Instant 50000 Loan without Income Proof and Cibil: यही लोन एप खोज रहे थे? 50 हजार का इन्स्टेन्ट लोन, वो भी बिना किसी इनकम प्रूफ के

Photo of author

Reported by Praveen Singh

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

अगर आपने अभी तक किसी भी बैंक से कोई ऋण (Loan) नहीं लिया है जिससे क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों के पास आपका कोई डाटा उपलब्ध नहीं है। इस कारण से आपका कोई सिबिल स्कोर नहीं है। इसके अलावा आपके पास अपनी इनकम का कोई प्रूफ भी नहीं है तो बैंकों से इंस्टेंट लोन पाना बहुत ही मुश्किल है। ऐसे में हम आपको एक ऐसे लोन ऐप के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको 50 हजार का इन्स्टेन्ट लोन, वो भी बिना किसी इनकम प्रूफ और सिबिल (Instant 50,000 Loan without Income Proof and Cibil) के देता है।

यही लोन एप खोज रहे थे आप जिसका नाम मनीव्यू (Moneyview) है। इस ऐप के माध्यम से आप पचास हजार का इंस्टेंट लोन मात्र कुछ ही मिनटों में पा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको 50 हजार का इन्स्टेन्ट लोन, वो भी बिना किसी इनकम प्रूफ के पाने हेतु पात्रता, जरुरी दस्तावेज, ब्याज दर, प्रोसेसिंग फीस. अप्लाई करने का तरीका इत्यादि के बारें विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं।

अतः आप सभी पाठकगण से अनुरोध है कि मनीव्यू से 50000 हजार का इंस्टेंट लोन लेने की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

Instant 50,000 Loan without Income Proof and Cibil: यही लोन एप खोज रहे थे? 50 हजार का इन्स्टेन्ट लोन, वो भी बिना किसी इनकम प्रूफ के

Instant 50,000 Loan without Income Proof and Cibil

मनीव्यू (Moneyview) पर्सनल लोन ऐप का अपना Unique Credit Model है जिसकी मदद से यह ऐप आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर और पैन कार्ड की मदद से लोन हेतु आपकी पात्रता की जांच कर लेता है। इसलिए यह ऐप 50 हजार तक के इंस्टेंट लोन के लिए आपसे किसी भी प्रकार का इनकम प्रूफ नहीं लेता है। अगर आप पहली बार लोन के अप्लाई कर रहे हैं अर्थात आपका कोई सिबिल स्कोर नहीं है तब भी आप इस ऐप के माध्यम से लोन ले सकते हैं। बस आपके पास रेगुलर आय का स्रोत होना चाहिए जिससे की आप समय से लोन की किस्तों का भुगतान कर सकें।

Money view ऐप WhizDM Innovations Pvt. Ltd का ऐप है। Whizdm Finance Private Limited, Aditya Birla Finance Ltd, DMI Finance Private Ltd और Piramal Capital & Housing Finance Ltd जैसी 14 वित्तीय संस्थाएं इस लोन ऐप के Lending Partners हैं जो रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा पंजीकृत NBFC है। इसके अलावा IDFC First Bank Limited भी मनीव्यू का लेंडिंग पार्टनर है। इस लोन एप से आप 3 महीने से लेकर 5 साल तक की अवधि के लिए लोन ले सकते हैं।

आर्टिकलInstant 50,000 Loan without Income Proof and Cibil
लोन ऐप का नाममनीव्यू (Moneyview)
लोन का प्रकारइंस्टेंट लोन
लोन की राशिपचास हजार
अवधि (Tenure)3 महीने से 5 साल तक के लिए
ब्याज दर1.33% मासिक दर (16% की वार्षिक) से शुरुआत

Minimum Cibil Phone Pe Loan 2024: पेमेंट के साथ लोन भी, 50000 का लोन सिर्फ फ़ोन पे से

जाने अनजाने में हो गया सिबिल स्कोर ख़राब! कुछ बैंक ऐसे भी जो दे रहे ख़राब सिबिल पर भी लोन, देखें तरीका

50000 के लोन की पात्रता (Eligibility)

मनी व्यू ऐप से 50 हजार का इन्स्टेन्ट लोन बिना किसी इनकम प्रूफ और सिबिल के पाने के लिए आपको निम्नलिखित पात्रता शर्तों को पूरा करना पड़ेगा।

  • इस लोन हेतु आवेदन के लिए आपकी न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु 57 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  • आपकी न्यूनतम मासिक सैलरी 13500 रुपये या उससे अधिक होनी चाहिए। मेट्रो सिटी में रहने वाले आवेदकों की न्यूनतम सैलरी 15 हजार रूपया या उससे अधिक होनी चाहिए।
  • अगर आप अपना रोजगार करते हैं तो आपकी न्यूनतम मासिक आय 15 हजार या उससे अधिक होनी चाहिए।
  • आपकी इनकम सीधे आपके बैंक खाते में क्रेडिट होनी चाहिए।
  • आपका न्यूनतम सिबिल स्कोर 650 या उससे अधिक होना चाहिए। बिना सिबिल स्कोर वाले ग्राहकों (First Time Borrower) के लिए न्यूनतम आय 20 हजार रूपया महीना होनी चाहिए।

जरुरी डाक्यूमेंट्स

जैसा की हमने आपको पहले ही बता दिया है मनी व्यू ऐप से आप 50 हजार का इन्स्टेन्ट लोन बिना किसी इनकम प्रूफ के ही ले सकते हैं। 50 हजार के इन्स्टेन्ट लोन हेतु आवेदन करने के लिए आपको केवल अपना पैन कार्ड, आधार कार्ड और आधार से लिंक मोबाइल नंबर की जरुरत पड़ेगी। कुछ मामलों में इस ऐप द्वारा आपसे बैंक स्टेटमेंट की कॉपी मांगी जा सकती है। EMI ऑटो डेबिट की सुविधा को चालू करने और Loan Disbursal के लिए आपके बैंक खाते के विवरण की जरुरत पड़ेगी। आपको ऐप के माध्यम से अपनी सेल्फी अपलोड करना पड़ेगा।

ब्याज दर और अन्य चार्जेज

मनी व्यू ऐप के इन्स्टेन्ट पर्सनल लोन की मासिक ब्याज दरों की शुरुआत 1.33 प्रतिशत से होती है। आपके सिबिल स्कोर, इनकम, लोन राशि और अवधि के अनुसार ब्याज दरों का निर्धारण किया जाता है। इस ऐप से इंस्टेंट लोन हेतु आपको 2 से 8 प्रतिशत तक की प्रोसेसिंग फीस देना पड़ता है। Loan Cancellation और लोन का निर्धारित समय से पहले की भुगतान करने केव लिए आपको कोई भी Foreclosure चार्ज नहीं देना पड़ता है। अगर आप निर्धारित समय पर लोन की किस्त नहीं जमा करते हैं तो आपको EMI की राशि पर 2 प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज का भुगतान करना पड़ेगा। क़िस्त का चेक बाउंस होने पर आपको 500 की पेनाल्टी देनी पड़ेगी।

How to Increase Cibil Score From 500 to 750? इन सरल और आसान तरीको से बढ़ा लो अपना सिबिल स्कोर, फिर मत कहना नहीं बताया

50000 Loan with Zero Cibil Score; “Zero” सिबिल स्कोर का मसला खत्म! 50 हजार का लोन जीरो सिबिल पर भी, जानें कैसे

50 हजार के लोन के लिए अप्लाई करने की प्रक्रिया (How to Get Instant Loan Without Income Proof)

50 हजार का इन्स्टेन्ट लोन, वो भी बिना किसी इनकम प्रूफ और सिबिल के पाने हेतु अप्लाई करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा। आप मनीव्यू की ऑफिसियल वेबसाइट अथवा इसके मोबाइल ऐप के माध्यम से इस लोन हेतु अप्लाई कर सकते हैं।

  • स्टेप-1 सबसे पहले प्ले स्टोर से Moneyview लोन एप को डाउनलोड करें।
  • स्टेप-2 ऐप द्वारा मांगी गई परमिशन को Allow करें इसके बाद अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के माध्यम से ऐप पर लॉगिन करें।
  • स्टेप-3 अब अपनी नाम, व्यवसाय और मासिक आय भरकर Get Offer के लिंक पर क्लिक करें।
Get Offer
  • स्टेप-4 ऐप द्वारा आपकी पात्रता की जांच करने के बाद आपको लोन ऑफर दिया जायेगा जहाँ आपको लोन की राशि और अवधि को सेलेक्ट करके Confirm & Proceed के लिंक पर क्लिक कर देना है।
  • स्टेप-5 अब आपको अपनी बेसिक डिटेल, पता और अन्य विवरण भरकर Continue पर क्लिक करना है।
  • स्टेप-6 इस स्टेप में आधार OTP के माध्यम से KYC की प्रक्रिया को पूरा करना है और अपनी एक सेल्फी, वीडियो तथा एड्रेस प्रूफ को अपलोड करना है।
Upload Documents
  • स्टेप-7 अब आपको बैंक खाते की डिटेल्स जैसे बैंक का नाम, खाता संख्या और IFSC कोड को भरकर Verify Now के लिंक पर क्लिक कर देना है। अब आवेदन सबमिट हो चुका है। इसके बाद आपको 2 मिनट का इंतजार करना पड़ेगा।
Bank Detail
  • स्टेप-8 जैसे ही मनी व्यू द्वारा आपके मोबाइल पर लोन अप्रूवल का मैसेज आएगा। आपको एक बार पुनः ऐप में लॉगिन करके Loan Detail का Review करके कन्फर्म कर लेना है इसके बाद EMI Auto डेबिट सुविधा को एक्टिवेट करना है फिर लोन एग्रीमेंट को सावधानी पूर्वक पढ़ना है OTP के माध्यम से डिजिटल साइन कर देना है। इसके बाद कुछ ही मिनटों में आपके बैंक खाते में लोन की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।
Loan Review

यह आर्टिकल 50 हजार का इन्स्टेन्ट लोन बिना किसी इनकम प्रूफ पाने की प्रक्रिया के बारे में सामान्य जानकारी के लिए है। आर्टिकल में उपलब्ध जानकारी मनीव्यू की ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध सूचनाओं के अनुसार दी गई है। हम किसी भी प्रकार के लोन की सुविधा नहीं प्रदान करते है। आपसे अपेक्षा है की इस लोन हेतु अप्लाई करने से पहले Moneyview की ऑफिसियल वेबसाइट पर लोन से सम्बंधित सभी नियम और शर्तों को सावधानी पूर्वक पढ़ और समझ लें।

आपके लोन आवेदन की प्रक्रिया में हुई किसी भी प्रकार के आर्थिक अथवा अन्य नुकसान के लिए हमारी अथवा हमारे टीम की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। इस आर्टिकल के आधार पर लोन से सम्बंधित किसी भी निर्णय के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।

About the author

Praveen Singh

नमस्कार दोस्तों! मेरा नाम प्रवीण कुमार सिंह है और मै इस वेबसाइट का एडमिन और लेखक हूँ। मैंने 2011 में अपना बी.एड पूरा करने के बाद से ही ऑनलाइन लेखन का काम शुरू कर दिया था, और इस वेबसाइट का बनाने का उद्देश्य भी मेरा यही था कि मैं अपने लेखन से उन सभी लोगो की मदद कर सकूँ जो इंटरनेट पर कुछ जानकारी लेने आते हैं।

1 thought on “Instant 50000 Loan without Income Proof and Cibil: यही लोन एप खोज रहे थे? 50 हजार का इन्स्टेन्ट लोन, वो भी बिना किसी इनकम प्रूफ के”

Leave a Comment