प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना: ऑनलाइन आवेदन, PMKSY 2024, प्रक्रिया, योग्यता

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना: केंद्र सरकार द्वारा देश में किसानों की स्थिति में सुधार एवं आय में वृद्धि के लिए कई तरह की कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जाता है। ऐसी ही एक योजना के माध्यम से किसानों को खेती के लिए सिंचाई हेतु उपकरणों की खरीद पर सब्सिडी का लाभ प्रदान करने के लिए

Photo of author

Reported by Shiv Nagar

Published on

JOIN US ON TELEGRAM Join Now
JOIN US ON WHATSAPP Join Now

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना: केंद्र सरकार द्वारा देश में किसानों की स्थिति में सुधार एवं आय में वृद्धि के लिए कई तरह की कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जाता है। ऐसी ही एक योजना के माध्यम से किसानों को खेती के लिए सिंचाई हेतु उपकरणों की खरीद पर सब्सिडी का लाभ प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की शुरुआत की गई है। इससे किसान आधुनिक उपकरणों के जरिए सिंचाई कर अच्छी फसलों का उत्पादन कर सकेंगे और उन्हें बेहतर आय प्राप्त हो सकेगी।

इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए देश का कोई भी किसान आवेदन कर सकता है, इसके लिए उन्हें पीएम कृषि सिंचाई योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा। ऐसे में यदि आप भी इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है, तो पीएम कृषि सिंचाई योजना क्या ह? योजना के लाभ, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया हमारे लेख के माध्यम से जान सकेंगे।

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना: ऑनलाइन आवेदन, PMKSY 2023, प्रक्रिया, योग्यता
Pradhanmantri Krishi Sinchayee Yojana Online Apply

पीएम कृषि सिंचाई यजना 2024

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2015 में देश के किसानों को कृषि में प्रोत्साहन देने के लक्ष्य से शुरू की गई योजना है। इस योजना के माध्यम से सरकार किसानों को सिंचाई के लिए उपकरणों की खरीद पर सब्सिडी प्रदान करती है। जैसा की कृषि से जुड़े किसानों को खेती में फसलों के बेहतर उत्पान के लिए सिंचाई की आवश्यकता होती है, इससे उनके खेतों में नमी बनी रहती है साथ ही खेत में पोषक तत्वों को पौधों में पहुंचाने के लिए भी सिंचाई करना आवश्यक होता है।

ऐसे में पीएम कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत देश के किसान जिनकी आर्थिक स्थिति इतनी बेहतर नहीं है की वह सिंचाई के लिए महंगे उपकरणों की खरीद कर सके, ऐसे सभी किसानो को सिंचाई के लिए उपकरणों की खरीद पर सब्सिडी का लाभ मिल सकेगा। इसके लिए योजना के बेहतर संचालन के लिए सरकार द्वारा इसमें 5000 करोड़ रूपये की धनराशि निर्धारित की गई है, इससे सभी जरूरतमंद किसानों को सिंचाई के लिए ड्रिप इरिगेशन, स्प्रिंकलर सिंचाई आदि उपकरणणों की खरीद के लिए योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा।

आपको बता दें पीएम किसान योजना के अंतर्गत सभी वर्ग के किसानों को खेती के लिए सिंचाई हेतु उपकरण प्राप्त हो सके इसके लिए सरकार की और से योजना में अगले पांच वर्षों तक के लिए अनुमानित कुल खर्च 93068 करोड़ रूपये आएगा। इस कुल खर्च में से 37454 करोड़ रूपये की मदद केंद्र सरकार द्वारा किया जाएगा।

योजना का नाम पीएम कृषि सिंचाई यजना
शुरू की गई केंद्र सरकार द्वारा
आरम्भ वर्ष 2015
संबंधित विभाग कृषि विभाग
वर्तमान वर्ष 2024
माध्यम ऑनलाइन प्रक्रिया
लाभार्थी देश के सभी वर्ग के किसान
उद्देश्य किसानों को सिंचाई के उपकरणों
की खरीद पर सब्सिडी प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइट pmksy.gov.in

Also Read- यूपी पंचामृत योजना क्या है?

