Union Women Professional Personal Loan Scheme; सिर्फ इतने सिबिल स्कोर पर, महिलाओं और लड़कियों को मिल रहा 50 लाख का लोन, जल्दी से करो आवेदन

Photo of author

Reported by Praveen Singh

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

इस आर्टिकल में हम आपको यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के Union Women Professional Personal Loan Scheme (UWPPL स्कीम) के बारे में बताने जा रहे हैं। महँगाई के इस दौर में सैलरी अथवा रेगुलर इनकम से आप पहले से निर्धारित सामान्य खर्चों को ही पूरा कर सकते हैं। ऐसे में यदि अचानक से किसी अप्रत्याशित जरुरत, टूर, बच्चों की शादी इत्यादि कामों के लिए आपको पैसों की जरुरत पड़ जाए और दोस्तों /रिश्तेदारों से आपको कोई मदद न मिले। ऐसे में यूनियन बैंक की UWPPL स्कीम आपके सभी समस्याओं का समाधान कर सकती है।

इस स्कीम को नौकरी अथवा अपना स्वयं का रोजगार करने वाली महिलाओं और लड़कियों को उनकी निजी आवश्यकताओं हेतु पर्सनल लोन देने के उद्देश्य से बनाया गया है। इस स्कीम में सिर्फ 650 सिबिल स्कोर पर, महिलाओं और लड़कियों को मिल रहा 50 लाख का लोन। इस आर्टिकल में हम आपको UWPPL स्कीम की विशेषता, पात्रता की शर्तें, लोन अप्लाई करने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स, महत्वपूर्ण नियम, ब्याज दर और बैंक द्वारा लिए जाने वाले अन्य चार्जेज के बारे में विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं। इसके साथ ही हम इस लोन स्कीम के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के तरीके के बारे में भी बताएँगे।

अतः आप सभी पाठकगण से अनुरोध है कि यूनियन बैंक की महिला व्यावसायिक व्यक्तिगत ऋण योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी क्रमबद्ध तरीके से सरल भाषा में पाने के लिए हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

Union Women Professional Personal Loan Scheme; सिर्फ इतने सिबिल स्कोर पर, महिलाओं और लड़कियों को मिल रहा 50 लाख का लोन, जल्दी से करो आवेदन

Union Women Professional Personal Loan Scheme

यूनियन बैंक की Union Women Professional Personal Loan Scheme महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। जिससे वह शादी के खर्च, टूर प्लान, घरेलु सामान खरीदने या अन्य किसी भी निजी खर्ज के लिए पर्सनल लोन लेकर आत्मनिर्भर बन सकती हैं। इस योजना के अंतर्गत अविवाहित, विवाहित, तलाकशुदा अथवा विधवा महिलाएं जो नौकरी अथवा स्वयं का कोई रोजगार करती हैं, वो 84 महीनों तक की लम्बी अवधि के लिए पचास लाख तक का पर्सनल लोन ले सकती हैं। इस स्कीम में लो सिबिल स्कोर पर भी महिलाओं और लड़कियों को मिल रहा पचास लाख का लोन। इस स्कीम के अंतर्गत निम्नलिखित में से एक क्षेत्र में काम करने वाली महिलाएं/लड़कियां पर्सनल लोन हेतु आवेदन कर सकती हैं।

  • हैल्थ केयर
  • इंजीनियरिंग, आर्किटेक्ट अथवा इंटीरियर डिजाइनिंग क्षेत्र में।
  • आर्थिक प्रबंधन के क्षेत्र में (Wealth Management /Financial Services)
  • आर्ट & कल्चर के क्षेत्र में।
  • फैशन डिजाइनिंग
  • Accountancy, Audit
  • कोचिंग अथवा काउंसलिंग के क्षेत्र में।
  • संचार, पब्लिसिटी अथवा Mass media
  • इवेंट मैनेजमेंट का काम।
  • फोटोग्राफी अथवा फिल्म मेकिंग।
  • क़ानूनी सेवाओं (Legal Services) के क्षेत्र में।
  • ब्यूटी और कॉस्मेटिक के क्षेत्र में।
  • उड्डयन के क्षेत्र में (Aviation Sector)
  • शिक्षा और शोध का क्षेत्र।

