उत्तराखंड के बिजली उपभोक्ताओं को ऑनलाइन बिजली बिल भुगतान या जमा करने की सुविधा घर बैठे ही प्रदान करने के लिए उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPCL) द्वारा ऑनलाइन पोर्टल उपलब्ध करवाया गया है। यूपीसीएल उत्तराखंड के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बिजली की आपूर्ति करने वाली कंपनी है, ऐसे में यूपीसीएल के उपभोक्ता किस तरह ऑनलाइन बिजली बिल जमा कर सकेंगे इसकी सम्पूर्ण जानकारी कुछ इस प्रकार है।
ऐसे में यदि आप भी उत्तराखंड के नागरीक हैं और बिजली उपभोक्ता हैं, तो आप किस तरह बिजली बिल का भुगतान ऑनलाइन कर सकेंगे? इसके लिए आप ऑनलाइन बिजली बिल जमा करने की प्रक्रिया आप हमारे लेख के माध्यम से जान सकेंगे।
उत्तराखंड बिजली बिल ऑनलाइन जमा
उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPCL) द्वारा उपभोक्ताओं को हर महीने बिजली आपूर्ति करने का कार्य किया जाता है। जैसा की हर महीने बिजली का बिल राज्यों द्वारा तय की गई प्रति यूनिट की दर से आता है, ऐसे में हर महीने बिजली बिल को चेक करने या इसके भुगतान के लिए नागरिकों को सुविधा प्रदान करने हेतु अब ऑनलाइन पोर्टल उपलब्ध किया गया है।
इससे जहाँ उपभोक्ताओं को बिली बिल जमा करने के लिए बार-बार कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ते थे, वहीं अब ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध होने से वह कुछ ही मिनटों में अपने बिजली के बिल का भुगतान करने के साथ-साथ बिल भी चेक कर सकेंगे। ऑनलाइन बिजली बिल भुगतान की सुविधा उपलब्ध होने से उपभोक्ताओं को बार-बार कार्यालय जाने की समस्या से राहत मिल सकेगी साथ ही उनके समई की भी बचत हो सकेगी।
संबंधित विभाग | डिपार्टमेंट ऑफ एनर्जी, उत्तराखंड सरकार |
माध्यम | ऑनलाइन प्रक्रिया |
लाभार्थी | राज्य के सभी बिजली उपभोक्ता |
उद्देश्य | उपभोक्ताओं को बिजली बिल ऑनलाइन सुविधा देना |
आधिकारिक वेबसाइट | www.upcl.org |
उत्तराखंड बिजली बिल ऑनलाइन ऐसे करें भुगतान
उत्तराखंड बिजली बिल ऑनलाइन भुगतान करने के लिए आवेदक यूपीसीएल की ऑफिसियल वेबसाइट पर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं, इसके लिए आपको यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- इसके लिए सबसे पहले यूपीसीएल की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ होम पेज पर आपको सेल्फ सर्विसेज टैब पर नीचे ड्राप डाउन मेन्यू में View Bil/Payment के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको होम पेज में त्वरित बिल भुगतान के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब अगले पेज में यूपीसीएल बिल भुगतान के लिए अपना सेवा कनेक्शन नंबर/खाता संख्या दर्ज करनी होगी।
- जिसके बाद आप दिए गए कैप्चा कोड को भरकर जमा करें के विकल्प पर क्लिक कर दें।
- अब भुगतान के लिए आगे दिए गए निर्देशों का पालन करें।
- अब उपयुक्त चरणों का पालन करके आप घर बैठे ही अपना यूपीसीएल बिजली बिल भुगतान ऑनलाइन कर सकते हैं।
Paytm से ऐसे करें उत्तराखंड बिजली बिल पेमेंट
राज्य के उपभोक्ता अब यूपीसीएल की ऑफिसियल वेबसाइट से अलावा ऑनलाइन पेमेंट ऐप ,जैसे गूगल पे, फोन पे, पेटीएम आदि के जरिए भी बिल पेमेंट कर सकेंगे, इसके लिए आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- यहाँ हम आपको पेटीएम से बिजली बिल पेमेंट की प्रक्रिया बताएंगे, इसके लिए सबसे पहले Paytm को ओपन करें।
- अब स्क्रीन पर आया इंटरफेस में Recharge & Pay Bills पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद अगले पेज में आपको Pay your Home bills के नीचे दिए गए Electricity Bills के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने Pay Electricity Bill का पेज खुलकर आ जाएगा, यहाँ आपको बॉक्स में उत्तराखंड का चयन करना होगा।
- अब आप दूसरे बॉक्स में Electricity Board (Uttarakhand Power Corporation Ltd- UPCL) के विकल्प का चयन करें।
- इसके बाद अगले पेज में आप अपना इलेक्ट्रिसिटी अकाउंट नंबर भरकर Proceed के बटन पर क्लिक करें।
- अब स्क्रीन पर नीचे बिल इन्फॉर्मेशन खुलकर आ जाएगी, जिसके नीचे आप Proceed to Pay के विकल्प पर क्लिक कर दें।
- जिसके बाद आप यूपीआई से ऑनलाइन बिजली बिल पेमेंट कर सकेंगे।
उत्तराखंड बिजली बिल ऑनलाइन जमा करें? से संबंधित सभी जानकारी हमने आपको अपने लेख के माध्यम से प्रदान कर दी है और हमे उम्मीद है की यह जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी होगी, इसके लिए यदि आपको हमारा लेख पसंद आए या इससे संबंधित कोई प्रश्न पूछना हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न पूछ सकते हैं, हम आपके प्रश्नों का उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे, इसके साथ ही इसी तरह की और भी संबंधित जानकारी के लिए आप हमारी साइट से जुड़े रह सकते हैं।