ऑटो रिक्शा लोन कैसे लें? बैटरी इ रिक्शा लोन ब्याज, पूरी जानकारी

Photo of author

Reported by Shiv Nagar

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

जैसा की आप सब जानते ही होंगे की देश में बहुत से लोग रोजमर्रा की यात्रा के लिए थ्री व्हीलर या ऑटो रिक्शा में सफर करना एक बेहतर विकल्प मानते हैं, बड़े-बड़े शहरों में कई लोग ऑटो रिक्शा या बैटरी इ रिक्शा के जरिए ही अच्छीखासी कमाई करते हैं। देश में बढ़ती आबादी और रोजगार के घटते स्रोतों के बीच लोग अब अपने खुद के बिजनेस या अपनी कमाई के नए-नए साधन ढूंढ रहे हैं, जिसमे ऑटो रिक्शा भी गरीब लोगों के लिए उनकी आजीविका का एक बेहतर साधन बन गया है। ऐसे में यदि आप भी अपने खुद का कुछ करने के लिए ऑटो रिक्शा खरीदने की सोच रहे हैं और आपके पास अधिक पैसे नहीं हैं तो आपको परेशान होने की या इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है अब आपको ऑटो रिक्शा के लिए बैंक से आसानी से लोन मिल जाएगा, इस लोन को ऑटो रिक्शा लोन कहते हैं, जो बैंक द्वारा जरूरतमंद नागरिकों को ऑटो रिक्शा खरीदने के लिए दिया जाता है।

आपको बता दें बैंक ने ऑटो रिक्शा के लिए लोन देने की प्रक्रिया को और आसान बना दिया है, जिससे जरूरतमंद ऑटो चालकों को ऑटो-रिक्शा खरीदने के लिए किसी आर्थिक समस्या का सामना न करना पड़े ऐसे में यदि आप भी ऑटो रिक्शा लोन क्या है? लोन के लिए योग्यता, आवश्यक दस्तावेज आदि जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इसकी जानकारी यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।

Auto rickshaw loan online apply
Auto rickshaw loan online apply

ऑटो रिक्शा लोन क्या है?

यदि आप ऑटो रिक्शा खरीदना चाहते हैं, तो ऑटो रिक्शा को खरीदने के लिए किसी बैंक या वित्तीय संस्थान से प्राप्त किए गए लोन को ऑटो रिक्शा लोन कहते हैं। देश के ऐसे नागरिक जिनकी आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं है या उनके पास कोई रोजगार नहीं है, वह ऑटो रिक्शा के जरिए अपनी आजीविका को चला सकते हैं। इसके लिए बैंक की तरफ से Auto Rickshaw Loan जरूरतमंद ऑटो रिक्शा चालक असानी से प्राप्त कर सकते हैं। बैंक या वित्तीय संस्थान द्वारा दिया जाने वाला यह लोन व्यक्ति की क्रेडिट हिस्ट्री और बैंकिंग इतिहास पर भी निर्भर करता है, जिसके लिए आवेदक ऑनलाइन बजाज फाइनेंस की ऑफिसियल वेबसाइट या ऑफलाइन बैंक शाखा में जाकर दोनों ही माध्यम से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

आर्टिकल का नामऑटो रिक्शा लोन कैसे लें?
लोन देने वाली संस्थानबैंक या एजेंसी
लोन का प्रकारव्हीकल लोन
माध्यमऑनलाइन/ऑफलाइन दोनों
कितना मिलेगा लोनवाहन की कीमत का 80% से 90% तक
लाभार्थीसभी भारतीय नागरिक

इसे भी पढ़ें- स्मॉल पर्सनल लोन कैसे लें?

