मेरी फसल मेरा ब्यौरा: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन Meri Fasal Mera Byora, @fasal.haryana.gov.in

मेरी फसल मेरा ब्यौरा: हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश के किसानों को कृषि में प्रोत्साहन देने के लिए कई तरह के प्रयास किए जाते हैं, जिससे किसानों की आय में वृद्धि हो सकेगी और उनकी आर्थिक स्थिति को बेहतर किया जा सकेगा। ऐसी ही एक सुविधा के माध्यम से हरियाणा के किसानों को फसल के पंजीकरण और खेती से संबंधित पूरा ब्यौरा एक जगह प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करने के लिए हरयाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर जी द्वारा मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना (Meri Fasal Mera Byora Yojana) की शुरुआत की गई है, जिसे सरकार ने पोर्टल पर जारी कर दिया है इस पोर्टल के तहत किसान अपनी कृषि संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे, इसके लिए उन्हें पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट fasal.haryana.gov.in पर खुद को पंजीकृत करना होगा।

अगर आप भी हरियाणा के निवासी है तो मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर आप किस तरह पंजीकरण कर सकेंगे, पोर्टल पर पंजीकरण के लिए आपको इसकी किन पात्रता और दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, इसकी पूरी जानकारी हम आपको अपने लेख के माध्यम से प्रदान करेंगे, जिसके लिए आप इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

Meri Fasal Mera Byora Yojana 2023

पोर्टल का नाम मेरी फसल मेरा ब्यौरा
शुरू किया गया मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर जी द्वारा
संबंधित विभाग कृषि विभाग
वर्तमान वर्ष 2023
आवेदन माध्यम ऑनलाइन प्रक्रिया
रजिस्ट्रेशन 31 जनवरी
लाभार्थी राज्य के सभी किसान
उद्देश्य कृषि संबधित सभी जानकारी
ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध करवाना
आधिकारिक वेबसाइट fasal.haryana.gov.in

मेरी फसल मेरा ब्यौरा पंजीकरण 2023

हरियाणा सरकार द्वारा शुरू किए गए Meri Fasal Mera Byora पोर्टल के तहत प्रदेश के किसानों को फसल से संबंधित सभी विवरण घर बैठे ही देखने की सुविधा प्राप्त हो जाती है, इसके साथ ही किसानों को पोर्टल पर एक ही जगह सरकारी सेवाओं की उपलब्धता और समस्या के निवारण के साथ फसल बोन से लेकर फसल के मंडी में बिक्री भी की सुविधा भी प्राप्त हो जाती है। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए किसानों को पोर्टल पर पंजीकरण करवाना होगा, आपको बता दें वर्ष 2023 फसल खरीद हेतु राज्य सरकार ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर किसान पंजीकरण शुरू कर दिए हैं।

ऐसे में जो किसान पोर्टल पर पंजीकरण करना चाहते हैं वह घर बैठे ही ऑनलाइन माध्यम से पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे, मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अभी तक राज्य के 60% किसानों द्वारा पंजीकरण कराया गया है. वहीं 40% किसान अभी तक पोर्टल पर पंजीकृत नहीं हैं। राज्य सरकार द्वारा जिन जिलों में किसान बाजरा और खरीफ फसलों की खेती करते हैं उन किसानों को प्रतिएकड़ भूमि पर 4000 रूपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी, किसानों को प्रोत्साहन राशि राज्य सरकार पोर्टल के माध्यम से ही जारी करेगी।

हरियाणा मेरी फसल मेरा ब्यौरा का उद्देश्य

राज्य सरकार द्वारा Meri Fasal Mera Byora पोर्टल को आरम्भ करने के मुख्य उद्देश्य प्रदेश के किसानों को उनकी फसल के पंजीकरण और खेती से संबंधित पूरा ब्यौरा एक जगह प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करना है। इस पोर्टल के जरिए किसानों को बिजाई-कटाई का समय और मंडी संबंधित सभी जानकारी आसानी से प्राप्त हो जाएगी, इसके लिए किसानों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं होगी साथ ही उनके लिए फसल की बिक्री व खरीद करना और भी आसान हो जाएगा।

