Bihar Free Coaching Yojana 2023; छात्रों को मिलेगी मुफ्त कोचिंग

Bihar Free Coaching Yojana: बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने समाज के पिछड़े और वंचित वर्गों से आने वाले योग्य विद्यार्थियों को समान अवसर उपलब्ध कराकर समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए निःशुल्क कोचिंग योजना की शुरुआत की है। जिसमें बिहार राज्य के पिछड़े और अति पिछड़े वर्गों से आने वाले विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए गुणवत्तापूर्ण और निःशुल्क कोचिंग उपलब्ध कराया जाता है।

सम्मानित पाठक मित्रों और प्रिय विद्यार्थियों क्या आप बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की इस महत्वाकांक्षी योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी चाहते हैं। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको योजना में लाभ लेने हेतु पात्रता, आवेदन की प्रक्रिया, बिहार फ्री कोचिंग योजना में एडमिशन की प्रक्रिया, आवेदन की तिथि और आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं। इसलिए आपसे अनुरोध है की इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।

बिहार फ्री कोचिंग योजना 2023

योजना का नाम Bihar Free Coaching Yojana
शुरुआत मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी
विभाग पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग
राज्य बिहार
उद्देश्य पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत आने वाले योग्य विद्यार्थियों को निःशुल्क कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन और ऑफलाइन
लाभार्थीबिहार राज्य के पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग से आने वाले विद्यार्थी
कुल सीटों की संख्या4320
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://bcebconline.bih.nic.in/

Bihar Free Coaching Yojana 2023

प्रिय विद्यार्थियों बिहार निःशुल्क कोचिंग स्कीम के अंतर्गत प्रत्येक कोचिंग सेंटर पर 60-60 विद्यार्थियों का 2 बैच संचालित किया जायेगा। पहले बैच में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) और बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा सम्पन्न कराई जाने वाली सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी कराइ जाएगी। दूसरे बैच में बैंक, SSC, रेलवे और बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग द्वारा विभिन्न पदों हेतु आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं की तैयारी कराइ जाएगी।

Bihar Free Coaching Yojana 2022 के विज्ञापन में केवल वही लोग आवेदन कर सकते थे जिनके परिवार की कुल वार्षिक आय 1 लाख रुपये तक थी। इस कारण एक बड़ा वर्ग इस योजना का लाभ लेने से वंचित हो जाता था। इसीलिए Bihar Free Coaching Yojana 2023 में आवेदन की पात्रता शर्तों में परिवर्तन करके ऐसे सभी विद्यार्थी जिनके परिवार की वार्षिक आय 3 लाख है उनको इस योजना में आवेदन करने का मौका दिया गया है। जिससे राज्य के लोअर मिडिल क्लास के योग्य विद्यार्थियों को भी इस योजना का लाभ मिल सके।

Bihar Free Coaching Yojana 2023 छात्रों को मिलेगी मुफ्त कोचिंग

Free Coaching Scheme Bihar की विशेषताएं और लाभ

  • कोचिंग के प्रत्येक बैच में 6 महीने तक निःशुल्क पढ़ाया जाता है।
  • योग्य अभ्यर्थियों के चयन के लिए प्रवेश परीक्षा की मेरिट के आधार पर एडमिशन।
  • सिविल सेवा परीक्षा और समूह ग की परीक्षाओं की तैयारी के लिए अलग-अलग बैच।
  • राज्य के विभिन्न जिलों में 36 कोचिंग सेंटर का संचालन।
  • गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण के लिए बेहतरीन शिक्षकों की टीम।

मुफ्त कोचिंग सेंटर (PETC) में कुल सीटों की संख्या

प्रत्येक कोचिंग सेंटर पर 120 सीटें निर्धारित की गयी हैं जिसमें 60-60 लोगों का 2 बैच चलेगा। केंद्र पर कुल उपलब्ध सीटों में 40 प्रतिशत सीटें पिछड़ा वर्ग और 60 प्रतिशत सीटें अति पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों हेतु आरक्षित की गयी हैं। राज्य सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में ऐसे 36 केंद्रों का संचालन किया जा रहा है। जिसमें कुल मिलाकर 4320 सीट है। जिसमें पिछड़े वर्गों के लिए 1728 तथा अति पिछड़े वर्गों के लिए 2592 सीटें निर्धारित हैं।

पात्रता (Eligibility)

बिहार सरकार ने Bihar Free Coaching Yojana हेतु निम्नलिखित पात्रता शर्तें निर्धारित की हैं। इन पात्रता शर्तों को पूरा करने वाले विद्यार्थी निःशुल्क कोचिंग पाने हेतु आवेदन की पात्रता रखते हैं।

