यूपी निवेश मित्र क्या है: पंजीकरण की प्रक्रिया, रजिस्ट्रेशन @niveshmitra.up.nic.in

Photo of author

Reported by Shiv Nagar

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा राज्य के नागरिकों की उद्योग एवं व्यवसाय में बढ़ावा देने के लिए यूपी निवेश मित्र पोर्टल की शुरुआत की गई है। इस पोर्टल के माध्यम से नागरिकों को निवेश एवं उद्योग स्थापित करने के लिए सभी तरह की सरकारी एवं गैर-सरकारी कार्यालयों की सेवाओं एवं योजनाओं का लाभ ऑनलाइन माध्यम से प्रदान किया जाएगा। UP Nivesh Mitra पोर्टल पर नागरिक आसानी से व्यापर संबंधित कार्य जैसे व्यवसाय के लिए अनुमोदन व लाइसेंस, शुल्क भुगतान, एनओसी आदि के लिए आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकेंगे, इसके लिए आपको निवेश मित्र पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट niveshmitra.up.nic.in पर पंजीकरण करना होगा।

ऐसे में यदि आप भी उत्तर प्रदेश के नागरिक हैं और अपने व्यवसाय को स्थापित करने के लिए पोर्टल पर पंजीकरण करना चाहते हैं, तो इस लेख के माध्यम से हम आपको यूपी निवेश मित्र क्या है? निवेश मित्र पोर्टल के लाभ, पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएं, लॉगिन एवं पंजीकरण की प्रक्रिया से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे, जिसके लिए आप लेख को पूरा अवश्य पढ़ें।

यूपी निवेश मित्र क्या है: पंजीकरण की प्रक्रिया, रजिस्ट्रेशन @niveshmitra.up.nic.in
UP Nivesh Mitra Portal Online Registration

यूपी निवेश मित्र पोर्टल

यूपी निवेश मित्र पोर्टल एक ऑनलाइन सिंगल विंडो पोर्टल है, जिसे यूपी औद्योगिक विभाग एवं उद्योग बंदु द्वारा शुरू किया गया है। यह पोर्टल खासतौर पर राज्य के उद्यमी एवं कारोबारियों को उनके व्यवसाय को स्थापित करने में बढ़ावा देने के लिए लांच किया गया है, जिसके अंतर्गत नागरिक अपने व्यापार से जुड़े कार्य आसानी से कर सकेंगे। निवेश मित्र पोर्टल के तह नागरकों को ऑनलाइन सुविधा देने के लिए सरकार द्वारा राज्य के 20 से अधिक सरकारी विभागों की 70 सेवाऐं प्रदान करेगी, इससे उद्योग एवं व्यवसाय से जुड़े नागरिकों को सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी कार्यालयों की सेवाएं एवं लाभ मिल सकेंगे।

इस पोर्टल द्वारा उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए नागरिकों को एनओसी, आवश्यक प्रमाण पत्रों की सूची, लाइसेंस व उद्योग स्थापित के लिए अनुमोदन प्राप्त करने आदि की सुविधा प्रदान की जाती है, इसके साथ ही उद्यमी पोर्टल पर इंटरनेट बैंकिंग, वन स्टॉप सोल्यूशन ऑनबोर्डिंग, इंटीग्रेटेड और अन्य ऑनलाइन भुगतान विकल्प के माध्यम से आवेदन के प्रसंस्करण शुल्क के लिए भुगतान कर सकते हैं।

आर्टिकल का नामयूपी निवेश मित्र क्या है
पोर्टलUP Nivesh Mitra Portal
शुरू किया गयाउत्तर प्रदेश सरकार द्वारा
लांच की तिथि4 जून, 2009
संबंधित विभागऔद्योगिक विकास मंत्रालय
श्रेणीराज्य सरकारी योजना
आवेदन माध्यमऑनलाइन प्रक्रिया
लाभार्थीराज्य के सभी नागरिक
उद्देश्यनागरिकों को उद्योग एवं व्यवसाय में
बढ़ावा देने हेतु ऑनलाइन सुविधा देना
आधिकारिक वेबसाइटniveshmitra.up.nic.in

