SBI Personal Loan in 15 Minutes: कभी भी कहीं से मिलेगा 20 लाख का सरकारी लोन, सिर्फ 15 मिनट मे पैसा आपके पास

Photo of author

Reported by Praveen Singh

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

SBI Personal Loan in 15 Minutes: अपने इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको सरकारी बैंक SBI के व्यक्तिगत ऋण (SBI Personal Loan) के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। यह बैंक पूर्णतः डिजिटल फॉर्म में बिना बैंक जाये ही आपको पर्सनल लोन लेने की सुविधा उपलब्ध कराता है। जिससे आपको कभी भी कहीं से मिलेगा 20 लाख का सरकारी लोन, सिर्फ 15 मिनट मे पैसा आपके पास। क्योकि एसबीआई द्वारा इस लोन स्कीम का आवेदन मात्र 15 मिनट में अप्रूव हो जाता है। इस आर्टिकल में आपको इस लोन ऋण स्कीम की विशेषता, लाभ, प्रमुख नियम, आवेदन हेतु पात्रता और जरुरी डाक्यूमेंट्स, ब्याज दर, प्रोसेसिंग फीस तथा अन्य चार्ज, आवेदन करने की प्रक्रिया (Online Apply SBI Personal Loan) के बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे हैं।

अतः आप सभी सम्मानित पाठकगण से अनुरोध है कि SBI के माध्यम से 20 लाख का सरकारी लोन, सिर्फ 15 मिनट मे पाने का पूरा तरीका जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

SBI Personal Loan in 15 Minutes: कभी भी कहीं से मिलेगा 20 लाख का सरकारी लोन, सिर्फ 15 मिनट मे पैसा आपके पास

SBI Personal Loan in 15 Minutes

आर्टिकलSBI Personal Loan in 15 Minutes
लोन का प्रकारव्यक्तिगत ऋण
बैंकभारतीय स्टेट बैंक
लोन राशि20 लाख तक
अवधि (Tenure)6 साल तक के लिए
वार्षिक ब्याज दर11.15% से 14.55% के बीच
आवेदन का माध्यमऑनलाइन
विशेषतामासिक आय का 24 गुना तक लोन
पात्र लाभार्थीसभी Salaried लोग
ऑफिसियल वेबसाइटSarkari Loan

SBI Personal Loan

भारतीय स्टेट बैंक किसी भी सरकारी अथवा निजी क्षेत्र में नौकरी करने वाले लोगों के लिए अपनी पर्सनल लोन श्रेणी के अंतर्गत SBI Quick Personal Loan नामक स्कीम के अंतर्गत उनकी निजी जरूरतों को पूरा करने के लिए लोन की सुविधा प्रदान करता है। इस स्कीम में आपको कभी भी कहीं से मिलेगा 20 लाख का सरकारी लोन मिलेगा। सरकारी बैंक SBI इस स्कीम में Contactless Lending Platform (CLP) के माध्यम से आपको पूरी तरह से डिजिटल माध्यम से लोन पाने की सुविधा प्रदान करता है। जहाँ आपका लोन बहुत जल्दी (सिर्फ 15 मिनट में) अप्रूव हो जाता है।

Instant Personal Loan for Cibil Defaulters; गलती से हो गया सिबिल में डिफॉल्ट और नहीं मिल रहा लोन? तो यहाँ से मिलेगा 2 लाख का लोन, जानें तरीका

Union Women Professional Personal Loan Scheme; सिर्फ इतने सिबिल स्कोर पर, महिलाओं और लड़कियों को मिल रहा 50 लाख का लोन, जल्दी से करो आवेदन

प्रमुख नियम, विशेषताएं और लाभ

  • भारतीय स्टेट बैंक की व्यक्तिगत ऋण योजना के अंतर्गत आप न्यूनतम 24 हजार से लेकर 20 लाख तक का लोन ले सकते हैं।
  • यह लोन आपको न्यूनतम 6 महीने की अवधि से लेकर अधिकतम 72 महीने तक की अवधि के लिए मिलता है।
  • SBI Personal Loan के अंतर्गत आप अपनी सैलरी का अधिकतम 24 गुना तक की राशि का लोन पा सकते हैं।
  • इस लोन स्कीम में आप अपने मासिक आय के 50 प्रतिशत तक की राशि के EMI का विकल्प चुन सकते हैं।
  • बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार यह लोन मात्र 15 मिनट में अप्रूव हो जाता है।
  • SBI में सैलरी अकाउंट रखने वाले ग्राहकों को अधिकतम 30 लाख तक का लोन और वार्षिक ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की छूट मिलेगी।

एसबीआई व्यक्तिगत ऋण हेतु पात्रता (Eligibility) की शर्तें

एसबीआई पर्सनल लोन हेतु आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित पात्रता शर्तों को पूरा करना पड़ेगा।

  • इस लोन हेतु वो सभी लोग आवेदन कर सकते हैं जो किसी भी सरकारी सरकारी अथवा निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठित संस्थानों में नौकरी करते हैं। भले ही उनका सैलरी अकाउंट भारतीय स्टेट बैंक की किसी शाखा हो या किसी अन्य बैंक में।
  • इस लोन हेतु आवेदन करने के लिए आपकी न्यूनतम आयु 21 वर्ष जबकि अधिकतम 58 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदक की नौकरी में न्यूनतम 1 साल का कार्यकाल पूरा होना चाहिए।
  • इस लोन हेतु अप्लाई करने के लिए आपकी न्यूनतम मासिक आय 15 हजार रूपया होनी चाहिए।

Union Ashiyana Personal Loan: होम लोन नही 15 लाख का पर्सनल लोन लेकर बनाओ अपना घर, बिना किसी सिक्युरिटी के

Poor Cibil Score Hero Fincorp Personal Loan; बेकार या “0” सिबिल स्कोर होने पर भी 1.5 से 5 लाख का लोन, मिनटों मे पैसा खाते मे

20 लाख का लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents)

भारतीय स्टेट बैंक के पर्सनल लोन हेतु आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी।

  • आयकर रिटर्न (ITR)
  • पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट।
  • नवीनतम (Latest) सैलरी स्लिप।
  • KYC दस्तावेज (आधार कार्ड, पैन कार्ड इत्यादि)
  • वर्तमान और स्थाई पता का प्रमाण पत्र (Current/Permanent Address Proof)

ब्याज दर (SBI Personal Loan Interest Rate)

भारतीय स्टेट बैंक के इस पर्सनल लोन की वार्षिक ब्याज दरें आवेदक की पात्रता श्रेणी पर निर्भर करता है। Interest Rate SBI Personal Loan का विवरण नीचे टेबल में दिया गया है। यह ब्याज दरें उन ग्राहकों के लिए हैं जिनका सैलरी अकाउंट SBI में नहीं है। अगर आपका सैलरी अकाउंट एसबीआई की किसी शाखा में होगा तो आपको नीचे दी सभी श्रेणी की ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की छूट मिलेगी।

आवेदक की श्रेणीवार्षिक ब्याज दर
डिफेन्स, सेंट्रल आर्म्ड पुलिस तथा भारतीय तट रक्षक बल में कार्यरत लोग11.40% से 12.90 तक
केंद्र सरकार, राज्य सरकार अथवा CPSE में नौकरी करने वाले लोग11.55% से 14.05% तक
प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करने वाले कर्मचारी12.55% से 14.55% तक

एसबीआई 20 लाख का लोन की प्रोसेसिंग फीस और अन्य चार्जेज

इस लोन पर आपको लोन का राशि का 0.1% से 6% प्रतिशत प्रोसेसिंग फीस देना पड़ेगा। अगर आप निर्धारित समय पर SBI Personal Loan की क़िस्त का भुगतान नहीं करते हैं तो आपको EMI की राशि पर 2 प्रतिशत हर महीने की दर से अतिरिक्त ब्याज (Penalty) का भुगतान करना पड़ेगा। अगर आप निर्धारित समय से पहले इस लोन को चुकाना चाहते हैं अर्थात लोन Foreclosure चाहते हैं तो आपको 3 प्रतिशत की Prepayment Charge/ Foreclosure Charge) देना पड़ेगा।

L&T Finance No Income Proof Instant Loan : बिना किसी इनकम प्रूफ के, 2 लाख 34 हजार का लोन पाने का सुनहरा मौका, जानें कैसे?

Railway Business Idea: सिर्फ 3 हजार रुपये मे रेलवे के साथ शुरू करें ये शानदार बिजनस, 40 से 80 हजार की कमाई हर महीने

ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका (Steps For SBI Personal Loan Online Apply)

  • स्टेप-1 सबसे पहले SBI की ऑफिसियल वेबसाइट को अपने कंप्यूटर /मोबाइल के ब्राउज़र में ओपन करें
  • स्टेप-2 आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर ऋण (Loan) के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद ड्रापडाउन मेनू में जो विकल्प खुलकर आएंगे उसमें Personal Loans के विकल्प पर क्लिक करें।
Personal Loans
  • स्टेप-3 अब आपकी स्क्रीन पर जो विंडो खुलकर आयी है उसमें SBI Quick Personal Loan के नीचे बने Apply Now के लिंक पर क्लिक कर दें। अगर आपका सैलरी अकाउंट SBI की शाखा में है तो आप SBI Xpress Credit के लिए अप्लाई कर सकते हैं जहाँ आपको लोन की वार्षिक ब्याज दर में छूट मिलेगी।
Apply Now 2
  • स्टेप-4 अब आपको एसबीआई के 59 मिनट लोन के पेज पर Redirect कर दिया जायेगा जहाँ आपको पुनः Apply Now के लिंक पर क्लिक करना पड़ेगा।
  • स्टेप-5 इस स्टेप में आपको पोर्टल पर Register करना पड़ेगा। आप अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और OTP के माध्यम से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। इसके बाद आप पोर्टल पर सफलतापूर्वक लॉगिन कर सकेंगे। अब स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर देना है।
Register

Conclusion

यह आर्टिकल SBI Personal Loan के बारे में सामान्य जानकारी के लिए है। आर्टिकल में उपलब्ध जानकारी एसबीआई की ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध सूचनाओं के अनुसार दी गई है। हम किसी भी प्रकार के लोन की सुविधा नहीं प्रदान करते है। आपसे अपेक्षा है की इस लोन हेतु अप्लाई करने से पहले SBI की ऑफिसियल वेबसाइट पर लोन से सम्बंधित सभी नियम और शर्तों को सावधानी पूर्वक पढ़ और समझ लें। आपके लोन आवेदन की प्रक्रिया में हुई किसी भी प्रकार के आर्थिक अथवा अन्य नुकसान के लिए हमारी अथवा हमारे टीम की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। इस आर्टिकल के आधार पर लोन से सम्बंधित किसी भी निर्णय के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।

About the author

Praveen Singh

नमस्कार दोस्तों! मेरा नाम प्रवीण कुमार सिंह है और मै इस वेबसाइट का एडमिन और लेखक हूँ। मैंने 2011 में अपना बी.एड पूरा करने के बाद से ही ऑनलाइन लेखन का काम शुरू कर दिया था, और इस वेबसाइट का बनाने का उद्देश्य भी मेरा यही था कि मैं अपने लेखन से उन सभी लोगो की मदद कर सकूँ जो इंटरनेट पर कुछ जानकारी लेने आते हैं।

Leave a Comment