Rajasthan Berojgari Bhatta 2024: राजस्थान बेरोजगारी भत्ता आवेदन फॉर्म, पेमेंट स्टेटस

Photo of author

Reported by Shiv Nagar

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

Rajasthan Berojgari Bhatta 2024: देश में बढ़ती बेरोजगारी के कारण आज भी बहुत से युवा शिक्षित होने के बाद भी रोजगार की तलाश में यहाँ-वहाँ भटक रहे हैं, इस समस्या के समाधान के लिए केंद्र एवं कई राज्य सरकारें मिलकर कई रोजगार योजनाएं भी शुरू कर रही हैं जिससे युवाओं के लिए रोजगार के अवसर खोलें जा सकें।

हालाँकि सरकार सभी युवाओं को एक साथ रोजगार नहीं दे सकती है, ऐसे में रोजगार मिलने तक युवाओं के लिए बेरजगार भत्ते जैसे योजनाएं भी चलाई जा रही हैं, जिनमे से एक राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान बेरोजगारी भत्ता के नाम से शुरू की गई हैं। इस योजना के माध्यम से सरकार शिक्षित एवं बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलने तक आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए हर महीने बेरोजगार भत्ता प्रदान कर रही है।

ऐसे में यदि आप भी राजस्थान के निवासी हैं और रोजगार मिलने तक बेरोजगारी भत्ते का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको कौशल रोजगार उद्यमिता विभाग, राजस्थान की ऑफिसियल वेबसाइट पर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा।

इस लेख के माध्यम से हम आपको Rajasthan Berojgari Bhatta क्या है? राजस्थान बेरोजगारी भत्ता के लाभ एवं विशेषताएं, पात्रता, जरुरी दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे, जिसके लिए आप लेख को पूरा अवश्य पढ़ें।

Rajasthan Berojgari Bhatta 2024: राजस्थान बेरोजगारी भत्ता आवेदन फॉर्म, पेमेंट स्टेटस
Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana Online Apply

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना

राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के बेरोजगार शिक्षित युवा/युवतियों को आर्थिक रूप से सहयोग करने के लिए राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना की शुरुआत की गई है।

इस योजना के तहत सरकार द्वारा ऐसे युवा जो रोजगार की तलाश कर रहे हैं, उन्हें रोजगार मिलने तक बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा, इसके लिए योजना के अंतर्गत पहले सरकार द्वारा लाभार्थी लड़कों को 3000 रूपये और लड़कियों को 3500 रूपये प्रतिमाह भत्ता राशि दी जाती थी, जिसे हाल ही में बढ़ाकर लड़कों के लिए 4000 रूपये और लड़कियों के लिए 4500 रूपये प्रतिमाह कर दिया गया है।

इस योजना के तहत दी जाने वाली राशि लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की जाएगी। इससे युवा बिना किसी आर्थिक समस्या के अपने दैनिक जरूरतों में होने वाले खर्चों को पूरा कर सकेंगे और उन्हें किसी पर भी निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।

संबंधित विभागकौशल रोजगार उद्यमिता विभाग, राजस्थान
वर्तमान वर्ष2024
आवेदन माध्यमऑनलाइन प्रक्रिया
लाभार्थीराज्य के सभी शिक्षित एवं बेरोजगार युवा/युवती
उद्देश्ययुवाओं को रोजगार मिलने तक आर्थिक रूप से सहयोग प्रदान करना
श्रेणीराज्य सरकारी योजना
आधिकारिक वेबसाइटsso.rajasthan.gov.in

इसे भी पढ़ें –राजस्थान आवासीय विद्यालय योजना 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना का उद्देश्य

राज्य सरकार द्वारा राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना को आरंभ करने का मुख्य उद्देश्य राजस्थान के बेरोजगार एवं शिक्षित युवाओं को रोजगार मिलने तक आर्थिक रूप से सहयोग प्रदान करना है, जिसके लिए सरकार लाभार्थियों को प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता राशि उनके खाते में प्रदान करेंगी।

इससे देश के ऐसे बहुत से युवा जो शिक्षित होने के बाद भी बेरोजगारी की समस्या से परेशान है और उन्हें नौकरी मिलने तक दैनिक जीवन में कई समस्याएं झेलनी पड़ती है वह बेरोजगारी भत्ता राशि प्राप्त करके अपनी वित्तीय जरूरतों को बिना किसी पर निर्भर रहे पूरा कर सकेंगे।

लाभ एवं विशेषताएं

  • राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के बेरोजगार शिक्षित युवाओं को आर्थिक रूप से सहयोग देने के लिए Rajasthan Berojgari Bhatta की शुरुआत की गई है।
  • इस योजना के माध्यम से सरकार युवान को रोजगार मिलने तक प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ते का लाभ प्रदान करेगी।
  • योजना के तहत सरकार लड़को के लिए 4000 रूपये और लड़कियों के लिए 4500 रूपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता जारी करेगी।
  • लाभार्थियों को दी जाने वाली राशि सीधे उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
  • बेरोजगारी भत्ते का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक घर बैठे ही ऑनलाइन माध्यम से आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
  • इस योजना का लाभ प्राप्त कर युवा आर्थिक रूप से सक्षम हो सकेंगे और रोजगार मिलने तक अपने खर्चों का वहन खुद से आत्मनिर्भर होकर कर सकेंगे।

