Axis Bank Instant Personal Loan; एक्सिस बैंक का तौफा! दे रहा 50,000 से 10 लाख का पर्सनल लोन, बस ये करना होगा

Photo of author

Reported by Praveen Singh

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठित Axis Bank ने लोन के लिए अपना पिटारा खोल दिया है जहाँ आपको Axis Bank Instant Personal Loan के अंतर्गत 50000 से 10 लाख तक का लोन मिल जाता है। यह बैंक आपको बिना किसी Collateral अथवा Security के ही तत्काल लोन प्रदान कर रहा है। इसके लिए आपको बस नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन अप्लाई कर देना है।

इस आर्टिकल हम आपको एक्सिस बैंक के इंस्टेंट पर्सनल लोन (24×7 Instant Loan) हेतु आवेदन की पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, ब्याज दर/ प्रोसेसिंग फीस, 24×7 Instant Loan स्कीम की विशेषताएं, लाभ और आवेदन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं। अतः आप सभी सम्मानित साथियों से अनुरोध है कि Axis Bank Instant Personal Loan के बारे में विस्तार से जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

Axis Bank Instant Personal Loan; एक्सिस बैंक ने खोला पिटारा! दे रहा 50,000 से 10 लाख का पर्सनल लोन, बस ये करना होगा

Axis Bank Instant Personal Loan

एक्सिस बैंक वेतनभोगी श्रेणी के ग्राहकों के लिए 50 हजार से लेकर 10 लाख तक का Instant Loan प्रदान करता है। बैंक इस स्कीम के तहत आपको Collateral Free लोन मिलता है। एक्सिस बैंक Instant Loan स्कीम के अंतर्गत12 महीने से लेकर 60 महीने तक की लम्बी अवधि के लिए लोन उपलब्ध कराता है। आपकी Monthly इनकम 65 से 70 हजार के बीच है तो आपको 50 हजार से लेकर 10 लाख तक का लोन बहुत आसानी से मिल जाता है। इस स्कीम के तहत आप अपनी सुविधानुसार Fixed Rate अथवा Floating Rate पर ब्याज दर का चयन कर सकते हैं।

50,000 से 10 लाख का पर्सनल लोन की विशेषताएं और लाभ

Axis Bank Instant Personal Loan स्कीम के अंतर्गत लोन आवेदन करने वाले ग्राहकों को मिलने वाले प्रमुख लाभ और विशेषताएं निम्नलिखित हैं।

  • Instant Loan स्कीम पूरी तरह से डिजिटल फॉर्मेट में उपलब्ध हैं जहाँ आप वीडियो KYC के माध्यम से घर बैठे ही अपना आवेदन पूर्ण कर कर सकते हैं।
  • 10.49% की वार्षिक ब्याज दर से लोन की शुरुआत।
  • Collateral / Security Free पर्सनल लोन की सुविधा।
  • हर साल लोन के 12 आंशिक पूर्वभुगतान (Part-Prepayment) की सुविधा।
  • कोई डॉक्यूमेंटेशन चार्ज नहीं।
  • 2 प्रतिशत की न्यूनतम लोन प्रोसेसिंग फीस।
  • लोन Foreclosure की सुविधा।
  • 3 दिन के Cooling Off / Look-up Period की सुविधा।
  • प्रोसेसिंग फीस, स्टाम्प ड्यूटी और अन्य चार्जेज आपके लोन राशि से ही Deduct कर लिया जायेगा इसके लिए आपको अलग से भुगतान करने की जरुरत नहीं है।

पात्रता (Eligibility)

Axis Bank Instant Personal Loan हेतु पात्रता के अंतर्गत आवेदक की न्यूनतम मासिक आय 15 हजार निर्धारित की गयी है। इसके लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए। अगर अधिकतम आयु सीमा की बात की जाय तो लोन के Maturity के समय अधिकतम 60 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। एक्सिस बैंक केवल वेतनभोगी लोगो को ही Instant Personal Loan की सुविधा प्रदान करता है। इसके अंतर्गत निम्नलिखित श्रेणी के वेतनभोगी कर्मचारी आते हैं।

  • Salaried Doctor
  • सरकारी और प्रतिष्ठित प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों के कर्मचारी।
  • पब्लिक सेक्टर, अंडरटेकिंग, सेंट्रल और स्थानीय निकायों में कार्यरत सभी रेगुलर कर्मचारी।

