हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट 2024: Check Haryana Ration Card List, APL/BPL

राशन कार्ड जो एक बेहद ही महत्त्वपूर्ण दस्तावेज है जिसे प्रत्येक राज्य के नागरिकों को खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा जारी किया जाता है, राशन कार्ड के माध्यम से कार्डधारक सरकारी राशन की दुकान से रियायती दरों पर राशन की खरीद कर सकते हैं। आज हम आपको हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट 2024

Photo of author

Reported by Praveen Singh

Published on

राशन कार्ड जो एक बेहद ही महत्त्वपूर्ण दस्तावेज है जिसे प्रत्येक राज्य के नागरिकों को खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा जारी किया जाता है, राशन कार्ड के माध्यम से कार्डधारक सरकारी राशन की दुकान से रियायती दरों पर राशन की खरीद कर सकते हैं। आज हम आपको हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट 2024 चेक करने से संबंधित जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं, जिससे आप राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकेंगे, अगर आपने भी हरियाणा APL/BPL राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है तो खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की वेबसाइट पर Haryana Ration Card List उपलब्ध करा दी गई है, इस लिस्ट में आपका नाम है या नहीं इसकी जानकारी के लिए आप ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं।

अगर आप भी हरियाणा के निवासी हैं, तो आप किस तरह पोर्टल पर राशन कार्ड लिस्ट चेक कर सकेंगे, राशन कार्ड लिस्ट के लाभ, उद्देश्य क्या हैं और आप राशन कार्ड से संबंधित कौन-कौन सी जानकारी पोर्टल पर चेक कर सकेंगे, इससे संबंधित सम्पूर्ण जानकारी हम आपको यहाँ अपने लेख के माध्यम से प्रदान करेंगे।

हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट 2023
Haryana Ration Card List, APL, BPL Check

हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट 2024

हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों को ऑनलाइन माध्यम राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखने की सुविधा प्रदान करने के लिए इसके ऑफिसियल पोर्टल पर राशन कार्ड लिस्ट उपलब्ध कराई गई है, ऐसे में जिन नागरिकों ने राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है वह राशन कार्ड लिस्ट को चेक कर सकते हैं। राशन कार्ड लिस्ट में जिन भी नागरिकों का नाम शामिल किया गया होगा, उन्हें सार्वजनिक खाद्यान्न वित्तरण प्रणाली के तहत उचित मूल्यों पर गेंहू, चावल, दाल, चीनी आदि सामग्री का वित्तरण किया जाएगा। विभाग द्वारा नागरिकों को उनकी आय के मुताबिक APL, BPL या AAY राशन कार्ड जारी किया जाता है, जिसके माध्यम से वह रियायती दरों पर राशन प्राप्त करने के साथ-साथ कई सरकारी योजनाओं, दस्तावेजों को बनवाने के लिए भी राशन कार्ड का उपयोग कर सकेंगे।

राज्य हरियाणा
संबंधित विभाग खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, हरियाणा
वर्तमान वर्ष 2024
राशन कार्ड के प्रकार APL/BPL/AAY
राशन लिस्ट देखने की प्रक्रिया ऑनलाइन
लाभार्थी राज्य के सभी नागरिक
उद्देश्य नागरिकों को ऑनलाइन माध्यम से
राशन कार्ड लिस्ट देखने की सुविधा देना
आधिकारिक वेबसाइट http://hr.epds.nic.in/
https://epos.haryanafood.gov.in/

हरियाणा राशन कार्ड अपडेट

राज्य के राशन कार्ड धारकों के लिए जारी नई अपडेट के मुताबिक राज्य के कुछ जिलों में सभी उपभोक्ताओं को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर मैसेज के जरिए राशन लेने के लिए सूचित कर दिया जाएगा। राशन कार्ड को लेकर मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर जी द्वारा की गई नई घोषणा के तहत हरियाणा राज्य के बीपीएल कार्ड आवेदन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है और परिवार पहचान पत्र क आवेदन पूरा होने के बाद सरकार के पास राज्य के समस्त परिवारों का लेखा होगा, जिसके माध्यम से बीपीएल राशन कार्ड के अंतर्गत आने वाले लाभार्थियों की सूची तैयार की जाएगी। बीपीएल परिवारों को सरकार द्वारा बीपीएल राशन स्वयं ही उपलब्ध करा दी जाएगी, इसके साथ ही बीपीएल परिवारों की आय बढ़ाकर अब 1 लाख 20 हजार से बढ़ाकर 1 लाख 80 हजार कर दी गई है, जिससे अधिक से अधिक नागरिकों को योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा।

