केंद्र सरकार समय-समय पर देश के सभी जरूरतमंद एवं आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों को सामाजिक एवं आर्थिक रूप से सहयोग देने के लिए कई तरह की कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत करती है। ऐसी ही एक योजना की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा 26 मार्च, 2021 में कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन में आम व गरीब जनता को जीवन यापन में किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े इसके लिए उन्हें नियमित रूप से खाद्यान्न का वित्तरण करने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के नाम से की गई।
इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा कोरोना महामारी के कारण देश में रह रहे गरीब लोग जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण उन्हें खाने-पीने की समस्या का सामना करना पड़ रहा था, उन्हें पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत मुफ्त राशन दिया गय, जिससे उन्हें भूखे न रहना पड़े। इस लेख के माध्यम से हम आपको पीएम कल्याण योजना से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी जैसे योजना का उद्देश्य, सुविधाएं, मिलने वाले लाभ, पंजीकरण प्रक्रिया आदि प्रदान करेंगे, जिसके लिए आप लेख को पूरा अवश्य पढ़ें।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना 2024
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की शरूआत देश की वित्तीय मंत्री निर्मला सीतारमण जी द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए की गई थी। इस योजना के माध्यम से देश के गरीब नागरिकों को निःशुल्क राशन की सुविधा प्रदान करवाती है। इसके लिए पीएम जन आरोग्य योजना के सफल कार्यन्वयन के लिए केंद्र सरकार द्वारा 1.70 करोड़ की धनराशि का आवंटन किया गया है। इससे योजना के माध्यम से गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लगभग 80 करोड़ राशन कार्ड धारकों को तीन महीने तक निःशुल्क अनाज के साथ फ्री गैस सिलेंडर की सुविधा भी प्रदान की गई।
इस योजना के अंतर्गत लॉक डाउन के बाद भी सरकार की और से गरीब व जरूरतमंद नागरिकों की सुविधा के लिए राशन का वित्तरण किया गया, जिससे ऐसे परिवार जहाँ कमाऊ सदस्य की नौकरी चले जाने के बाद उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा था उन्हें भी आर्थिक रूप से सहयोग प्राप्त हो सकेगा। इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा PMKGY के माध्यम से नवंबर तक गरीब लोगों को मुफ्त राशन बांटा गया, जिसमे 5 किलो चांवल, गेंहू, एक किलो चना दाल आदि दिया गया।
योजना का नाम | प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना |
शुरू की गई | केंद्र सरकार द्वारा |
वर्तमान वर्ष | 2024 |
योजना के लाभार्थी | देश के कमजोर आय वर्ग नागरिक |
उद्देश्य | नागरिकों को मुफ्त खाद्यान्न वित्तरण और अन्य सेवाएं उपलब्ध करवाना |
आधिकारिक वेबसाइट | www.india.gov.in |
पीएम गरीब कल्याण योजना का उद्देश्य
पीएम गरीब कल्याण योजना को आरम्भ करने हेतु सरकार का मुख्य उद्देश्य देश के ऐसे परिवार जो बेहद ही गरीब है या जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं, लेकिन कोरोना माहमारी के कारण ऐसे नागरिकों का रोजगार चला गया है जिसके चलते उन्हें अपने परिवार का पेट पालने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे नागरिकों को सरकार योजना के तहत प्रतिमाह सब्सिडी पर खाद्यान्न का वित्तरण करवा रही है, इसके लिए ऐसे परिवारों को 7 किलो राशन का वित्तरण सरकार द्वारा अन्न योजना के माध्यम से किया जा रहा है जिससे गरीब परिवारों का भरण-पोषण बिना किसी समस्या के पूरा हो सके।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अपडेट
