मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना 2024: ऑनलाइन आवेदन, पात्रता व लाभ

बिहार बोर्ड से 2024 में दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी हैं। राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना 2024 के लिए आवेदन की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। इस योजना का लाभ लेने के इच्छुक पात्र विद्यार्थियों को मेधा सॉफ्ट पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा। इस योजना

Photo of author

Reported by Praveen Singh

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

बिहार बोर्ड से 2024 में दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी हैं। राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना 2024 के लिए आवेदन की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। इस योजना का लाभ लेने के इच्छुक पात्र विद्यार्थियों को मेधा सॉफ्ट पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा। इस योजना की पात्रता शर्तों को पूरा करने वाले सभी बालक और बालिकाओं को राज्य सरकार की तरफ से उनकी श्रेणी के अनुसार 8 हजार से लेकर 10 हजार रुपये तक की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

इस आर्टिकल में हम आपको इस योजना के उद्देश्य, विशेषताएं, आवेदन करने की अंतिम तिथि, पात्रता व लाभ, जरुरी दस्तावेज, पोर्टल पर पंजीकरण की प्रक्रिया तथा फाइनल आवेदन प्रक्रिया के प्रत्येक स्टेप के बारें के बारे में क्रमबद्ध तरीके से आसान भाषा में जानकारी देने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको अपने आवेदन फॉर्म का स्टेटस और पोर्टल पर लॉगिन करने हेतु यूजर आईडी, पासवर्ड को ऑनलाइन जानने का तरीका भी बताने जा रहे हैं।

इसीलिए आप सभी प्रिय विद्यार्थियों से अनुरोध है कि राज्य सरकार की इस बेहतरीन योजना का लाभ लेने पूरी प्रक्रिया के बारे में जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें। और साथ ही साथ ही इस आर्टिकल को अपने साथियों को भी शेयर करें जिससे की वो भी इस योजना का लाभ उठा सकें।

Mukhyamantri Balak Balika Protsahan Yojana

मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना

बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से आने वाले मेधावी विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना की शुरुआत की है। इस स्कीम के अंतर्गत प्रदेश के गरीब परिवारों के बच्चों को बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड (बीएसईबी) की दसवीं की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण करने पर 10 हजार रूपया दिया जायेगा जबकि ऐसे लड़के या लड़कियां जो अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जन जाति के अंतर्गत आते हैं और द्वितीय श्रेणी में दसवीं की परीक्षा पास की हैं उन्हें भी इस योजना के अंतर्गत 8 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

जिससे की ये बच्चे और बच्चियां पैसों की कमी के कारण अपनी आगे की पढ़ाई न छोड़े और निश्चिंत होकर अपनी आगे की पढाई को जारी रखें और पढ़-लिखकर प्रदेश के विकास में अपना योगदान दे सकें। इस योजना एक प्रमुख विशेषता यह है कि योजना का लाभ लेने के लिए विद्यार्थी का अविवाहित होना अनिवार्य है। योजना में इस शर्त को इसलिए रखा गया है जिससे बाल विवाह की प्रथा को रोका जा सके।

Mukhyamantri Balak Balika Protsahan Yojana 2024: Highlights

मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना 2024 की प्रमुख तथ्य (Highlights) और ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निर्धारित महत्वपूर्ण तिथियों का विवरण निम्नलिखित है।

योजना का नाममुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना
विभागशिक्षा विभाग
सम्बंधित राज्य बिहार
लाभार्थीवर्ष 2024 में दसवीं उतीर्ण करने वाले छात्र-छात्राएं
उद्देश्यबाल विवाह रोकना और विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता प्रदान करना।
लाभ8 हजार से 10 हजार रुपये तक की स्कालरशिप
आवेदन प्रक्रियाकेवल ऑनलाइन
आवेदन शुरू होने की तिथि15 अप्रैल 2024
आवेदन की अंतिम तिथि15 मई 2024

उद्देश्य, विशेषताएं और लाभ

इस योजना का उद्देश्य बाल विवाह को रोकना और विद्यार्थियों को आगे की पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करने हेतु आर्थिक मदद उपलब्ध कराना है। क्योकि इस योजना का लाभ उन्ही बालक अथवा बालिकाओं को मिल सकेगा जो दसवीं के रिजल्ट की घोषणा की तिथि तक अविवाहित हो। मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना की प्रमुख विशेषताएं और लाभ निम्नलिखित हैं।

  • बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड (बीएसईबी) की दसवीं की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण करने वाले बालक अथवा बालिका को 10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि /स्कालरशिप दी जाएगी।
  • अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जन जाति के अंतर्गत आने वाले, द्वितीय श्रेणी में पास विद्यार्थियों को 8 हजार रुपये की स्कालरशिप दी जाएगी।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको किसी भी सरकारी कार्यालय का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। आप घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन करके इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
  • प्रोत्साहन सीधे लाभार्थी के आधार सीडेड बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
  • विद्यार्थियों को यह स्कालरशिप केवल एक बार ही मिलेगी।

