Instant Personal Loan for Cibil Defaulters; गलती से हो गया सिबिल में डिफॉल्ट और नहीं मिल रहा लोन? तो यहाँ से मिलेगा 2 लाख का लोन, जानें तरीका

Photo of author

Reported by Shiv Nagar

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

Instant Personal Loan for Cibil Defaulters: कई लोग अपनी वित्तीय जरूरत के लिए बैंक से लोन के लिए अप्लाई करते हैं, लेकिन पुराने लोन का समय से भुगतान नहीं होने पर उन्हें डीफॉल्टर लेबल दे दिया जाता है, जिसके चलते बैंक से लोन के लिए उनका आवेदन रिजेक्ट भी हो जाता है। किसी भी बैंक से लोन के लिए सिबिल स्कोर एक हम भूमिका निभाता है, सिबिल डिफॉल्टर होने से कोई भी बैंक व्यक्ति को लोन देने का रिस्क नहीं लेता। ऐसे में सिबिल डिफॉल्टर वाले लोगों को क्या लोन नहीं मिल सकता? यह प्रश्न हमेशा बना रहता है। तो चलिए आज हम आपको Instant Personal Loan for Cibil Defaulters जिनका गलती से सिबिल में डिफॉल्ट हो गया है और अब उन्हें लोन नहीं मिलर रहा है वह किस तरह लोन प्राप्त कर सकते हैं, इससे संबंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे।

ऐसे में अगर आप भी लोन डिफॉल्टर है और आपको लोन मिलने में समस्या हो रही है, तो हम आपको ऐसे तरीकों के बारे में बताएंगे जिनके जरिए आप आसानी से दो लाख रूपये तक का इंस्टेंट लोन आसानी से प्राप्त कर सकेंगे। Instant Loan for Cibil Defaulters क्या है? इसके लिए आप किस तरह से आवेदन कर सकेंगे, यह जानने के लिए आप लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

Instant Personal Loan for Cibil Defaulters; गलती से हो गया सिबिल में डिफॉल्ट और नहीं मिल रहा लोन? तो यहाँ से मिलेगा 2 लाख का लोन, जानें तरीका

Instant Personal Loan for Cibil Defaulters

किसी भी बैंक से लोन के लिए आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए, सिबिल स्कोर एक तीन अंकों की संख्या होती है, जो 300 से 900 तक होती है। यह आपके लोन लेने की योग्यता को दर्शाती है। 750 या उससे अधिक सिबिल स्कोर वाले ग्राहकों को सिबिल अच्छी श्रेणी में आता है, जिससे उन्हें लोन मिलने में आसानी होती है, वहीं 500 या इससे कम का सिबिल स्कोर होने पर लोन नहीं मिल पाता या उधारकर्ता आपको डिफॉलटर्स की लिस्ट में शामिल कर देते हैं। ऐसे में सिबिल डिफॉलटर्स जो लोन लेना चाहते हैं वह यहाँ नीचे बताए तरीकों को अपनाकर अधिकतम 2 लाख रुपये तक का इंस्टेंट लोन फ्लेक्सिबल भुगतान अवधि के लिए प्राप्त कर सकते हैं।

क्या है लोन डिफॉल्टर?

सिबिल स्कोर खराब होने का एक मुख्य कारण है लोन लेने के बाद उधारकर्ता द्वारा समय पर एक से अधिक बार ईएमआई का भुगतान न करना जिससे वह डिफॉल्टर लिस्ट में शामिल हो जाते हैं। वहीँ कुछ ऋणदाता ग्राहक को ईएमआई के पेमेंगट के लिए कुछ एक्स्ट्रा समय भी देते हैं, हालंकि इसपर वह लेट फीस भी वसूल करते हैं, जिससे क्रेडिट में सुधार को मौक़ा मिलता है। लेकिन अधिकतम मामलों में सभी बैंक और एनबीएफसी ईएमआई पेमेंट समय से नहीं होने पर उधारकर्ता की रिपोर्ट सिबिल या अन्य क्रेडिट ब्यूरो को दे देती है। इससे सिबिल स्कोर खराब हो जाता है।

वहीँ सिबिल में डिफ़ॉल्ट होने और लोन का समय पर भुगतान नहीं करने से लेट फीस,कोर्ट फीस जैसे खर्च अनसेटेल्ड लोन बैलेंस में जुड़ जाते हैं, जिससे लिए गए लोन की तुलना पेमेंट राशि कई अधिक बढ़ जाती है। इसके अलावा लोन नहीं चुकाने पर आपके ऊपर कानूनी कार्यवाही भी की जा सकती है।

Poor Cibil Score Hero Fincorp Personal Loan; बेकार या “0” सिबिल स्कोर होने पर भी 1.5 से 5 लाख का लोन, मिनटों मे पैसा खाते मे

Minimum Cibil Phone Pe Loan 2024: पेमेंट के साथ लोन भी, 50000 का लोन सिर्फ फ़ोन पे से

सिबिल डिफॉल्टर कैसे करें लोन के लिए अप्लाई?

