भारत में सबसे सफल स्मॉल बिज़नेस (Small Business Ideas) – वर्ष 2024

Photo of author

Reported by Shiv Nagar

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

भारत में सबसे सफल स्मॉल बिज़नेस: आज के समय में निजी क्षेत्रों में नौकरी कर रहे लोगों की नौकरी पूरी तरह स्थाई या सुरक्षित नहीं रहने के कारण उन्हें कई बार एक जगह से दूसरी जगह नौकरी बदलनी पड़ती है जिसमे उन्हें हर जगह अच्छी आय प्राप्त नहीं हो पाती।

ऐसे में बहुत से लोग नौकरी छोडकर अपने खुद के बिजनेस की शुरुआत करने की सोचते हैं, लेकिन किसी भी बिजनेस की शुरुआत के लिए अधिक पैसे होने जरुरी है, जिसके कारण बहुत से लोगों के मन में अपने बिजनेस को शुरू करने का ख्याल ही खत्म हो जाता है, ऐसे में अगर आप भी अपने बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं, तो आप ज्यादा ना सोचे, इस लेख के माध्यम से हम आपको भारत में सबसे सफल स्माल बिजनेस की जानकारी प्रदान करेंगे, जिन्हे आप कम लागत में शुरू करके बेहतर लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

यदि आप भी अपने बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं, तो आप किस तरह कम लागत में अपनी इच्छा और रूची अनुसार ऐसे बिजनेस की शुरुआत कर सकेंगे, जिससे आपको अधिक फायदा हो सकेगा, यह जानने के लिए आपको अधिक परेशान होने की जरुरत नहीं है ऐसे अलग-अलग सफल बिजनेस आईडिया की जानकारी आप हमारे लेख के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे, जिसके लिए आप लेख को पूरा अवश्य पढ़ें।

Small Business ideas in India Know details
Small Business ideas in India Know details

जाने भारत के सबसे सफल स्मॉल बिजनेस

अपने खुद के बिजनेस की शुरुआत करना हर किसी का सपना होता है, लेकिन बिजनेस में होने वाले फायदे और नुक्सान को लेकर अधिक सोचने से बिजनेस नहीं किया जा सकता, इसके लिए जरुरी है की आपके पास टैलेंट और बिजनेस को चलने के जूनून के साथ-साथ धैर्य भी होना चाहिए।

आप जिस भी क्षेत्र में बिजनेस को शुरु करना चाहते हैं, उसके बारे में आपको प्रयाप्त जानकारी हो और आप उसे शुरू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हों। हमारे देश में ऐसे बहुत से बिजनेस हैं जिन्हे शुरू करने के लिए आपको किसी तरह की डिग्री होने की आवश्यकता नहीं होगी और जिन्हे शुरू करके आप प्रतिमाह लाखों रूपये की आमदनी प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे बहुत से बिजनेस आईडिया की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

ब्लॉगिंग से कमाएं पैसे

वर्तमान में घर बैठे ही अपने बिजनेस की शुरुआत करने के लिए लोग इंटरनेट पर ब्लॉगिंग को आय का एक बेहतर विकल्प मानकर इसे शुरू कर रहे हैं। देश में बढ़ते डिजिटलीकरण के चलते बेहतर इंटरनेट और फोन होने से ब्लॉगिंग बहुत से लोगों के लिए ऑनलाइन किसी भी क्षेत्र में अन्य लोगों तक अपनी जानकारी सांझा करने का एक शानदार मंच बन गया है, इसके जरिए आम लोगों के अलावा बड़े-बड़े कलाकार भी वीडियो ब्लॉगिंग के जरिए अपनी पहुँच को बढ़ाने का काम कर रहे हैं, ब्लॉगिंग आज के समय में एक अच्छा स्मॉल बिजनेस बनकर उभर रहा है।

आप चाहे तो वीडियो ब्लॉगिंग के अलावा गूगल ब्लॉगर के माध्यम से बहुत से डिज़ाइन की जानकारी प्राप्त करके अपने लेखन का काम शुरू कर सकते हैं, इसमें समय के साथ आपका ब्लॉग धीरे-धीरे प्रसिद्द होने पर आपकी इनकम बननी शुरू हो जाएगी, इस बिजनेस की शुरुआत के लिए आप बेहद ही कम पैसें वेबसाइट का नाम पाने के लिए देनी होगी, जिसके बाद आपको घर से ही एक समय निश्चित करके आय प्राप्त कर सकते हैं। Blogging pics

