पीएमईजीपी लोन आवेदन – देश में नए स्वरोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने एवं बेरोजगारी की समस्या को दूर करने के लिए केंद्र सरकार समय-समय पर कई प्रयास करती रहती है। आज हमारे देश में ऐसे बहुत से शिक्षित एवं बेरोजगार युवा हैं जो आए-दिन रोजगार की तलाश में भटकते रहते हैं, लेकिन फिर भी उन्हें अपनी योग्यता अनुसार रोजगार नहीं मिल पाता, इस समस्या से निजात दिलाने और युवाओं को अपने खुद के स्वरोजगार स्थापित करने में सहयोग देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई पीएमईजीपी (प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना) के माध्यम से युवाओं को ऋण उपलब्ध करवाया जाता है। इस योजना के तहत पीएमईजीपी लोन आवेदन करने के लिए शहरी एवं ग्रामीण दोनों ही क्षेत्र के युवा पीएमईजीपी की ऑफिसियल वेबसाइट kviconline.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
ऐसे में यदि आप भी अपने स्वरोजगार की स्थापना के लिए पीएमईजीपी लोन प्राप्त करना चाहते हैं, तो प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के तहत मिलने वाले लाभ लोन के लिए आवेदन हेतु इसकी पात्रता, आवश्यक दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी आप हमारे लेख के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे।

पीएमईजीपी योजना क्या है?
पीएमईजीपी जिसका पूरा नाम प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना है, इस योजना की शुरुआत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा देश में शिक्षित एवं बेरोजगार युवाओं के लिए स्वरोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए की गई है। इस योजना के तहत सरकार द्वारा देश के युवाओं को उनके खुद के स्वरोजगार या उद्योग की शुरुआत के लिए उन्हें 10 लाख रूपये से 25 लाख रूपये तक का ऋण उपलब्ध करवाया जाता है, योजना के माध्यम से लोन लेने वाले युवाओं को ऋण पर सब्सिडी का भी लाभ दिया जाता है, जिससे युवा मिलने वाले लोन के जरिए अपने रोजगार की शुरुआत बिना किसी आर्थिक समस्या के कर सकेंगे। इसके लिए 18 वर्ष या इससे अधिक आयु के युवा जो अपने रोजगार की शुरुआत के लिए लोन प्राप्त करना चाहते हैं, उन्हें योजना में आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
आर्टिकल का नाम | पीएमईजीपी लोन आवेदन |
योजना | प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना (PMEGP) |
शुरू की गई | केंद्र सरकार द्वारा |
वर्तमान वर्ष | 2023 |
माध्यम | ऑनलाइन प्रक्रिया |
लाभार्थी | देश के सभी शिक्षित एवं बेरोजगार युवा |
उद्देश्य | युवाओं को अपने स्वरोजगार की शुरुआत के लिए ऋण उपलब्ध करवाना |
आधिकारिक वेबसाइट | kviconline.gov.in |
पीएमईजीपी योजना के लाभ
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के तहत नागरिकों को मिलने वाले लाभ की जानकारी कुछ इस प्रकार है।
- देश के शिक्षित एवं बेरोजगार युवाओं को पीएमईजीपी योजना के तहत अपने रोजगार की शुरुआत के लिए ऋण की सुविधा उपलब्ध की जाएगी।
- आवेदक युवा जो योजना के तहत लोन प्राप्त करना चाहते हैं, वह घर बैठे ही इसमें रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे।
- पीएमईजीपी योजना के अंतर्गत आवेदक को न्यूनतम 10 लाख रूपये से लेकर अधिकतम 25 लाख रूपये तक का लोन मिल सकेगा।
- योजना के तहत लोन प्राप्त कर आवेदक अपने रोजगार की शुरआत करके अन्य नागरिकों के लिए भी रोजगार के अवसर उपलब्ध करवा सकेंगे।
- इस योजना के माध्यम से देश में बेरोजगार की दरें कम हो सकेगी।
- युवा बिना किसी आर्थिक समस्या के अपने रोजगार की शुरुआत कर आत्मनिर्भर बन सकेंगे।
Also read: Mobikwik Loan Apply 2023
पीएमईजीपी योजना आवेदन हेतु पात्रता
पीएम रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को इसकी निर्धारित पात्रताओं को पूरा करना होगा, ऐसी सभी पात्रताओं की जानकारी कुछ इस प्रकार है।
- लोन के लिए आवेदन हेतु आवेदक भारतीय नागरिक होने जरुरी है।
- आवेदन हेतु आवेदक की आयु कम से कम 18 साल होनी आवश्यक है।
- पीएमईजीपी योजना के अंतर्गत शिक्षित एवं बेरोजगार युवा जो अपने स्वरोजगार की शुरुआत करना चाहते हैं, वह आवेदन के पात्र होंगे।
- सहकारी संस्थान भी योजना में लोन के लिए आवेदन हेतु पात्र होंगे।
- योजना में आवेदन के लिए आवेदक की शैक्षणिक योग्यता कम से कम 8 वीं पास होनी आवश्यक है।
Also read: IDBI Bank Loan Apply
PMEGP लोन हेतु आवश्यक दस्तावेज
पीएमईजीपी योजना में आवेदन के लिए आवेदक के पास कुछ महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक है, जिनके माध्यम से वह आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे, ऐसे सभी दस्तावेजों की जानकारी कुछ इस प्रकार है।
- आवेदक का आधार कार्ड
- पहचान पत्र (पैनकार्ड, वोटर आईडी)
- निवास प्रमाण पत्र
- शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक की पासबुक