पात्रता (Eligibility)

बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ लेने के लिए आपको निम्नलिखित पात्रता शर्तों को पूरा करना पड़ेगा।

  • आवेदक बिहार राज्य का निवासी होना चाहिए।
  • इस योजना का लाभ लेने हेतु वही विद्यार्थी पात्र हैं जिन्होंने बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड (बीएसईबी) की 2024 की दसवीं की परीक्षा प्रथम श्रेणी में पास की हो।
  • अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जन जाति के अंतर्गत आने वाले, द्वितीय श्रेणी में उतीर्ण विद्यार्थी भी इस योजना के अंतर्गत पात्रता की श्रेणी में आते हैं।
  • रिजल्ट घोषित होने की तिथि तक आवेदक छात्र अथवा छात्रा का अविवाहित होना अनिवार्य है।
  • लाभार्थी विद्यार्थी का बैंक खाता आधार सीडेड होना चाहिए।
  • आवेदक के परिवार की कुल वार्षिक आय एक लाख पचास हजार से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • विद्यार्थी के आधार कार्ड और मार्क शीट में नाम और जन्म तिथि एक समान होनी चाहिए।

जरुरी दस्तावेज (Documents)

मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना 2024 हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अप्पको निम्नलिखित दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी।

  • आवेदक छात्र/छात्रा की मार्कशीट।
  • आधार सीडेड बैंक खाता।
  • आय प्रमाण पत्र।
  • जाति प्रमाण पत्र।
  • अविवाहित होने का घोषणा पत्र।
  • ईमेल आईडी और 2 मोबाइल नंबर।

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

बिहार राज्य के मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया दो चरणों में पूरी होगी। पहले चरण में आपको पोर्टल पर पंजीकरण करना पड़ेगा। रजिस्ट्रेशन के बाद आपकी डिटेल और बैंक खाते का वेरिफिकेशन किया जाएगा। बैंक वेरिफिकेशन के बाद आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर यूजर आईडी और पासवर्ड भेजा जाएगा। रजिस्ट्रेशन के बाद यूजर आईडी और पासवर्ड भेजने में 15 दिन या उससे अधिक का समय लग सकता है। इसके बाद आपको पोर्टल पर लॉगिन करके अपने आवेदन फॉर्म को पूरा करना पड़ेगा। जिसके बाद इस योजना के लिए आपके आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और विभाग द्वारा शीघ्र ही योजना के अंतर्गत मिलने वाला पैसा आपके बैंक खाते में भेज दिया जायेगा।

इस योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन करने से पहले अपने बैंक खाते में आधार सीडिंग की प्रक्रिया (DBT के लिए) को पूरा कर लें। क्योंकि जिनका भी बैंक अकाउंट आधार के साथ सीडेड नहीं है उन्हें इस योजना के अंतर्गत मिलने वाली प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं किया जा सकेगा। प्रिय विद्यार्थियों आपको बता दें कि आधार सीडिंग और खाता से आधार लिंक होना, दोनों ही अलग चीजे हैं। आधार सीडिंग और वेरिफिकेशन की प्रक्रिया में अधिकतम 15 दिन तक का समय लग सकता है।

पोर्टल पर पंजीकरण (Registration) करने का तरीका

प्रिय विद्यार्थियों नीचे दिए आसान से स्टेप्स को फॉलो करके आप घर बैठे ही मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना के लिए पोर्टल पर पंजीकरण (Registration) कर सकते हैं।

  • स्टेप-1 सबसे पहले बिहार सरकार के मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत प्रोत्साहन राशि प्रदान करने हेतु तैयार किये गए ऑनलाइन पोर्टल मेधासॉफ्ट की ऑफिसियल वेबसाइट https://medhasoft.bih.nic.in/ को ओपन करें।
  • स्टेप-2 पोर्टल के होम पेज पर मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना के नीचे Apply for Online 2024 के लिंक पर क्लिक करना होगा।
Apply for Online
  • स्टेप-3 इस स्टेप में आपकी स्क्रीन पर जो विंडो खुलकर आएगी सबसे ऊपर की तरफ Student के लिंक पर क्लिक करें इसके बाद ड्रापडाउन मेनू में जो विकल्प खुलकर आएंगे उसमें Registration for Student के लिंक पर क्लिक करना है। अब जो विंडो खुलकर आएगी उसमें सभी निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढ़कर सभी बॉक्स को सेलेक्ट करना है फिर Continue के लिंक पर क्लिक कर देना है।
Student 1
  • स्टेप-4 अब आपकी स्क्रीन पर Student Registration का पेज खुलकर आ जायेगा जहाँ आपको अपनी डिटेल को भरने के बाद अपना मोबाइल नंबर, एक अन्य मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को लिखकर OTP के माध्यम से वेरीफाई कर देना है। इसके बाद सबसे अंत में Preview के लिंक पर क्लिक करना है। सभी जानकारी को एक बार पुनः चेक करने के बाद Next पेज को ओपन करना है और अपने बैंक खाते की डिटेल और आधार नंबर को लिखकर वेरीफाई करना है।