ऑनलाइन मार्केटिंग

ऑनलाइन मार्केटिंग या इंटरनेट मार्केटिंग यह एक डिजिटल मार्केटिंग है, जिसमे हम प्रोडक्ट को या सर्विस को ऑनलाइन बढ़ावा देने के लिए उपयोग करते हैं। ऑनलाइन मार्केटिंग में इंटरनेट की सहायता से विज्ञापन दिखाए जाते हैं और सेवाओं का प्रमोशन किया जाता है, वैसे तो वर्तमान में बहुत से बड़े ब्रांड अपने ऑनलाइन प्रोडक्ट की सर्विसेज देने के लिए प्रसिद्द हैं।

लेकिन यहाँ आप ऑनलाइन मार्केटिंग के जरिए किसी भी जरुरी प्रोडक्ट जैसे हेयर प्रोडक्ट्स, रोजमर्रा में उपयोग की वस्तुएं, खाद्य वस्तुएँ आदि ऑनलाइन बेच सकते हैं। इस बिजनेस को शुरू करके आप बेहतर आय अर्जित कर सकते हैं, क्योंकी इसके लिए आपको किसी भी तरह के स्टॉक की आवश्यकता नहीं होगी, जैसे ही आपको आर्डर प्राप्त होगा आप जिस भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म का उपयोग करते हैं वहां इसे ऑनलाइन सेल सकेंगे। Online marketing

कुकरी क्लासेस

अगर आप एक कुशल कुक हैं, या आपकी कुकिंग स्किल्स बेहद ही बेहतर हैं तो आप कुकरी क्लासेस भी खोल सकते हैं। वर्तमान में किसी रेस्तरां या फ़ूड ट्रैक बिजनेस को शुरू करने के लिए अधिक पैसों की आवश्यकता पड़ती है, ऐसे में यदि आप इतना अधिक पैसे रेस्तरां में खर्च नहीं कर सकते हैं, तो कुकरी बिजनेस आपके लिए फायदेमंद साइट हो सकता है, कुकरी बिजनेस देश में अधिक प्रचलित हो रहा है, इसकी शुरुआत आप घर से ही ये क्लासेज देकर कर सकते हैं या आप ऑनलाइन भी कूकरी क्लासेस देकर ब्लॉग बना सकते हैं और अपने स्टूडेंट्स या अन्य लोगों को खाना बनाना सिखा सकते हैं, इस बिजनेस के जरिए आप हर महीने अच्छी आय अर्जित कर सकेंगे। Cookery classes

प्रशिक्षण संस्थान

छोटे बिजनेस की बात करें तो अगर आपको पढ़ाना पसंद है तो आप किसी भी क्षेत्र जिसमे आपके पास डिग्री है या आपको उसका अच्छा ज्ञान है तो आप अपने प्रशिक्षण केंद्र या संस्थान को खोलकर बच्चों को प्रशिक्षण प्रदान करने का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। आप चाहे तो प्रशिक्षण केंद्र को शुरू कर वहाँ कुछ ट्रेनर्स को हाईयर करके भी उन्हें कमीशन देकर बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास ट्रेनिंग सेंटर को खोलने के लिए जगह होनी चाहिए, जिसके शुरू होने से बच्चों से मिलने वाली फीस के जरिए आप अपने प्रशिक्षण संस्थान में ट्रेनर्स और स्टाफ के वेतन का भुगतान करने के साथ-साथ इसका और भी अधिक विस्तार करके बेहतर लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

Also Read- 8वीं पास युवाओं को मिलेगा 50 लाख का लोन, जानें कैसे

इवेंट मैनजेमेंट फर्म

वर्तमान समय में इवेंट मैनेजमेंट बिजनेस एक उभरता हुआ बिजनेस है, इस बिजनेस में सफल होने के लिए व्यक्ति को सोशल नेटवर्किंग और थोड़े बिजनेस डेवलपमेंट स्किल्स की नॉलेज होनी जरुरी है। इस बिजनेस को शुरू करके आप किसी भी समाहरों या प्रोग्राम में फर्म बजट के अनुसार लोगों के लिए कार्यक्रम का आयोजन बेहद ही बेहतर तरीके से कर सकते हैं। आपको इवेंट मैनजेमेंट फर्म बिजनेस की डिमांड देश में बेहद ही अधिक है क्योंकि आज की भाग-दौड़ भरी और व्यवस्थित जिंदगी में जहाँ लोग अपने काम के लिए भी समय नहीं निकाल पाते, वहीं घर के जरुरी कामों या किसी फैमिली फंक्शन की तैयारी के लिए वह प्लानिंग एवं मैनजमेंट फार्म की मदद लेना एक बेहतर विकल्प मानते हैं। ऐसे में कम पैसों में इवेंट मैनेजमेंट फर्म बिजनेस की शुरुआत करके आप बेहतर आय अर्जित कर सकते हैं। event management firm