ऑटो रिक्शा लोन में कितना मिलेगा लोन

ऑटो रिक्शा लोन के तहत आवेदनकर्ता बैंक या फाइनेंस एजेंसी से वाहन की कीमत का 80% से 90% तक लोन ले सकते हैं, बाकी का का 10% से 20% तक का डाउनपेमेंट उन्हें खुद ही करनी होती है। उदहारण के लिए मान लीजिए यदि आप 2.5 लाख रूपये का ऑटो रिक्शा लेते हैं तो आपको 30 से 40 हजार रूपये का डाउन पेमेंट करना पड़ता है, बाकी की पेमेंट आप मासिक किश्तों में कर सकते हैं।

इंटरेस्ट रेट

बता दें ऑटो रिक्शा लोन पर इंटरेस्ट रेट बैंक और एजेंसी दोनों का अलग-अलग हो सकता है, यदि आप बैंक से लोन लेते हैं तो यह लोन आपको 7% से 8% ब्याज दर मिल सकता है, वहीं एजेंसी से लोन लेने पर आपको 12% से 14% वार्षिक ब्याज दर पर लोन प्राप्त हो सकता है, यह लोन आमतौर व्यक्ति के क्रेडिट स्कोर, नॉन राशि, आय या अन्य बैंकिंग कारकों के साथ-साथ डाउन पेमेंट पर भी निर्भर करता है यानी यदि आप जितना कम लोन लोन लेते हैं और अधिक डाउन पेमेंट करते हैं तो आपपर उतना कम ब्याज दर लगता है।

किन बैंकों में मिल सकता है ऑटो रिक्शा लोन

आवेदक जो ऑटो रिक्शा लोन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वह किसी भी पब्लिक या प्राइवेट सेक्टर के बैंक से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं, ऐसे बैंक जो नागरिकों को ऑटो रिक्शा लोन की सुविधा प्रदान करते हैं उनकी लिस्ट इस प्रकार है।

  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
  • बैंक ऑफ बड़ौदा
  • एचडीएफसी बैंक
  • यूनियन बैंक
  • केनरा बैंक
  • पंजाब नेशनल बैंक
  • बैंक ऑफ इंडिया
  • आईसीआईसीआई बैंक

थ्री व्हीलर लोन समय सीमा

थ्री व्हीलर लोन के तहत ली गई लोन राशि के भुगतान के लिए आवेदक को अधिकतम 4 वर्षों का समय दिया जाता है, हालांकि बैंक से लोन लेने पर इसकी समय सीमा और भी बढ़ाई जा सकती है। बैंक या वित्तीय संस्थान से लिया जाने वाला लोन आप एक साल से कम समय के लिए नहीं ले सकते फिर चाहे आप इसका भुगतान एक साल के भीतर करने में सक्षम ही क्यों न हो। ऑटो रिक्शा लोन की ख़ास बात यह भी है की यदि आपके पास घर या जमीन की प्रॉपर्टी हो तो आपको लोन के लिए हर बार गारंटी देने की भी आवश्यकता नहीं होती इससे आपपर बैंक का भरोसा अधिक बढ़ जाता है।

Auto Rickshaw Loan के लिए जरुरी योग्यता

ऑटो रिक्शा लोन के लिए आवेदन हेतु आवेदक को इसकी निर्धारित योग्यताओं को पूरा करना होगा, जिसके बाद ही वह लोन के लिए आवेदन कर सकेंगे, ऐसी सभी योग्यताओं की जनाकारी कुछ इस प्रकार है।

  • लोन के लिए आवेदन करने वाले नागरिक भारत के स्थाई निवासी होने चाहिए।
  • आवेदनकर्ता की आयु 18 साल से 65 साल के बीच होनी आवश्यक है।
  • आवेदक के पास रिक्शा का लाइसेंस होना आवश्यक है।
  • ऑटो रिक्शा लोन के लिए आवेदक के पास कक्षा 10वीं और 12वीं प्रमाण पत्र या इसके सकक्षम कोई सर्टिफिकेट होना चाहिए।
  • आवेदनकर्ता कम से कम एक साल से किसी नौकरी में होने चाहिए।
  • ऑटो रिक्शा लोन के लिए आपके पास मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट होना जरुरी है।
  • ऑनलाइन वेरिफिकेशन के लिए आवेदक का मोबाइल नंबर उनके आधार से लिंक होना चाहिए।

