प्रधानमंत्री रोजगार योजना (PMRY); ऑनलाइन आवेदन, योग्यता

प्रधानमंत्री रोजगार योजना (PMRY); देश में बेरोजगारी की दरों को कम करने और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उत्पन्न करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार कई तरह की योजनाओं का संचालन करती है, जिनके जरिए अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार प्राप्त हो सकेगा। ऐसी ही एक योजना के जरिए देश के ऐसे बेरोजगार युवा जो अपने स्वरोजगार की शुरुआत करना चाहते हैं, लेकिन आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं होने के कारण वह इसकी शुरुआत नहीं कर पा रहे हैं, उन्हें स्वरोजगार की स्थापना के लिए सरकार की और से प्रधानमंत्री रोजगार योजना (PMRY) के तहत ऋण की सुविधा प्रदान की जाती है। इस योजना के माध्यम से 18 से 35 वर्ष की आयु के युवा जो अपने स्वरोजगार को शुरू करना चाहते हैं, वह PMRY योजना की ऑफिसियल वेबसाइट pmrpy.gov.in से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करके आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

इस लेख के माध्यम से हम आपको प्रधानमंत्री रोजगार योजना क्या है?, योजना में आवेदन के क्या लाभ हैं, इसकी पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, और आवेदन प्रक्रिया से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे, इसके लिए आप इस लेख को पूरा अवश्य पढ़ें।

Pradhan Mantri Rojgar Yojana Online Apply प्रधानमंत्री रोजगार योजना
Pradhan Mantri Rojgar Yojana Online Apply

प्रधानमंत्री रोजगार योजना 2023

प्रधानमंत्री रोजगार योजना केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई योजना है, जिसकी घोषणा वर्ष 2019 में की गई थी। इस योजना का संचालन श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा किया जाता है, PMRY के अंतर्गत युवाओं को अपने स्वरोजगार की शुरुआत के लिए सरकार कम ब्याज दरों पर 2 लाख रूपये तक के ऋण की सुविधा प्रदान करती है, जिससे युवा बिना किसी आर्थिक समस्या के अपने स्वरोजगार की शुरुआत कर सकेंगे। इसके लिए जो भी नागरिक पीएम रोजगार योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, उन्हें योजना में आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा, जिसके बाद उन्हें ऋण उपलब्ध हो सकेगा, आपको बता दें योजना के अंतर्गत आवेदन करने पर युवाओं को रोजगार के लिए प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

योजना का नाम प्रधानमंत्री रोजगार योजना
शुरू की गई केंद्र सरकार द्वारा
संबंधित मंत्रालय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय
माध्यम ऑनलाइन प्रक्रिया
लाभार्थी देश के बेरोजगार युवा
उद्देश्य युवाओं को स्वरोजगार की शुरुआत
के लिए ऋण प्रदान करना
श्रेणी केंद्र सरकारी योजना
आधिकारिक वेबसाइट pmrpy.gov.in

Also read: प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2023

प्रधानमंत्री रोजगार योजना के लाभ

  • प्रधानमंत्री रोजगार योजना के अंतर्गत युवाओं को अपने स्वर्जागर की शुरुआत करने के लिए ऋण की सुविधा प्रदान की जाएगी।
  • योजना के माध्यम से युवाओं को अपने छोटे एवं लघु उद्योग की स्थापना के लिए 2 से 5 लाख रूपये तक का ऋण और अधिकतम 10 लाख का ऋण उपलब्ध किया जाएगा।
  • योजना के तहत लिए गए ऋण के भुगतान के लिए नागरिकों को 7 साल का समय दिया जाएगा।
  • PMRY के अंतर्गत लिए गए ऋण पर लाभार्थी को 15 से 20 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाती है।
  • योजना के अंतर्गत एससी, एसटी, विकलांग एवं विवधा महिलाओं को आरक्षण प्रदान किया जाता है, उन्हें आयु में 10 वर्ष की छूट का लाभ दिया जाता है।
  • योजना में 25000 रूपये तक के लोन पर व्यक्ति से 12% ब्याज दर और 25 से एक लाख रूपये तक के लोन पर 15.5% ब्याज दर लागू होता है।
  • योजना के तहत ऋण का लाभ प्राप्त कर नागरिक अपने व्यवसाय की शरूआत कर आत्मनिर्भर हो सकेंगे।
  • देश में बेरोजगारी की दरों को कम किया जा सकेगा।