मोबाइल फ़ूड विक्रेता

आज देश में चल रहे कई स्मॉल बिजनेस में मोबाइल फ़ूड विक्रेता का बिजनेस में तेजी से आगे बढ़ रहा है, आपको बता दें बहुत से लोग जो अपने दैनिक जीवन में व्यस्त होने के कारण समय पर खाना नहीं बना पाते या उनके पास कही और जाकर खाना लाने के प्रयाप्त समय नहीं होता। ऐसे लोग अधिकतर अपने काम से आने के बाद मोबाइल फ़ूड विक्रेताओं से खाना खरीदना पसंद करते हैं या उनतक कोई खाना डिलीवरी के जरिए आ जाए। ऐसे में यदि आप खाना बनाकर सही समय पर लोगों तक पहुंचा सकते हैं तो आपके लिए मोबाइल फ़ूड विक्रेता का बिजनेस बेहद ही फायदेमंद साबित हो सकता है, इसके लिए आप कम निवेश के जरिए फ़ूड विक्रेता के बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। Mobile food truck

ब्रेकफास्ट जॉइंट

यदि आप खाना बनाने के शौक़ीन हैं या आपको खाने के बहुत से नए-नए विकल्प बनाने का शौक है तो आप ब्रेकफास्ट जॉइंट के बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं, आपको बता दें इस स्टार्ट-अप बिजनेस की शुरुआत के आपके पास बहुत से ब्रेकफास्ट के विकल्प या बड़ी मेन्यू लिस्ट होनी चाहिए, या फिर आप इसकी शुरुआत केवल खाने के कुछ विकल्पों से भी कर सकते हैं, जिसमे आप कुछ पारंपरिक नाश्ते ही आइटम्स के साथ स्नैक्स आदि चीजें भी एड करके अपने ग्राहकों को दे सकते हैं। ब्रेकफास्ट जॉइंट बिजनेस के जरिए आप ग्राहकों को अच्छा भोजन परोस्कर बेहतर लाभ कमा सकेंगे।

जूस पॉइंट/शेक्स पॉइंट

कम पैसों में शुरू किए जाने वाले बिजनेस में जूस पॉइंट या शेक्स कार्नर भी एक बेहतर विकल्प है। आपको बता दें आज के समय लोग अपने बेहतर स्वास्थ को लेकर अधिक जागरूक हो गए हैं, जिसके चलते वह गर्मियों में अपनी बॉडी को हाइड्रेटेड रखने के लिए कोल्डड्रिंक्स या दूसरे सॉफ्ट ड्रिंक्स को न पीकर ताजे फ्रूट जूस को पीना एक बेहतर विकल्प मान रहे हैं। जिसे देखते हुए बहुत कुछ सालों में कई लोगों ने जूस पॉइंट के बिजनेस की शुरुआत से बेहतर मुनाफ़ा भी कमाया है, ऐसे में अगर आप भी जूस पॉइंट शेक्स काउंटर को खोलना चाहते हैं तो कम लागत में इसकी शुरुआत कर आप प्रतिमाह बेहतर मुनाफा कमा सकेंगे। Juice point or shake counter

फल/सब्जी वेंडिंग की दुकान

जैसा की दैनिक जीवन में हर किसी को ही फल और सब्जियों की आवश्यकता होती है, जिसके चलते फल और सब्जियों की रोजाना बाजार में बिक्री होती रहती है। फल और सब्जी वेंडिंग का बिजनेस देश में चलने वाला काफी अच्छा व्यवसाय है, जिसे आप बेहद ही कम लागत में शुरू करके मार्किट या अपनी खुद की दुकान में भी इसकी बिक्री करके कम खर्चे में बेहतर कमाई कर सकते हैं।

Also Read- Dream 11 से आप भी बन सकते हैं करोड़पति, जाने कैसे, पूरी प्रक्रिया

महिला जिम

जैसा की आज हर कोई अपने आपको स्वस्थ रखने के लिए फिट रखने की हर तरह से कोशिश कर रहे हैं, इसके लिए अधिकतर लोग जिम जाकर फिट रहने के लिए रोजाना मेहनत भी करते हैं, जिससे वह मोटापे और उससे होने वाली बिमारियों से खुद को दूर रख सके। इसके लिए कुछ समय तक जहाँ पहले केवल पुरुष ही जिम जाना पसंद करते थे वहीं अब परफेक्ट बॉडी के लिए जिम महिलाओं के बीच भी लोकप्रिय हो गया है। जिम को लेकर महिलाओं में बढ़ रही जागरूकता को देखते हुए लोग आप महिला जिम की शुरुआत भी कम बजट में कर सकते हैं, इसमें आपको अधिक मशीनों की जरुरत तो होगी ही लेकिन महिला जिम में आपको पुरुषों की तुलना कम जरुरत की मशीने चाहिए होती हैं और इससे आप हर महीने अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं। women gym pics

