Swaraj Shakti Scholarship Program; 10वीं और 12वीं की लड़कियों को मिलेंगे 7000 रुपये हर साल, जानें कैसे

Photo of author

Reported by Shiv Nagar

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

Swaraj Shakti Scholarship Program; आज हम बात करने जा रहे हैं एक ऐसे स्कॉलरशिप प्रोग्राम की जिसके तहत 10वीं और 12वीं की छात्राओं को आगे की शिक्षा में प्रोत्साहन देने के लिए हर वर्ष छात्रवृत्ति का लाभ प्रदान किया जा रहा है। हम बात कर रहे हैं Swaraj Shakti Scholarship Program की यह प्रोग्राम स्वराज ट्रैक्टर्स की एक पहल है, जिसके तहत एसएएस नगर की महिला छात्रों को आर्थिक रूप से सहयोग प्रदान करने के लिए प्रतिवर्ष 7000 रुपये की छात्रवृत्ति का लाभ दिया जा रहा है। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए 10वीं और 12वीं की कक्षा की महिला छात्रा ऑनलाइन ऑफिसियल वेबसाइट पर आवेदन कर सकती हैं।

ऐसे में अगर आप भी कक्षा 10वीं और 12वीं की छात्रा हैं और Swaraj Shakti Scholarship Program के तहत स्कॉलरशिप का लाभ प्राप्त करना चाहती हैं, तो स्वराज शक्ति स्कॉलरशिप प्रोग्राम क्या है? इस स्कॉलरशिप का लाभ कौन-कैन ले सकते हैं, जरुरी दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया से संबंधित सभी जानकारी आप हमारे लेख के माध्यम से जान सकेंगे।

Swaraj Shakti Scholarship Program; 10वीं और 12वीं की लड़कियों को मिलेंगे 7000 रुपये हर साल, जानें कैसे

स्वराज शक्ति स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024

स्वराज शक्ति स्कॉलरशिप प्रोग्राम स्वराज ट्रैक्टर द्वारा शुरू किया गया एक प्रोग्राम है, जिसके उद्देश्य कक्षा 10वीं और 12वीं की महिला छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है। इसके लिए इस पहल के तहत स्वराज ट्रेक्टर पंजाब के एसएएस नगर की महिला छात्रों को सहयोग देने के लिए 7000 रुपये प्रतिवर्ष स्कॉलरशिप का लाभ दे रहा है। स्वराज शक्ति स्कॉलरशिप का लाभ प्राप्त कर बहुत सी आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बालिकाएं जो पढ़ने में होनहार हैं लेकिन परिवार की आर्थिक तंगी के चलते अपनी शिक्षा पूरी नहीं कर पा रही यही वह स्कॉलरशिप का लाभ प्राप्त कर अपनी शिक्षा पूरी कर भविष्य में पढ़लिखकर आत्मनिर्भर बन सकेंगी।

इस प्रोग्राम के तहत दी जाने वाली स्कॉलरशिप का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक छात्रा को ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा। स्वराज शक्ति स्कॉलरशिप प्रोग्राम में ऑनलाइन आवेदन की आखरी तारीख 25 जनवरी, 2024 तक निर्धारित है। ऐसे में जो छात्र स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई करना चाहते हैं उन्हें आवेदन की अंतिम तिथि से पहले एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करना होगा।

Swaraj Shakti Scholarship Program: Overview

शुरू किया गयास्वराज ट्रैक्टर्स
वर्ष2024
माध्यमऑनलाइन प्रक्रिया
लाभार्थी10वीं और 12वीं में नामांकित छात्राएं
उद्देश्यछात्राओं को शिक्षा पूरी करने के लिए स्कॉलरशिप प्रदान करना
स्कॉलरशिप राशि7000 रूपये प्रतिवर्ष