  • इच्छुक छात्र अथवा छात्रा बिहार के स्थाई निवासी हों।
  • लाभार्थी राज्य के पिछड़ा वर्ग अथवा अति पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत आते हों।
  • आवेदक अथवा उनके माता-पिता की कुल वार्षिक आय 3 लाख रुपये से ज्यादा न हो।
  • आवेदक की उम्र सम्बंधित कोर्स के अंतर्गत शामिल प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निर्धारित आयु सीमा के अनुरूप हो।
  • आवेदन के इच्छुक विद्यार्थी की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता सम्बंधित कोर्स के अंतर्गत शामिल प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निर्धारित न्यूनतम योग्यता से कम नहीं होनी चाहिए।

आवश्यक दस्तावेज (Documents)

निःशुल्क कोचिंग योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आवेदक विद्यार्थी के पास निम्नलिखित दस्तावेज उपलब्ध होने चाहिए।

  1. आयु सम्बन्धी प्रमाण पत्र
  2. आधार कार्ड
  3. जाति प्रमाण पत्र
  4. आय प्रमाण पत्र
  5. शैक्षिक योग्यता का प्रमाण पत्र
  6. आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो

बिहार राज्य में निःशुल्क कोचिंग सेंटर कहाँ स्थित हैं? (Bihar Free Coaching Center List)

बिहार के निःशुल्क कोचिंग सेंटर को प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र (Pre Examination Training Center) कहा जाता है। Bihar Free Coaching Yojana के अंतर्गत बिहार सरकार प्रदेश के विभिन्न जिलों में कुल 36 केंद्र चयनित किये गए हैं जहाँ राज्य के चयनित विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निःशुल्क कोचिंग प्रदान की जाती है। इन केंद्रों की सूची निम्नलिखित है।

  1. मनोवैज्ञानिक शोध एवं सेवा संस्थान, पटना विश्वविद्यालय, पटना
  2. हिंदी विभाग, डॉ बी आर अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर
  3. दूरस्थ शिक्षा निदेशालय मगध यूनिवर्सिटी, बोध गया
  4. राम जयपाल कॉलेज, छपरा
  5. प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र, बंगला नंबर 11 रेडियो स्टेशन रोड आयकर चौक के पास, दरभंगा
  6. एन आर सेण्टर, तिलका माँझी विश्वविद्यालय, भागलपुर
  7. अर्थशास्त्र विभाग, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा
  8. हिंदी विभाग, बी एन मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा
  9. पूर्णिया कॉलेज, पूर्णिया यूनिवर्सिटी कैंपस, पूर्णिया
  10. MLT कॉलेज, सहरसा
  11. RD & DJ कॉलेज मुंगेर
  12. राम कृष्ण कॉलेज, मधुबनी
  13. जमुनी लाल कॉलेज, हाजीपुर (वैशाली)
  14. मुंशी सिंह कॉलेज, चांदमारी, मोतिहारी (पूर्वी चम्पारण)
  15. MJK कॉलेज बेतिया (पश्चिमी चम्पारण)
  16. SP जैन कॉलेज सासाराम (रोहतास)
  17. SVP कॉलेज भभुआ (कैमूर)
  18. MV कॉलेज, बक्सर
  19. मारवाड़ी कॉलेज, किसनगंज
  20. अररिया कॉलेज, अररिया
  21. KSS कॉलेज, लखीसराय
  22. नालंदा कॉलेज, नालंदा (बिहारशरीफ)
  23. श्री राधा कृष्ण गोयनका कॉलेज, सीतामढ़ी
  24. भारत सेवक समाज कॉलेज, सुपौल
  25. JRS महाविद्यालय, विदुरूद्दीन हाता, सीवान
  26. रामधीन महाविद्यालय, शेखपुरा
  27. VM इण्टर कॉलेज, गोपालगंज
  28. SA एकलव्य कॉलेज, जमुई
  29. BRB कॉलेज, समस्तीपुर
  30. PBS कॉलेज, बांका
  31. गणेश दत्त कॉलेज, बेगूसराय
  32. KLS कॉलेज, नवादा
  33. कोशी कॉलेज, खगड़िया
  34. SN सिन्हा कॉलेज, औरंगाबाद
  35. SS कॉलेज, जहानाबाद
  36. DS कॉलेज, कटिहार

आवेदन की प्रक्रिया

बिहार राज्य के पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा Bihar Free Coaching Yojana में प्रवेश लेने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से आवेदन स्वीकार किया जाता है। इच्छुक विद्यार्थी अपनी सुविधानुसार इस योजना के अंतर्गत कोचिंग संस्थानों में प्रवेश लेने हेतु आवेदन कर सकते हैं। इस योजना में आवेदन हेतु किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाता है। आइये इस योजना के अंतर्गत अप्लाई करने के तरीके के बारे में विस्तार से जानते हैं।

