यूपी वृद्धा पेंशन लिस्ट मोबाइल से कैसे चेक करें? उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के वृद्धा नागरिकों के लिए चालाई जा रही यूपी वृद्धा पेंशन योजना के माध्यम से सरकार 60 वर्ष या इससे अधिक आयु के वृद्धा नागरिकों को प्रतिमाह 1000 रूपये पेंशन का लाभ प्रदान करती है। ऐसे में UP Pension Yojana का लाभ प्राप्त करने के लिए योजना में आवेदन करने वाले नागरिकों की सुविधा के लिए सरकार द्वारा यूपी वृद्धा पेंशन लिस्ट ऑनलाइन जारी कर दी गई है, इससे आवेदक घर बैठे ही अपने मोबाइल पर एसआई से लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं।
अगर आप भी उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और आपने यूपी वृद्धा पेंशन योजना में आवेदन किया है, तो पेंशन योजना लिस्ट में आप अपना नाम एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे। इस लेख के माध्यम से हम आपको यूपी वृद्धा पेंशन लिस्ट मोबाइल से कैसे चेक करें इसकी प्रक्रिया से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे, जिसके लिए आप लेख को पूरा अवश्य पढ़ें।

यूपी वृद्धा पेंशन लिस्ट मोबाइल से कैसे चेक करें?
यूपी वृद्धा पेंशन योजना उत्तर प्रदेश समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित लाभकारी पेंशन योजना है, इस योजना के माध्यम से नागरिकों को सुविधा प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा ऑनलाइन पोर्टल उपलब्ध किया गया है। इस पोर्टल के अंर्गत नागरिक योजना में ऑनलाइन आवेदन के साथ-साथ घर बैठे ही अपने आवेदन की स्थिति और लाभार्थी लिस्ट भी देख सकते हैं। इससे जहाँ पहले नागरिकों को पेंशन योजना से संबंधित जानकारी के लिए बार-बार कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ते थे वहीं अब वह घर बैठे ही लिस्ट में अपना नाम आसान से कभी भी और कहि भी अपने मोबाइल पर चेक कर सकते हैं।
आर्टिकल | यूपी वृद्धा पेंशन लिस्ट मोबाइल से कैसे चेक करें? |
राज्य | उत्तर प्रदेश सरकार |
संबंधित विभाग | समाज कल्याण विभाग |
वर्तमान वर्ष | 2024 |
माध्यम | ऑनलाइन प्रक्रिया |
लाभार्थी | राज्य के वृद्धा नागरिक |
उद्देश्य | पेंशन का लाभ प्रदान करना |
आधिकारिक वेबसाइट | sspy-up.gov.in |
UP Vriddha Pension List ऐसे करें मोबाइल में चेक
यूपी वृद्धा पेंशन के लिए आवेदन करने वाले आवेदक जो लिस्ट में अपना नाम चेक करना चाहते हैं, वह यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं।
- आवेदक सबसे पहले एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ होम पेज पर आपको ऊपर वृद्धा पेंशन का विकल्प मिलेगा, इस पर क्लिक कर दें।
- अब नीच आपको पेंशनर सूची में पेंशनर सूची 2022-23 के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपकी जनपद की लिस्ट खुलकर आ जाएगी, यहाँ आपको अपने जनपद का चयन करना होगा।
- अब विकासखंड की सूची में विकासखंड का चयन करें।
- विकासखंड का चयन करने के बाद अपनी ग्राम पंचायत का चयन करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर ग्राम की सूची आ जाएगी यहाँ आपको ग्राम और कुल पेंशनर्स की संख्या दी गई होगी।
- यहाँ आप पेंशनर्स की संख्या का चयन करें।
- जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर उस ग्रामवार पेंशनर्स की सूची खुलकर आ जाएगी, जिसमे आप अपना नाम देखना चाहते हैं।
- इस तरह आप अपना नाम वृद्धा पेंशन लिस्ट में चेक कर सकेंगे।
यूपी वृद्धा पेंशन लिस्ट के लाभ
- उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन लिस्ट ऑनलाइन उपलब्ध होने से नागरिक आसानी से घर बैठे ही लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं।
- इस लिस्ट में जिन भी नागरिकों का नाम शामिल होगा, उन्हें सरकार की और से प्रतिमाह 1000 रूपये पेंशन का लाभ दिया जाएगा।
- यूपी वृद्धा पेंशन लिस्ट के माध्यम से नागरिकों को बार-बार सरकारी कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
- ऑनलाइन लिस्ट उपलब्ध होने से नागरिकों के समय की बचत हो सकेगी।
- पेंशन योजना लिस्ट ऑनलाइन होने से सरकारी कार्यों में अधिक पारदर्शिता बनाई जा सकेगी और केवल पात्र नागरिकों को ही पेंशन का लाभ मिल सकेगा।
यूपी वृद्धा पेंशन लिस्ट के क्या फायदे हैं?
यूपी वृद्धा पेंशन लिस्ट ऑनलाइन होने से नागरिक कभी भी घर बैठे लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं, इसके लिए उन्हें कार्यालयों की लंबी कतारों में इंतजार करने की आवश्यकता नहीं होगी।
वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट में जिन भी लाभार्थियों का नाम शामिल होगा, उन्हें कितनी पेंशन दी जाएगी?
वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट में जिन भी लाभार्थियों का नाम शामिल होगा, उन्हें सरकार की और से 1000 रूपये प्रतिमाह पेंशन दी जाएगी।