राशन कार्ड लिस्ट हरियाणा का उद्देश्य

राज्य सरकार द्वारा राशन कार्ड लिस्ट को ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध करवाने की सुविधा इसलिए जारी की गई है, जिससे नागरिक घर बैठे ही सूची में अपना नाम कहि भी और कभी भी अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर आसानी से देख सकेंगे। इसके साथ ही जहाँ पहले नागरिकों को सरकारी कार्यालय की कतारों में घटों खड़े रहने के बाद राशन कार्ड की लिस्ट चेक करनी पड़ती वहीं अब वह अपने घर बैठे कुछ मिनटों में अपना नाम राशन कार्ड लिस्ट में चेक कर सकेंगे, जिससे उनके समय की बचत होगी और उन्हें राशन कार्ड से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए परेशान नहीं होना पडेगा।

हरियाणा राशन कार्ड के लाभ

हरियाणा राशन कार्ड के लिए आवेदन करने वाले नागरिकों को मिलने वाले लाभ की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • राज्य के नागरिक घर बैठे ही हरियाणा राशन कार्ड के लिए आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
  • हरियाणा राशन कार्ड धारकों को सरकारी राशन की दुकानों से खाद्यान्न वित्तरण प्रणाली के तहत उचित मूल्यों पर गेंहू, चावल, दाल, चीनी आदि सामग्री प्राप्त हो सकेगी।
  • नागरिक अपने राशन कार्ड के माध्यम से किसी भी सरकारी योजना का लाभ लेने के साथ-साथ इसका उपयोग दस्तावेजों को बनाने के लिए भी कर सकेंगे।
  • बच्चों के स्कूल में दाखिले या छात्रवृति में आवेदन के लिए राशन कार्ड की आवश्यकता होती है।
  • जिन नागरिकों का नाम राशन कार्ड लिस्ट में शामिल होता है उन्हें राशन कार्ड जारी किए जाते हैं।
  • राशन कार्ड लिस्ट ऑनलइन उपलब्ध होने से आवेदक घर बैठे ही लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकेंगे और उन्हें बार-बार कार्यालय के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं होगी।
  • इससे नागरिक अपने समय और पैसे दोनों की बचत कर सकेंगे, साथ ही ऑनलाइन सूची उपलब्ध होने से कार्यों में पारदर्शिता नहीं बनी रहेगी।

Also Check: मेरी फसल मेरा ब्यौरा: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Haryana राशन कार्ड हेतु पात्रता

राशन कार्ड के लिए आवेदन करने हेतु नागरिकों को इसकी निर्धारित पात्रताओं को पूरा करना होगा, जिसकी जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • हरियाणा राशन कार्ड के लिए आवेदन करने वाले नागरिक हरियाणा के स्थाई निवासी होने चाहिए।
  • राशन कार्ड के लिए परिवार के मुखिया आवेदन के पात्र होंगे।
  • बीपीएल राशन कार्ड के लिए आवेदक के परिवार की आय 1 लाख 80 हजार रूपये या इससे कम होनी चाहिए।
  • राशन कार्ड के लिए आवेदक के पास सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक हैं।

Haryana Ration Card हेतु आवश्यक दस्तावेज

हरियाणा राशन कार्ड आवेदन के लिए आवेदक को कुछ महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, ऐसे सभी दस्तावेजों की जानकारी इस प्रकार है।

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पहचान पत्र (वोटर आईडी, पैनकार्ड)
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • परिवार के सभी सदस्यों का आधार नंबर
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट 2024 APL/BPL ऑनलाइन ऐसे देखें

राज्य के जिन भी उम्मीदवारों ने राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है, वह अपना नाम हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट में देख सकते हैं। राशन कार्ड लिस्ट में ऑनलाइन नाम देखने की प्रक्रिया आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।