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का विस्तार करते हुए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा मार्च 2022 में देश के गरीब लोग जिनकी आर्थिक स्थिति बेहद ही दयनीय है उनके लिए मुफ्त अनाज देने की घोषणा की गई है। यह लाभ गरीब कल्याण अन्न योजना के माध्यम से ऐसे 80 करोड़ देशवासियों के लिए दिवाली तक हर महीने निर्धारित मात्रा में दिया जाएगा। इससे व्यक्ति को अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए किसी तरह की आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पडेगा।
PMGKY के लाभ
- पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत सरकार द्वारा लोगों को 32.32 करोड़ राशि का वित्तरण किया गया।
- वहीं नागरिकों को 13 अप्रैल तक 29352 करोड़ रूपये की सहायता धनराशि प्रदान की गई।
- केंद्र सरकार द्वारा पीएम किसान व जनधन योजना से लाभ ले रहे लगनों को भी योजना के तहत आर्थिक मदद दी गई।
- जनधन योजना के 19.86 करोड़ लाभार्थियों को 9930 करोड़ रूपये की सहायता धनराशि सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की गई।
- पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत 2.82 करोड़ वृद्ध लोगों, विधवा महिला और दिव्यांगजन लोगों को 1405 करोड़ रूपये प्रदान किए गए हैं।
- पीएम किसान योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा 7.47 करोड़ गरीब किसानों के बैंक खाते में 14946 करोड़ रूपये की सहायता राशि दी गई।
- PMKGY के अंतर्गत नागरिकों को तीन महीने तक कार्डधारकों को 2 रूपये प्रति किलो गेंहू और 3 रूपये प्रति किलो की दर से चांवल राशन कार्ड धारकों को दिए जाएंगे।
- योजना के अंतर्गत 5.29 करोड़ लोगों को सरकार द्वारा अब तक 2.65 टन मैट्रिक राशन बांटा जा चुका है।
- पीएम किसान के तहत लाभार्थियों को साल के 6000 रूपये की धनराशि को तीन किस्तों में 2000 रुपये के रूप में प्रत्येक चार महीने के अंतराल में जाता है।
- देश के नागरिकों को 97.8 लाख सिलेंडर उज्ज्वला योजना के तहत दिए गए।
- पीएम गरीबी कल्याण योजना के माध्यम से देश के 80 करोड़ नागरिकों को मुफ्त राशन दिया गया।
- सरकार द्वारा योजना के तहत तीसरे एलान पैकेज में अगले मार्च तक फ्री में अनाज दिया गया है।
- स्वयं साहयता समूह (SHG) के लिए सरकार द्वारा 20 लाख रूपये तक के लोन की सुविधा शुरू की गई है।
पीएम गरीब कल्याण योजना की सुविधाएं
पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत नागरिकों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी कुछ इस प्रकार है।
- इस योजना के तहत देश के स्वास्थ्य कर्मियों के लिए बीमा योजना की सुविधा दी गई, इसमें संक्रमित मरीजों को स्वास्थ्य चिकित्सा प्रदान करने वाले स्वस्थय कर्मियों को 5000000 रूपये का बीमा कवर प्रदान किया गया था। योजना का लाभ हेतु सफाई कर्मी, नर्स, आशा, कार्यकर्ता, पैरामेडिक, डॉक्टर, वार्ड बॉय, तकनीशियन आदि प्राप्त कर सकेंगे।
- केंद्र सरकार द्वारा योजना के तहत निर्माण श्रमिकों के लिए राहत पैकेज भी जारी करने के लिए राज्य सरकारों को आदेश दिए थे। इसके लिए राज्य सरकारों द्वारा निर्माण श्रमिकों को राहत पहुंचाने के लिए बिल्डिंग एंड कंस्ट्रक्शन वर्कर वेलफेयर फंड का इस्तेमाल करने के आदेश दिए गए, जिसके जरिए निर्माण श्रमिकों को आर्थिक सहायता प्रदान की गई थी।
- देश के जिन भी महिलाओं का जन अकॉउंट खुला हुआ है, उन्हें तीन महीने तक हर महीने 500 रूपये प्रदान किए गए, इस योजना के माध्यम से लघभग 20 करोड़ महिलाओ के खाते में तीन महीने तक 500 रूपये की राशि ट्रांसफर की गई है।
- पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत केंद्र सरकार की और से लाभार्थियों को मुफ्त राशन की सुविधा प्रदान की गई, जिसमे लगभग 80 करोड़ नागरिकों को मुफ्त राशन का वित्तरण किया गया है।
- इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा सभी राज्य सरकारों को डिस्ट्रिक्ट मैनेजमेंट मिनरल फंड का प्रयोग करने के आदेश दिए गए हैं। पीएम गरीब कल्याण पैकेज के जरिए सभी वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं एवं दिव्यांगजनों को 1000 रूपये की आर्थिक सहायता तीन महीने के लिए प्रदान की गई थी, जिसके माध्यम से लगभग तीन करोड़ नागरिकों को लाभ प्रदान किया गया।
- इस योजना के पैकेज के अंतर्गत सभी मैरेफा श्रमिकों के वेतन को बढ़ाने का भी निर्णय लिया गया था, जिसमे पहले यह वेतन 182 रूपये प्रतिदिन हुआ करता था, इसे बाद में बढ़ाकर 202 रूपये प्रतिदिन कर दिया गया था। इससे लगभग 13.62 करोड़ परिवारों को भी लाभ पहुंचा।
- पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत कोरोना के दौरान 21 दिन के लॉकडाउन से जहां बहुत से गरीब परिवारों को खाने की किल्लत का सामना करना पड़ रहा था, वहीँ इस समस्या से उन्हें राहत प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा तीन माह तक सभी बीपीएल परिवारों को तीन एलपीजी गैस कनेक्शन मुफ्त में प्रदान किए गए। योजना के अंर्गत लगभग 8.3 करोड़ लावार्थियों को उज्ज्वला योजना के तहत 97.8 लाख सिलेंडर के वित्तरण किए गए।
- योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा आने वाले तीन महीनों तक ईपीएफ कंट्रीब्यूशन की भी घोषणा की गई यानी केंद्र सरकार द्वारा 24 फीसदी का कंट्रीब्यूशन कर्मचारियों के ईपीएफ खाते में किया जाएगा। इसका लाभ उन सभी कंपनियों को मिलेगा, जिसमे 100 या इससे अधिक कर्मचारी कार्य करते हैं।
Also Read- फ्री सिलाई मशीन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन
गरीब कल्याण योजना स्थिति
- पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत लाभार्थियों को उनकी राज्य सरकारों द्वारा उपलब्ध किया जा रहा है।
- पीएम किसान योजना के रतहत 1600 लाख करोड़ रूपये को किसानों के बैंक अकाउंट मे 2000 रूपये की वित्तीय धनराशि के तहत सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर किया जा रहा है।
- उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के श्रमिकों के खाते में 611 करोड़ रूपये की राशि ट्रांसफर की गई है, इसमें से 2.75 लाभ मनरेगा श्रमिकों के बैंक खाते हैं और बाकी मजदूर भत्ता योजना वाले लाभार्थी हैं।
PM गरीब कल्याण योजना की पात्रता
पीएम गरीब कल्याण योजना के माध्यम से नागरिकों को दिए जाने वाले लाभ के लिए कुछ पात्रताएं निर्धारित की गई हैं, जिनकी जानकारी कुछ इस प्रकार है।
- PMGKY के तहत देश के सभी कमजोर एवं गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले नागरिकों को निःशुल्क राशन की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है।
- इस योजना के माध्यम से दी जाने वाली राशि केवल उन्ही पात्र लाभार्थियों के खाते में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की जाती है, जिनका अकाउंट उनके आधार से लिंक हो।
- देश के आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों को योजना का लाभ दिया जाता है।
PMGKY 2.0 में वितरित किया गया अनाज
पीएम गरीब कल्याण योजना 2.0 के तहत गरीबों को बाटे जाने वाले अनाज की जानकारी निम्नलिखित है।
- PMKGY के दूसरे संस्करण के माध्यम से देश के राशनकार्ड धारकों को सरकार की और से इस वर्ष 201 लाख टन राशन प्रदान किया गया है।
- योजना के तहत लाभार्थियों को 5 किलो गेँहू एवं अन्य खाद्य सामग्री का वित्तरण 5 महीने तक दिया गया।