UWPPL Scheme: Overview

स्कीम का नामUnion Women Professional Personal Loan Scheme
बैंकयूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया
अधिकतम लोन राशि50 लाख तक
लोन की अवधि (Tenure)7 साल तक
ब्याज दर11.35% से 12.50% के बीच
विशेषता650+ सिबिल स्कोर वाले भी पात्र
आवेदन का तरीकाऑनलाइन /ऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://www.unionbankofindia.co.in/

सिर्फ 3 हजार रुपये मे रेलवे के साथ शुरू करें ये शानदार बिजनस, 40 से 80 हजार की कमाई हर महीने

सिबिल स्कोर हो गया ख़राब या कम है? इस चमत्कारी तरीके से बढ़ाओ अपना सिबिल स्कोर

UWPPL स्कीम की विशेषताएं, लाभ और महत्वपूर्ण नियम

  • अगर आपका सिबिल स्कोर कम है तब भी आप इस स्कीम के अंतर्गत पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकती हैं। क्योकि यह बैंक UWPPL स्कीम के अंतर्गत 650 सिबिल स्कोर वाले ग्राहकों को भी लोन आसानी से लोन देता है।
  • लोन के समय पूर्व भुगतान पर कोई पेनल्टी नहीं।
  • जीरो लोन प्रोसेसिंग फीस।
  • इस स्कीम के अंतर्गत मिलने वाले लोन पर Credit Life Insurance (न्यू सम्पूर्ण लोन सुरक्षा) कराना अनिवार्य है।
  • आवेदक का महिला का पति लोन में गारंटर होगा। अगर आवेदक महिला अविवाहित, तलाकशुदा अथवा विधवा है तो उसका सहकर्मी (Co-Employee) अथवा कोई अन्य व्यक्ति जिसके पास लोन राशि के समतुल्य संपत्ति हो, लोन में गारंटर हो सकता है।
  • कैपिटल गेन्स को आपकी आय का हिस्सा नहीं माना जायेगा।
  • लो सिबिल स्कोर वाले ग्राहक भी इस लोन के लिए पात्र हैं।

पात्रता की शर्तें (Eligibility)

इस स्कीम के अंतर्गत पर्सनल लोन हेतु आवेदन के लिए वही महिलाएं /लड़कियां पात्र हैं जो सरकारी अथवा प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करती हैं अथवा अपना स्वयं का रोजगार करती हैं। इस पर्सनल लोन हेतु आवेदन के लिए सभी स्रोतों से आपकी न्यूनतम वार्षिक 5 लाख रुपये या उससे अधिक होनी चाहिए। नौकरी करने वाली (Salaried) महिलाओं के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम रिटायरमेंट के समय तक हो सकती है जबकि स्वरोजगार करने वालों (Self Employed) के लिए न्यूनतम आयु 23 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष तक होनी चाहिए। पर्सनल लोन हेतु आवेदन करने वाली ग्राहक और गारंटर का न्यूनतम सिबिल स्कोर 650 होना चाहिए।

आवश्यक दस्तावेज (Documents)

क्रम संख्यानौकरी करने वाली (Salaried) महिलाओं के लिएस्वरोजगार करने वाली (Self Employed) महिलाओं के लिए
1पिछले 2 साल का इनकम टैक्स रिटर्न और फॉर्म-16पिछले 3 साल का इनकम टैक्स रिटर्न (ITR)
2पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिपप्रॉफिट/लॉस, बैलेंस शीट और इनकम के कम्प्यूटेशन का डॉक्यूमेंट
3KYC डाक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड इत्यादिKYC डाक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड इत्यादि
4ऑफिस एड्रेस प्रूफबिज़नेस एड्रेस प्रूफ
5पासपोर्ट साइज फोटोपासपोर्ट साइज फोटो