  • हरियाणा APL/BPL राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करे। haryana ration card apply
  • अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ आप MIS & Report के ऑप्शन पर क्लिक करके Reports के ऑप्शन पर क्लिक कर दें। Check ration card list
  • अब अगले पेज में आप दिए गए विकल्पों में से Ration Card के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आपके सामने DFSO Wise Ration Card List Details आ जाएगी। Check DFSC Name
  • यहाँ आपको अपने जिले (District) के नाम पर क्लिक करना होगा।
  • जिले का चयन करके आपकी स्क्रीन पर आपके जिले के AFSO की लिस्ट आ जाएगी, यहाँ आपको अपने AFSO के नाम पर क्लिक करना होगा। Select AFSO Name
  • इसके बाद अगले पेज में FPS (Fair Pair Shop) ID और FPS Owner की लिस्ट खुलकर आ जाएगी। Select FPS Owner ID
  • यहाँ आप अपने एफपीएस के नाम पर क्लिक करना होगा। View FPS Name
  • जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर राशन कार्ड लिस्ट खुलकर आ जाएगी।
  • यहाँ आप अपने एरिया के सदस्यों के नाम, कुल लाभार्थी, माता का नाम और पिता का नाम आदि जानकारी देख सकते हैं।
  • राशन कार्ड लिस्ट में आप अपने नाम को सर्च करके लिस्ट में इसके सामने View के क्लिक कर दें जिसके बाद आप आसानी से अपने राशन कार्ड से संबंधित सभी डिटेल देख सकेंगे।
  • इस तरह आपके राशन कार्ड लिस्ट चेक करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

मोबाइल ऐप से ऐसे देखें हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट

हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट 2024 में अपना नाम चेक करने के लिए उम्मीदवार पोर्टल के साथ-साथ मोबाइल ऐप के माध्यम से भी अपना नाम लिस्ट में देख सकेंगे, इसके लिए आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • मोबाइल ऐप से राशन कार्ड लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर ओपन करें।
  • अब सर्च में Ration Card Online India ऐप को टाइप करके इसे डाउनलोड कर दें।
  • मोबाइल ऐप डाउनलोड होने के बाद इसे ओपन करें।
  • अब ऐप में अपने राज्य का चयन करके अगले पेज में नीचे बताए गए तीन रेखानों को क्लिक करके मेन्यू को खोलें।
  • इसके बाद EPDS के विकल्प का चयन कर लें।
  • EPDS का चयन करने के बाद आपको राशन कार्ड का चयन करना होगा।
  • अब आपके सामने DFSO नाम की लिस्ट आ जाएगी, यहाँ आप अपने DFSC ऑफिस का चयन कर लें।
  • इसके बाद अपने जिले के ब्लॉक का चयन कर अपनी पंचायत से जुडी दुकान का चयन कर लें।
  • अब सभी राशन कार्ड धारकों की लिस्ट आ जाएगी, यहाँ आप राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकेंगे।

उचित मूल्य की दुकान ऐसे देखें

राशन कार्ड के लिए उचित मूल्य की दुकान (FPS) चेक करने के लिए आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर आपने आस-पास के एफपीस की जांच कर सकेंगे, इसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • उचित मूल्य की दुकान की जानकारी देखने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब होम पेज पर आपको मेन्यू में FPS के विकल्प में जाना होगा, यहाँ आपको सूची में Aso FPS Details के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर उचित मूल्य की दुकान की जानकारी खुलकर आ जाएगी, यहाँ आप अपने जिले का चयन कर लें। Check FPS Details
  • जिले का चयन करने के बाद आपकी स्क्रीन पर Aso FPS Details आ जाएगी।
  • इसके बाद आपको अपने AFSO के नाम पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपके शहर की पूरी डिटेल खुलकर आ जाएगी।

