Shri Ramlala Darshan Yojana: 20 हजार लोगों को रामलला के दर्शन कराएगी छत्तीसगढ़ सरकार, लॉटरी से होगा चयन

Shri Ramlala Darshan Yojana: छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में नागरिकों के लिए तीर्थ यात्रा से जुड़ा बड़ा फैसला लिया है। यह निर्णय राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में लिया गया है, इसमें देश के प्रधानमंत्री मोदी जी का छत्तीसगढ़ की जनता से एक और वादा पूरा करते हुए श्री रामलला दर्शन योजना कार्यक्रम

Photo of author

Reported by Shiv Nagar

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

Shri Ramlala Darshan Yojana: छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में नागरिकों के लिए तीर्थ यात्रा से जुड़ा बड़ा फैसला लिया है। यह निर्णय राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में लिया गया है, इसमें देश के प्रधानमंत्री मोदी जी का छत्तीसगढ़ की जनता से एक और वादा पूरा करते हुए श्री रामलला दर्शन योजना कार्यक्रम को शुरू करने की घोषणा की गई है।

श्री रामलला दर्शन योजना के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा 18 वर्ष से अधिकतम 75 वर्ष आयु वर्ग नागरिकों को अयोध्या और बनारस की यात्रा करवाई जाएगी, जिसमे सभी यात्रियों को मुफ्त परिवहन सुविधा दी जाएगी। इस पहल की शुरुआत धार्मिक नगरी अयोध्या में श्री रामलला के अभिषेक 22 जनवरी से की गई है।

ऐसे में राज्य के नागरिक जो श्री रामलला दर्शन योजना के तहत यात्रा के लिए जाना चाहते हैं, उन्हें योजना में आवेदन करना होगा। इस लेख के माध्यम से हम आपको Shri Ramlala Darshan Yojana से संबंधित विस्तृत जानकारी जैसे योजना क्या है? योजना के लाभ, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया आदि साझा करेंगे, जिसके लिए आप लेख को पूरा अवश्य पढ़ें।

Shri Ramlala Darshan Yojana: 20 हजार लोगों को रामलला के दर्शन कराएगी छत्तीसगढ़ सरकार, लॉटरी से होगा चयन

श्री रामलला दर्शन योजना 2024

श्री रामलला दर्शन योजना को आरम्भ करने की घोषणा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री जी द्वारा राज्य के नागरिकों को रामलला के दर्शन हेतु अयोध्या ले जाने के उद्देश्य से की गई है। जैसा की रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही देश भर से यात्री अयोध्या की यात्रा कर रहे हैं, ऐसे में छत्तीसगढ़ सरकार की और से भी श्री रामलला दर्शन योजना के तहत राज्य के नागरिकों को अयोध्या में रामलला के दर्शन के साथ काशी विश्वनाथ के दर्शन निःशुल्क करवाया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल द्वारा श्री रामलला योजन का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा लॉटरी के जरिए लाभार्थियों का चयन किया जाएग, और योजना के तहत हर साल लगभग 20 हजार यात्रियों को अयोध्या यात्रा पर ले जाया जाएगा, जिसके लिए विभाग द्वारा बजट को उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया गया है।

योजना का नाम Shri Ramlala Darshan Yojana
शुरू की गई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा
संबंधित विभाग पर्यटन विभाग, छत्तीसगढ़
आवेदन माध्यम ऑफलाइन प्रक्रिया
लाभार्थी राज्य के 18 वर्ष से 75 वर्ष की आयु के नागरिक
उद्देश्य नागरिकों को निःशुल्क अयोध्या रामलला दर्शन की सुविधा प्रदान करना
श्रेणी राज्य सरकारी योजना
आधिकारिक वेबसाइट जल्द जारी की जाएगी

योजना में लॉटरी से होगा यात्रियों का चयन

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू की गई श्री रामलला योजना के तहत राज्य के नागरिकों का चयन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ पर्यटन विभाग की और से योजना के क्रियान्वयन के लिए कलेक्टरों को दिशा-निर्देश जारी किया गया है। इस यात्रा के लिए हितग्राहियों का चयन और अन्य कार्य सम्पादन के लिए कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कमिटी का गठन किया जाएगा।

इस योजना के तहत यदि निर्धारित कोटे से अधिक संख्या में आवेदन पाए जाते हैं तो यात्रियों का चयन लॉटरी के जरिए किया जाएगा, इस कोटे के तहत 25 प्रतिशत अतिरिक्त व्यक्तियों की प्रतीक्षा सूची भी बनाई जाएगी।