स्वराज शक्ति स्कॉलरशिप कार्यक्रम के लाभ

स्वराज शक्ति स्कॉलरशिप कार्यक्रम के तहत मिलने वाले लाभ की जानकारी निम्नलिखित है।

  • इस स्कॉलरशिप कार्यक्रम की शुरुआत स्वराज ट्रैक्टर्स द्वारा पंजाब के एसएएस नगर से संबंधित छात्राओं को शिक्षा में आर्थिक सहयोग देने के लिए किया गया है।
  • स्वराज स्कॉलरशिप प्रोग्राम के तहत 10वीं और 12वीं में नामांकित छात्राओं को स्कॉलरशिप का लाभ दिया जाएगा।
  • इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम के माध्यम से छात्राओं को प्रतिवर्ष 7000 रूपये छात्रवृत्ति का लाभ मिल सकेगा।
  • स्कॉलरशिप कार्यक्रम के तहत बालिकाएं अपनी शिक्षा बिना किसी आर्थिक समस्या के पूरी कर सकेंगी।
  • स्वराज शक्ति स्कॉलरशिप प्रोग्राम का लाभ प्राप्त कर बालिकाएं अपनी शिक्षा का खर्च खुद से वहन करने में समर्थ बन सकेंगी।
  • इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी योग्य बालिकाओं के खातों में स्कॉलरशिप राशि ट्रांसफर की जाएगी।
  • इस स्कॉलरशिप का लाभ प्राप्त कर बालिकाएं शिक्षित होकर भविष्य में आत्मनिर्भर बन सकेंगी।

L&T Finance Personal Loan: सुनो! सुनो! सुनो! सिर्फ आधार और पैन कार्ड से 90 हजार का इंस्टेंट लोन, जरुरत है लेलो

Swaraj Shakti Scholarship Program की योग्यता

स्वराज शक्ति स्कॉलरशिप कार्यक्रम के तहत स्कॉलरशिप का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक छात्र को इसकी निर्धारित योग्यताओं को पूरा करना होगा, जिसके बाद ही आपको लाभ मिल सकेगा, ऐसी सभी योग्यताओं की जानकारी निम्नलिखित है।

  • इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदक छात्र पंजाब के एसएएस नगर से संबंधित होने चाहिए।
  • आवेदक छात्रा वर्तमान में 10वीं और 12वीं में नामांकित होनी चाहिए, तो ही वह आवेदन के पात्र होंगी।
  • आवेदक को अपने पिछले शैक्षणिक वर्ष में कम से कम 55% अंक प्राप्त होने चाहिए।
  • स्कॉलरशिप के लिए आवेदकों की सभी स्रोतों से परिवार की वार्षिक आय 4 लाख रूपये प्रति वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • इस स्कॉलरशिप के लिए स्वराज ट्रैक्टर्स और बङी 4 स्टडी से सम्बद्ध कर्मचारियों के बच्चे आवेदन के पात्र नहीं होंगे।
  • स्वराज शक्ति स्कालरशिप के लिए उन छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी जो किसानों के बच्चे हैं।

स्वराज शक्ति स्कॉलरशिप प्रोग्राम का उद्देश्य

स्वराज शक्ति स्कॉलरशिप प्रोग्राम को आरम्भ करने का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं को शिक्षा के लिए प्रोत्साहन देना है। देश में बहुत से लोग जिनके परिवार के गुजर-बसर कृषि पर निर्भर होता है उनके परिवार की आर्थिक तंगी के कारण वह अपने बालिकाओं को शिक्षित नहीं कर पाते या उन्हें अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ती है, इसके चलते कई होनहार बालिकाएं जो अपने सपने पूरे नहीं कर पाती।

इस समस्या का समाधान निकालते हुए स्वराज ट्रैक्टर्स द्वारा पंजाब के एसएस नगर की कक्षा 10वीं और 12वीं की छात्राओं के लिए स्कॉलरशिप प्रोग्राम की शुरुआत की गई है, इस प्रोग्राम के तहत बालिकाओं को उनकी शिक्षा पूरी करने में सहयोग देने के लिए 7000 रुपये प्रतिवर्ष स्कॉलरशिप का लाभ प्रदान किया जाता है। यह लाभ उन सभी होनहार बालिकाओं को उनकी शिक्षा के लिए दिया जाता है जिनके परिवार की आर्थिक स्थिति अधिक बेहतर नहीं है।

इस स्कॉलरशिप कार्यक्रम के तहत दी जाने वाली राशि का लाभ प्राप्त कर आवेदक बालिकाएं अपनी शिक्षा या उच्च शिक्षा का खर्चा खुद से वहन कर बिना किसी आर्थिक समस्या के अपनी शिक्षा पूरी कर सकती हैं। इस कार्यक्रम के जरिए अधिक से अधिक बालिकाओं को आर्थिक तंगी के बावजूद अपनी शिक्षा पूरी करने में सहयोग मिल सकेगा और वह शिक्षित होकर अपने भविष्य को बेहतर कर सकेंगी।

Piaggio Shiksha Se Samriddhi Program 2023-24 – STEM कोर्सेज के लिए मिल रही 20000 की स्कॉलरशिप, पढ़ाई होगी और भी आसान

Swaraj Shakti Scholarship Program हेतु जरुरी दस्तावेज

स्वराज शक्ति स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु आवेदक को कुछ जरुरी दस्तावेजों की जरूरत होगी, जिनके माध्यम से वह आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे, ऐसे सभी दस्तावेजों की जानकारी निम्नलिखित है।