Also Read- LIC पॉलिसी पर मिल रहा सस्ता पर्सनल लोन

आवश्यक दस्तावेज

ऑटो रिक्शा या बैटरी इ रिक्शा लोन लेने के लिए आवेदक को कुछ महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, जिनके माध्यम से ही बैंक ग्राहकों को लोन जारी करता है, ऐसे सभी दस्तावेजों की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पहचान प्रमाण पत्र (वोटर आईडी, डीएल)
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • वेतन प्रमाण पत्र
  • बैंक की पासबुक

लोन देने वाली संस्थान या प्लेटफार्म

देश में कई सारे बैंक और फाइनेंस कंपनी ऑटो रिक्शा लोन की सुविधा प्रदान करते हैं, यह लोन अन्य लोन की तुलना जल्दी मिल जाता है, ऐसे में चलिए जानते हैं प्लेटफार्म की जानकारी।

  • महिंद्रा फाइनेंस- महिंद्रा फाइनेंस जो देश का सबसे बड़ा रूरल नॉन-बैंकिंग फाइनेंसियल इंस्टीट्यूशन है, यह ग्राहकों को पर्सनल लोन के साथ-साथ टू व्हीलर या थ्री व्हीलर लोन की सुविधा भी प्रदान करता है इस वित्तीय कंपनी द्वारा आवेदक को यह लोन केवाईसी, दो सेक्योरिटी चेक और फोटो पर ही प्रदान किया जाता है, इस लोन के लिए आप अपने नजदीकी महिंद्रा फाइनेंस की ब्रांच में आवेदन कर सकते हैं।
  • टीवीएस क्रेडिट – यह एक सार्वजनिक लिमिटेड कंपनी है, जो ऑटो फाइनेंसिंग सेवाएं प्रदान करता है, इस कंपनी के माध्यम से आप मनपसंद ऑटो रिक्शा खरीदने के लिए लोन ले सकते हैं, इसके लिए आपको केवल इनकम प्रूफ सबमिट करना होता है।
  • इंडसइंड बैंक – इंडस इंड बैंक देश के निजी क्षेत्र का एक बैंक है, ऑटो रिक्शा लोन देने के लिए यह बैंक सबसे आगे रहता है। बैंक में लोन व्यक्ति के पैनकार्ड, आधार कार्ड एवं कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस के आधार पर अप्रूवड हो जाता है, इंडस इंड बैंक ग्राहकों को छोटी और बड़ी सभी कमर्शियल गाड़ियों को लोन देता है, हालांकि इस बैंक से लोन लेने की प्रक्रिया थोड़ी मुश्किल है, क्योंकि इसके लिए आपको कम से कम 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट दिखाना पड़ सकता है।

आवेदन प्रक्रिया

ऑटो रिक्शा लोन के लिए आवेदन हेतु आवेदक ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं, यहाँ हम आपको बजाज फाइनेंस लिमिटेड से ऑटो रिक्शा लोन के लिए आवेदन हेतु संबंधित जानकारी प्रदान करेंगे, इसके लिए आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

  • इसके लिए आवेदक सबसे पहले बजाज फाइनेंस की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ होम पेज पर आपको नीच स्क्रॉल करने पर टू व्हीलर लोन और थ्री व्हीलर लोन का ऑप्शन मिल जाएगा।
  • आपको दिए गए ऑप्शन में से थ्री व्हीलर लोन के ऑप्शन में क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद इस पेज में पूछी गई सभी जानकारी जैसे मोबाइल नंबर, पूरा नाम, ईमेल आईडी, पिन कोड, प्रोडक्ट टाइप, मॉडल टाइप, डीलर और दिया गया कैप्चा कोड सही से दर्ज करनी होगी।
  • सारी जानकारी भरने के बाद आपको टर्म्स एंड कंडीशंस पर टिक आकरके फॉर्म को सबमिट कर देना होगा।
  • जिसके बाद आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा।
  • अब वेरिफिकेशन के लिए ओटीपी को भरकर सबमिट कर दें।
  • इसके बाद आप अपनी कुछ बेसिक जानकारी जैसे मोबाइल नंबर, नाम, पता, जन्म तिथि आदि दर्ज करके Next के विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • अब आपके लोन की ईएमआई कैलकुलेट की जाएगी, जिसके लिए आपको Calculate Your EMI के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • आपके सिबिल स्कोर की जांच के बाद आपको क्रेडिट लिमिट मिल जाएगी।
  • जिसके बाद जैसे ही आपका लोन अप्रूवड हो जाता है, आप अपने नजदीकी डीलर कंपनी में जाकर अपने ऑटो रिक्शा को मासिक किश्तों में ले सकते हैं।
  • इस तरह आप ऑनलाइन ऑटो रिक्शा लोन के लिए आवेदन कर सकेंगे।