योजन के अंतर्गत चयनित यात्रियों और प्रतीक्षा सूची को कलेक्टर कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर संबंधित ग्राम पंचायत एवं नगरी निकाय के माध्यम से प्रसारित किया जाएगा। श्री रामलला दर्शन योजना के माध्यम से 65 वर्ष से अधिक आयु वाले नागरिक अपने साथ एक सहायक को यात्रा पर लेकर जा सकते हैं।

इसके साथ ही योजना में चयनित होने पर यदि यात्री किसी कारणवर्ष यात्रा पर नहीं जा पाते को जाने की स्थिति में लाभार्थी द्वारा अन्य किसी दूसरे व्यक्ति को अपने स्थान पर नहीं भेजा जा सकता है। योजना में चयनित यात्रियों की सूची कलेक्टर की और से छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड को भेजी जाएगी, हालांकि योजान में यात्रा से पहले यात्री का मेडिकल टेस्ट किया जाएगा, जिसके बाद ही वह यात्रा के लिए भेजे जाएंगे।

राम मंदिर खुलने के बाद हर रोज हो रही इतनी कमाई? आंकड़े देख होश उड़ जाएँगे

प्रत्येक जिले में किया जाएगा समिति का गठन

योजना के सुलभ संचालन के लिए राज्य के प्रत्येक जिले के कलेक्टर की अध्यक्षता में श्री राम दर्शन समिति का गठन किया जाएगा, इस समिति द्वारा प्रत्येक जिले में चयनित एक निश्चित कोटा के अनुपात अनुसार हितग्राहियों का चयन किया जाएगा। जिसमे श्री रामलला योजना के 25 प्रतिशत हितग्राही शहरी क्षेत्र और तथा 75 प्रतिशत हितग्राही ग्रामीण क्षेत्र से होंगे।

योजना के प्रथम चरण में 65 वर्ष से अधिक आयु वाले यात्रियों के साथ-साथ दिव्यांगजनों के लिए याथासंभव उनके परिवार के कोई एक सदस्य साथ ले जाने की सुविधा दी जाएगी। सभी चयनित यात्रियों को दुर्ग, रायगढ़, अंबिकापुर और रायपुर जिले में पहुंचकर मुख्य रेलवे स्टेशन से यात्रा की शुरुआत की जाएगी। योजना के पहले चरण में यात्रा को लेकर प्रत्येक सप्ताह में आईआरसीटीसी की और से एक ट्रैन उपलब्ध करवाई जाएगी।

श्री रामलला दर्शन योजना के लाभ एवं विशेषताएं

योजना के तहत लाभार्थियों को मिलने वाले लाभ एवं योजना की विशेषताओं की जानकारी निम्नलिखित है।

  • इस योजना के माध्यम से छत्तीसगढ़ सरकार राज्य के यात्रियों को निःशुल्क रामलला दर्शन के लिए अयोध्या और बनारस की यात्रा करवाएगी।
  • योजना के अंतर्गत राज्य के 18 से 75 वर्ष की आयु के नागरिकों का यात्राके लिए चयन किया जाएगा।
  • श्री रामलला दर्शन योजना के तहत यात्रा की दूरी कुल 900 किलोमीटर होगी, जिसमे यात्रा के दौरान आईआरसीटीसी द्वारा यात्रियों की सुरक्षा, भोजन, स्वास्थ्य, स्थलों के दर्शन, स्थानीय परिवहन आदि की व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा जाएगा।
  • योजना के अंतर्गत 55 वर्ष या उससे अधिक आयु के नागरिकों को प्राथमिकता दी जाएगी।
  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक अपने जिला कलेक्टर के कार्यालय में जाकर आवेदन कर सकते हैं।
  • राज्य सरकार द्वारा श्री रामलला दर्शन योजना के तहत हर वर्ष 20 हजार लाभार्थियों को दर्शन के लिए ले जाया जाएगा।
  • योजना के अंतर्गत जिला समिति का गठन किया जाएगा, जो चयनित हितग्राहियों को यात्रा के लिए भेजेगी।
  • श्री रामलला योजना के बेहतर संचालन के लिए सरकार द्वारा जिला कलेक्टर को योजना का बजट उपलब्ध करवा दिया गया है।
  • राज्य के प्रत्येक जिले से एक सक्षम शासकीय अधिकारी या एक छोटा दल यात्रियों के साथ भेजा जाएगा।
  • योजना के माध्यम से 65 वर्ष या इससे अधिक आयु के वृद्धजन एवं दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए उनके साथ परिवार के किसी एक सदस्य को लेन की अनुमति होगी।
  • इस योजना के अंतर्गत यदि निर्धारित कोटा से अधिक आवेदन पाए जाते हैं, तो आवेदकों का चयन लॉटरी के जरिए किया जाएगा।
  • योजना का लाभ प्राप्त कर आर्थिक रूप से कमजोर आय वर्ग नागरिक भी श्री रामलला दर्शन बिना किसी समस्या के कर सकेंगे।