डांस सेंटर

अगर आपको डांस करने का शौक हैं या आप एक अच्छे डांसर या कोरियोग्राफर हैं तो आप अपना डांस सेंटर शुरू कर सकते हैं, इसके लिए यदि आपके पास अपने घर में काफी जगह है तो आप वहां डांस सेंटर खोलकर या किसी जगह को किराए में लेकर भी डांस सेंटर की शुरुआत कर सकते हैं, इस बिजनेस के लिए आप जितना भी निवेश करेंगे वह आपको उसके प्रचार-प्रसार या किराए और डांस टीचर्स को रखने के लिए करना होगा। जिसके बाद स्टूडेंट्स से मिलने वाली फीस से आप अपने डांस सेंटर के जरिए हर महीने अच्छी कमाई कर सकेंगे। Dance centre

योग प्रशिक्षक

एक बेहतर स्वास्थ के लिए व्यक्ति को बेहतर खान-पान के साथ-साथ आपको फिजिकल एक्टिविटीज जैसे दौड़-भाग या वर्कआउट करना भी बेहद जरुरी है, जिसके लिए लोग योगा की क्लासेज लेकर खुद को स्वस्थ रखना एक बेहतर विकल्प मान रहे हैं, ऐसे में यदि आपको योग का ज्ञान है और आपने योगा की फील्ड में प्रशिक्षण लिया है तो आप योग प्रशिक्षक बनकर अपने बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं, योग प्रशिक्षकों की देश में बड़ी डिमांड है, इस बिजनेस की शुरुआत आप कम लागत में कर बेहतर आय अर्जित कर सकते हैं।

रियल स्टेट कंसलटेंसी

जैसा की बहुत से लोग अपने बिजनेस से काफी अच्छी कमाई करते हैं और अपने पैसों को कई जगह निवेश करना एक बेहतर विकल्प मानते हैं, जिससे उन्हें भविष्य में सुरक्षित और अच्छा रिटर्न प्राप्त हो सकेगा। ऐसे में बहुत से लोग निवेश के लिए अपनी प्रॉपर्टी को रियाल स्टेट में फर्म के जरिए खरीदना पसंद करते हैं और यह फर्म इन लोगों से प्रॉपर्टी की कुल वैल्यू का 1 से 2 प्रतिष तक चार्ज करती है। ऐसे में रियाल स्टेट कंसलटेंसी बिजनेस की शुरुआत आप कम निवेश कर आसानी से कर सकते हैं। Real state consultant

ट्रेवल एजेंसी

ट्रेवल एजेंसी का बिजनेस एक बेहद ही फायदेमंद बिजनेस है, इस काम के लिए व्यक्ति के पास ट्रेवल एजेंसी से जुड़े कुछ सर्टिफिकेट एवं अच्छा ऑफिस होना चाहिए। एक ट्रेवल एजेंसी के जरिए लोग जो अपने परिवार या दोस्तों के साथ घूमने जाना चाहते हैं वह यात्रा और होटल बुकिंग करना एक बेहतर विकल्प मानते हैं, ऐसे में ट्रेवल एजेंसी के जरिए यदि आप यात्रियों को कम से कम खर्चे में अच्छी यात्रा की सुविधा देने के साथ-साथ उन्हें स्थानों की जानकारी देने का काम करते हैं तो आपकी ट्रेवल एजेंसी एक कामयाब ट्रेवल एजेंसी बन सकती है और आपका बिजनेस एक बेहद लाभदाय बिजनेस साबित हो सकता।

Also Read- एसबीआई बैलेंस चेक नंबर; बैलेंस इन्क्वायरी टोल-फ्री नंबर

पेपर प्लेट-कप मेकिंग बिजनेस

वर्तमान में स्वच्छ भारत को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जहाँ सरकार एक तरफ प्लास्टिक से निर्मित चीजों के उपयोग पर प्रतिबंध लगा रही है, वहीं दूसरी और कागज़ से बनी चीजों जैसे पेपर प्लेट-कप आदि की मांग भी मार्किट में बढ़ती नजर आ रही है, अधिक से अधिक लोग पेपर प्लेट-कप मेकिंग बिजनेस को शुरू करके अच्छी आय अर्जित कर रहे हैं। ऐसे में यदि आप भी इस बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं तो कम लागत में इन कागज के प्लेट-कप मेकिंग बिजनेस की शुरुआत घर से करके हर महीने बेहतर कमाई कर सकेंगे।