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करने हेतु 2 चरण बनाये गएँ। सबसे पहले आवेदक को PETC पोर्टल पर पंजीकरण करना पड़ता है। उसके बाद पोर्टल पर लॉगिन करके अपना आवेदन फॉर्म भरना पड़ता है। पोर्टल पर पंजीकरण और लॉगिन करके Bihar Free Coaching Yojana हेतु ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका इसी आर्टिकल में आगे दिया जा रहा है।

PETC पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने का तरीका

Bihar Free Coaching Yojana हेतु आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको PETC (Pre Examination Training Center) पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा। पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने हेतु निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

  • स्टेप-1 सबसे पहले बिहार के पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करें।
  • स्टेप-2 होमपेज पर प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र में नामांकन हेतु आवेदन पत्र के लिंक पर क्लिक करें। जैसा की नीचे इमेज में दिखाया गया है।
Homepage 2
  • स्टेप-3 अब आपकी स्क्रीन पर PETC पोर्टल का होमपेज दिखाई देगा। जहाँ सबसे पहले आपको पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा। पंजीकरण करने के लिए Click Here To Register के लिंक पर क्लिक करना पड़ेगा।
Click Here To Register
  • स्टेप-4 अब आपकी स्क्रीन पर जो पेज खुलकर आया है उसमें Declaration के चेकबॉक्स में क्लिक करने के बाद Continue के बटन पर क्लिक कर देना है।
Continue
  • स्टेप-5 अपना नाम, पता, आधार नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और अन्य जानकारी भरने के बाद अपना नया पासवर्ड टाइप करें। इसके बाद Register के बटन पर क्लिक कर दें। अब आपका रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो गया है और स्क्रीन पर दिख रहे अपने रजिस्ट्रेशन नंबर को कहीं नोट कर लें।

PETC पोर्टल पर लॉगिन और आवेदन करने का तरीका

Bihar Free Coaching Yojana हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको पोर्टल पर लॉगिन करके अपना आवेदन फॉर्म पूरा करना पड़ेगा। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

  • स्टेप-1 PETC पोर्टल के होमपेज पर Student के ऑप्शन पर क्लिक करें। अब आपकी स्क्रीन पर ड्रापडाउन मेनू में जो विकल्प दिखाई देंगे उसमें Registered User Login पर क्लिक कर दें।
Registered User Login
  • स्टेप-2 अपना यूजर आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड लिखकर लॉगिन करें।
  • स्टेप-3 आवेदन फॉर्म में अपनी पर्सनल और शैक्षिक विवरण भरें।
  • स्टेप-4 अपनी पासपोर्ट साइज फोटो (50 kb) और हस्ताक्षर (20 kb) की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
  • स्टेप-5 अपने जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता और अन्य डाक्यूमेंट्स की स्कैन कॉपी को अपलोड करें। इसके बाद अपने द्वारा भरी गयी सभी जानकारियों को फिर से चेक करके फाइनल सबमिट कर दें।

ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया

Bihar Free Coaching Yojana हेतु ऑफलाइन माध्यम से भी आवेदन किया जा सकता है। योजना के लिए चयनित जिस कोचिंग सेंटर में आवेदन करना चाहते हैं उसके सम्बंधित निदेशक, प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र में डाक द्वारा अथवा स्वयं जाकर अपना आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं। ऑफलाइन आवेदन पत्र डाउनलोड करने के लिए PETC पोर्टल के होमपेज पर Downloads पर क्लिक करके Application Format को डाउनलोड किया जा सकता है। आवेदन पत्र को भरकर फॉर्म में दिए गए सभी दस्तावेजों की 2 सेट छायाप्रति के साथ जमा कर दीजिये। इस तरह से Bihar Free Coaching Yojana हेतु ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया की पूर्ण हो जाएगी।

चयन की प्रक्रिया (Selection Process)

Bihar Free Coaching Yojana का उद्देश्य बिहार राज्य के पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत आने वाले योग्य विद्यार्थियों को निःशुल्क कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराना है। इसीलिए सरकार प्राप्त आवेदन पत्रों में योग्य विद्यार्थियों को चयनित करने के लिए बहुविकल्पीय पृष्ठों पर आधारित प्रवेश परीक्षा कराती है। उसके बाद उपलब्ध सीटों के अनुसार मेरिट लिस्ट जारी करके काउंसलिंग द्वारा योग्य अभ्यर्थियों का चयन कराती है।

Bihar Free Coaching Yojana 2023 हेतु आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

30 अप्रैल 2023

क्या Bihar Free Coaching Yojana के अंतर्गत निःशुल्क छात्रावास की सुविधा उपलब्ध है?

नहीं।

Jharkhand Postal Circle HomepageCLICK HERE

Leave a Comment