श्री रामलला दर्शन योजना की पात्रता

श्री रामलला दर्शन योजना में आवेदन के लिए आवेदक को इसकी निर्धारित पात्रताओं को पूरा करना होगा, जिसे पूरा करने पर ही आपको योजना का लाभ मिल सकेगा, ऐसी सभी पात्रताओं की जानकारी निम्नलिखित है।

  • इस योजना में आवेदन के लिए आवेदक छत्तीसगढ़ के स्थाई निवासी होने चाहिए।
  • योजना में आवेदन हेतु आवेदक की आयु 18 वर्ष से 75 वर्ष के बीच होनी जरुरी है।
  • आवेदनकर्ता को जिला मेडिकल बोर्ड की और से स्वास्थ्य परीक्षा में सक्षम पाए जान पर ही यात्रा के लिए पात्र माना जाएगा।
  • योजना में दिव्यांजन को परिवार से कोई एक सदस्य साथ में ले जाने की सुविधा दी जाएगी।

Shri Ramlala Darshan Yojana हेतु जरुरी दस्तावेज

योजना में आवेदन के लिए आपको कुछ जरुरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, ऐसे सभी दस्तावेजों की जानकारी निम्नलिखित है।

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • एड्रेस प्रूफ
  • स्वास्थ्य रिपोर्ट
  • आयु प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

श्री रामलला दर्शन योजना आवेदन प्रक्रिया

श्री रामलला दर्शन योजना में आवेदन के लिए आवेदक को ऑफलाइन माध्यम से आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा, क्योंकि फिलहाल योजना में आवेदन के लिए ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट जारी नहीं की गई है, जिसके लिए योजना में ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।

  • ऑफलाइन आवेदन के लिए आवेदक सबसे पहले अपने जिले के कलेक्टर कार्यालय में जाएं।
  • यहाँ आपको कार्यालय से श्री रामलला दर्शन योजना में आवेदन के लिए आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा।
  • अब आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी होगी।
  • सारी जानकारी भरकर आपको फॉर्म में मांगे गए सभी दस्तावेजों को अटैच करना होगा।
  • अब आखिर में अपने फॉर्म की जाँच करके इसे कार्यालय में ही जमा करवा दें।
  • फॉर्म जमा हो जाने के बाद जिला समिति द्वारा आपके फॉर्म की जाँच की जाएगी।
  • फॉर्म के सफलतापूर्वक सत्यापन के बाद आपको रामलला दर्शन के लिए अयोध्या यात्रा भेज दिया जाएगा।
  • इस तरह आप श्री रामलला दर्शन योजना के लिए आवेदन कर सकेंगे।

Shri Ramlala Darshan Yojana से जुड़े प्रश्न/उत्तर

श्री रामलला दर्शन योजना को आरम्भ करने का उद्देश्य क्या है?

श्री रामलला दर्शन योजना को आरम्भ करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के नागरिक जो आर्थिक समस्याओं के कारण तीर्थ यात्रा पर जाने के लिए सक्षम नहीं है उन्हें निःशुल्क अयोध्या रामलला के दर्शन प्राप्त करने का अवसर प्रदान करना है।

योजना के अंतर्गत कितनी वर्ष के आयु वाले नागरिक आवेदन कर सकेंगे?

इस योजना के अंतर्गत राज्य के 18 से 75 वर्ष के आयु वाले नागरिक आवेदन कर सकेंगे।

क्या योजना में ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है?

जी नहीं, अभी योजना में ऑनलाइन आवेदन नहीं शुरू किए गए हैं, आप अभी जिले कलेक्टर कार्यालय में जाकर आवेदन कर सकते हैं।

योजना के तहत क्या प्रत्येक हितग्राही का मेडिकल टेस्ट किया जाएगा?

जी हाँ, योजना में यात्रा से पूर्व प्रत्येक हितग्राही का मेडिकल टेस्ट किया जाएगा और यदि वह यात्रा के लिए अनफिट पाए जाते हैं तो वेटिंग में शामिल व्यक्ति को उसकी जगह भेजा जाएगा।

About the author

Shiv Nagar

Leave a Comment