पीएम कृषि सिंचाई योजना की विशेषताएं

  • पीएम किसान सिंचाई योजना की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा देश के किसानों को सिंचाई के लिए उपकरणों की खरीद पर सब्सिडी का लाभ देने के लिए की गई है।
  • इस योजना का लाभ देश के सभी वर्ग के किसानों को प्राप्त हो सकेगा।
  • कृषि सिंचाई योजना का संचालन कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत कृषि सहकारिता एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा किया जाता है।
  • इस योजना के अंर्तगत केंद्र एवं राज्य सरकारें एक साथ मिलकर कृषि विक्सा के लिए कार्य करेगी, जिसमे हर खेत तक जल पहुंचाने को लेकर जल संचय के कार्य को पूरा किया जा सकेगा।
  • PMKSY के अंतर्गत किसानों के लिए उपयोग होने वाली धनराशि में केंद्र सरकार द्वारा 75% और राज्य सरकारों द्वारा 25 प्रतिशत योगदान दिया जाएग।
  • पीएम कृषि सिंचाई यजना का विस्तार अलगे पांच साल के लिए किया गया है, इसके जरिए देश के 22 लाख किसानों को लाभ प्रदान किया जाएगा, जिसमे 2.5 लाख एससी और 2 लाख एसटी वर्ग किसान शामिल होंगे।
  • वहीं कृषि सिंचाई योजना में उत्तर पूर्वी क्षेत्रों और पहाड़ी क्षेत्रों के लिए यह अनुपात 90:10 का होगा।
  • पीएम कृषि योजना के अंतर्गत तीन मुख्य योजनाएं शामिल की गई है जिनमे त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम (AIBP), ऑन फॉर्म जल प्रबंधन (OFWM), एकीकृत वाटरशेड प्रबंधन कार्यक्रम (IWMP) है।
  • इस योजना के तहत किसानों को खेती में सिंचाई के उपकरणों के उपयोग के साथ नई तकनीक के माध्यम से सिंचाई की जाए यह प्रयास किया जाएगा।
  • कृषि सिंचाई योजना का लाभ प्राप्त कर किसान अपने खेतों में आसानी से सिंचाई कर बेहतर फसलों का उत्पादन कर सकेंगे।

पीएम कृषि सिंचाई योजना के लाभ

  • पीएम कृषि सिंचाई योजना के माध्यम से किसानों को सिंचाई के लिए सब्सिडी प्राप्त हो सकेगी।
  • देश के किसान अब बिना किसी आर्थिक समस्या के आधुनिक उपकरणों की खरीद कर सिंचाई का कार्य पूरा कर सकेंगे।
  • योजना का लाभ प्राप्त कर सभी कृषि योग्य भूमि में सिंचाई के लिए पाने पहुँच सकेगा और इससे किसान बेहतर फसलों का उत्पादन कर सकेंगे।
  • पीएम कृषि सिंचाई योजना में किसान नागरिकों को उनकी लागत का 80 से 90 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जाएगा।
  • योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा लगभग 5000 करोड़ रूपये का बजट निर्धारित किया गया है।
  • सिंचाई के लिए उपकरणों की खरीद से किसानों को केवल बारिश पर निर्भर नहीं रहना पडेगा।
  • इससे किसानों के फासलों की गुणवत्ता में सुधार आएगा और किसान बेहतर लाभ अर्जित कर सकेंगे।

PMKSY का उद्देश्य

केंद्र सरकार द्वारा पीएम कृषि सिंचाई योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य देश में किसानों को खेती में सिंचाई के लिए होने वाली समस्याओं को दूर करना है। जैसा की कृषि में किसानों को अपनी फसलों की सिंचाई के लिए पानी की आवश्यकता होती है लेकिन सिंचाई के लिए उपयोग होने वाले उपकरणों की खरीद कर पाना हर किसान के लिए संभव नहीं हो पाता। ऐसे में देश के आर्थिक रूप से कमजोर किसान जो उपकरणों की खरीद के लिए असमर्थ हैं उन्हें कृषि सिंचाई योजना के तहत सरकार सब्सिडी का लाभ प्रदान करती है, इससे किसान केवल मानूसन पर निर्भर न रहकर बिना किसी परेशानी के अपने खेतों में सिंचाई कर सकेंगे और फसलों की अच्छी पैदावार से उन्हें बेहतर लाभ प्राप्त हो सकेगा।