सिबिल डिफॉल्टर जो बैंक से लोन लेना चाहते हैं, वह यहाँ बताए गए तरीकों से लोन के लिए अप्लाई कर सकेंगे, जिनकी जानकारी कुछ इस प्रकार है।

सह-आवेदक के साथ करें अप्लाई

यदि आपका सिबिल स्कोर खराब है और आपको लोन नहीं मिल रहा है तो ऐसी स्थिती में आप किसी ऐसे सह-आवेदक का चयन करें जिसका सिबिल स्कोर अच्छा है और उसके साथ लोन के लिए अप्लाई करें। सह-आवेदक के लिए आप अपने किसी मित्र या परिवार के सदस्य के साथ आवेदन कर सकते हैं, इससे बैंक/एनबीएफसी के लिए आपको लोन देने का जोखिम कम हो जाता है क्योंकि इस स्थिति में सह-आवेदक भी लोन का भुगतान करने के लिए उतना ही जिम्मेदार होता है जितने की आप। अच्छे क्रेडिट और प्रयाप्त मासिक आय वाले सह-आवेदक जो जोडने से पर्सनल लोन मिलने की संभावना अधिक बढ़ जाती है।

किसी एसेट को गिरवी रखकर ले लोन

खराब सिबिल स्कोर वाले लोगों को बैंक असुरक्षित लोन अप्रूव नहीं देता है क्योंकि इसमें रिस्क बैंक को अधिक होता है। ऐसे में आप अपने किसी एसेट को गिरवी रखकर एक सिक्योर्ड लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। सिक्योर्ड लोन के मामले में बैंक के लिए भी क्रेडिट रिस्क कम होता है, क्योंकि इसमें उधारकर्ता द्वारा अपनी कीमती वस्तु को सुरक्षा के रूप में गिरवी रखकर लोन लिया जाता है, जिससे यदि आवेदक भविष्य में लोन का भुगतान नहीं कर पाता है तो बैंक या वित्तीय संस्था उनके द्वारा जमा किए गए कोलैट्रल या सिक्योरिटी को बेचकर इसकी भरपाई कर सकती है । आवेदक यहाँ बताए गए कुछ एसेट को गिरवी रखकर एक सिक्योर्ड लोन ले सकते हैं, जो कुछ इस प्रकार है।

  • लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी – यदि आवेदक के पास उनकी प्रॉपर्टी है, जिसपर उनका मालिकाना हक है वह लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी के लिए अप्लाई कर लंबी अवधि के लिए बैंक से लोन ले सकते हैं।
  • गोल्ड लोन – गोल्ड लोन प्रदान करने वाले बैंक/एनबीएफसी खराब सिबिल स्कोर वाले ग्राहक को भी लोन प्रदान करते हैं, क्योंकि वह क्रेडिट स्कोर के आधार पर लोन प्रदान नहीं करते हैं। ऐसे में खराब सिबिल स्कोर वाले ग्राहक भी अपने सोने के आभूषण या सिक्कों को गिरवी रखकर आसानी से लोन ले सकते हैं।
  • लोन अगेंस्ट सिक्योरिटी – अगर आपने किसी इंश्योरेंस पॉलिसी, ईटीएफ, म्युचुअल फंड, शेयर आदि में निवेश किया है तो भी आप कम सिबिल स्कोर पर लोन प्राप्त कर सकते हैं, इसके लिए आपको सिक्योरिटी के रूप में इन्हे बैंक या वित्तीय संस्था में जमा करके लोन मिल सकता है।

Union Ashiyana Personal Loan: होम लोन नही 15 लाख का पर्सनल लोन लेकर बनाओ अपना घर, बिना किसी सिक्युरिटी के

Union Women Professional Personal Loan Scheme; सिर्फ इतने सिबिल स्कोर पर, महिलाओं और लड़कियों को मिल रहा 50 लाख का लोन, जल्दी से करो आवेदन

एनबीएफसी और डिजिटल उधारकर्ताओं से

आज के समय में कई एनबीएफसी और डिजिटल उद्धारकर्ता है जो ग्राहकों को कम सिबिल स्कोर पर भी पर्सनल लोन ऑफर करते हैं, ऑनलाइन लोन देने वाली एनबीएफसी द्वारा रजिस्टर्ड ऐप जैसे Mobikwik, Rapidrupee, Kreditbee आदि के जरिए ग्राहक घर बैठे ही लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि कम सिबिल स्कोर पर लोन देने वाले एनबीएफसी द्वारा दिया जाने वाला लोन बैंक या अन्य वित्तीय संस्थाओं की तुलना अधिक ब्याज दर पर दिया जाता है।

आपको बता दें सिबिल डिफॉलटर्स जिन्हे वित्त्तीय जरूरतों के लिए पैसों की आवश्यकता है, आरबीआई की और से बड़ी राहत भी दी गई है जिसके तहत बैंक डिफॉलटर्स के साथ बात कर सेटेलमेंट करेंगे और उन्हें एक वर्ष का समय देकर अपने पैसे वसूल करेंगे। जैसे ही उधारकर्ता द्वारा सेटेलमेंट की रकम डिपॉजिट कर दी जाती है तो दोबारा लोन की आवश्यकता पड़ने पर उसे लोन मिल सकता है।

About the author

Shiv Nagar

Leave a Comment