पंजाब अपनी गाड़ी अपना रोजगार 2024 – 3 पहिया या 4 पहिया वाहन खरीदने पर सरकार द्वारा 15% की सब्सिडी

Photo of author

Reported by Praveen Singh

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

पंजाब सरकार ने राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए अपनी गाड़ी अपना रोजगार (Apni Gaadi Apna Rozgar) योजना की शुरुआत की है। इस योजना के अंतर्गत आपको 3 पहिया या 4 पहिया वाहन खरीदने पर सरकार द्वारा 15% की सब्सिडी मिलती है। इसके साथ ही गाड़ी खरीदने के लिए सरकार पंजाब स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक बैंक के माध्यम से लोन भी उपलब्ध कराया जाता है। सरकार आपकी गाड़ियों को Uber और Ola के प्लेटफॉर्म पर चलाने के लिए अनुबंध किया गया है जिससे आप आसानी से ग्राहक पा सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

अगर आप भी इस योजना के अंतर्गत तीन पहिया अथवा चार पहिया वाहन खरीदने के लिए सरकारी सब्सिडी और लोन पाने का तरीका जानना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें। इस लेख में हमने अपनी गाड़ी अपना रोजगार स्कीम की विशेषताएं, लाभ, पात्रता, जरुरी दस्तावेज, चयन की प्रक्रिया, आवेदन का तरीका इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं।

पंजाब अपनी गाड़ी अपना रोजगार 2024 - 3 पहिया या 4 पहिया वाहन खरीदने पर सरकार द्वारा 15% की सब्सिडी

Punjab Apni Gaadi Apna Rozgar 2024

पंजाब सरकार ने राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से आने वाले बेरोजगार युवाओं को रोजगार शुरू करने के लिए Apni Gaadi Apna Rozgar स्कीम की शुरुआत की है। इस योजना के अंतर्गत युवाओं को कमर्सिअल 4 पहिया गाड़ी खरीदने के लिए गाड़ी की ऑन रोड कीमत का 15% (अधिकतम 75000 रूपया) सब्सिडी प्रदान की जाएगी जबकि 3 पहिया गाड़ी (ऑटो रिक्शा) खरीदने के लिए अधिकतम 50 हजार रुपये (कीमत का 15%) की सब्सिडी दी जाएगी। आपको गाड़ी की ऑन रोड प्राइस का केवल 15% स्वयं द्वारा जमा करना पड़ेगा इसके बाद गाड़ी की शेष लागत के लिए बैंक के माध्यम से लोन दिया जायेगा। इसके लिए सरकार ने पंजाब स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक के माध्यम से अनुबंध किया है।

राज्य सरकार ने Uber तथा Ola से भी अनुबंध किया है जिससे इस योजना के लाभार्थी Uber और Ola के प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपनी गाड़ी चलाकर पैसे कमा सकते हैं। इस योजना को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में राज्य के कुछ जिलों में लागू किया गया है। पायलट प्रोजेक्ट सफल होने पर आवश्यकतानुसार इसे राज्य के अन्य जिलों में भी लागू किया जायेगा।

जिले का नामप्रस्तावित लक्ष्य (गाड़ियों की संख्या)
अमृतसर50
लुधियाना100
पाटियाला50
रोपड़ (फ़तेहगढ़ साहिब और SAS नगर भी शामिल)400

Also Read – पंजाब ई सेवा केंद्र ऑनलाइन पोर्टल

अपनी गड्डी अपना रोजगार स्कीम: Highlights

योजना का नामApni Gaadi Apna Rozgar (AGAR Scheme)
सम्बंधित राज्यपंजाब
विभागरोजगार सृजन और प्रशिक्षण विभाग
(Employment generation and training department)
वर्ष2024
उद्देश्यशिक्षित युवाओं के लिए स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराना
लाभचार पहिया गाड़ी और ऑटो रिक्शा खरीदने के लिए सब्सिडी और लोन
आवेदन का तरीकाऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटयहाँ क्लिक करें।

पंजाब अपनी गाड़ी अपना रोजगार योजना की विशेषताएं और लाभ

  • लाभार्थी को गाड़ी की ऑन रोड कीमत का केवल 15% राशि का भुगतान स्वयं से करना पड़ेगा।
  • पंजाब अपनी गाड़ी अपना रोजगार योजना में गाड़ी खरीदने के लिए सब्सिडी के साथ लोन भी दिया जाता है।
  • इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के चयन में अनुसूचित जाति के लोगों को 30% आरक्षण देने का प्रावधान किया गया है।
  • लाभार्थी का चयन पारदर्शी तरीके से मेरिट के आधार पर किया जायेगा।
  • आवेदन की अंतिम तिथि से 15 के अंदर लाभार्थी के चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी और सब्सिडी का पैसा बैंक में भेज दिया जायेगा।
  • इस योजना से आर्थिक रूप से कमजोर युवाओं का सशक्तिकरण होगा और उन्हें रोजगार और आय के साधन उपलब्ध होंगे।

AGAR स्कीम हेतु पात्रता

पंजाब अपनी गाड़ी अपना रोजगार योजना (AGAR Scheme) का लाभ लेने के लिए आपको निम्नलिखित पात्रता शर्तों को पूरा करना पड़ेगा।