ऑफलाइन ऑटो रिक्शा लोन के लिए ऐसे करें अप्लाई

यदी आप ऑनलाइन माध्यम से ऑटो रिक्शा लोन के लिए आवेदन नहीं करना चाहते हैं तो आप ऑफलाइन भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं, ऑफलाइन लोन के लिए आवेदन की प्रक्रिया आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।

  • लोन के लिए आवेदन हेतु आवेदक सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाएं।
  • यहाँ आपको बैंक से ऑटो रिक्शा लोन के लिए एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त करना होगा।
  • अब आपको ऐप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही से ध्यानपूर्वक भरना होगा।
  • फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी भरने के बाद आप इसमे सभी जरुरी दस्तावेजों को अटैच कर दें।
  • इसके बाद आपके दस्तावेजों के सफलतापूर्वक सत्यापन के बाद बैंक आपका लोन अप्रूवड कर देगा।
  • अब आप ऑटो रिक्शा लोन के लिए आप अपने नजदीकी एजेंसी में जाएं और वहां से डीलरशिप कोटेशन लें।
  • बैंक आपके द्वारा खरीदे आगे ऑटो रिक्शा की 80 से 90% तक पेमेंट कर देगा, इसके अलावा बाकी के 10 से 20% डाउन पेमेंट आपको खुद से करनी होगी।
  • इस तरह आपके ऑटो रिक्शा लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Auto Rickshaw Loan पर ब्याज दर कितना है?

Auto Rickshaw Loan पर की इंटरेस्ट रेट आमतौर पर 7% से 14% ब्याज दर तक होते हैं, हालाँकि यह व्यक्ति के क्रेडिट स्कोर, नॉन राशि, आय या अन्य बैंकिंग और डाउन पेमेंट पर भी निर्भर करता है।

लोन के लिए अप्लाई करने के कितने समय बाद लोन अप्रूवड हो जाता है?

लोन के लिए अप्लाई करने और सभी जरुरी दस्तावेज जमा करने के एक दिन बाद लोन अप्रूवड हो जाता है।

कौन-कौन से बैंक या संस्थान ऑटो रिक्शा लोन प्रदान करते हैं?

देश के पब्लिक और प्राइवेट दोनों सेक्टर के बैंक और कई फाइनेंस कंपनी नागरिकों को ऑटो रिक्शा लोन प्रदान करते हैं जैसे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, एचडीएफसी बैंक, यूनियन बैंक, केनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा फाइनेंस, टीवीएस क्रेडिट आदि।

ऑटो रिक्शा लोन के लिए कहाँ आवेदन कर सकते हैं?

ऑटो रिक्शा लोन के लिए आप ऊपर बताए गए बैंक या फाइनेंस कंपनी में आवेदन कर सकते हैं।

ऑटो रिक्शा लोन से संबंधित सभी जानकारी हमने आपको अपने लेख के माध्यम से प्रदान कर दी है और हमे उम्मीद है की यह जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी होगी, इसके लिए यदि आपको हमारा लेख पसंद आए या इससे संबंधित कोई प्रश्न पूछना हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न पूछ सकते हैं, हम आपके प्रश्नों का उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे, इसके साथ ही इसी तरह की और भी संबंधित जानकारी के लिए आप हमारी साइट से जुड़े रह सकते हैं।

About the author

Shiv Nagar

Leave a Comment