इसे भी पढ़ें – अगर तुरंत कैश चाहिए तो ऐसे करें अप्लाई, मिनटों में मिलेगा लाखों रुपये का लोन

Documents

Axis Bank Instant Personal Loan हेतु ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आपको नवीनतम बैंक स्टेटमेंट और Pay Slip के पीडीएफ फाइल की आवश्यकता पड़ेगी। इसके अलावा आपको निम्नलिखित Documents की आवश्यकता पड़ेगी।

  • आधार कार्ड।
  • एड्रेस प्रूफ।
  • बैंक अकाउंट डिटेल्स।
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर।

ब्याज दर और प्रोसेसिंग फीस

Axis Bank Instant Personal Loan Interest Rate की शुरुआत 10.49% की वार्षिक दर से होती है। आवेदक की क्रेडिट प्रोफाइल और सिबिल स्कोर के अनुसार उससे अधिकतम 22% वार्षिक ब्याज की दर से लोन ऑफर किया जाता है। एक्सिस बैंक Instant Personal Loan के अंतर्गत फिक्स्ड और फ्लोटिंग दोनों ही प्रकार के ब्याज दरों का विकल्प उपलब्ध है। Axis Bank Instant Personal Loan के लिए आपको लोन राशि का 2 प्रतिशत तक प्रोसेसिंग फीस के रूप में भुगतान करना पड़ेगा। इसके साथ ही प्रोसेसिंग फीस पर 18 प्रतिशत की दर से GST का भी भुगतान करना पड़ेगा

इसे भी पढ़ें – गूगल दे रहा 10 मिनट में 4 लाख रुपये का पर्सनल लोन, यहां से करें आवेदन

Axis Bank Instant Personal Loan आवेदन की प्रक्रिया (Apply Online)

  • स्टेप-1 सबसे पहले एक्सिस बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करें।
  • स्टेप-2 वेबसाइट के होमपेज पर Explore Products के लिंक पर क्लिक करें।
  • स्टेप-3 अब आपकी स्क्रीन पर जो पेज खुलकर आया है उसमें Loans के सेक्शन में 24×7 Loans के विकल्प पर क्लिक करें।
  • स्टेप-4 इसके बाद जो पेज हुआ है उसमें थोड़ा नीचे स्क्रॉल करने पर Quick Loans की विभिन्न स्कीम दिखाई देगीं जहाँ आपको 24×7 Personal Loans के नीचे बने हुए Apply Now के बटन पर क्लिक कर देना है।
Apply Now
  • स्टेप-5 अब अपना मोबाइल नंबर, पैन कार्ड नंबर और जन्मतिथि को लिखकर Get OTP के बटन पर क्लिक करें। इसके बाद निर्धारित स्थान पर OTP को लिखकर Login के बटन पर क्लिक कर दें।
  • स्टेप-6 Consent के बॉक्स में क्लिक करने के बाद Continue पर क्लिक करें।
  • स्टेप-7 अब eKYC और Video KYC के विकल्प को सेलेक्ट करके Submit के बटन पर क्लिक कर दें। उसके बाद अपना आधार नंबर लिखकर सबमिट करें और दिए गए निर्देशों का पालन करके KYC की प्रक्रिया को पूरा करें। इसके बाद अपनी पर्सनल डिटेल्स और जानकारी को लिखकर सबमिट कर दें। बैंक अपने सिस्टम के माध्यम से आपके पात्रता की जांच करके आपके लोन आवेदन फॉर्म को अप्रूव कर देगा। इसके बाद शीघ्र ही आपके बैंक अकाउंट में लोन की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।
Video KYC
About the author

Praveen Singh

नमस्कार दोस्तों! मेरा नाम प्रवीण कुमार सिंह है और मै इस वेबसाइट का एडमिन और लेखक हूँ। मैंने 2011 में अपना बी.एड पूरा करने के बाद से ही ऑनलाइन लेखन का काम शुरू कर दिया था, और इस वेबसाइट का बनाने का उद्देश्य भी मेरा यही था कि मैं अपने लेखन से उन सभी लोगो की मदद कर सकूँ जो इंटरनेट पर कुछ जानकारी लेने आते हैं।

Leave a Comment