  • आपकी आयु 21 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक योजना हेतु चयनित जिले का निवासी होना चाहिए और आर्थिक रूप से कमजोर परिवार का सदस्य होना चाहिए।
  • आपके ब्लू कार्ड/स्मार्ट कार्ड होना चाहिए।
  • न्यूनतम शैक्षिक योग्यता आठवीं पास होना अनिवार्य है।
  • आवेदक के परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए।
  • आपके पास चार पहिया वाहन (कमर्शिअल LMV) को चलाने का वैद्य लाइसेंस होना अथवा सम्बंधित 3 पहिया वाहन को चलाने से सम्बंधित लाइसेंस होना चाहिए।

जरुरी दस्तावेज (Documents)

  • आवेदक के सभी शैक्षिक प्रमाण पत्र।
  • निवास प्रमाण पत्र।
  • ड्राइविंग लाइसेंस।
  • ब्लू कार्ड/स्मार्ट कार्ड।
  • जाति प्रमाण पत्र (केवल अनुसूचित जाति के लिए)

Also Read- मानव संपदा पोर्टल पंजाब Login, Apply for Leave

लाभार्थी के चयन की प्रक्रिया

पंजाब अपनी गाड़ी अपना रोजगार योजना के अंतर्गत लाभार्थियों का चयन उनकी शैक्षिक योग्यता, ड्राइविंग अनुभव और साक्षात्कार हेतु निर्धारित कुल 100 अंकों की मेरिट के आधार पर किया जायेगा। इस मेरिट लिस्ट में अधिकतम 35 अंक शैक्षिक योग्यता हेतु, 35 अंक ड्राइविंग लाइसेंस तथा अधिकतम 30 अंक साक्षात्कार (Interview) के आधार पर दिया जायेगा। DL पर मिलने वाला अंक ड्राइविंग लाइसेंस धारण करने की अवधि के आधार पर दिया जायेगा।

शैक्षिक योग्यता और ड्राइविंग लाइसेंस के आधार पर प्राप्त अंको के आधार पर बनाई गई लिस्ट के आधार पर जिले में निर्धारित लाभार्थियों की संख्या के अधिकतम 4 गुना तक के अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जायेगा। इसके बाद अंतिम चयन सूची का निर्माण किया जायेगा। अगर मेरिट लिस्ट में दो या दो से अधिक आवेदकों को समान अंक मिलते हैं तो अधिक उम्र वाले आवेदक को वरीयता दी जाएगी।

1शैक्षिक योग्यता के लिए निर्धारित अंक
8वीं पास होने पर20 अंक
हाई स्कूल (10th) पास होने पर25 अंक
इंटरमीडिएट (12th) पास होने पर30 अंक
स्नातक या उससे अधिक शैक्षिक योग्यता होने पर35 अंक
2ड्राइविंग लाइसेंस के लिए निर्धारित अंक
0 से 3 वर्ष के लिए20 अंक
3 वर्ष से अधिक और 6 वर्ष तक के लिए25 अंक
6 वर्ष से अधिक और 9 वर्ष तक के लिए30 अंक
9 वर्ष से अधिक के लिए35 अंक

योजना के लिए निर्धारित समयावधि (Timeline)

पंजाब अपनी गाड़ी अपना रोजगार स्कीम में प्रत्येक प्रक्रिया योजना के लिए निर्धारित समय सारिणी के अनुसार पूरी की जाएगी। आपको योजना के अंतर्गत चयनित होने का पत्र प्राप्त होने की तिथि से 15 दिन के अंदर गाड़ी की कीमत का 15% बैंक में जमा करना पड़ेगा। जिला रोजगार और उद्यम ब्यूरो द्वारा इस योजना के लिए प्राप्त आवेदन पत्रों के आधार पर योजना का लाभ देने के लिए निर्धारित समय सारिणी निम्नलिखित है।

आवेदन की अंतिम तिथिविज्ञापन जारी होने की तिथि से 15 दिन तक
लाभार्थी का चयनआवेदन की अंतिम तिथि से 15 दिन के अंदर
सब्सिडी बैंक में ट्रांसफर करने की तिथिलाभार्थी के चयन के 15 दिन के अंदर
गाड़ी खरीदने के लिए निर्धारित समय सीमाबैंक में सब्सिडी ट्रांसफर होने की तिथि से 30 दिन के अंदर
लाभार्थी का प्रशिक्षणगाड़ी खरीदने की तिथि से 8 दिन के अंदर

आवेदन का तरीका

वर्तमान में अपनी गाड़ी अपना रोजगार योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा नहीं है अभी केवल ऑफलाइन आवेदन की स्वीकार किया जाता है। सम्बंधित जिले के जिला रोजगार और उद्यम ब्यूरो (DBEE) द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष लाभार्थियों के चयन हेतु ऑफलाइन आवेदन करने के लिए दैनिक समाचार पत्रों (News Paper) के माध्यम से विज्ञप्ति जारी की जाएगी। पंजाब अपनी गाड़ी अपना रोजगार योजना हेतु 2024 के लिए अभी तक आवेदन की प्रक्रिया नहीं शुरू हुई है। जैसे ही इस योजना हेतु आवेदन करने के लिए विज्ञापन जारी किया जायेगा हम अपने आर्टिकल के माध्यम से आपको जरूर सूचित करेंगे।

About the author

Praveen Singh

नमस्कार दोस्तों! मेरा नाम प्रवीण कुमार सिंह है और मै इस वेबसाइट का एडमिन और लेखक हूँ। मैंने 2011 में अपना बी.एड पूरा करने के बाद से ही ऑनलाइन लेखन का काम शुरू कर दिया था, और इस वेबसाइट का बनाने का उद्देश्य भी मेरा यही था कि मैं अपने लेखन से उन सभी लोगो की मदद कर सकूँ जो इंटरनेट पर कुछ जानकारी लेने आते हैं।

Leave a Comment