छोटा बड़ा कैसे भी रोजगार के लिए मिल रहा 20 से 50 लाख तक का लोन, वो भी 15-35% की सब्सिडी के साथ

Shriram Personal Loan without Income Proof – ऐसा लोन की सुना नहीं होगा, 1 लाख का पर्सनल लोन बिना किसी इनकम प्रूफ के, जानें तरीका

यूनियन वीमेन प्रोफेशनल पर्सनल लोन स्कीम की ब्याज दर (Interest Rate) और अन्य चार्जेज

Union Women Professional Personal Loan Scheme के अंतर्गत बैंक आवेदक की रोजगार के प्रकार और सिबिल स्कोर के अनुसार ब्याज दरों का निर्धारण करता है। UWPPL स्कीम की वार्षिक ब्याज दर निम्नलिखित है जो कि 30 जनवरी 2024 से लागू है।

सिबिल स्कोर ब्याज दर
नौकरी करने वाले ग्राहकों के लिए
ब्याज दर
स्वरोजगार करने वाले ग्राहकों के लिए
700 से या उससे अधिक11.35% वार्षिक12.25% वार्षिक
650 से 699 के बीच11.50% वार्षिक12.50% वार्षिक

यूनियन बैंक इस स्कीम में आपसे न तो कोई लोन प्रोसेसिंग फीस (Zero Processing Fee) लेता है और न ही लोन के प्री-पेमेंट पर कोई पेनाल्टी लगाता है। अगर आप लोन की किस्तों का समय से भुगतान नहीं करती हैं तो आपको EMI की राशि पर 2 प्रतिशत की वार्षिक दर से अतिरिक्त ब्याज का भुगतान करना पड़ता है।

अप्लाई करने की प्रक्रिया

Union Women Professional Personal Loan Scheme हेतु अप्लाई करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • स्टेप-1 सबसे पहले यूनियन बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करें।
  • स्टेप-2 वेबसाइट के होमपेज पर Loan के सेक्शन में Personal Loan के लिंक पर क्लिक करें।
Personal Loan
  • स्टेप-3 जो विंडो खुलकर आयी है उसमें Union Women Professional Personal Loan Scheme के लिंक पर क्लिक करें।
  • स्टेप-4 अब Apply Now के लिंक पर क्लिक कर दें।
Apply Now 1

यह आर्टिकल Union Women Professional Personal Loan Scheme के बारे में सामान्य जानकारी के लिए है। हम किसी भी प्रकार के लोन की सुविधा नहीं प्रदान करते है। अगर आपको यूनियन बैंक की इस स्कीम के अंतर्गत लोन लेना है तो इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर लोन से सम्बंधित सभी नियम और शर्तों को सावधानी पूर्वक पढ़ और समझ लें। आपके लोन आवेदन की प्रक्रिया में हुई किसी भी प्रकार के आर्थिक अथवा अन्य नुकसान के लिए हमारी अथवा हमारे टीम की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। इस आर्टिकल के आधार पर लोन से सम्बंधित किसी भी निर्णय के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।

About the author

Praveen Singh

नमस्कार दोस्तों! मेरा नाम प्रवीण कुमार सिंह है और मै इस वेबसाइट का एडमिन और लेखक हूँ। मैंने 2011 में अपना बी.एड पूरा करने के बाद से ही ऑनलाइन लेखन का काम शुरू कर दिया था, और इस वेबसाइट का बनाने का उद्देश्य भी मेरा यही था कि मैं अपने लेखन से उन सभी लोगो की मदद कर सकूँ जो इंटरनेट पर कुछ जानकारी लेने आते हैं।

Leave a Comment