पोर्टल पर लॉगिन और फाइनल आवेदन करने का तरीका

जैसा की हमने आपको पहले ही बता दिया है कि पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने कुछ दिन बाद आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर यूजर आईडी और पासवर्ड भेजा जाएगा। इसकी मदद से पोर्टल पर लॉगिन करके आपको मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना के फॉर्म को पूरा करना पड़ेगा। मेधासॉफ्ट पोर्टल पर लॉगिन और फाइनल आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • स्टेप-1 सबसे पहले मेधासॉफ्ट पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करें।
  • स्टेप-2 होम पेज पर मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना के नीचे Apply for Online 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
  • स्टेप-3 होमपेज पर सबसे ऊपर की तरफ Student Login के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद अपने मोबाइल पर प्राप्त यूजर आईडी और पासवर्ड को निर्धारित स्थान पर लिखकर पोर्टल पर लॉगिन करें। पोर्टल पर लॉगिन करने के बाद वांछित जानकारी को लिखकर आवेदन फॉर्म को सबमिट कर देना है।
Student 1

फॉर्म का स्टेटस कैसे देखें? How to Check Application Status

प्रदेश का कोई भी लाभार्थी जिसने मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन किया है वह घर बैठे की ऑनलाइन अपने आवेदन फॉर्म का स्टेटस देख सकता है। इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा।

  • स्टेप-1 सर्वप्रथम मेधासॉफ्ट की आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना के कॉलम में Apply for Online 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
  • स्टेप-2 अब आपकी स्क्रीन पर जो विंडो खुलकर आएगी उसमें ऊपर की तरफ Student अथवा Reports के लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने विभिन्न विकल्प दिखाई देंगे जिसमें आपको Application Status के लिंक पर क्लिक करें।
  • स्टेप-3 इस स्टेप में जो पेज होगा उसमें अपना पंजीकरण संख्या (Registration Number) लिखकर Search के लिंक पर क्लिक कर दें। इसके बाद स्क्रीन पर आपके फॉर्म का स्टेटस दिखाई देने लगेगा। रजिस्ट्रेशन नंबर आपके मार्कशीट पर लिखा होता है।
Application Status

अपना यूजर आईडी और पासवर्ड कैसे जानें?

मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना के फाइनल आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आपको यूजर आईडी और पासवर्ड की जरुरत पड़ेगी। अगर पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के 15 दिन बाद तक आपके मोबाइल पर मैसेज द्वारा यूजर आईडी और पासवर्ड नहीं भेजा जाता है। तो सबसे पहले आपको ऊपर दिया प्रक्रिया को फॉलो करके अपने फॉर्म का स्टेटस देखना है और चेक करना है कि आपके बैंक खाते की डिटेल का वेरिफिकेशन हो गया है अथवा नहीं।

क्योकि अकाउंट वेरिफिकेशन के पहले आपका अपना यूजर आईडी और पासवर्ड जेनेरेट नहीं हो सकता है। अगर आपकी डिटेल्स को विभाग द्वारा वेरीफाई किया जा चूका है तो आप नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करके अपना अपना यूजर आईडी और पासवर्ड जान सकते हैं।

  • स्टेप-1 सबसे पहले मेधासॉफ्ट की ऑफिसियल वेबसाइट के होमपेज पर मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना के कॉलम में Apply for Online 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
  • स्टेप-2 अब स्क्रीन पर जो पेज खुलकर आएगा उसमें सबसे ऊपर की तरफ Student के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद विकल्प खुलकर आएंगे उसमें Get User ID & Password के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद अपनी डिटेल को भरकर सबमिट कर दें। इसके बाद स्क्रीन पर आपका यूजर आईडी और पासवर्ड दिखाई देने लगेगा।
Student 1
About the author

Praveen Singh

नमस्कार दोस्तों! मेरा नाम प्रवीण कुमार सिंह है और मै इस वेबसाइट का एडमिन और लेखक हूँ। मैंने 2011 में अपना बी.एड पूरा करने के बाद से ही ऑनलाइन लेखन का काम शुरू कर दिया था, और इस वेबसाइट का बनाने का उद्देश्य भी मेरा यही था कि मैं अपने लेखन से उन सभी लोगो की मदद कर सकूँ जो इंटरनेट पर कुछ जानकारी लेने आते हैं।

Leave a Comment