Ayushman Bharat Hospital List 2024 – Government & Private Hospitals

आयुष्मान भारत योजना जिसे प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के नाम से भी जाना जाता है, इस योजना को शुरू करने की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा वर्ष 2018 में की गई थी। आयुष्मान भारत योजना भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की एक स्वास्थ्य बीमा स्कीम है, जिसके अंतर्गत सरकार देश के

Photo of author

Reported by Shiv Nagar

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

आयुष्मान भारत योजना जिसे प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के नाम से भी जाना जाता है, इस योजना को शुरू करने की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा वर्ष 2018 में की गई थी। आयुष्मान भारत योजना भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की एक स्वास्थ्य बीमा स्कीम है, जिसके अंतर्गत सरकार देश के गरीब एवं कमजोर परिवारों को कवर कर उन्हें योजना में इम्पैनलड सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों में 5 लाख रूपये तक के कैशलेस इलाज की सुविधा प्रदान करती है।

आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से लाभार्थी परिवारों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए उन्हें गोल्डन कार्ड या आयुष्मान कार्ड जारी किए जाते हैं। इन कार्ड के जरिए नागरिक अपना इलाज योजना में इम्पैनलड अस्पतालों में करवा सकते हैं, हालांकि बहुत से लोगों को ayushman bharat के अंतर्गत आने वाले अस्पतालों की जानकारी नहीं होती, ऐसे में आपके नजदीकी क्षेत्र में कौन सा हॉस्पिटल है इसकी लिस्ट आप घर बैठे ही देख सकेंगे। तो चलिए जानते हैं ayushman bharat hospital list से संबंधित संपूर्ण जानकारी।

Ayushman Bharat Hospital List

ayushman bharat hospital list Government & Private Check

केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से देश के आर्थिक रूप से कमजोर एवं गरीब नागरिक जिनका नाम 2011 की जनगणना में शामिल है उन्हें योजना का लाभ प्रदान किया जाता है। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत नागरिकों को लाभ प्रदान करने के लिए सरकार उन लोगों का चयन करती है, जिनकी मासिक आय 10,000 रूपये से कम है, इसके लिए ऐसे सभी लोगों की लिस्ट भी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी की जाती है। इसके साथ ही नागरिकों को निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा प्रदान करने के लिए राज्यवार हॉस्पिटल लिस्ट देखने की सुविधा भी पोर्टल पर उपलब्ध की गई है।

आयुष्मान भारत हॉस्पिटल लिस्ट ऐसे देखें

आयुष्मान भारत के अंतर्गत आने वाले हॉस्पिटल्स की लिस्ट चेक करने के लिए आवेदक यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • हॉस्पिटल लिस्ट चेक करने के लिए आवेदक सबसे पहले आयुष्मान भारत योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ होम पेज पर आपको मेन्यू में Find Hospital का ऑप्शन मिलेगा, जिसपर आप क्लिक कर दें। Hospital list check
  • अब अगले पेज में आपको अपने क्षेत्र के नजदीकी हॉस्पिटल सर्च करने के लिए अपने राज्य का चयन करना होगा। Ayushman card hospital list check
  • राज्य सेलेक्ट करके आप अपने जिला, हॉस्पिटल टाइप (प्राइवेट, सरकारी), स्पेशलिटी और अस्पताल के नाम का चयन करना होगा।
  • अब नीचे दिए गए कैप्चा कोड को भरकर आपको सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • सर्च पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर आपके राज्य से संबंधित सभी सरकारी और निजी अस्पताल जो योजना में लिस्टेड किए गए हैं उनकी लिस्ट खुलकर आ जाएगी।
  • यहाँ आपको लिस्ट में हॉस्पिटल के फ़ोन नंबर, ई-मेल या हॉस्पिटल में उपलब्ध होने वाली सभी सुविधाओं की जानकारी मिल जाएगी।

आयुष्मान कार्ड के क्या लाभ हैं?

आयुष्मान कार्ड के जरिए नागरिकों को साल में 5 लाख रूपये तक के कैशलेस इलाज की सुविधा प्रदान की जाती है यह सुविधा परिवार के सभी नागरिकों को प्रदान की जाती है।

क्या आयुष्मान कार्ड सरकारी और प्राइवेट दोनों हॉस्पिटल में चलता है?

जी हाँ, आयुष्मान कार्ड योजना के अंतर्गत इम्पैनलड सरकारी और प्राइवेट दोनों ही हॉस्पिटल में चलता है।

About the author

Shiv Nagar

Leave a Comment