदीकी सरकारी बैंक से योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त कर आवेदन कर सकते हैं।
बिहार पशु शेड योजना से संबंधित सभी जानकारी हमने आपको अपने लेख के माध्यम से प्रदान कर दी है और हमे उम्मीद है की यह जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी होगी, इसके लिए यदि आपको हमारा लेख पसंद आए या इससे संबंधित कोई प्रश्न पूछना हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न पूछ सकते हैं, हम आपके प्रश्नों का उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे, इसके साथ ही इसी तरह की और भी संबंधित जानकारी के लिए आप हमारी साइट से जुड़े रह सकते हैं।