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना हेतु पात्रता

इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को इसकी निर्धारित पात्रताओं को पूरा करना होगा, जिसे पूरा करने पर ही आपको लाभ मिल सकेगा, ऐसी सभी पात्रताओं की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए राजस्थान के मूल निवासी आवेदन कर सकेंगे।
  • आवेदनकर्ता की आयु 21 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी आवश्यक है, तभी वह आवेदन के पात्र होंगे।
  • आवेदक के परिवार की सालाना आय 3 लाख रूपये से कम होनी आवश्यक है।
  • बेरोजगारी भत्ता के लिए केवल बेरोजगार शिक्षित युवा ही आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदक की शैक्षणिक योग्यता कम से कम स्नातक उत्तीर्ण होनी चाहिए।
  • यदि आवेदक सरकारी या गैर-सरकारी पद पर कार्यरत हैं तो वह आवेदन के योग्य नहीं होंगे।

Rajasthan Berojgari Bhatta के लिए जरुरी दस्तावेज

इस योजना में आवेदन के लिए आवेदक के पास कुछ महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक है, जिनके जरिए वह आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं, ऐसे सभी दस्तावेजों की जानकारी निम्नलिखित है।

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • भामाशाह प्रमाण पत्र
  • दसवीं की मार्कशीट
  • ग्रेजुएशन का सर्टिफिकेट
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता विवरण
  • पासपोर्ट साइज फोटो

इसे भी पढ़ें – राजस्थान भूमि नक्शा डाउनलोड करें @bhunaksha.raj.nic.in

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

राजस्थान बेरोजगारी भत्ते का लाभ प्राप्त करने के लिए जो आवेदन योजना में आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास SSO ID हनी आवश्यक है, यदि आपके पास SSO ID नहीं है तो आप इसे बना सकते हैं, इसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।

  • बेरोजगारी भत्ता हेतु आवेदन के लिए आवेदक सबसे पहले SSO ID की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ होम पेज पर आप रजिस्ट्रेशन के लिए आ जाएंगे, यहाँ आपको जन आधार या भामाशाह आधार कार्ड में रजिस्ट्रेशन करके लॉगिन करना होगा। Rajasthan berojgari bhatta login
  • इसके बाद आप एप्लीकेशन के सेक्शन पर जाकर क्लिक कर दें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर बहुत सी सेवाएं खुल जाएगी, यहाँ आपको Employment के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब नए पेज में आपको Job Seeker के विकल्प पर क्लिक करना होगा।berojgari bhatta yojana registration
  • जॉब सीकर पर क्लिक करने के बाद आपको New Registration के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन का आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा। Jobseekar regsitration
  • यहाँ आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे आपका नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, पता, लिंग, भामाशाह आईडी नंबर, आधार UID नंबर आदि ध्यानपूर्वक भरनी होगी।
  • सारी जानकारी भरने के बाद आपको फॉर्म मांगे गए सभी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को अपलोड करनी होगी।
  • अब आखिर में फॉर्म की जांच करके Submit के बटन पर क्लिक कर दें।
  • इस तरह आपके बेरोजगारी भत्ता के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

बेरोजगारी भत्ता पेमेंट स्थिति ऐसे करें चेक

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना में आवेदन करने वाले आवेदक अपने पेमेंट स्थिति की जांच भी पोर्टल पर कर सकेंगे, इसके लिए आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • ऑनलाइन पेमेंट स्थिति की जांच के लिए आवेदक सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
  • अब होम पेज पर मेन्यूबार में आपको Job Seekers का विकल्प दिखेगा, जिसपर आपको क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद जॉबसीकर्स में आप Unemployment Allowance Status के विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • अब यदि आपके पास SSO ID है तो आपको लॉगिन करें, यदि नहीं है तो पहले आप अपना पंजीकरण पोर्टल पर करके लॉगिन कर लें।
  • लॉगिन के बाद आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, मोबाइल नंबर और जन्मतिथि भरकर सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर बेरोजगारी भत्ता का स्टेटस खुलकर आ जाएगा।
  • इस तरह आप अपने बेरोजगारी भत्ता योजना के आवेदन स्थिति की जांच कर सकेंगे।

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता आय प्रमाण पत्र फॉर्म PDF डाउनलोड

योजना का आय प्रमाण पत्र फॉर्म PDF डाउनलोड करने के लिए आवेदक यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • राजस्थान बेरोजगारी भत्ता आय प्रमाण पत्र फॉर्म PDF डाउनलोड करने के लिए आवेदक इस लिंक पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आय का घोषणा पत्र पीडीएफ फॉर्मेट में खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ आपको फॉर्म में ऊपर दिए गए डाउनलोड के आइकॉन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद कुछ सेकंड में आपके डिवाइस में आय घोषणा प्रमाण पत्र पीडीएफ फॉर्म डाउनलोड हो जाएगा।
  • इस तरह आप राजस्थान बेरोजगारी भत्ता आय प्रमाण पत्र फॉर्म PDF डाउनलोड कर सकेंगे।
About the author

Shiv Nagar

Leave a Comment