Ise bhi Padhe-  ऐसे करें जॉब कार्ड रजिस्ट्रेशन

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की पात्रता

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को इसकी निर्धारित पात्रताओं को पूरा करना होगा, जिनकी जानकारी निम्नलिखित है।

  • योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए देश के सभी वर्ग के किसान आवेदन हेतु पात्र होंगे।
  • पीएम कृषि सिंचाई योजना के लिए आवेदक किसान के पास उनकी कृषि भूमि होनी आवश्यक है।
  • राज्य के वह किसान जिनकी आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं है और वह खेती के लिए उपकरणों की खरीद नहीं कर पा रहे हैं वह आवेदन हेतु पात्र होंगे।
  • किसी भी इंकॉर्पोरेटेड कंपनी, स्वयं सहायता समूह, ट्रस्ट, सहकारी समितियों, निगमित कंपनियों, उत्पाकद किसान समूह के सदस्य योजना में आवेदन कर सकेंगे।
  • ऐसे किसान जो कॉन्ट्रैक्ट या लीज पर लीज एग्रीमेंट पर ली गई कृषि भूमि पर सात वर्षों से खेती कर रहे हैं वह योजना में आवेदन कर सकते हैं।

PM Krishi Sinchayee Yojana हेतु आवश्यक दस्तावेज

योजना में आवेदन के लिए आवेदक के पास कुछ महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक है, जिनके माध्यम से वह आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे, ऐसे सभी दस्तावेजों की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • कृषि योग्य भूमि के दस्तावेज
  • पहचान पत्र
  • खेती की जमाबंदी /खेती की नकल
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक की पासबुक

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को योजना में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा, इसके लिए कृषि सिंचाई योजना में आवेदन की प्रक्रिया आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।

  • इसके लिए सबसे पहले आवेदक पीएम किसान सिंचाई योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • यहाँ आप योजना से संबन्धित सभी जानकारी के बारे में पढ़ सकते हैं।
  • इसके बाद आपको अपने प्रदेश के कृषि विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर आवेदन करना होगा।
  • अब होम पेज पर आपको लॉगिन के सेक्शन पर जाना होगा।
  • अब अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड के साथ पोर्टल पर लॉगिन करें।
  • लॉगिन से पहले यदि आपने पंजीकरण नहीं किया है तो आपको पहले पंजीकरण करना होगा।
  • इसके बाद लॉगिन करके आप संबंधित योजना में क्लिक करके पूछी गई सभी जानकारी सही से भर दें।
  • सारी जानकारी भरकर आप फॉर्म में मांगे गए सभी दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अपलोड कर दें।
  • अब आखिर में फॉर्म में सभी जानकारी अपडेट करके आप इसे सबमिट कर दें।
  • इस तरह आपके कृषि सिंचाई योजना में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Also Check- प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान

सरकार द्वारा योजना में कितना बजट निर्धारित किया गया है?

सरकार द्वारा योजना में 5000 करोड़ रूपये का बजट निर्धारित किया गया है।

कृषि सिंचाई योजना का लाभ कीन्हे प्राप्त हो सकेगा?

कृषि सिंचाई योजना का लाभ देश के सभी वर्गों के किसान जिनके पास स्वयं की कृषि योग्य भूमि है या वह कॉन्ट्रैक्ट या लीज पर लीज एग्रीमेंट पर ली गई कृषि भूमि पर सात वर्ष से खेती कर रहे हैं वह ले सकते हैं।

About the author

Shiv Nagar

Leave a Comment