- पीएम गरीब कल्याण 2.0 के अंतर्गत सरकार द्वारा जुलाई के माह में देश के कुल 71.68 परिवारों को 3584 लाख टन अनाज दिया गया।
- इस योजना के माध्यम से हर राज्य सरकार द्वारा अपने नागरिकों को अनाज मुहैया करवाने के लिए 89.76 लाख टन अनाज लिया गया, जिसमे से 60.52 लाख टन अनाज का वित्तरण नागरिकों में किया गया।
- पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत अगस्त के महीने में सरकार की और से 49.36 करोड़ नागरिकों को 2468 लाख टन अनाज का आवंटन किया गया है।
योजना के लाभ हेतु ईसीआर की आवश्यक्ता
देश के नागरिक जो राशन कार्ड धारक हैं और पीएम गरीब कल्याण योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए लाभार्थी को ECR (Electronic Challan Cum Return) भरना जरुरी है। देश के ऐसे संस्थान जिन्होंने ईसीआर फाइल नहीं किया है वह अपना ईसीआर जमा करके योजना के तहत दी जाने वाली सभी सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे, बिना ईसीआर फाइल किए आवेदक को योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा। इसके साथ ही पीएम गरीब कल्याण के अंतर्गत लाभ लेने वाले सभी सदस्य अपना आधार केवाईसी अपडेट करवा लें।
PM गरीब कल्याण योजना में ट्रांसफर की गई राशि
केंद्र सरकार द्वारा पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत सभी कार्यों के डिजिटाइजेशन के माध्यम से पूरे किए जा रहे हैं। इसके लिए योजना के अंतर्गत गरीब परिवारों को निःशुल्क राशन की सुविधा के साथ आर्थिक सहयोग देने के लिए वित्तीय विभाग द्वारा एक समय तक पैसे देने की भी घोषणा की थी। PMGKY के तहत सरकार द्वारा देश के गरीब लोगों को 28256 करोड़ रूपये की राशि दी गई है, इसके साथ ही योजना में लाभ लेने वाले लोगों को उज्ज्वला योजना के तहत 5606 रूपये उनके बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर किए गए।
पीएम गरीब कल्याण योजना रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
पीएम गरीब कल्याण योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए नागरिकों को इसमें पंजीकरण करने की आवश्यकता नहीं होगी, क्योंकि योजना में किसी तरह की पंजीकरण प्रक्रिया नहीं रखी गई है। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपके पास राशन कार्ड होना आवश्यक है, अपने राशन कार्ड के जरिए आप सब्सिडी दरों पर राशन की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे। देश के जितने भी बीपीएल या अंत्योदय अन्न योजना राशन कार्ड धारक हैं उन्हें योजना के तहत राशन की सुविधा प्राप्त हो सकेगी, इससे जरूरतमंद एवं गरीब नागरिकों को भुखमरी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
PMGKY की अन्य महत्त्वपूर्ण घोषणाएं
- एलपीजी बीपीएल गैस योजना – एलपीजी बीपीएल गैस योजना के तहत देश के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को उज्ज्वला योजना का लाभ दिया जाता है, जिसमे उन्हें तीन महीने तक फ्री गैस प्रदान किया जाता है।
- पीएम गरीब कल्याण दिव्यांग पेंशन योजना – इस योजना के माध्यम से सरकार दिव्यांगजनों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए डीबीटी के मध्यम से हर तीन माह तक एक हजार रूपये प्रदान किए जाते हैं।
- स्वयं सेवा समूह के लिए दीनदयाल योजना – इस योजना के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सहयोग प्रदान करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जताई है। इसके लिए उन्हें योजना में पहले 10 लाख रूपये दिए जाते थे। जिसे बाद में सरकार द्वारा बढ़ाकर 20 लाख रूपये कर दिया गया।
- चिकित्सा एवं अन्य मेडिकल स्टाफ बीमा योजना – चिकिस्ता स्टाफ बीमा योजना के तहत चिकित्सा क्षेत्र के कर्मचारियों को 50 लाख रूपये का बीमा प्रदान किया जाता है।