Also read: Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana 4.0

पीएम रोजगार योजना की पात्रता

पीएम रोजगार लोन योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को इसकी निर्धारित पात्रताओं को पूरा करना होगा, जो कुछ इस प्रकार है।

  • योजना के अंतर्गत ऐसे नागरिक जो बेरोजगार हैं और खुद के रोजगार की शुरुआत करना चाहते हैं, वह आवेदन कर सकते हैं।
  • PMRY में आवेदन के लिए आवेदक की आयु 18 से 35 वर्ष के बेच होनी चाहिए हालाँकि भूतपूर्व सैनिक, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विकलांग और विवधवा महिलाओं को आयु में 10 वर्ष की छूट दी जाएगी यानी वह 45 वर्ष की आयु तक आवेदन कर सकेंगे।
  • आवेदनकर्ता की शैक्षणिक आयु कम से कम 8 वीं पास होनी आवश्यक है।
  • योजना के अंतर्गत आवेदक जिस भी क्षेत्र में अपने स्वरोजगार की शुरुआत करना चाहते हैं आप वहां तीन वर्ष से स्थाई निवासी होने चाहिए।
  • यदि आपने पहले से किसी बैंक से ऋण लिया है तो आप योजना में आवेदन के पात्र नहीं होंगे।

PM Rojgar Yojana आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

प्रधानमंत्री रोजगार योजना में आवेदन के लिए आवेदक के पास कुछ महत्तवपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक है, बिना पूरे दस्तावेजों के आवेदन प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकेगी, ऐसे सभी दस्तावेजों की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • आवेदक का आधारकार्ड
  • राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • विकलांगता का प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)
  • भूतपूर्व सैनिक प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

Also Real- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2023: किसान रजिस्ट्रेशन

प्रधानमंत्री रोजगार योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

यदि आप अपने स्वरोजगार की शुरुआत के लिए PMRY योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए योजना में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।

  • उम्मीदवार सबसे पहले पीएम रोजगार योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब होम पेज पर आपको PMRY आवेदन फॉर्म का लिंक दिखाई देगा, इसपर क्लिक कर दें।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर योजना का आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ से आपको फॉर्म डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल लेना है।
  • फॉर्म का प्रिंट निकालकर इसमें पूछी गई सभी जानकारी सही से दर्ज कर दें।
  • सारी जानकारी भरकर फॉर्म में मांगे गए सभी दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच कर दें।
  • अब आखिर में फॉर्म की अच्छे से जांच करके इसे अपने नजदीकी बैंक शाखा में जमा करवा दें।
  • फॉर्म जमा हने के बाद बैंक अधिकारी द्वारा आपके दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा।
  • सत्यापन सफलतापूर्वक हो जाने पर बैंक अधिकारी आपसे संपर्क करेंगे और आपको लोन जारी कर दिया जाएगा।
  • इस तरह आपके पीएम रोजगार योजना में आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

प्रधानमंत्री रोजगार योजना से जुड़े प्रश्न/उत्तर

PM Rojgar Yojana क्या है?

PM Rojgar Yojana केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई योजना है, जिसके माध्यम से सरकार देश के बेरोजगार युवाओं को अपने रोजगार की शुरुआत के लिए ऋण उपलब्ध करवाती है।

प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत कुल कितना ऋण उपलब्ध किया जाता है?

प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत आवेदक को कुल 10 लाख रूपये तक ऋण उपलब्ध किया जाता है।

योजना में आवेदन करने वाले आवेदक की वार्षिक आय कितनी होनी चाहिए?

योजना में आवेदन करने वाले आवेदक के कुल वार्षिक पारिवारिक आय 40000 रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।

PMRY में आवेदन के लिए आवेदक की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?

PMRY में आवेदन के लिए आवेदक की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कम से कम 8 वीं पास होनी चाहिए।

प्रधानमंत्री रोजगार योजना से संबंधित सभी जानकारी हमने आपको अपने लेख के माध्यम से प्रदान कर दी है और हमे उम्मीद है की यह जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी होगी, इसके लिए यदि आपको हमारा लेख पसंद आए या इससे संबंधित कोई प्रश्न पूछना हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न पूछ सकते हैं, हम आपके प्रश्नों का उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे, इसके साथ ही इसी तरह की और भी योजनाओं से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप हमारी साइट से जुड़े रह सकते हैं।

Leave a Comment