यूपी बिजली बिल यूनिट रेट; कमर्शियल और घरेलू बिजली बिल कितने रुपए यूनिट है

Photo of author

Reported by Shiv Nagar

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

भारत में प्रत्येक बिजली कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ता का प्रतिमाह बिजली बिल आता है। पारंपरिक बिजली या विद्युत् कंपनियों द्वारा सप्लाई की जाने वाली बिजली बिल उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट रेट के अनुसार दिया जाता है। सभी राज्य के बिजली उपभक्ताओं के लिए उनके राज्यों के अनुसार अलग-अलग प्रति यूनिट बिजली बिल की कीमत तय किया गया होता है। इस लेख में हम आपको उत्तर प्रदेश के उत्तर प्रदेश विद्युत् नियामक आयोग (UPERC) द्वारा राज्य के कमर्शियल और घरेलू बिजली बिलकनेक्शन के लिए यूपी बिजली बिल यूनिट रेट से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे।

ऐसे में यदि आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और बिजली कनेक्शन उपभोक्ता हैं, तो आपके राज्य में यूपी बिजली बिल यूनिट रेट कितना है? और आपको कितनी यूनिट के आधार पर बिजल बिल देना होगा, चलिए जानते हैं, इसकी पूरी जानकारी।

यूपी बिजली बिल यूनिट रेट
Up Bijli bill unit rate

यूपी बिजली बिल यूनिट रेट

उत्तर प्रदेश बिजली बिल यूनिट रेट की बात करें तो उत्तर प्रदेश देश में सबसे अधिक बिजली खपत करने वाला राज्य है। ऐसे में राज्य में बिजली बिल कितने रुपए यूनिट है, इसके लिए राज्य सरकार हर वित्तीय वर्ष के लिए प्रति यूनिट बिजली के रेट निर्धारित करती है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 1 अप्रैल 2022-23 के लिए बिली में बढ़ोतरी की बात कहि थी, इसके लिए बिजली की दरों में 15% से 20% की बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया गया, जिसके चलते राज्य में बिजली का कनेक्शन लेना महंगा हो गया। ऐसे में उत्तर प्रदेश की नई बिजली बिल यूनिट रेट में बदलाव से उपभोक्ताओं के लिए राहत मिल सके इसके लिए नई बिजली बिल यूनिट रेट इस प्रकार है।

यूपी बिजली की कीमत प्रति यूनिट

ग्रामीण (Rural)प्रति यूनिट शहरी (Urban)प्रति यूनिट
0-1003.35 रूपये0-1505.5 रूपये
101-1503.85 रूपये
151-3005 रूपये151-3006 रूपये
301-5005.5 रूपये301-5006.5 रूपये
>5006 रूपये>5007 रूपये

आपको बता दें बिजली के रेट हर राज्य में अलग-अलग हैं, ऐसे में बिजली का उपयोग बढ़ने से इसके दामों में भी बढ़ोतरी हो रही है। देश के कई राज्यों में बिजली की दरें 8 से 9% प्रति यूनिट तक हैं, वहीँ महाराष्ट्र में बिजली की दरें सबसे अधिक हैं, इसके अलावा उत्तर प्रदेश में बिजली यूनिट रेट की बात करें तो यह 3.5 रूपये लिए जाते हैं। उत्तर प्रदेश के सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए यूपी बिजली बिल रेट प्रति यूनिट 3.5 रूपये दर ग्रामीण इलाकों के लिए और रूपये 5 शहरी क्षेत्रों के लिए निर्धारित की गई है। वहीं सरकार ने बीपीएल उपभोक्ताओं को 3.5 रूपये प्रति यूनिट शक्ति देने की घोषणा की है।

इसके तहत ग्रामीण उपभोक्ताओं को जो बिजली पहले 6 रूपये प्रति यूनिट और शहरी उपभोक्ताओं को 7 रूपये प्रति यूनिट प्रदान की जाती थी उस स्लैब को अब खत्म किया जा चुका है।

प्रदेश सरकार ने पूरा किया संकल्प पत्र

उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा अपने घोषणा पत्र में बिजली की दरों को कम करने की घोषणा की थी, इसके लिए इस बार स्लैब में सब्सिडी का एलान किया गया है। जिसके तहत सबसे पहली छूट का लाभ बीपीएल उपभोक्ताओं को दिया जाएगा, इसमें उपभोक्ताओं को 3.5 रूपये प्रति यूनिट के हिसाब से देने की घोषणा की गई। इससे राज्य के बीपीएल उपभोक्ताओं के लिए बिजली 100 यूनिट ही रहेगी, इसके साथ ही सरकार ने 3 रूपये प्रति यूनिट के हिसाब से ही बिजली देने की घोषणा की है।

बिजली बिल कितने रूपये यूनिट है ऐसे करें चेक

राज्य में बिजली बिल कितने रूपये यूनिट है, यह जानने के लिए आप ऑनलाइन इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, इसके लिए आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • इसके लिए सबसे पहले आप अपने विद्युत् वित्तरण कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट www.uppclonline.com पर विजिट करें।
  • अब होम पेज पर आपको दिए गए सर्विस विकल्प में बिल कैलकुलेट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको कनेक्शन के प्रकार का चयन करना होगा।
  • अब मीटर फेज एवं कितने रूपये यूनिट खर्च होता है, उसे दर्ज कर दें।
  • सभी विवरण भरने के बाद आपको Bill Amount के विकल्प का चयन करना होगा।
  • जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपके बिजली बिल का विवरण खुलकर आ जाएगा।
  • जिसमे आप चेक कर सकते हैं की वर्तमान में आपका बिजली बिल कितने रूपये यूनिट है।
  • इसके अलावा आप लगने वाले अलग-अलग तरह के चार्ज की जानकारी भी चेक कर सकते हैं।

बिजली कनेक्शन के लिए ऐसे करें ऑनलाइन पंजीकरण

यदि आप बिजली कनेक्शन लेना चाहते हैं, तो कनेक्शन लेने के लिए आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • बिजल कनेक्शन के लिए आप यूपी विद्युत् विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • ऑनलाइन पंजीकरण के लिए आपके पास आपके बिल में छपी हुई बिल संख्या और अपने खाते की आईडी होनी चाहिए।
  • अब यहाँ होम पेज पर आपको रजिस्टर्ड बटन दिखाई देगा, आपको इसपर क्लिक करना होगा।
  • यहाँ आप अपनी बिल आईडी और खाता आईडी को भर दें।
  • इसके बाद ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर ,पासवर्ड, गुप्त प्रश्न आदि भरकर सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपके मोबाइल पर कन्फर्मेशन मेल भेजा जाएगा, यहाँ आपको मेल के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपने खाते को सक्रिया रखने के लिए आपको लॉगिन करना होगा।
  • इस तरह आपकी पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
About the author

Shiv Nagar

1 thought on “यूपी बिजली बिल यूनिट रेट; कमर्शियल और घरेलू बिजली बिल कितने रुपए यूनिट है”

Leave a Comment