PMEGP योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
पीएमईजीपी योजना के तहत लोन के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं, इसके लिए योजना में आवेदन प्रक्रिया आवेदक यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।
- योजाना में आवेदन के लिए आवेदक सबसे पहले पीएमईजीपी की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ होम पेज पर आपको दिए गए विकल्पों में से PMEGP के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद नए पेज में आपको PMEGP Portal के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर अगला पेज खुलकर आ जाएगा, यहाँ आप Application for New Unit के विकल्प पर क्लिक कर दें।
- अब आपकी स्क्रीन पर योजना का इंडिविजुअल एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे आपका आधार कार्ड नंबर, आवेदक का नाम, प्रयोग, एजेंसी, राज्य, जिला, प्रायोजक कार्यालय, लिंग, जन्मतिथि, बैंक विवरण आदि जानकारी भरनी होगी।
- सारी जानकारी भरकर आपको डिक्लेरेशन बॉक्स में टिक करके Save Application Data के बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब आप फॉर्म में मांगे गए सभी दस्तावेजों को अपलोड करके फॉर्म को सबमिट कर दें।
- फॉर्म सबमिट होने के बाद आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से आईडी और पासवर्ड उपलब्ध हो जाएगा।
Non-Individual ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
नॉन-इंडिविजुअल ऑनलाइन आवेदन के लिए आवेदक यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- इसके लिए आवेदक सबसे पहले पीएमईजीपी की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
- जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर अगला पेज खुलकर आ जाएगा, यहाँ आप Online Application Form for Non-Individual के विकल्प पर क्लिक कर दें।
- अब नए पेज पर आपको चार विकल्प दिखाई देंगे, जिसमे आपको अपनी आवश्यकनुसार किसी एक विकल्प का चयन करना होगा।
- जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर संबंधित फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ आपको फॉर्म में पूछी गई जानकारी भरकर सभी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
- सारी जानकारी भरकर इसकी जांच करके आखिर में फॉर्म को सबमिट कर दें।
- इस तरह आपकी नॉन-इंडिविजुअल ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
दूसरे लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
आवेदक जो दूसरे लोन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वह यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर लोन के आवेदन कर सकेंगे।
- दूसरे लोन के लिए आवेदक सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
- अब होम पेज पर आपको तीन विकल्प दिखाई देंगे, यहाँ आपको Application Unit for Existing (2nd Loan) के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको Online Application के विकल्प पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ आपको फॉर्म में पूछी गई सभी व्यक्तिगत जानकारी भरकर फॉर्म में मांगे गए दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को अपलोड करना होगा।
- सारी जानकर भरकर आपको आखिर में फॉर्म को सबमिट कर देना होगा।
- इस तरह आपके दूसरे लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
पीएमईजीपी योजना क्या है?
पीएमईजीपी योजना केंद्र सरकार द्वारा देश के बेरोजगार एवं शिक्षा युवाओं के लिए शुरू गई योजना है, जिसके तहत ऐसे युवा जो अपने खुद के स्वरोजगार की शुरुआत करना चाहते हैं उन्हें ऋण उपलब्ध किया जाता है।
PMEGP का पूरा नाम क्या है?
PMEGP का पूरा नाम Prime Minister’s Employment Generation Program जिसे हिंदी में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना है।
योजना के तहत नागरिकों को कितना लोन प्राप्त हो सकेगा?
योजना के तहत नागरिक को 10 लाख रूपये से लेकर अधिकतम 25 लाख रूपये तक का लोन प्राप्त हो सकेगा।
पीएमईजीपी लोन के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?
पीएमईजीपी लोन के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट kviconline.gov.in है।
पीएमईजीपी लोन आवेदन से संबंधित सभी जानकारी हमने आपको अपने लेख के माध्यम से प्रदान कर दी है और हमे उम्मीद है की यह जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी होगी, इसके लिए यदि आपको हमारा लेख पसंद आए या इससे संबंधित कोई प्रश्न पूछना हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न पूछ सकते हैं, हम आपके प्रश्नों का उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे, इसके साथ ही इसी तरह की और भी योजनाओं से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप हमारी साइट से जुड़े रह सकते हैं।