यूपी गोपालक योजना 2024: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लक्ष्य से यूपी गोपालक योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के माध्यम से राज्य के बेरोजगार युवा जिनके पास किसी तरह का रोजगार उपलब्ध नहीं है उन्हें अपने डेयरी फार्म खोलने या गाय पालन के लिए खुद के स्व-रोजगार की स्थापना हेतु सरकार की और से वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी। जिसके लिए उन्हें योजना में आवेदन करना होगा, UP Gopalak Yojana के तहत पशुपालन के लिए आवेदक लाभार्थी को बैंक के माध्यम से 9 लाख रूपये तक का लोन प्राप्त हो सकेगा।
ऐसे में यदि आप भी उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और अपने स्व-रोजगार की शुरुआत के लिए पशुपालन करना चाहते हैं, तो आप यूपी गोपालक योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए किस तरह योजना में आवेदन कर सकेंगे? योजना में मिलने वाले लाभ, पात्रता एवं जरुरी दस्तावेज आदि की जानकारी आप हमारे लेख के माध्यम से जान सकेंगे, जिसके लिए आप लेख को पूरा अवश्य पढ़ें।
यूपी गोपालक योजना 2024
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए यूपी गोपालक योजना का आरंभ किया है। इस योजना के अंतर्गत सरकार बेरोजगार युवाओं पको पशुपालन के लिए बैंक के माध्यम से 9 लाख रूपये तक का लोन मुहैया करवाएगी।
इस योजना के माध्यम से बैंक द्वारा लोन 10 से 20 गाय रखने वाले पशुपालक या फिर गाय, भेस वाले पशुपालक जिनके पास कम से कम 5 पशु हैं उन्हें यह लाभ दिया जाएगा। इसके आलावा योजना के अंगतरगत आवेदक पशुपालक को 10 पशुओं के हिसाब से 1.5 लाख रूपये की लागत से पशुपालन खुद बनानी होगी, जिसके बाद ही आप योजना में लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
योजना का नाम | UP Gopalak Yojana |
शुरू की गई | उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा |
आवेदन माध्यम | ऑफलाइन प्रक्रिया |
लाभार्थी | राज्य के बेरोजगार युवा |
उद्देश्य | युवाओं को रोजगार के लिए लोन की सुविधा प्रदान करने |
श्रेणी | राज्य सरकारी योजना |
आधिकारिक वेबसाइट | जल्द जारी की जाएगी |
UP Bhagya Lakshmi Yojana 2024: अब घर में बेटी के जन्म पर मिलेंगे ₹50 हजार, आवेदन प्रक्रिया देखें
नहीं मिल रही सरकारी नौकरी, अब सरकार देगी 1000-1500रू प्रतिमाह, जल्दी करें आवेदन
यूपी गोपालक योजना के लाभ एवं विशेषताएं
- उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गोपालक योजना के माध्यम से राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए सहयोग दिया जाएगा।
- इस योजना के माध्यम से सरकार युवाओं को डेयरी फार्म की शुरुआत के लिए बैंकों के माध्यम से लोन उपलब्ध करवाएगी।
- योजना के अंतर्गत युवाओं को बैंक द्वारा अधिकतम 9 लाख रूपये तक का लोन मुहैया करवाया जाएगा।
- यह लाभ ऐसे बेरोजगार युवा जिनके पास गाय या भैस मिलाकर कुल पांच पशु हैं उन्हें अपने डेयरी फार्म को बढ़ाने के लिए मिल सकेगा।
- इस योजना का लाभ प्राप्त कर युवा पशुपालन के माध्यम से बेहतर आय अर्जित कर सकेंगे।
- इससे राज्य में बेरोजगारी की दरों में कमी आ सकेगी और अधिक से अधिक पशुपालकों को प्रोत्साहन मिलेगा।
योजना में आवेदन हेतु पात्रता
यूपी गोपालक योजना में आवेदन के लिए आपको इसकी निर्धारित पात्रताओं को पूरा करना होगा, जिसे पूरा करने पर ही आपको योजना का लाभ मिल सकेगा, ऐसी सभी पात्रताओं की जानकारी निम्नलिखित है।
- योजना के अंतर्गत आवेदन के लिए उत्तर प्रदेश के स्थाई निवास पात्र होंगे।
- राज्य के बेरोजगार युवा और पशुपालक योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु पात्र होंगे।
- योजा के अंतर्गत आवेदनकर्ता की सालाना आय एक लाख रूपये या उससे कम होनी चाहिए।
- आवेदक पशुपालक के पास कम से कम पांच पशु होने चाहिए और पशु दूध देने वाले होने चाहिए, तभी वह योजना में आवेदन के पात्र होंगे।
इंडियन पोस्ट ऑफिस मे आई ड्राइवर के पद पर भर्ती, ऐसे करो आवेदन
मुख्यमंत्री कृषक वृक्ष धन योजना 2024: ऑनलाइन आवेदन, उद्देश्य, पात्रता एवं लाभ
UP Gopalak Yojana के लिए जरुरी दस्तावेज
योजना में आवेदन के लिए आवेदक को कुछ जरुरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, ऐसे सभी दस्तावेजों की जानकारी निम्नलिखित है।
- आवेदक का आधार कार्ड
- पहचान प्रमाण (पैनकार्ड, वोटर आईडी, डीएल)
- एड्रेस प्रूफ
- मोबाइल नंबर
- आय प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
यूपी गोपालक योजना आवेदन प्रक्रिया
यूपी गोपालक योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए जो नागरिक योजना में आवेदन करना चाहते हैं, वह यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
- योजना में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी चिकिस्ता अधिकारी के पास जाना होगा।
- यहाँ आपको कार्यालय से यूपी गोपालक योजना में फॉर्म प्राप्त होगा।
- आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के बाद आपको उसमे पूछी गई सभी जानकारी सही से भरनी होगी।
- सारी जानकारी भरकर आप फॉर्म में मांगे गए सभी दस्तावेजों को अटैच कर दें।
- अब आखिर में फॉर्म की जांच करके इसे चिकित्सा अधिकारी को जमा करवा दें।
- जिसके बाद चिकिस्ता अधिकरी द्वारा आपके फॉर्म को पशु चिकित्सा अधिकारी को भेजा जाएगा।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म को निदेशालय में भेजा जाएगा और फिर चयनित समिति के माध्यम से आपके आवेदन पर विमर्श किया जाएगा और आपको योजना का लाभ दिया जाएगा, इस समिति में एसडीओ अध्यक्ष, सीवीओ सचिव व नोडल अधिकारी शामिल होंगे।
- इस तरह आपके योजना में आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
UP Gopalak Yojana से जुड़े प्रश्न/उत्तर
यूपी गोपालक योजना में कौन-कौन आवेदन कर सकते हैं?
यूपी गोपालक योजना में उत्तर प्रदेश के बेरोजगार युवा और पशुपालक आवेदन कर सकते हैं।
क्या योजना में ऑनलाइन भी आवेदन किया जा सकता है?
जी नहीं अभी योजना में ऑनलाइन आवेदन की सुविधा उपलब्ध नहीं है आप अपने नजीकी चिकिस्ता अधिकारी के माध्यम से योजना में आवेदन कर सकते हैं।