राशन कार्ड लिस्ट डिटेल ऐसे करें चेक

हरियाणा राशन कार्ड की डिटेल चेक करने के लिए उम्मीदवार यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • सबसे पहले उम्मीदवार पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब होम पेज पर आपको रिपोर्ट के सेक्शन में RC Details पर क्लिक करना होगा। Check RC details
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर फॉर्म खुलकर आ जाएगी।
  • यहाँ फॉर्म में आपको SRC No. दर्ज करके सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
  • फॉर्म को सबमिट करने के बाद आपकी राशन कार्ड लिस्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।
  • इस तरह आप अपने राशन कार्ड डिटेल चेक करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

लॉगिन करने की प्रक्रिया

पोर्टल पर लॉगिन के लिए उम्मीदवार यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • इसके लिए सबसे पहले उम्मीदवार को पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • अब होम पेज पर आपको मेन्यू में उपलब्ध लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर लॉगिन फॉर्म खुलकर आ जाएगा। login form
  • यहाँ लॉगिन फॉर्म में आपको पहले अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद दिए गए कैप्चा कोड को भरकर आप लॉगिन के बटन पर क्लिक कर दें।
  • इस तरह आपकी लॉगिन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

एफपीएस स्टॉक डिटेल ऐसे देखें

फूड प्राइस स्टॉक की डिटेल चेक करने के लिए आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • एफपीएस स्टॉक डिटेल देखने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • अब होम पेज पर आप FPS के विकल्प में जाना होगा, यहाँ आपको सूची में Stock Details पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आपको FPS Stock Details चेक करने के लिए फॉर्म खुलकर आ जाएगा। Stock details
  • स्टॉक डिटेल चेक करने के लिए आपको ड्राप लिस्ट में से महीने, साल, जिला और FPS का चयन करना होगा।
  • इसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
  • सबमिट करने के बाद स्टॉक डिटेल आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।
  • इस तरह आपकी स्टॉक डिटेल देखने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

एफपीएस सेल्स रजिस्टर ऐसे देखें

अगर आप एफपीएस सेल्स रजिस्टर देखना चाहते हैं तो आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • सेल्स रजिस्टर देखने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • अब होम पेज पर आप FPS के ऑप्शन पर जाएं, यहाँ एक लिस्ट खुलेगी इसमें आपको Sales Register के विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • यहाँ आपकी स्क्रीन पर एक फॉर्म खुलकर आ जाएगा, यहाँ आपको ड्राप लिस्ट में Month, Year, District और FPS का चयन करना होगा। Sales Register
  • अब सारी जानकारी भरकर आपको फॉर्म में सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर सेल्स रजिस्टर संबंधी विवरण खुलकर आ जाएगी।
  • इस तरह आपकी सेल्स रजिस्टर देखने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

NFSA सेल्स डिटेल्स ऐसे देखें

NFSA सेल्स डिटेल्स देखने के लिए आप यहाँ बताए गए आसान स्टेप्स के जरिए इसकी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

  • एनएफएसए सेल्स डिटेल देखने के लिए उम्मीदवार इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • अब होम पेज पर आपको मेन्यू में Sales के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको NFSA Sale के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा। NFSA Sales Details
  • अब आपकी स्क्रीन पर फॉर्म खुलकर आ जाएगा, यहाँ आपको महीने और साल का चयन करना होगा।
  • जानकारी को दर्ज करके सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर NFSA सेल्स डिटेल्स से जुडी सभी जानकारी खुलकर आ जाएगी।
  • इस तरह आप NFSA सेल्स की डिटेल चेक करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

FPS ट्रांजेक्शन स्टेटस ऐसे देखें

एफपीएस ट्रांजेक्शन स्टेटस चेक करने के लिए उम्मीदवार यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • इसके लिए सबसे पहले उम्मीदवार इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब होम पेज पर आपको मेन्यू में FPS के ऑप्शन पर जाना होगा।
  • यहाँ आपको लिस्ट में FPS Transaction Status के विकल्प पर क्लिक करना होगा। FPS transaction status check
  • अब अगले पेज में आपको अपनी FPS Transaction Status ID करके सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एफपीएस लेनदेन से संबंधित सभी जानकारी खुलकर आ जाएगी।
  • इस तरह आप पोर्टल पर FPS ट्रांजेक्शन स्टेटस चेक कर सकेंगे।