मेरी फसल मेरा ब्यौरा 2023 के लाभ

मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने वाले किसानों को मिलने वाले लाभ की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • हरियाणा सरकार द्वारा किसानों की सुविधा के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल की शुरुआत की गई है।
  • इस पोर्टल के माध्यम से किसानों को फसल के पंजीकरण और खेत का पूरा ब्यौरा एक ही जगह प्राप्त हो जाएगा।
  • राज्य के किसानों के लिए सभी सरकारी सेवाओं की उपलब्धता और निवारण के लिए यह पोर्टल एक लाभकारी प्रयास है।
  • इस पोर्टल पर किसानों को कृषि संबंधित जानकारियां समय पर उपलब्ध हो सकेंगी।
  • इस पोर्टल पर पंजीकृत किसानों को 10 रूपये प्रति एकड़ की दर से सहायता मिल सकेगी।
  • मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर प्रदेश के किसान अपनी फसल का ब्यौरा खुद से या सीएससी वीएलई के जरिए भी ऑनलाइन दर्ज करवा सकेंगे।
  • ऑनलाइन माध्यम से पोर्टल के जरिए किसानों को प्राकृतिक आपदा-विपदा के समय फसल की क्षति होने पर आर्थिक सहायता या मुआवजा दिलाना आसान हो जाएगा।
  • पोर्टल पर किसानों को खाद्य, बीज एवं कृषि उपकरणों की सब्सिडी समय पर उपलब्ध हो सकेगी।
  • इससे किसानों की फसलों की खरीद करने की प्रक्रिया और भी आसान हो जाएगी।
  • पोर्टल पर जमाबंदी संबंधित डाटा पटवारियों द्वारा सांझा किया जाएगा।
  • प्रदेश के किसानो के लिए उनकी फसल से संबंधित सभी जानकारी पोर्टल पर एक जगह उपलब्ध होने से उन्हें कार्यालयों के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं होगी और उनके समय की बचत हो सकेगी।
  • मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल के जरिए किसानों को बिजाई-कटाई का समय और मंडी संबंधित सभी जानकारी उपलबध हो जाएगी।

Also Check: 10वीं पास के लिए 40889 नौकरियां, ऐसे करें आवेदन

Meri Fasal Mera Byora Yojana पात्रता एवं दस्तावेज

Meri Fasal Mera Byora portal पर रजिस्ट्रेशन के लिए नागरिकों को इसकी निर्धारित पात्रताओं को पूरा करना होगा, इसके साथ ही आवेदन के लिए उनके पास कुछ महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक हैं, जिनकी जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • पोर्टल पर आवेदन करने वाले नागरिक हरियाणा के स्थाई निवासी होने चाहिए।
  • आवेदक का आधारकार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • भूमि के दस्तावेज
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • खेत का अभिलेख
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

मेरी फसल मेरा ब्यौरा ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया

राज्य के मूल निवासी जो मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए इसमें रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, वह यहाँ बताए गए आसान तरीके से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

  • रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले आप मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
  • अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ होम पेज पर आपको किसान अनुभाग का विकल्प दिखाई देगा, जिसपर आपको क्लिक करना होगा।Meri fasal mera byora registration
  • इसके बाद अगले पेज में आपको किसान पंजीकरण (हरियाणा) के लिंक पर क्लिक करना होगा। haryana farmer registration
  • अब आपकी स्क्रीन पर किसान लॉगिन फॉर्म खुलकर आ जाएगा, यहाँ लॉगिन के लिए आप मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड भरकर लॉगिन के विकल्प पर क्लिक कर दें। Meri fasal mera byora Kisan registration
  • इसके बाद आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा।
  • आपको ओटीपी को दिए गए बॉक्स में भरकर ओटीपी सत्यापित करें के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा।
  • इसके बाद आपसे आपसे (क्या आप अपनी परिवार पहचान पत्र आईडी जानते हैं) पूछा जाएगा, यहाँ यदि आप जानते हैं तो ‘हाँ’ पर क्लिक करें और अगर नहीं जानते तो नहीं पर क्लिक करके अपने आधार नंबर को भरकर जारी रखें पर क्लिक कर दें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर मेरी फसल मेरा ब्यौरा रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे ऑथेंटिकेशन, व्यक्तिगत विवरण, ट्यूबवेल विवरण, बैंक खाता, विवरण, जमीन का विवरण, फसल का विवरण आदि ध्यानपूर्वक भरनी होगी।
  • सारी जानकारी भरकर आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह पोर्टल पर आपकी पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Meri Fasal Mera Byora पंजीकरण प्रिंट करने की प्रक्रिया

Meri Fasal Mera Byora के तहत जिन किसानों ने पोर्टल पर पंजीकरण किया है, वह अपने पंजीकरण का प्रिंटआउट निकालने के लिए यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आप मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
  • अब होम पेज पर आपको किसान अनुभाग के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद अगले पेज में आपको पंजीकरण प्रिंट (हरियाणा) के विकल्प पर क्लिक करना होगा। Registration print
  • अब आपको अगले पेज में पूछी गई सभी जानकारी जैसे फसल ऋतु का चयन करके आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर और बैंक खता संख्या दर्ज करके प्रिंट करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर पंजीकरण फॉर्म खुलकर आ जाएगा, जिसका आप प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।
  • इस तरह आपके पंजीकरण प्रिंट की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