यूपी निवेश मित्र पोर्टल के लाभ

यूपी निवेश मित्र पोर्टल के तहत नागरिकों को मिलने वाले लाभ की जानकारी निम्नलिखित है।

  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा राज्य में उद्योग एवं व्यवसाय को स्थापित करने वाले नागरिकों को बढ़ावा देने के लिए यूपी निवेश मित्र पोर्टल की शुरुआत की गई है।
  • यह पोर्टल एक ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक पर आधारित पारदर्शिता प्रणाली है, जिसके अंतर्गत नागरिकों को आवेदन जमा करने और व्यापार शुरू करने के लिए सुविधाएं उपलब्ध की गई है।
  • निवेश मित्र पोर्टल के अंतर्गत राज्य में आवेदन शुल्क के प्रोसेसिंग का ऑनलाइन भुगतान किया जाएगा।
  • ऑनलाइन पोर्टल पर राज्य के विभिन्न विभागों की सेवाएं उपलब्ध होने से नागरिकों को कही और जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
  • उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पोर्टल के माध्यम से राज्य के 20 से अधिक सरकारी विभागों की 70 सेवाऐं प्रदान की गई है।
  • इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके नागरिक सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी कार्यालयों की सेवाएं एवं योजनाओं का लाभ ले सकेंगे।
  • यूपी निवेश पोर्टल के तहत निवेशकों के लिए एक-स्टॉप सुलझाव ऑनबोर्डिंग, स्वच्छ, इंटीग्रेटेड, सेवाओं की समयबद्ध डिलीवरी आदि की जाएगी।
  • इस पोर्टल पर एप्लीकेशन फॉर्म का प्रावधान प्री-इंस्टॉलेशन और प्री-ऑपरेशन क्लीयरेंस की सुविधा प्रदान करता है।

इसे भी पढ़े- यूपी किसान कर्ज माफ़ी सूची, देखें नयी लिस्ट में नाम

उत्तर प्रदेश निवेश मित्र पर उपलब्ध पॉलिसी

यूपी निवेश मित्र पोर्टल पर उपलब्ध नीतियों की जानकारी निम्नलिखित है।

  • उत्तर प्रदेश की औधोगिकी निवेश और रोजगार प्रोत्साहन नीति – 2017
  • निजी औद्योगिकी पार्क की स्थापना के संबंध में नियम
  • उत्तर प्रदेश की नागरिक उड्डयन संवर्धन नीति – 2017
  • यूपी की फिल्म नीति – 2018
  • उत्तर प्रदेश की खाद्य प्रसंस्करण औधोगिकी नीति – 2017
  • उत्तर प्रदेश की पर्यटन नीति – 2018
  • उत्तर प्रदेश की जैव-ऊर्जा उद्यम संवर्धन कार्यक्रम नीति – 2018
  • पिछड़े क्षेत्रों के लिए त्वरित निवेश संर्वधन निति 2020
  • उत्तर प्रदेश सौर ऊर्जा नीति – 2017
  • सूचना प्रौद्योगिकी और उत्तर प्रदेश की स्टार्ट-अप नीति – 2017
  • उत्तर प्रदेश की हैंडलूम पावर-लूम सिल्क टैक्सटाइल और परिधन नीति – 2017

यूपी निवेश मित्र पोर्टल ऑनलाइन पंजीकरण ऐसे करें

जो नागरिक यूपी निवेश मित्र पोर्टल पर उपलब्ध सभी सेवाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए रजिस्ट्रशन करना चाहते हैं, वह यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे।

  • पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदक सबसे पहले निवेश मित्र पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ होम पेज पर आपको Entrepreneur Login के ऑप्शन पर जाना होगा, अब आपको Register here के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। Up nivesh mitra registration
  • इसके बाद आपकी स्क्री पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा। Up nivesh mitra portal registration
  • यहाँ आपको फॉर्म में पूछी गई जानकारी जैसे कंपनी का नाम, एंटरप्रेन्योर नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि भरना होगा।
  • अब नीचे दिए गए कैप्चा कोड को भरकर Register के विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • जिसके बाद आपकी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें – यूपी फ्री बस सर्विस योजना, पात्रता, दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया

पोर्टल पर लॉगिन ऐसे करें

निवेश पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदक लॉगिन कर सकते हैं, इसके लिए आप यहाँ बताए गए स्टेस को फॉलो करें।

  • इस पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए आवेदक सबसे पहले निवेश मित्र की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब होम पेज पर आप Entrepreneur Login के ऑप्शन पर जाकर अपनी ईमेल आईडी/ लॉगिन आईडी, पासवर्ड और दिए गए कैप्चा कोड को भर दें।
  • इसके बाद आप नीचे लॉगिन के बटन पर क्लिक कर दें।
  • इस तरह आपके पोर्टल पर लॉगिन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

इन्वेस्टर लॉगिन की प्रक्रिया

  • पोर्टल पर इन्वेस्टर लॉगिन के लिए आवेदक सबसे पहले निवेश मित्र पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
  • अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • यहाँ आपको होम पेज पर फीडबैक के ऑप्शन में Investor Login के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद अगले पेज में आप आपा मोबाइल नंबर ईमेल आईडी में से किसी एक ऑप्शन का चयन करें।
  • उद्धरण के लिए यदि आप मोबाइल पर टिक करते हैं तो आपको अपना मोबाइल नंबर भरना होगा।
  • अब मोबाइल नंबर भरकर दिए गए कैप्चा कोड को भरें और Send OTP के विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा, जिसे आपको ओटीपी बॉक्स में भरना होगा।
  • ओटीपी वेरिफाई करने के बाद आप लॉगिन के बटन पर क्लिक कर दें।
  • इस तरह आपके इन्वेस्टर लॉगिन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

यूपी निवेश मित्र पोर्टल अप्रूवल जानने की प्रक्रिया

निवेश मित्र पोर्टल पर अप्रूवल जानने के लिए आवेदक यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • अप्रूवल जानने के लिए आवेदक सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
  • अब होम पेज पर आपको Know Your Approvals के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर अप्रूवल जानने के लिए फॉर्म खुल जाएगा, यहाँ आपको सभी जानकारी सही से भरनी होगी।Know your approval
  • जैसे आपका नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, टाइप ऑफ ऑपरेशन, लाइन ऑफ एक्टिविटी, डिस्ट्रिक्ट, अथॉरिटी आदि।
  • सारी जानकारी भरकर आप दिए गए कैप्चा कोड को भरें और Proceed के बटन पर क्लिक कर दें।
  • जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर अप्रूवल स्टेटस से संबंधित सभी जानकारी खुलकर आ जाएगी।
  • इस तरह आपके निवेश मित्र पोर्टल अप्रूवल जानने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें – कक्षा 6 से 9 तक के छात्रों को मिलेंगे 6000, ऐसे करें आवेदन

शिकायत निवारण/फीडबैक ऐसे करें दर्ज

निवेश मित्र पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन से संबंधित किसी भी तरह की समस्या होने पर आवेदक इसकी शिकायत/फीडबैक भी पोर्टल पर दर्ज कर सकते हैं, ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने के लिए आपको यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • इसके लिए सबसे पहले आवेदक निवेश मित्र पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब होम पेज पर आपको Feedback के ऑप्शन पर जाकर Grievance Redressal के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर शिकायत निवारण का फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ आपको फॉर्म में पूछी गई जानकारी जैसे ग्रीवेंस रेड्रेसल/ फीडबैक, कंपनी एसोसिएशन, नेम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि भरनी होगी।
  • सारी जानकारी भरकर आप दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करें और सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
  • इस तरह आपके पोर्टल पर शिकायत या फीडबैक दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

हेल्पलाइन नंबर

यूपी निवेश मित्र पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन या लॉगिन से संबंधित किसी तरह की समस्या के लिए इसका हेल्पलाइन नंबर: 0522 -2238902, 2237582, 2237583 जारी किया गया है, इस हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके नागरिक अपने प्रश्नों के उत्तर प्राप्त कर सकेंगे।

About the author

Shiv Nagar

Leave a Comment