Paper Cup-glass making business

मोमबत्ती/धूपबत्ती मेकिंग

त्योहारों का सीजन आते ही सजावट के लिए लोग धूपबत्ती और मोमबत्ती की डिमांड अधिक बढ़ जाती है, देश में मोमबत्ती/धूपबत्ती का उपयोग एवं व्यापार काफी पुराने समय से चलता आ रहा है। कई लोगों को सजावट के लिए कलरफूल मोमबत्ती का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं और घर में पूजा-पाठ के लिए करते हैं, जिससे इनकी डिमांड मार्किट में हमेशा ही बनी रहती है, ऐसे में मोमबत्ती के लिए मोम, बत्ती का धागा, जरुरी ऑयल की आवश्यकता होती है, जिनका निर्माण जरुरी मशीनों के जरिए आसानी से करके इनकी सप्लाई की जा सकती है। आपको बता दें मार्किट में मोमबत्ती और धूप की सप्लाई से हर महीने 25 से 30 हजार रूपये तक की कमाई की जा सकती है।

चॉक मेकिंग बिजनेस

चॉक बनाने का बिजनेस कम लागत में शुरू किया जाने वाला फायदेमंद बिजनेस है, इस व्यवसाय की शुरुआत घर बैठे ही की जा सकती है। जैसे चॉक की आवश्यकता स्कूल से लेकर कॉलेजों में भी पढ़ाई के लिए होती है, जिसके चलते इसकी डिमांड मार्किट में हमेशा ही रहती है। चॉक के लिए आपको कम सामग्री जैसे प्लास्टर ऑफ पेरिस, रंगीन चॉक के लिए कलर आदि की आवश्यकता होती है, यह एक प्रकार की एक मिटटी होती है, जिसे जिप्सम से तैयार किया जाता है इसे तैयार करके आप मार्किट में अच्छी कीमत पर बेच सकते हैं।

chawlk making business

हैंडक्राफ्ट सेलर

देश के कई राज्यों में हैंडक्राफ्ट प्रोडक्ट्स यानी हाथ से बनाए हुए प्रोडक्ट्स की बिक्री अधिक होती है, ऐसे में देश में हैंडक्राफ्ट सेलर्स को बढ़ावा देने के लिए भी केंद्र सरकार कई तरह की योजनाओं के जरिए उनके बिजनेस को शुरू करने के लिए लोन की सुविधा उपलब्ध करवाती है, जिससे पारंपरिक मेहनती कारीगरों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिल सकेगा, ऐसे में यदि आप भी अपने बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो आप विभिन्न धातुओं जैसे बर्तन, पेंटिंग, शॉल, मिटटी के बर्तन आदि प्रॉडक्स्ट के साथ हैंडक्राफ्ट बिजनेस की शुरुआत कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

Handcraft seller

देश में कौन-कौन से स्मॉल बिज़नेस उपलब्ध हैं?

देश में बहुत से स्मॉल बिज़नेस जैसे पेपर प्लेट-कप मेकिंग बिजनेस, लिफाफा मेकिंग, गेम पार्लर, योग प्रशिक्षक, ट्रेवल एजेंसी, मोबाइल फ़ूड विक्रेता उपलब्ध है।

स्मॉल बिजनेस शुरू करने के लिए जरूरी है?

स्मॉल बिजनेस शुरू करने के लिए आप जिस भी क्षेत्र में अपने बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं, आपको उसका ज्ञान होना जरूरी है साथ ही कार्य कुशलता के साथ आपके पास बिजनेस को शुरू करने के लिए जरुरी संशाधन होने भी आवश्यक है।

फूलों के व्यापार में क्या-क्या फायदे हैं?

फूलों के व्यापार में आप फूलों की माला या गुलदस्ते के बिजनेस की शुरुआत कर अच्छा लाभ कमा सकते हैं, मार्किट में आए-दिन फूलों की जरूरत त्योहारों से लेकर शादी-सम्हारों में पड़ती है, जिससे इनकी डिमांड बढ़ने से इसके व्यापार में लोगों को बेहतर फायदा होता है।

About the author

Shiv Nagar

1 thought on “भारत में सबसे सफल स्मॉल बिज़नेस (Small Business Ideas) – वर्ष 2024”

Leave a Comment