फसल भुगतान प्राप्त करने की प्रक्रिया

मेरी फसल मेरा ब्यौरा के तहत पंजीकरण करने के बाद आपसे पूछा जाता है की आप अपनी फसल का भुगतान सीधे Direct लेना चाहते हैं या अढ़ाती के माध्यम से लेना चाहते हैं तो आप यहाँ अपने अनुसार जानकारी भर सकते हैं।

  • भुगतान की जानकारी भरने के बाद आप अपनी फसल को किस मंडी में बेचना चाहते हैं (जनपद का नाम, मंडी जा नाम) भर दें।
  • जिसके बाद आप पंजीकृत फसल को मंडी में जाकर पंजीकृत फसल को बेच सकते हैं और भुगतान प्राप्त कर सकते हैं।

मंडी में फसल लाने का अनुमोदित सप्ताह चयन प्रक्रिया

पोर्टल के तहत कसान अपनी फसल बेचने व खरीदने की साप्ताहिक तिथि का चयन भी खुद से कर सकते हैं, इसके लिए फसल लाने का अनुमोदित सप्ताह के चयन की प्रक्रिया आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।

  • इसके लिए सबसे पहले मेरी फसल मेरा ब्यौरा की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब होम पेज पर आपको मंडी में फसल लेन का अनुमोदित सप्ताह चुने के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर सप्ताह चुनने का फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • फॉर्म में आप अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड भरकर जारी रखें के विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • अब यहाँ आप अपनी फसल खरीदने के लिए तिथि का चयन कर सकेंगे।
  • इस तरह आप फसल लाने का अनुमोदित सप्ताह का चयन अपनी सुविधानुसार कर सकेंगे।

सीमान्त किसान पंजीकरण (केवल धान के लिए) प्रक्रिया

  • सीमान्त किसान पंजीकरण के लिए सबसे पहले पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
  • अब होम पेज पर आपको सीमान्त किसान पंजीकरण (केवल धान के लिए) के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब अगले पेज में अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड भरकर जारी रखें के विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ आपको पूछी गई सभी जानकारी भरकर सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
  • इस तरह आपके सीमान्त किसान पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

मेरी फसल मेरा ब्यौरा से जुड़े प्रश्न/उत्तर

मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना क्या है?

हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के किसानों को घर बैठे ही उनकी फसलों से संबंधित जानकारी प्राप्त करने की सुविधा देने के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना की शुरुआत की गई है, जिसके लिए सरकार ने पोर्टल भी जारी किया है, इस पोर्टल पर पंजीकरण करके किसान सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे।

Meri Fasal Mera Byora पोर्टल पर पंजीकरण के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?

Meri Fasal Mera Byora पोर्टल पर पंजीकरण के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट fasal.haryana.gov.in है।

पोर्टल पर पंजीकरण के क्या लाभ हैं?

पोर्टल पर पंजीकरण के जरिए किसानों को अपनी फसल का पूरा ब्यौरा, खाद्य, बीज एवं कृषि उपकरणों की सब्सिडी सुविधा के साथ फसल बोन से लेकर फसल के मंडी में बिक्री भी की सुविधा आदि पोर्टल पर एक ही जगह प्राप्त कर सकेंगे।

मेरी फसल मेरा ब्यौरा 2023 के लिए किसान पोर्टल पर पंजीकरण कब तक कर सकते हैं ?

मेरी फसल मेरा ब्यौरा 2023 के लिए किसान पोर्टल पर पंजीकरण 31 जनवरी, 2023 तक कर सकते हैं।

प्रदेश के किसान किस तरह पोर्टल पर अपना पंजीकरण कर सकेंगे ?

प्रदेश के किसान या तो खुद से यह सीएसी के जरिए भी पोर्टल पर अपना पंजीकरण कर सकते हैं, इसके लिए पंजीकरण की प्रक्रिया हमने ऊपर लेख के माध्यम से सांझा कर दी है।

पोर्टल से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए इसका हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल से संबंधित किसी तरह की जानकारी प्राप्त करने या पंजीकरण में किसी तरह की समस्या होने पर किसान इसके हेल्पलाइन नंबर: 18001802060 पर सम्पर्क कर समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Comment