  • आवेदक का पहचान और पते का प्रमाण (आधार कार्ड, डीएल, राशन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी)
  • पिछली कक्षा की मार्कशीट
  • चालू वर्ष का प्रवेश प्रमाण (स्कूल रसीद, प्रवेश पत्र, वास्तविक प्रमाण पत्र, संस्थान का पहचान पत्र)
  • माता-पिता के पेशे की पुष्टि करने वाले दस्तावेज (किसान क्रेडिट कार्ड/ ई-श्रम कार्ड/ नियोक्ता से पुष्टि या संबंधित सरकार विभाग से विधिवत सत्यापित पत्र)
  • पारिवारिक आय प्रमाण (इनमे से कोई एक)
    • तहसीलदार/बीडीपी द्वारा जारी आय प्रमाण (ग्रामीण क्षेत्रों के लिए)
    • ग्राम पंचायत द्वारा जारी आय प्रमाण (हस्ताक्षरित और मुद्रांकित)
    • कृषि, बागवानी और पशु चिकिस्ता स्रोतों से आय वाले व्यक्तियों के लिए संबंधित अधिकारीयों से प्रमाण पत्र
    • अनाथ/ एकल माता-पिता वाले बच्चों के लिए शपथ पत्र (ऐसे मामलों में जहां परिवार ने कमाने वाला सदस्य खो दिया हो )
    • बीपीएल राशन कार्ड
    • पिछले तीन महीनों की वेतन पर्ची/आईटीआर/फॉर्म-16
  • आवेदक ( या माता-पिता) का बैंक खाता विवरण)
  • पासपोर्ट साइज फोटो

स्वराज शक्ति स्कॉलरशिप प्रोग्राम आवेदन प्रक्रिया

स्वराज शक्ति स्कॉलरशिप प्रोग्राम के तहत दी जाने वाली स्कॉलरशिप का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक जो इसकी निर्धारित योग्यताओं को पूरा करते हैं, वह ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे, इस प्रोग्राम की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।

  • इसके लिए सबसे पहले आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब होम पेज में आपको पंजीकृत आईडी के साथ बडी4 स्टडी में लॉगिन कर दें।
  • इसके बाद आप एप्लीकेशन फॉर्म के पेज पर आ जाएंगे, यदि आपने पंजीकरण नहीं किया है, तो आप अपने मोबाइल नंबर या जीमेल खाते का उपयोग करके साइन अप कर लें।
  • अब आपको स्व’राज शक्ति छात्रवृत्ति कार्यक्रम’ आवेदन पत्र पेज पर दोबारा निर्देशित किया जाएगा।
  • आवेदन प्रक्रिया शुरू करने के लिए स्टार्ट एप्लीकेशन बटन पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद ऑनलाइन आवेदन पत्र में मांगे गए सभी आवश्यक विवरण भरें।
  • सारी जानकारी भरने के बाद आप फॉर्म में मांगे गए सभी प्रासंगिक दस्तावेजों को अपलोड कर दें।
  • अब नियम एवं शर्तें एक्सेप्ट करके Preview के बटन पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद यदि आपके द्वारा भरे गए सभी विवरण Preview स्क्रीन पर सही ढंग से दिखाई दे रहे हैं, तो आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
  • इस तरह आपकी स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Ladli Behna Yojana: सीएम मोहन यादव ने सभी बहनों के खाते में डाले 1250-1250 रुपए, जल्दी से करें अपना अकाउंट चेक

Swaraj Shakti Scholarship Program से जुड़े प्रश्न/उत्तर

क्या स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लिए 11वीं कक्षा में नामांकित छात्राएं भी आवेदन कर सकती हैं?

जी नहीं, इस प्रोग्राम के लिए 11वीं कक्षा में नामांकित छात्राएं आवेदन नहीं कर सकेंगी, इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदक बालिका कक्षा 10वीं या 12वीं में नामांकित होनी चाहिए।

जिन छात्राओं के परिवार की वार्षिक आय 4 लाख से अधिक हैं क्या वह आवेदन के पात्र नहीं होंगी?

जी हाँ, 4 लाख से अधिक वार्षिक आय परिवार की बालिकाएं आवेदन के पात्र नहीं होंगी।

Swaraj Shakti Scholarship Program में आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

आवेदन की अंतिम तिथि 25 जनवरी, 2024 निर्धारित है, छात्रों को इस तिथि से पहले-पहले आवेदन फॉर्म जमा करना होगा।

About the author

Shiv Nagar

Leave a Comment