ग्रीवांस/शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया

पोर्टल से संबंधित किसी तरह क समस्या होने पर आप इसकी शिकायत भी दर्ज कर सकेंगे, इसके लिए पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने के लिए आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • शिकायत दर्ज करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • अब होम पेज पर आपको मेन्यू में ग्रीवांस के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • ग्रीवांस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने ग्रीवांस दर्ज करने और ग्रीवांस स्टेटस देखने का ऑप्शन आएगा।
  • ग्रीवांस दर्ज करने के लिए आपको Lodge Your Grievance के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने शिकायत दर्ज करने के लिए फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ आपको राशन कार्ड है या नहीं, नाम, लिंग, मोबाइल नंबर, ईमेल, पूरा पता और पिन कोड अदि फॉर्म में दर्ज करनी होगी।
  • इसके बाद आपको शिकायत संबंधी सूचना जैसे अपने जिले और तहसील का चयन करना होगा।
  • अब आपके सामने ग्रीवांस डिटेल जैसे शिकायत का विवरण और स्कैन किए हुए जरुरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे। जिसका साइज अधिकतम 1 MB हो सकता है।
  • इसके बाद दिए गए कैप्चा कोड को भरकर आखिर में सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
  • इस तरह आपकी पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

ग्रीवांस स्टेटस ऐसे करें चेक

अगर आपने पोर्टल पर किसी तरह की शिकायत दर्ज की है, तो आप अपनी शिकायत का भी स्टेटस पोर्टल पर चेक कर सकेंगे, इसके लिए आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे।

  • शिकायत की स्थिति देखने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • अब होम पेज पर आपको मेन्यू में ग्रीवांस के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद अगले पेज में आपको View of grievance status पर क्लिक करना होगा।
  • अब ग्रीवांस स्टेटस चेक करने के लिए फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ आप फॉर्म में ग्रीवांस नंबर और अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
  • अब आखिर में आपको फॉर्म में सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
  • फॉर्म को सबमिट करने के बाद आपकी स्क्रीन पर ग्रीवांस की स्थिति का विवरण खुलकर आ जाएगा।
  • इस तरह आपके शिकायत की स्थिति देखने की स्थिति खुलकर आ जाएगी।

Ration Card बनाने के क्या लाभ है?

Ration Card बनाने से नागरिकों को रियायती दरों पर खाद्य सामग्री जैसे दाल, चावल, चीन, गेहूं आदि का वित्तरण उचित दामों में किया जाएगा, इसके साथ ही नागरिकों को राशन कार्ड की आवश्यकता सरकारी योजनाओं, दस्तावेजों को बनवाने, छात्रवृत्ति आदि योजनाओं का लाभ लेने के लिए होगी।

हरियाणा राशन कार्ड बनाने के लिए आवेदक को इसकी किन पात्रताओं को पूरा करना होगा?

हरियाणा राशन कार्ड बनाने के लिए आवेदक को राज्य के स्थाई निवासी होने चाहिए, इसके साथ ही राशन कार्ड के लिए केवल परिवार का मुख्या पात्र होगा, इसके साथ बीपीएल कार्ड के लिए आवेदन हेतु आवेदक की आय 1.80 लाख होनी चाहिए, वहीं अंत्योदय योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर या निर्धन नागरिक ही आवेदन के पात्र होंगे।

Haryana Ration Card से संबंधित जानकारी के लिए इसका हेल्पलाइन नंबर क्या है?

Haryana Ration Card से संबंधित जानकारी या किसी तरह की समस्या होने पर आप इसका हेल्पलाइन नंबर: 9780430057 पर संपर्क करके समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

राशन कार्ड के तहत बीपीएल कार्ड धारकों को कितनी राशन मुहैया कराई जाती है?

बीपीएल राशन कार्ड धारकों को प्रतिमाह 25 किलो खाद्य सामग्री रियायती दरों पर उपलब्ध करवाई जाती है।

राशन कार्ड लिस्ट चेक करने की क्या प्रक्रिया है?

राशन कार्ड लिस्ट चेक करने की प्रक्रिया ऊपर लेख के माध्यम से साझा कर दी गई है, जिसे फॉलो करके आप लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकेंगे।