Ayushman Bharat Health Insurance Price – जन आरोग्य योजना

Ayushman Bharat Health Insurance Price: केंद्र सरकार देश में सभी वर्गों के नागरिकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर कई तरह की कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत करती है। ऐसी ही एक लाभकारी योजना के माध्यम से देश के गरीब एवं जरूरतमंद नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना जिसे जन आरोग्य योजना के नाम से भी जाना जाता है इसकी शुरुआत 23 सितम्बर, 2018 में की गई थी।

आयुष्मान भारत योजना के तहत सरकार लाभार्थी नागरिकों को आयुष्मान कार्ड या गोल्डन कार्ड जारी करती है। इस कार्ड के माध्यम से सरकार गरीब परिवारों को हर साल 5 लाख रूपये तक के निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा का लाभ प्रदान करती है। यह लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को योजना में अपना पंजीकरण करना जरूरी होता है, जिसके बाद सभी पात्र लाभार्थियों का चयन कर सरकार द्वारा उन्हें योजना का लाभ दिया जाता है।

ayushman bharat health insurance Price
Ayushman Bharat Health Insurance Price

Ayushman Bharat Health Insurance Price

आयुष्मान भारत योजना केंद्र सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा शुरू की गई एक सवास्थ्य बीमा स्कीम है। इस योजना के अंतर्गत देश के सभी जरूरतमंद नागरिकों को बेहतर एवं निःशुल्क स्वास्थ्य चिकिस्ता प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा इलाज की सुविधा के साथ-साथ 5 लाख रूपये तक का स्वास्थ्य बीमा भी प्रदान किया जाता है।

PMJAY के अंतगर्त लगभग 50 करोड़ लाभार्थियों को सेवा प्रदान की जाती है। यह लाभ उन नागरिकों को दिया जाता है जिनके नाम वर्ष 2011 की सामाजिक, आर्थिक एवं जातीय जनगणना (SECC) की सूची में शामिल होता है। इसके लिए लाभार्थी अपने नजदीकी सीएसी केंद्र में जाकर योजना में पंजीकरण करवा सकते हैं।

केंद्र सरकार द्वारा देश के जिन भी लाभार्थियों का नाम लाभार्थी लिस्ट में शामिल किया जाएगा उन्हें आयुष्मान कार्ड जारी किए जाएंगे। नागरिक अपने आयुष्मान कार्ड के माध्यम से अपने क्षेत्र के नजदीकी सरकारी या प्राइवेट जो भी अस्पताल योजना में लिस्टेड हैं वहां से निःशुल्क इलाज की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे।

PMJAY के अंतर्गत इन बिमारियों का करा सकते हैं इलाज

PMJAY के अंतर्गत इम्पैनल्ड अस्पतालों में लगभग 1350 चिकिस्ता पैकेज को कवर किया गया है, कार्डधारक अपने राज्य के लिस्टेड सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों में अपना इलाज करवा सकते हैं, इसके लिए योजना में कवर की गई बिमारियों की लिस्ट निम्नलिखित है।

  • पल्मोनरी वाल्व रिप्लेसमेंट
  • टिश्यू एक्सपेंडर
  • सकल बेस सर्जरी
  • हड्डी रोग
  • बाईपास तरीके से कोरोनरी आर्टरी का बदलाव
  • एंटीरियर स्पाइन फिक्सेशन
  • कार्डियोलॉजी
  • करॉटिड एनजीओ प्लास्टिक
  • डबल वाल्व रिप्लेसमेंट
  • रेडिएशन
  • Laryngopharyungectomy
  • यूरोलॉजी ओंकोलॉजी
  • प्रोस्टेट कैंसर
  • कार्डियोथोरेसिक एंड वैसकुलर सर्जरी

हमे उम्मीद है की यह जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी होगी, इसके लिए यदि आपको हमारा लेख पसंद आए या इससे संबंधित कोई प्रश्न पूछना हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न पूछ सकते हैं, हम आपके प्रश्नों का उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे, इसके साथ ही इसी तरह की और भी संबंधित जानकारी के लिए आप हमारी साइट से जुड़े रह सकते हैं।

Leave a Comment