AEPS: आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम से पैसे ट्रांसफर कैसे करें? जानें तरीका

AEPS: आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AEPS) को नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा विकसित किया गया है, जिसके जरिए नागरिक अपने आधार कार्ड नंबर और उनके फिंगर प्रिंट या आँखो के स्कैन द्वारा वेरिफिकेशन करके माइक्रो एटीएम की मदद से पैसे निकालने के साथ-साथ पैसे ट्रांसफर भी कर सकते हैं। इससे जरूरत के समय

Photo of author

Reported by Shiv Nagar

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

AEPS: आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AEPS) को नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा विकसित किया गया है, जिसके जरिए नागरिक अपने आधार कार्ड नंबर और उनके फिंगर प्रिंट या आँखो के स्कैन द्वारा वेरिफिकेशन करके माइक्रो एटीएम की मदद से पैसे निकालने के साथ-साथ पैसे ट्रांसफर भी कर सकते हैं। इससे जरूरत के समय पैसों की आवश्यकता पड़ने पर आपके पास एटीएम कार्ड नहीं होने पर भी आप बिना किसी समस्या के अपने अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं, ऐसे में यदि आप भी आधारकार्ड धारक हैं तो आप आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम से पैसे ट्रांसफर कैसे कर सकेंगे इससे संबंधित जानकारी आप हमारे लेख के माध्यम से जान सकेंगे।

आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम से पैसे ट्रान्सफर कैसे करें
How to transfer money from Aadhaar Enabled Payment System

AEPS क्या है?

एईपीएस जिसका पूरा नाम आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम है जिसके जरिए नागरिक आसानी से कैश विड्रॉल या कैश डिपॉजिट कर सकते हैं। इसके लिए आपको आधार कार्ड के अलावा किसी भी जरुरी दस्तावेज की आवश्यकता नहीं होती है। इस सिस्टम के जरिए आप केवल अपने आधार और फिंगरप्रिंट के जरिए पैसें निकाल सकेंगे। आधार कार्ड इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम की मदद से जहाँ पहले नागरिकों को अपने वित्तीय लेनदेन या कैश ट्रांसफर के लिए बैंक की लंबी कतारों में इंतजार करना पड़ता था वहीं अब वह अपने आधार कार्ड से एटीएम में जाकर आसानी से अपने वित्तीय कार्य कर सकेंगे।

आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के लाभ

आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के जरिए नागरिकों को मिलने वाले लाभ की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • AEPS के जरिए नागरिक आसानी से बैंक संबंधित विभिन्न सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
  • आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के जरिए लोग आसानी से अपने वित्तीय लेनदेन से संबंधित काम कर सकेंगे।
  • एईपीएस के जरिए नागरिकों को डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड की आवश्यकता नहीं होगी।
  • नागरिक अपने आधार कार्ड और अपने फिंगरप्रिंट के जरिए आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे।
  • आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के तहत वित्तीय लेनदेन के लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना होगा, यह पूरी तरह निशुल्क है।

Also Read- बैंक अकाउंट कैसे खोलते है?

AEPS पर उपलब्ध सुविधाएं

आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के अंतर्गत नागरिकों के लिए कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध की गई हैं, जिनकी जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • बैंक बैलेंस की जानकारी
  • मिनी स्टेटमेंट
  • लोन पेमेंट
  • कैश डिपॉजिट
  • ई-केवाईसी, पैनकार्ड और लोन डिस्ट्रीब्यूशन से संबंधित सर्विस
  • कैश विड्रॉल
  • आधार टू आधार फंड ट्रांसफर
  • ऑथेंटिकेशन

आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम उपयोग हेतु महत्त्वपूर्ण जानकारी

AEPS को इस्तेमाल करते समय आपको कुछ जरुरी बातों को ध्यान रखना होगा, जिसके बाद ही आप इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे, जो कुछ इस प्रकार है।

  • यदि आप AEPS के जरिए पैसों के लेनदेन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपका बैंक अकाउंट होना आवश्यक है, जो आपके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए साथ ही आपका मोबाइल भी बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए।
  • आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम का लाभ लेने के लिए आप एक से अधिक बैंक अकाउंट भी आधार से लिंक कर सकते हैं।
  • यदि आप एक से अधिक बैंक अकाउंट का इस्तेमाल करते हैं तो आपको आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के अंतर्गत प्राइमरी अकाउंट का इस्तेमाल किया जाता है।
  • AEPS के जरिए जो ट्रांजेक्शन की जाती है, उन सभी ट्रांजेक्शन का समय रात्रि 11 बजे तक होता है।

Also Check- बैंक दे रहा 1500 रुपए की छात्रवृत्ति

आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम से पैसे ट्रांसफर कैसे करें?

आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम से पैसे ट्रांसफर करने के लिए आवेदक यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • सबसे पहले अपने क्षेत्र के बैंकिंग करेस्पोंडेंट के पास जाएं।
  • अब आपको पीओएस मशीन में अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद ट्रांजेक्शन टाइप नकद जमा, निकासी, मिनी स्टेटमेंट, बैलेंस इन्क्वायरी या ई-केवाईसी में से किसी एक ऑप्शन का चयन करना होगा।
  • अब आपको कैश डिपॉजिट का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक कर दें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर बहुत से विकल्प मिलेंगे, आपको इनमें अपने बैंक के नाम का चयन करना होगा।
  • इसके बाद जितना भी ट्रांजेक्शन करना है आप उतना अमाउंट दर्ज कर दें।
  • अब बायोमेट्रिक का प्रयोग करके ट्रांजेक्शन वेरिफिकेशन किया जाएगा।
  • इस तरह ट्रांजेक्शन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
  • जिसके बाद बैंकिंग करेस्पोंडेंट द्वारा आपको रसीद प्रदान कर दी जाएगी।
About the author

Shiv Nagar

Leave a Comment